संदीप शर्मा

  1. संदीप शर्मा कौन हैं, जिनकी गेंदबाज़ी के आगे धोनी
  2. Sandeep Sharma Profile
  3. 'अब संदीप को दो दिन नींद नहीं आएगी', पूर्व क्रिकेटर बोला
  4. Sandeep Sharma
  5. Watch Sandeep Sharma Wife Reaction Viral Wife & 10
  6. Sandeep Sharma No Ball: सेकंड में हीरो से जीरो बना राजस्थान का खिलाड़ी, कभी धोनी को नाकों चने चबवा दिया था
  7. Congratulations MS Dhoni paji for the 200 IPL matches tweeted Sandeep Sharma


Download: संदीप शर्मा
Size: 25.48 MB

संदीप शर्मा कौन हैं, जिनकी गेंदबाज़ी के आगे धोनी

Sandeep Sharma IPL 2023: कल राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK Vs RR) के बीच हुआ मैच यादगार रहा. पहला धोनी की वजह से जो अपना 200वां मैच खेल रहे थे बतौर कप्तान. और दूसरी वजह रहे संदीप शर्मा जिन्होंने धोनी को रोकने का लगभग नामुमकिन सा लगने वाला टास्क पूरा कर लोगों का दिल जीत लिया. इस तरह संदीप हीरो बन गए हैं. हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है. चलिए हम जानते हैं कि संदीप शर्मा कौन हैं जिन्होंने धोनी-जडेजा से छिन ली जीत की बाज़ी. आख़िरी ओवर में चाहिए थे 21 रन दरअसल, कल CSK को आख़िरी ओवर में 21 रनों की ज़रूरत थी. संजू सैमसन ने गेंद जब संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) को थमाई और उनके सामने थे एम.एस. धोनी (MS Dhoni) और रविंद्र जडेजा. संदीप ने 2 सिक्स खाने के बाद सधी हुई गेंदबाज़ी की. मामला आख़िरी गेंद पर 5 रन तक पहुंच गया. ये भी पढ़ें: धोनी को रन बनाने से रोका सामने धोनी थे और उन्हें देख कोई भी बॉलर घबरा सकता है, लेकिन संदीप नर्वस नहीं हुए और ग़ज़ब की यॉर्कर डाली. धोनी उस पर सिर्फ़ एक रन बना पाए और मैच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने जीत लिया. इस जीत के बाद से ही लोग संदीप शर्मा की बॉलिंग की तारीफ़ कर रहे हैं. लोग ये भी जानना चाहते हैं कि संदीप शर्मा हैं कौन? ये भी पढ़ें: कौन हैं संदीप शर्मा (Who Is Sandeep Sharma) लोग सोशल मीडिया से लेकर गूगल तक पर संदीप शर्मा के बारे में सर्च कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संदीप शर्मा आईपीएल 2023 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. उन्हें स्वयं लग रहा था कि वो इस बार आईपीएल नहीं खेल पाएंगे. मगर उनकी क़िस्मत में खेलना लिखा था. इसलिए जब प्रसिद्ध कृष्णा चोटिल हो गए तो संदीप शर्मा को राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में जगह दी. 2013 से खेल रहे हैं...

Sandeep Sharma Profile

Hailing from Punjab, Sandeep Sharma is a right-arm medium pacer who was part of India's Under-19 World Cup winning squad in 2012. He was the joint highest wicket taker for India in the tournament with 12 wickets in six matches. Sandeep plies his trade for Punjab in the domestic circuit. Sandeep came up with impressive performances in the Quadrangular U-19 series in Australia, becoming the highest wicket taker in the series, with eight wickets from four games. In 2013, he was signed by Punjab for the tournament's sixth edition and was bought back in the 2014 auction as well. His first game for the franchise was a memorable one as he ripped through the Hyderabad batting with three wickets. After a good season with the franchise, Sandeep also managed to earn his India cap but he failed to impress on the tour of Zimbabwe. After successfully representing Sandeep Sharma during 2013-2017 seasons, the demand for the pacer was high during the auction. Hyderabad snapped him for a whopping INR 3 crore which was also one of the most expensive buys for the 2018 edition of the Indian T20 League. Sharma didn't disappoint them and continues to be one of the most effective bowlers in their ranks.

