संजू सैमसन

  1. चैरिटी में करोड़ों देते हैं संजू सैमसन, वजह जान उनके फैन हो जाएंगे आप
  2. संजू सैमसन को आईपीएल की तीन टीमों ने कप्तानी करने का ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया, बड़ा खुलासा
  3. IPL 2023 Sanju Samson blocks ball for Yashasvi Jaiswal Century like MS Dhoni did for Virat Kohli
  4. After This Defeat Now We Will Have To..., This Wat Sanju Samson Said
  5. Sanju Samson Had The Option Of Joining A Big IPL Franchise But He Turned It Down For Rajasthan Royals


Download: संजू सैमसन
Size: 64.38 MB

चैरिटी में करोड़ों देते हैं संजू सैमसन, वजह जान उनके फैन हो जाएंगे आप

नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत अधिक मैच ना खेले हो, मगर घरेलू क्रिकेट का वो बड़ा नाम हैं. सैमसन साल 2022 से राजस्थान की कमान संभाल रहे है. सैमसन की फैनफॉलोइंग काफी अधिक है. हर कोई उन्हें पसंद करता है. अब राजस्थान के ट्रेनर ने सैमसन को लेकर एक ऐसी सच्चाई बताई है की वह अपनी सैलरी से एक बड़ा हिस्सा युवा खिलाड़ियों की मदद के लिए खर्च करते हैं, यहां तक की उन्होंने तो सैमसन को दूसरा धोनी तक बता दिया है. गरीब बच्चों की मदद के लिए देते हैं 2 करोड़ Sanju Samson बहुत ही डाउन टू अर्थ प्लेयर हैं. जहां, दूसरे क्रिकेटर्स अपने लग्जरी लाइफ जीते हैं, वहीं संजू सैमसन अपनी सैलरी का एक बड़ा हिस्सा भले काम में खर्च करते हैं. संजू सैमसन लंबे वक्त से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं और 2022 से तो वह टीम की कमान संभाल रहे हैं. ऐसे में उनके संपर्क में रहने वाले ट्रेनर ने सैमसन की खूबी के बारे में बात की और कुछ ऐसा बताया, जिसे जानकर आप भी खुद को सैमसन का फैन बनने से रोक नहीं पाएंगे. उन्होंने कहा कि, संजू सैमसन को IPL से सालाना 15 करोड़ रुपये मिलते हैं. इन पैसों में से वह कम से कम 2 करोड़ रुपये डोमेस्टिक प्लेयर्स व बच्चों की मदद के लिए खर्च करते हैं. संजू अच्छे खिलाड़ी होने के साथ-साथ एक बेहतरीन व्यक्ति भी हैं. यही वजह है कि हर कोई उन्हें पसंद करता है. ट्रेनर ने कहा कि सैमसन मेरे लिए दूसरे धोनी से कम नहीं हैं. ये भी पढ़ें : कुल 15 करोड़ सालाना सैलरी से कमाते हैं सैमसन संजू सैमसन (Sanju Samson) को राजस्थान रॉयल्स सालाना 14 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में देती है. वहीं बीसीसीआई ने सैमसन को ग्रेड-C में रखा है, जिसके अंतर्गत उन्हें 1 करोड़ र...

संजू सैमसन को आईपीएल की तीन टीमों ने कप्तानी करने का ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया, बड़ा खुलासा

