रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी

  1. IND VS ENG: रोहित शर्मा ने छक्का लगाकर ठोका शतक, विदेशी सरजमीं पर पहली सेंचुरी
  2. ICC Test Rankings: Rohit Sharma crossed 800 rating Points in first time virat kohli sachin Tendulkar
  3. Rohit Sharma Interviews Virat Kohli After 71st Century Funny Replies And Candid Chat Indian Players Watch
  4. रोहित शर्मा की सेंचुरी लिस्ट, वनडे, टेस्ट और टी


Download: रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी
Size: 55.26 MB

IND VS ENG: रोहित शर्मा ने छक्का लगाकर ठोका शतक, विदेशी सरजमीं पर पहली सेंचुरी

नई दिल्ली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma Century) ने जब से टेस्ट में ओपनिंग का जिम्मा संभाला है उनके बल्ले से रनों की बरसात ही हो रही है. भारत में कमाल की बल्लेबाजी करने वाले रोहित शर्मा ने इंग्लैंड में भी अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा दिया है. रोहित शर्मा ने ओवल टेस्ट में शानदार शतक लगाया. ये उनके करियर का 8वां और विदेशी सरजमीं पर पहला शतक है. रोहित शर्मा लॉर्ड्स टेस्ट में शतक से चूक गए थे लेकिन ओवल में उन्होंने मौका हाथ से नहीं जाने दिया. रोहित शर्मा जब 94 रनों के निजी स्कोर पर थे तो उन्होंने मोइन अली की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ अपनी सेंचुरी पूरी की. रोहित शर्मा ने 204 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की. रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार 50 से कम के स्ट्राइक रेट से शतक लगाया है. रोहित शर्मा का ये शतक इसलिए भी बेहद खास है क्योंकि आलोचक उनकी तकनीक पर अकसर सवाल खड़े करते थे. इंग्लैंड में उनकी नाकामी की भविष्यवाणियां की जा रही थी लेकिन हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने अपने सभी आलोचकों की बोलती बंद कर दी. रोहित शर्मा ने उस वक्त ये शतक लगाया जब टीम इंडिया को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. पहली पारी में इंग्लैंड को 99 रनों की बढ़त मिली थी और रोहित शर्मा से अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी. रोहित उम्मीदों पर खरे उतरे और उन्होंने राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े. The moment Rohit Sharma waited for years in his career. — Johns. (@CricCrazyJohns) राहुल अर्धशतक से चूक गए लेकिन रोहित ने पहले अर्धशतक पूरा किया, इसके बाद उन्होंने विदेशी सरजमीं पर अपना सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर बनाया और फिर मोइन अली की गेंद पर छक्का लगाकर वो 8वें टेस्ट शतक तक भी पहुंच गए. IND VS ENG: सचिन के बाद ...

ICC Test Rankings: Rohit Sharma crossed 800 rating Points in first time virat kohli sachin Tendulkar

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने गुरुवार को आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की। भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को चौथे टेस्ट में शानदार शतक जड़ने का इनाम मिला है। रोहित शर्मा पांचवें पायदान बने हुए हैं। लेकिन उनके टेस्ट करियर में ऐसा पहली बार हुआ है जब उनके प्वॉइंट 800 से अधिक है। आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में रोहित के 813 प्वॉइंट है। विराट कोहली उनके नीचे छठे स्थान पर हैं। रोहित को 40 प्वॉइंट का फायदा मिला है। रोहित शर्मा ने इसी के साथ ये खास उपलब्धि हासिल की है। 21 वीं सेंचुरी में उनसे पहले सिर्फ सात भारतीय बल्लेबाजों ने उपलब्धि हासिल की है। भारतीय कप्तान विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, चेतेश्वर पुजारा, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग और अंजिक्य रहाणे रोहित से पहले ये कारनामा कर चुके हैं। बल्लेबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के कप्ताव जो रूट पहले नंबर पर हैं। इसके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ तीसरे नंबर पर हैं। उन्मुक्त चंद ने अमेरिका में फिर खेली विस्फोटक पारी, बनाए 90 रन- VIDEO रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार 127 रन बनाए थे और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में मदद की थी। विदेशी धरती पर ये रोहित का पहला शतक था जो उन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू के 8 साल बाद लगाया था। रोहित शर्मा के नाम अब टेस्ट में 8 शतक हो चुके हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज की बात करें तो भारत इस समय 2-1 से आगे हैं। सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 10 सितंबर से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

Rohit Sharma Interviews Virat Kohli After 71st Century Funny Replies And Candid Chat Indian Players Watch

