रूस यूक्रेन समाचार

  1. Russia Ukraine War: युद्ध में रूस पर भारी पड़ रहा यूक्रेन? रूसी सेना के कब्‍जे से 7 गांवों को छीनने का दावा
  2. Ukraine Russia War Updates: रशियन आर्मी ने यूक्रेनी मेयर को अपनी गिरफ्त में लिया, विदेश मंत्री ने देशों से की अपील, कहा यूक्रेन के खिलाफ रूसी आतंकवाद को रोकें
  3. यूक्रेन: कख़ोवा बाँध राहत कार्यों में 1.8 लाख लोगों तक पहुँच


Download: रूस यूक्रेन समाचार
Size: 72.1 MB

Russia Ukraine War: युद्ध में रूस पर भारी पड़ रहा यूक्रेन? रूसी सेना के कब्‍जे से 7 गांवों को छीनने का दावा

मॉस्को और कीव के अलग-अलग दावों को स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं किया जा सकता मलयार ने कहा क‍ि नियंत्रित क्षेत्र का क्षेत्रफल 90 वर्ग किलोमीटर था. दक्षिणी ज़ापोरिज़्ज़िया क्षेत्र में लोबकोवो, लेवाडने और नोवोडारीवका के गाँव थे. कीव: रूस-यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच जारी युद्ध के थमने के फ‍िलहाल कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. इस युद्ध में यूक्रेन ने केवल रूस को कड़ी चुनौती दे रहा है बल्‍क‍ि उस पर भारी भी पड़ता दिख रहा है. यूक्रेन ने घोषणा की है कि उसने सप्ताहांत के बाद से पूर्वी और दक्षिणी समाचार एजेंसी एएफपी के मुताब‍िक कीव ने सोमवार को यह भी कहा कि क्षेत्र पर कब्जा करने के लिए पश्चिमी हथियारों के साथ लंबे समय से प्रतीक्षित जवाबी हमले के बाद उसने पूर्वी शहर बखमुत के पास छोटी बढ़त हासिल की. उप रक्षा मंत्री गन्ना मलयार ने टेलीग्राम पर कहा क‍ि 7 बस्तियों को मुक्त कराया गया है. उन्होंने कहा कि ये दक्षिणी ज़ापोरिज़्ज़िया क्षेत्र में लोबकोवो, लेवाडने और नोवोडारीवका के गाँव थे. मलयार ने कहा कि यूक्रेन की सेना ने दोनेत्स्क क्षेत्र के दक्षिण में स्टोरोज़ेव गांव पर भी नियंत्रण हासिल कर लिया है. यूक्रेन ने कहा क‍ि रविवार को 3 गांवों पर फिर से कब्जा कर लिया गया था और उनको रूस की सेना के कब्‍जे से छुड़ा ल‍िया था. मलयार ने कहा क‍ि नियंत्रित क्षेत्र का क्षेत्रफल 90 वर्ग किलोमीटर था. यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसके बल बखमुत शहर की दिशा में “250 से 700 मीटर” आगे बढ़ गए हैं. रूस ने सोमवार को पहले कहा था कि उसने वेलीका नोवोसिल्का के पास डोनेट्स्क क्षेत्र में उसी क्षेत्र में यूक्रेनी हमलों को रद्द कर दिया. यह भी कहा कि यह ज़ापोरिज़्ज़िया (Zaporizhzhia) के पड़ोसी दक्षिणी क्षेत्र में ...

Russia

जी-20 की बैठक में यूक्रेन युद्ध को लेकर दस्तावेज पर नहीं बनी सहमति पक्षकारों द्वारा तैयार दस्तावेज और अध्यक्ष के सारांश में 14 पैराग्राफ हैं, जिसमें कहा गया है कि दो पैराग्राफ पर सहमति नहीं बन पाई है. इसपर लिखी टिप्पणियों से साफ है कि दो देशों- रूस और चीन ने यूक्रेन में युद्ध के संदर्भों का विरोध किया. वाराणसी: यूक्रेन पर रूसी हमले को लेकर जी-20 में मतभेद सोमवार को एक बार फिर सामने आ गए. समूह के विकास मंत्रियों की बैठक रूस और चीन के विरोध की वजह से आम सहमति पर पहुंचने में असमर्थ रही. वहीं, मेजबान भारत ने साझा आधार ढूंढने की कोशिश की. पक्षकारों द्वारा तैयार दस्तावेज और अध्यक्ष के सारांश में 14 पैराग्राफ हैं, जिसमें कहा गया है कि दो पैराग्राफ पर सहमति नहीं बन पाई है. इसपर लिखी टिप्पणियों से साफ है कि दो देशों- रूस और चीन ने यूक्रेन में युद्ध के संदर्भों का विरोध किया. विदेश मंत्री एस जयशंकर की अध्यक्षता में जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में दुनिया के सामने विभिन्न विकासात्मक चुनौतियों की चर्चा की गई. समावेशी रोडमैप के माध्यम से सतत विकास लक्ष्यों पर प्रगति में तेजी लाने के लिए भारत द्वारा शुरू की गई सात वर्षीय कार्य योजना को स्वीकार किया. इसने एक अन्य दस्तावेज को भी स्वीकार किया जिसका उद्देश्य जलवायु शमन के लिए स्थायी जीवन शैली के वास्ते सहयोग और साझेदारी को बढ़ाना है. पक्षकारों द्वारा तैयार दस्तावेज के पैराग्राफ 10 और 11 और अध्यक्ष के सारांश में जिक्र है कि अधिकांश सदस्यों ने यूक्रेन में युद्ध की कड़ी निंदा की और जोर देकर कहा कि यह अत्यधिक मानवीय पीड़ा का कारण बन रहा है और रेखांकित किया गया है कि ‘आज का युग युद्ध का नहीं होना चाहिए.” यही बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी...

