रूस यूक्रेन की ताजा खबर

  1. यूक्रेन के शहर पर रूस का जोरदार मिसाइल हमला, 3 की मौत और 25 घायल
  2. Russia Ukraine War Live Update: Heavy destruction due to Russian attack, 137 killed in Ukraine on the very first day of war, people fleeing the country after saving their lives
  3. Six killed in Russian missile attack on Ukraine


Download: रूस यूक्रेन की ताजा खबर
Size: 4.13 MB

यूक्रेन के शहर पर रूस का जोरदार मिसाइल हमला, 3 की मौत और 25 घायल

• • World Hindi • यूक्रेन के शहर पर रूस का जोरदार मिसाइल हमला, 3 की मौत और 25 घायल यूक्रेन के शहर पर रूस का जोरदार मिसाइल हमला, 3 की मौत और 25 घायल सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, डिनिप्रॉपेट्रोस क्षेत्र के सैन्य प्रशासन के प्रमुख सेर्ही लिसाक ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि हवाई रक्षा ने शहर के ऊपर तीन क्रूज मिसाइलों को मार गिराया, लेकिन और भी मिसाइलें आ रही थीं. यूक्रेन के शहर क्रिवीवी रिह में मंगलवार को एक रूसी मिसाइल हमले में कम से कम तीन लोग मारे गए और 25 अन्य घायल हो गए. वहां के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, डिनिप्रॉपेट्रोस क्षेत्र के सैन्य प्रशासन के प्रमुख सेर्ही लिसाक ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि हवाई रक्षा ने शहर के ऊपर तीन क्रूज मिसाइलों को मार गिराया, लेकिन और भी मिसाइलें आ रही थीं. साथ ही हमले की पुष्टि करते हुए, शहर के मेयर ऑलेक्जेंडर विलकुल ने कहा कि एक पांच मंजिला अपार्टमेंट इमारत को निशाना बनाया गया और पीड़ितों के मलबे में दबे होने की संभावना है. सीएनएन ने एक अपडेट में मेयर के हवाले से कहा, पहली से पांचवीं मंजिल तक के अपार्टमेंट में आग लगी है. आग 700 वर्ग मीटर में फैल गई है. बचावकर्मी इसे बुझा रहे हैं. उन्होंने कहा कि शहर में एक अन्य स्थान पर भी चार लोग घायल हो गए, जहां एक इमारत और एक कार में आग लग गई थी. विलकुल ने पास के निकोपोल जिले में रात भर रूसी गोलाबारी की भी सूचना दी. घटना की निंदा करते हुए, राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा: अधिक आतंकवादी मिसाइलें, रूसी हत्यारे आवासीय भवनों, सामान्य शहरों और लोगों के खिलाफ अपना युद्ध जारी रखते हैं .. दुर्भाग्य से, कुछ मृत और घायल हैं. क्रीवी रिह में बचाव अभियान जारी ह...

Russia Ukraine War Live Update: Heavy destruction due to Russian attack, 137 killed in Ukraine on the very first day of war, people fleeing the country after saving their lives

Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अंडरग्राउंड होने की बातों को नकारा, बताया रूस का प्रोपेगेंडा Ukraine-Russia: रूस और यूक्रेन के बीच जंग को दो दिन हो चुके हैं. यूक्रेन रूस से अकेले लड़ रहा है. उसे नाटो देशों का साथ नहीं मिला है. अब देखना होगा कि यूक्रेन रूस के सामने कितने दिन टिकता है. यूक्रेन में रूस की सीमा से लगते सूमी शहर पर रूसी सैनिकों के कब्जे के बाद से भारतीय छात्रों ने एक तहखाने में शरण ली है और भारत सरकार से उन्हें निकालने की अपील की है. इनमें अधिकतर सूमी स्टेट मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं. उन्होंने कहा कि बाहर गोलियों की आवाजें सुनाई देने के कारण उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही है. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा से बात की है. उन्होंने वर्तमान स्थिति का अपना आकलन साझा किया. उन्होंने कहा कि मैंने इस बात पर जोर दिया कि भारत कूटनीति और बातचीत का समर्थन करता है. छात्रों सहित भारतीयों के हालात पर चर्चा की. उनकी सुरक्षित वापसी के लिए उनके समर्थन की सराहना करते हैं. यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने एक एडवाइजरी भी जारी किया है. दूतावास की ओर से भारतीयों से सुरक्षित, सतर्क रहने की सलाह दी गई है. दूतावास यूक्रेन में भारतीयों की लगातार मदद कर रहा है. केंद्र सरकार और भारतीय दूतावास रोमानिया और हंगरी के रास्ते भारतीयों को वापस लाने पर काम कर रहा है. Embassy of India in Ukraine issues advisory to all Indian nationals/students in Ukraine - Govt of India is working to establish evacuation routes from Romania and Hungary तालिबान ने यूक्रेन संकट पर बयान जारी कर दोनो पक्षों को संयम बरतने की बात कही है. उन्होंने दोनों देशों ...

Six killed in Russian missile attack on Ukraine

यूक्रेन के ओडेसा शहर पर मंगलवार देर रात रूस ने मिसाइल हमले किए। वहीं पूर्वी दोनेत्सक में बुधवार तड़के भारी गोलीबारी की गई गोलीबारी में कई मकान तबाह हुए हैं। दोनों जगह छह लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हैं। यूक्रेन की सेना के प्रवक्ता ने बताया कि देश के सैनिकों के, प्रारंभिक जवाबी कार्रवाई में थोड़ी सफलता पाने के बाद से रूस ने हवाई हमले तेज कर दिए हैं। दोनेत्स्क के क्षेत्रीय गवर्नर पावलो किरिलेंको ने बताया कि क्रामतोरस्क और कोन्स्तेंतिनोव्का शहरों में गोलाबारी में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हुए हैं। सात मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। ओडेसा के क्षेत्रीय प्रशासन ने बताया कि काला सागर से किए गए हमलों में समुद्र से दागी गई चार कलिब्र क्रूज मिसाइलें शामिल थीं, जिनमें से तीन को हवाई सुरक्षा प्रणाली द्वारा बीच में ही रोक दिया गया। इन हमलों में खाद्य सामग्री के एक गोदाम के तीन कर्मचारी मारे गए और सात अन्य घायल हो गए। बचाव कर्मी अब भी मलबे के नीचे बचे हुए लोगों की तलाश कर रहे हैं। आसपास के मकानों में रहने वाले पांच लोग और एक सुरक्षा कर्मी भी हमले में घायल हो गया। कई अन्य शहरों पर भी निशाना यूक्रेन के जनरल स्टाफ के प्रवक्ता एंद्री कोवालोव ने बताया कि रूसी सेना ने यूक्रेन पर मिसाइल और हवाई हमले तेज कर दिए हैं। ओडेसा और दोनेत्सक के अलावा खारकीव, किरोवोह्राद में हमले में किए गए। इनमें केएच-22 क्रूज मिसाइल, समुद्र से दागी गई कलिब्र क्रूज मिसाइल और ईरान निर्मित शहीद ड्रोन शामिल हैं। इनमें से नौ को मार गिराया गया। यूक्रेन का तीन वर्ग किमी क्षेत्र पर कब्जे का दावा यूक्रेन ने बुधवार को दावा किया कि उसने पिछले तीन दिनों में रूस के कब्जे वाले तीन वर्ग किलोमीटर क्षेत्...