Rohit Sharma- Virat Kohli Interview: एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ लंबे समय के बाद विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों में 122 रनों की धमाकेदार पारी खेली. यह उनके करियर की 71वीं और टी20 करियर की पहली सेंचुरी थी. वहीं विराट के इस खास शतक के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने विराट का खास इंटरव्यू लिया है. जिसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. बीसीसीआई के शेयर करने के तुरंत बाद ही यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो गया है. रोहित ने दी विराट को बधाई भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद विराट कोहली का इंटरव्यू लिया. इस इंटरव्यू में रोहित ने पहले विराट को उनके शतक के लिए बधाई दी. बाद में रोहित ने कहा कि आपके 71वें सेंचुरी का इंतजार पूरा भारत कर रहा था. भारत से ज्यादा आप इसका वेट कर रहे थे. रोहित ने विराट की तारीफ करते हुए कहा कि आपने जो इनिंग खेली उसमें काफी कुछ देखने को मिला. आपने गैप्स अच्छे ढूंढे शॉट्स अच्छे लगाए. वहीं विराट ने रोहित से बातचीत में उनकी हिंदी को लेकर मजाक किया. जिसपर रोहित ने कहा कि हिंदी का अच्छा रिदम मिला था इसलिए मैने हिंदी में ही बातचीत की. वहीं विराट ने अपनी पारी को लेकर कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैने इस इनिंग के बारे में सोचा भी नहीं था. मेरी इस फॉर्मेट में शतक की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी. पर इतने सालों के बाद टी20 में ऐसे वक्त पर सेंचुरी आएगी मैं इससे सरप्राइज था. वहीं रोहित ने कहा कि आपकी फॉर्म टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. आपके रहने से भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों को भी काफी मदद मिलती है. रोहित शर्मा और केएल राहुल का तोड़ा रिकॉर्ड भारत के दिग्गज बल्लेबा...

रोहित शर्मा की सेंचुरी लिस्ट, वनडे, टेस्ट और टी

वनडे क्रिकेट में 2007 में भारत के लिए वनडे और टी20 डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा मौजूदा दौर के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक हैं। रोहित ने भारत के लिए अपना पहला वनडे शतक 2010 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में लगाया। 2013 में उन्होंने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक लगाने का भी कारनामा किया और अभी तक वनडे में रिकॉर्ड तीन दोहरे शतक लगा चुके हैं। नंबर साल विरूद्ध स्कोर जगह 1. 2010 जिम्बाब्वे 114 बुलावायो 2. 2010 श्रीलंका 101* बुलावायो 3. 2013 ऑस्ट्रेलिया 141* जयपुर 4. 2013 ऑस्ट्रेलिया 209 बैंगलोर 5. 2014 श्रीलंका 264 कोलकाता 6. 2015 ऑस्ट्रेलिया 138 मेलबर्न 7. 2015 बांग्लादेश 137 मेलबर्न 8. 2015 दक्षिण अफ्रीका 150 कानपुर 9. 2016 ऑस्ट्रेलिया 171* पर्थ 10 2016 ऑस्ट्रेलिया 124 ब्रिसबेन 11. 2017 बांग्लादेश 123* बर्मिंघम 12. 2017 श्रीलंका 124* पल्लेकेले 13. 2017 श्रीलंका 104 कोलंबो 14. 2017 ऑस्ट्रेलिया 125 नागपुर 15. 2017 न्यूजीलैंड 147 कानपुर 16. 2017 श्रीलंका 208* मोहाली 17. 2018 दक्षिण अफ्रीका 115 पोर्ट एलिजाबेथ 18. 2018 इंग्लैंड 137* नॉटिंघम 19. 2018 पाकिस्तान 111* दुबई 20. 2018 वेस्टइंडीज 152* गुवाहाटी 21. 2018 वेस्टइंडीज 162 मुंबई 22. 2019 ऑस्ट्रेलिया 133 सिडनी 23. 2019 दक्षिण अफ्रीका 122* साउथैम्पटन 24. 2019 पाकिस्तान 140 मैनचेस्टर 25. 2019 इंग्लैंड 102 बर्मिंघम 26. 2019 बांग्लादेश 104 बर्मिंघम 27. 2019 श्रीलंका 103 लीड्स 28. 2019 वेस्टइंडीज 159 विशाखापट्ट्नम 29. 2020 ऑस्ट्रेलिया 119 बैंगलोर 30. 2023 न्यूजीलैंड 101 इंदौर *24 जनवरी 2023 तक अपडेटेड टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के शतक टेस्ट क्रिकेट में ने 2013 में डेब्यू किया और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो मै...