Ukraine Russia War Updates: रशियन आर्मी ने यूक्रेनी मेयर को अपनी गिरफ्त में लिया, विदेश मंत्री ने देशों से की अपील, कहा यूक्रेन के खिलाफ रूसी आतंकवाद को रोकें

Ukraine Russia War Updates: रशियन आर्मी ने यूक्रेनी मेयर को अपनी गिरफ्त में लिया, विदेश मंत्री ने देशों से की अपील, कहा यूक्रेन के खिलाफ रूसी आतंकवाद को रोकें | ukraine russia war live updates 18th day of war Volodymyr Zelenskyy russian forces bombing ukrainian cities putin US nato | TV9 Bharatvarsh रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुई जंग ( Russian Invasion of Ukraine) का आज 18वां दिन है. यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ( Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy) का कहना है कि ह्यूमन कॉरिडोर के जरिए चार शहरों से 7144 और नागरिकों को निकाला गया है. जेलेंस्की ने देश के नाम संबोधन के दौरान कहा कि जरूरी शहर मारियुपोल में स्थिति ‘विनाशकारी’ बनी हुई है. यहां रूस की सेना लोगों को शहर से बाहर नहीं जाने दे रही. शहरों को रूसी सेनाओं ने घेरा हुआ है, जिसके चलते वहां हजारों लोग बिना बिजली, पानी, खाने और दवा के फंसे हुए हैं. रूस लगातार यूक्रेन ( Ukraine) के शहरों पर बम गिरा रहा है. तोप के गोलों से अस्पताल और रिहायशी इमारतों को उड़ा रहा है. इस खबर से जुड़ा हर अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहें. अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन ने रविवार को कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में अपने बलों की प्रगति से ‘हताश’ हैं. साथ ही सुलिवन ने संकल्प जताया कि ‘नाटो क्षेत्र की एक-एक इंच जमीन’ की सुरक्षा की जाएगी. सुलिवन ने सीएनएन को दिए साक्षात्कार में कहा कि व्लादिमीर पुतिन इस तथ्य से हताश हैं कि उनकी सेना यूक्रेन में उस तरह की प्रगति नहीं दिखा पा रही, जैसा कि उन्होंने कीव समेत प्रमुख शहरों को लेकर अपेक्षा जताई थी. • यूक्रेन में युद्ध का विरोध करने के लिए तटीय...

यूक्रेन: कख़ोवा बाँध राहत कार्यों में 1.8 लाख लोगों तक पहुँच

OCHA_Ukraine यूक्रेन में संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अधिकारी डेनिस ब्राउन ने रविवार को ख़ेरसॉन शहर में एक राहत स्थल से बात करते हुए बताया था कि “पीने के पानी की उपलब्धता अब भी एक मुद्दा बना हुआ है”, और दीर्घकालीन समाधानों की तत्काल ज़रूरत है. डेनिस ब्राउन ने एक वीडियो ट्वीट में कहा कि एक मानवीय सहायता केन्द्र पर, लोगों को एकजुट होते देखना, ख़ासी तसल्ली की बात है. ये मानवीय सहायता केन्द्र बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र से निकले लोगों की मदद कर रहा है. स्वेच्छाकर्मियों, अधिकारियों, एजेंसियों और अन्य मानवीय सहायता साझीदारों ने अनेक तरह की वस्तुएँ, कपड़े, भोजन वग़ैरा मुहैया कराए हैं ताकि लोगों को सोने के लिए सुरक्षित स्थान, खाने के लिए भोजन और अन्य सहायता सुनिश्चित हो सके. IAEA परमाणु सुरक्षा पर चिन्तित इस बीच यूएन परमाणु सुरक्षा एजेंसी – ग़ौरतलब है कि इस संयंत्र पर आक्रमण के कुछ सप्ताहों के बाद से ही, रूस का नियंत्रण है. कख़ोवा बाँध आपदा के बाद, इस जलाशय में जल स्तर तेज़ी से गिर रहा है. यह बाँध ऊर्जा संयंत्र से अधिक दूर नहीं है. सहायता जारी संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने सोमवार को न्यूयॉर्क में पत्रकारों को बताया कि क्षेत्र में मौजूद यूएन मानवीय सहायता कर्मियों और साझीदारों ने, प्रभावित लोगों तक सहायता पहुँचाना जारी रखा है. प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यतः पानी, स्वच्छता चीज़ें और खाद्य सहायता की आपूर्ति करने के साथ-साथ, लगभग एक लाख 80 हज़ार लोगों तक पहुँच बनाई गई है, जोकि गत शुक्रवार की 35 हज़ार की संख्या से लगभग पाँच गुना है. स्तेफ़ान दुजैरिक ने कहा, “आज हमने दनिपरो क्षेत्र में, पोकरोव में पानी की क़िल्लत का सामना कर रहे, लगभग दो हज़ार लोगों तक जल व स्वच्छता की आपूर्ति की. 6...