'अब संदीप को दो दिन नींद नहीं आएगी', पूर्व क्रिकेटर बोला

स्पोर्ट्स डेस्क: रविवार को आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स ने जीताहुआ मैच सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों गंवा दिया। इस मैच की आखिरी गेंद पर हैदराबाद को 5 रन चाहिए थे और राजस्थान के गेंदबाज संदीप शर्मा के हाथ में गेंद जीत और हार तय करने वाली थी। संदीप शर्मा ने आखिरी गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अब्दुल समद को आउट कर दिया, लेकिन इस दौरान संदीप गेंदबाजी के लिए निर्धारित लाइन को पार कर बैठे और अंपयार ने नो बॉल का फैसला सुनाया। इसके बाद जब संदीप ने दोबारा गेंद डाली तो वह छक्का खाने के साथ मैच गंवा बैठे। मैच गंवाने के बाद संदीप शर्मा काफी निराश दिखाई दिए। संदीप शर्मा की मैच में निराशा को देखते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर दीप दास गुप्ता ने कहा कि इस तरहके खेल के बादखिलाड़ी एक दूसरे को दोष देने लगते हैं और उन्होंने कहा कि संदीप शर्मा भी इस हार के बाद चितिंत होंगे और उनके लिए आने वाले दो दिनों में सोना भी मुश्किल हो जाएगा। दीप दास गुप्ता ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, "अब ये चीज तय है कि संदीप शर्मा अगले एक दो दिन तो नहीं सोने वाले। अब आसपास के माहौल पर निर्भर करेगा कि वो इससे किस तरीके निकलेंगे। टीम जब भी इस स्थिति में होती है कि पिछले खेले गए 6 में 5 मैच में हार मिली हो तो तब सब अपने-अपने शैल में घुस जाते हैं। उस समय ड्रेसिंग रूम में दो बंदे एक कोने में होते हैं और चार बंदे दूसरे कोने में। दीप दास ने आगे कहा, "ऐसे वक्त में टीम के खिलाड़ियों में खुसर-पुसर शुरू हो जाती है कि मुझे क्यों नहीं खिलाया या उससे वो ओवर क्यों करवाया। मुझे वहां पर गेंद डालनी चाहिए थी, उसने कैच छोड़ा। ऐसे में खिलाड़ी कई बार एक दूसरे को दोष देते हैं और कई बार खुद को ही कोसने लगते हैं कि मुझे म...

Sandeep Sharma

• T20I debut(cap 17 July 2015v Last T20I 19 July 2015v T20I shirt no. 66 Domestic team information Years Team 2011–2021 2013–2017, 2022 (squadno.66) 2018–2021 (squadno.66) 2022 2023 Career statistics Competition Matches 2 46 54 148 Runs scored 1 560 178 101 – 10.37 17.80 11.22 100s/50s – 0/1 0/0 0/0 Top score 1* 51 26* 13* 42 9,489 2,774 3,225 1 168 85 161 73.00 27.17 26.07 25.03 – 9 3 0 10 wickets in match – 1 0 0 Best bowling 1/39 7/25 7/19 4/8 Catches/ 0/– 12/– 19/– 28/– Source: 13 December 2021 Sandeep Sharma (born 18 May 1993) is an Indian Early career [ ] Sandeep began his career as a batsman for his school in Patiala before being convinced by his coach to switch to seam bowling. He played a huge role in India's victory over hosts Australia during the 2012 ICC Under-19 Cricket World Cup final where he was the pick of the bowlers in the final claiming four wickets in a ten-over spell which included two maidens conceding 58 runs and his bowling spell restricted Australia to 225/8 before India chased down the total comfortably by six wickets. He was also the joint highest wicket-taker for India with 12 scalps in 2012 Under-19 Cricket World Cup. By the tender age of 21, Sandeep had gained a reputation as a swing bowler. He also received praise from former Australian wicketkeeper-batsman Indian Premier League [ ] Sharma took three wickets for 21 runs on his IPL debut match when he played for In the 2017 edition of the IPL, Sharma claimed 3/22 from his four overs against I...

Watch Sandeep Sharma Wife Reaction Viral Wife & 10

IPL 2023: आखिरी ओवर का रोमांच, संदीप शर्मा की वाइफ और बेटी ने भी देखा, कुछ ऐसा था रिएक्शन, Video Sandeep Sharma Wife reaction viral: सीएसके के खिलाफ मैच में संदीप शर्मा ने आखिरी ओवर में 21 रन बचाकर आईपीएल के नए सनसनी बन गए हैं. एक ओर जहां केकेआऱ के रिंकू सिंह ने गुजरात के खिलाफ मैच में 5 गेंद पर 5 छक्का लगाकर ऐतिहासिक कमाल आईपीएल (IPL) में किया था तो वहीं अब संदीप शर्मा ने धोनी (Sandeep Sharma MS Dhoni) जैसे दुनिया के बसे बड़े फिनिशर के सामने 21 रन बचाकर कमाल कर दिया. वहीं, अब संदीप शर्मा की वाइफ नताशा सात्विक (Natasha Sathwick) ने अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए गए वीडियों में संदीप की वाइफ अपनी 9 साल की बेटी के साथ वह आखिरी ओवर देख रहीं होती हैं. इस वीडियो को शेयर कर नताशा ने लिखा है. जब इसने अपने पापा को टीवी पर देखा.. साथ ही नताशा ने संदीप शर्मा के उस य़ादगार आखिरी ओवर को तनावपूर्ण और दिल की धड़कन तेज करने वाला बताया. बता दें कि नताशा सात्विक (Natasha Sathwick) ने अगस्त 2021 को संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) से शादी की थी. Sandeep Sharma's wife & 10-months old daughter watching his final-over heroics against CSK आक्शन में नहीं खरीदे जाने से निराश थे संदीप शर्मा आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction 2023) में संदीप को नहीं खरीदा गया था तो वो काफी निराश हो गए थे. cricket.com पर अपनी बात रखते हुए संदीप ने कहा था कि, ''मैं हैरान और निराश हूं, मुझे नहीं पता कि मैं क्यों अनसोल्ड रहा. मैं जिस भी टीम के लिए खेला मैंने अच्छा किया और वास्तव में मुझे लगा कि कोई टीम मेरे लिए बोली लगाएगी. सच कहूं तो मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी. यह भी नहीं पता कि कहां चूक हुई है. घ...