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। राजस्थान रॉयल्स टीम के ट्रेनर राजमणि प्रभु ने बताया कि आईपीएल 2022 के ऑक्शन से पहले संजू सैमसन को तीन टीमों ने कप्तानी करने का ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने हर एक टीम का ऑफर ठुकरा दिया और राजस्थान रॉयल्स के साथ ही बने रहे। संजू सैमसन ने तीन टीमों का ऑफर ठुकरा दिया था - राजमणि प्रभु ट्रेनर राजमणि प्रभु के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स टीम को लेकर संजू सैमसन काफी ज्यादा समर्पित हैं और पूरी तरह से वफादार हैं। उन्होंने कहा "आईपीएल 2022 के ऑक्शन से पहले संजू सैमसन को तीन बड़ी टीमों ने कप्तानी का ऑफर दिया था। हालांकि अपनी वफादारी और ईमानदारी की वजह से वो राजस्थान रॉयल्स टीम में ही बने रहे। मैं आपको गारंटी के साथ कह सकता हूं कि 99 प्रतिशत खिलाड़ी इस ऑफर को ठुकरा नहीं पाते जिस तरह का बड़ा ऑफर सैमसन को मिला था।" आपको बता दें कि संजू सैमसन का परफॉर्मेंस आईपीएल 2023 में उतना ज्यादा अच्छा नहीं रहा। पहले दो मैचों में उन्होंने 55 और 42 रन बनाए लेकिन इसके बाद अगले दो मैचों में लगातार जीरो पर आउट हो गए। इस सीजन 14 मैचों में उन्होंने कुल 362 रन बनाए। हालांकि सैमसन जिस तरह के प्लेयर हैं उसे देखते हुए इस परफॉर्मेंस को निराशाजनक कहा जा रहा है। एक समय राजस्थान रॉयल्स आसानी से प्लेऑफ में जाती हुई दिख रही थी लेकिन उसके बाद टीम लगातार मुकाबले हार गई और वो प्लेऑफ में नहीं जा पाए।

IPL 2023 Sanju Samson blocks ball for Yashasvi Jaiswal Century like MS Dhoni did for Virat Kohli

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 9 विकेट से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हरा दिया। इस दौरान राजस्थान राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी। यशस्वी जायसवाल ने कोलकाता के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। उन्होंने आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया, लेकिन शतक से चूक गए। अगर उन्होंने राजस्थान को छक्के से जीत दिलाई होती तो आईपीएल में अपना दूसरा शतक जड़ देते ,लेकिन वह चौका ही जड़ पाए। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पूरी कोशिश की 21 साल का युवा बल्लेबाज शतक जड़ दे। मामला 13वें ओवर की आखिरी गेंद का है। संजू सैमसन स्ट्राइक पर थे और सुयश शर्मा ने लेग साइड से बाहर गेंद की, ले राजस्थान के कप्तान ने गेंद को लाइन में खेल दिया। गेंद इतनी बाहर थी कि शायद चौका मिला और मैच खत्म हो जाता, लेकिन संजू ने ऐसा नहीं होने दिया। उन्होंने फिर यशस्वी जायसवाल को इशारा किया कि छक्का मारकर मैच खत्म करो। 14वें ओवर की पहली गेंद शार्दुल ठाकुर ने वाइड यॉर्कर की यशस्वी इसपर स्वीप लगार स्कवायर लेग पर चौका बटोर पाए। No context जब एमएस धोनी ने विराट कोहली को विजयी रन बनाने दिया भारत को रन-चेज के दौरान शेष सात गेंदों पर 1 रन की आवश्यकता थी। हर कोई उम्मीद कर रहा था कि धोनी एक बार फिर छक्का लगाकर ट्रेडमार्क फैशन में मैच खत्म करेंगे, लेकिन धोनी ने ऐसा नहीं किया और डॉट बॉल खेली। उन्होंने विराट कोहली को विनिंग शॉट खेलने का मौका दिया था। संजू ने भी यशस्वी के लिए कुछ ऐसा ही किया। • मुखपृष्ठ • चुनाव 2023 • भारत न्यूज़ • ब्रेकिंग न्यूज़ • वीडियो • अंतरराष्ट्रीय • व्याप...