Sandeep Sharma No Ball: सेकंड में हीरो से जीरो बना राजस्थान का खिलाड़ी, कभी धोनी को नाकों चने चबवा दिया था

हैदराबाद ने राजस्थान के जबड़े से जीत छिन ली संदीप शर्मा की आखिरी गेंद पर समद ने जड़ा सिक्स नई दिल्ली. राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) आईपीएल के 52वें मुकाबले में सेकंड में हीरो से जीरो बन गए. इस पेसर के लिए रविवार की रात किसी बुरे सपने की तरह रही. संदीप ने सनराइजर्स हैदराबाद (Rajasthan Royals vs Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ मैच के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर जो गलती की उसे जल्दी भुला पाना उनके लिए आसान नहीं होगा. उनकी एक गलती से राजस्थान जीता हुआ मैच हार गई. संदीप वही गेंदबाज हैं जिन्होंने इसी सीजन चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज बैटर को मैच के आखिरी ओवर में रन के लिए तरसा दिया था और आखिरकार वह मुकाबला सीएसके को गंवानी पड़ी थी. यह मुकाबला किसी हॉलीवुड थ्रिलर से कम नहीं था. सनराइजर्स हैदराबाद को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रन की जरूरत थी. संदीप शर्मा ने अब्दुल समद को गेंद डाली और हैदराबाद के बैटर ने ओवर स्टेप करते हुए लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट खेला और वह जोस बटलर के हाथेां कैच हो गए. इसके बाद राजस्थान के खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया. दूसरी ओर हैदरबाद के खेमे में हताशा का माहौल था. लेकिन राजस्थान की खुशी सेकंड भर में गायब हो गई जब नो बॉल का हूटर बजा. संदीप आखिरी गेंद पर ओवर स्टेप कर गए और हैदराबाद को जीत के लिए एक और मौका मिल गया. यह भी पढ़ें: समद ने आखिरी गेंद पर जड़ा छक्का सनराइजर्स हैदराबाद को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 4 रन की जरूरत थी. संदीप नो बॉल से अपना आत्मविश्वास खो बैठे थे. अब्दुल समद ने आखिरी गेंद पर बड़ा छक्का जड़कर राजस्थान के जबड़े से जीत छीन ली. इस तरह संदीप ने जीता हुआ मैच गंवा दिय...

Congratulations MS Dhoni paji for the 200 IPL matches tweeted Sandeep Sharma

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का 17वां मैच बुधवार को चेपॉक के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। आखिरी गेंद तक खिंचे इस मैच में सीएसके को तीन रनों से हार का सामना करना पड़ा। आखिरी दो ओवर में सीएसके को जीत के लिए 40 रनों की जरूरत थी। क्रीज पर कप्तान एमएस धोनी के साथ थे रविंद्र जडेजा। दोनों ने 19वें ओवर में 19 रन बटोरे और इसके साथ ही समीकरण हो गया 6 गेंद पर 21 रन का। आखिरी ओवर करने का मौका मिला संदीप शर्मा को। सामने धोनी और जडेजा जैसे दिग्गज थे, खासकर धोनी, जिन्हें दुनिया का बेस्ट फिनिशर माना जाता है। ऐसे में संदीप ने आखिरी गेंद पर जब पांच रन चाहिए थे, तब छक्का नहीं दिया और सिंगल देकर राजस्थान रॉयल्स को तीन रनों से जीत दिला दी। संदीप ने मैच के बाद एक ट्वीट किया, जो खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने लिखा, 'माही पाजी को 200वें आईपीएल मैच के लिए बधाई। उनके साथ मैदान शेयर करना और उनको गेंदबाजी करना सम्मान की बात है। हमेशा ग्रेटफुल।' धोनी 200वीं बार सीएसके की कप्तानी करने इस मैच में उतरे थे। आईपीएल किसी एक फ्रेंचाइजी टीम के लिए 200 बार कप्तानी करने वाले धोनी इकलौते खिलाड़ी हैं।