After This Defeat Now We Will Have To..., This Wat Sanju Samson Said

जयपुर: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में महज 59 रन पर ऑलआउट होने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ( sanju samson) ने रविवार को यहां कहा कि इस लचर प्रदर्शन का उनके पास अभी कोई जवाब नहीं है. जीत के लिए 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे कम स्कोर पर सिमट गयी. टीम महज 10.3 ओवर बल्लेबाजी कर पायी और उसे 112 रन की बड़ी हार का सामना करना पड़ा. वेन पार्नेल (10 रन पर 1), माइकल ब्रेसवेल (16 रन पर 2) और कर्ण शर्मा (19 रन पर 2) की उम्दा गेंदबाजी के सामने शिमरोन हेटमायर (19 गेंद में 35 रन) के अलावा राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज नहीं चला. यह भी पढ़ें • कैसे दिखते विराट कोहली जो सच में होते किंग, डॉक्टर से लेकर पायलट तक, AI ने दिखाए 10 निराले अवतार • महाराष्ट्र : क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद नाबालिग की बैट से पीटकर हत्या • माही का जबरा फैन, शादी कार्ड पर अपनी जगह छपवा दी महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर, धड़ल्ले से वायरल रहा वेडिंग कार्ड पावर प्ले में आधी टीम 28 रन पर पवेलियन लौट गयी और इसके बाद उबर नहीं सकी. लीग के दूसरे हाफ में लगातार खराब प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर सैमसन ने प्रसारकों से कहा, ‘वास्तव में यह एक बड़ा प्रश्न है. मैं इसके बारे में सोच रहा था और कहां गलती हुई. माफ कीजिएगा मेरे पास इसका जवाब नहीं है.' सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल सहित राजस्थान के चार बल्लेबाज खाता खोले बगैर आउट हुए, जबकि संजू सैमसन केवल चार रन ही बना सके. सैमसन ने कहा कि आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां कुछ ही दिनों में उलटफेर हो सकता है. उन्होंने कहा, ‘हम सभी आईपीएल के बारे में जानते हैं. हम जानते ह...

Sanju Samson Had The Option Of Joining A Big IPL Franchise But He Turned It Down For Rajasthan Royals

Sanju Samson Captaincy: भारत में रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरह ही संजू सैमसन की भी फैन फॉलोविंग काफी ज्यादा देखने को मिलती है. भले ही अभी तक सैमसन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार नहीं रहा. लेकिन इसके बावजूद उनके फैंस की संख्या में कोई कमी नहीं आई. साल 2022 में खेले गए साल 2018 में संजू सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ फिर से जुड़े थे. इसके बाद से वह टीम से अब तक लगातार जुड़े हुए हैं. राजस्थान टीम के ट्रेनर राजामनी प्रभु के अनुसार उन्होंने स्पोर्ट्स विकातन को दिए अपने बयान में कहा कि मैने संजू सैमसन को साल 2021 के IPL सीजन के खत्म होने के बाद बड़ी आईपीएल टीम के साथ दिया था जुड़ने का सुझाव. लेकिन उन्होंने मुझे जवाब देते हुए कहा कि वह राजस्थान रॉयल्स को बड़ी टीम बनायेंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि वह अश्विन, चहल और प्रसिद्ध जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम के साथ जोड़ेंगे. सैमसन को मिला था 3 IPL टीम से कप्तानी का प्रस्ताव राजामनी ने अपने बयान में आगे कहा कि साल 2022 के आईपीएल सीजन के लिए प्लेयर ऑक्शन की प्रक्रिया से पहले संजू सैमसन को 3 बड़ी IPL टीमों से कप्तानी का प्रस्ताव मिला था. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने राजस्थान के साथ ही रहने का फैसला किया. मैं आपसे 99 फीसदी इस बात को कह सकता है कि कोई दूसरा खिलाड़ी होता तो वह इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेता, जिस तरह का यह ऑफर था. राजस्थान रॉयल्स के ट्रेनर राजामनी ने अपने बयान में आगे कहा कि संजू सैमसन को सैलरी के रूप में लगभग 15 करोड़ रुपए अभी एक सीजन के रूप में मिल रहे हैं. इसमें से संजू 2 करोड़ रुपए घरेलू खिलाड़ियों की मदद के लिए खर्च करते हैं. जिससे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को जरूरी मदद मिल ...