संकटनाशक गणेश स्त्रोत

  1. Aapke Pandit Jee
  2. vinayak chaturthi 2021 puja muhurat shubh vidhi december month hindu festivals full list sry
  3. Vinayaka Chaturthi March 2019: 10 मार्च को है विनायक चतुर्थी, सुख
  4. श्री गणेश का लोकप्रिय संकटनाशन स्तोत्र : प्रणम्यं शिरसा देव...
  5. जिन्‍हें डिप्रेशन रहता है, वे जरुर करें इन मंत्रों का उच्‍चारण, मिलेगी राहत
  6. Ganesh Yantra Upay: गणेश यंत्र से जुड़े करें ये ज्योतिषीय उपाय, विघ्न जाएंगे टल और बनेंगे धनवान
  7. जानिए क्यों श्री गणेश यन्त्र से मनोवांछित फल और अभीष्ट सिद्धि की प्राप्ति निश्चित है


Download: संकटनाशक गणेश स्त्रोत
Size: 59.38 MB

Aapke Pandit Jee

Pandit Jee is the Most Popular Astrologer. If you are working Hard & not getting Results , have a Consultaion From World Famous Astronumerologist Aapke Pandit Jee, you would feel you Are the Luckiest Person who met Pandit ji as his study is so deep & his Remedies are so effective which I have felt that no body can compete. I took Telephonic consultation from him, I was suffering from acute Diabetes , he Suggested Me a Gemstone & I got so good results after wearing it that no body could Imagine. Pandit Jee is the Most Popular Hyderabad Astrologer. Pandit Jee . I took Phone Consultaion from Pandit Jee in 2018 , the Remedies were so simple that anybody or everybody living in any part of the world can do these remedies very easily. I had problems in my job . I couldn’t get promotions though I worked very hard . World Famous TV Astrologer Aapke Pandit Jee suggested very simple Vedic Upaay , I got the results in 7 months. He is very sincere towards his clients . Thanks

vinayak chaturthi 2021 puja muhurat shubh vidhi december month hindu festivals full list sry

Vinayaki Chaturthi 2021: आज है विनायकी चतुर्थी, भगवान गणेश की एसे करें पूजा, जानें शुभ मुहूर्त हिन्दु कैलेण्डर में प्रत्येक चन्द्र मास में दो चतुर्थी होती है. हिन्दु धर्मग्रन्थों के अनुसार चतुर्थी तिथि भगवान गणेश की तिथि है. इस महीने विनायकी चतुर्थी 7 दिसंबर को है.वहीं पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं. प्रतिमाह शुक्ल पक्ष में आने वाली चतुर्थी को विनायकी चतुर्थी के नाम से जाना जाता है. इस महीने विनायकी चतुर्थी आज यानी 7 दिसंबर को है.वहीं पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (Chaturthi Vrat Katha) को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं. भगवान गौरी गणेश, जिन्हें विनायक के नाम से भी जाना जाता है, हिंदू धर्म में सबसे अधिक पूजे जाने वाले देवता हैं. विनायक चतुर्थी हिंदुओं के सबसे शुभ त्योहारों (Festivals) में से एक है. विनायकी/विनायक चतुर्थी का पूजन (Vinayak Chaturthi 2021) • ब्रह्म मूहर्त में स्नान करें, लाल रंग के वस्त्र धारण करें. • दोपहर पूजन के समय अपने-अपने सामर्थ्य के अनुसार सोने, चांदी, पीतल, तांबा, मिट्टी अथवा सोने या चांदी से निर्मित गणेश प्रतिमा स्थापित करें. • संकल्प के बाद षोडशोपचार पूजन कर श्री गणेश की आरती करें.

Vinayaka Chaturthi March 2019: 10 मार्च को है विनायक चतुर्थी, सुख

Vinayaka Chaturthi March 2019: 10 मार्च को है विनायक चतुर्थी, सुख-समृद्धि और बुद्धि की प्राप्ति के लिए इस तरह से करें भगवान गणेश की पूजा पौराणिक ग्रंथों के अनुसार हर चन्द्र माह में दो चतुर्थी होती हैं. इसमें कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं जबकि शुक्ल पक्ष की तिथि को ‘विनायक चतुर्थी’ कहते हैं. Vinayaka Chaturthi March 2019: पौराणिक ग्रंथों के अनुसार हर चन्द्र माह में दो चतुर्थी होती हैं. इसमें कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं जबकि शुक्ल पक्ष की तिथि को ‘विनायक चतुर्थी’ (Vinayaka Chaturthi) कहते हैं. कहीं-कहीं इस दिन को वरद विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. हिन्दु धर्मग्रन्थों के अनुसार चतुर्थी तिथि (Chaturthi Tithi) को भगवान गणेश (Lord Ganesha) की तिथि माना गया है. विनायक वरद चतुर्थी का उत्सव सिंहस्थ सूर्य, भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी और हस्त-नक्षत्र के योग में होता है. श्री गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए विनायक या विनायकी चतुर्थी का व्रत और पूजन पूरे विधि-विधान के साथ किया जाता है. इसलिए इस दिन देश के सभी गणेंश मंदिरों में भक्त भारी संख्या में उपस्थित होकर पूजन एवं दर्शन लाभ लेते हैं. अमावस्या के बाद आने वाली हर विनायकी चतुर्थी को श्रीगणेश का पूजन-अर्चन करना परम सौभाग्यशाली एवं लाभदायी माना गया है. इस दिन गणेश की उपासना करने से घर में सुख-समृद्धि, और आर्थिक संपन्नता के साथ-साथ ज्ञान एवं बुद्धि की प्राप्ति भी होती है. इस माह यह पर्व 10 मार्च को पड़ रहा है. कैसे करें पूजा? प्रातःकाल उठकर नित्य क्रिया से निवृत्त होने के पश्चात स्नान कर श्री गणेश जी का ध्यान कर व्रत एवं पूजा का संकल्प करें. गणेश जी को लाल रंग बहुत पसंद है, हो सके तो श्री गण...

श्री गणेश का लोकप्रिय संकटनाशन स्तोत्र : प्रणम्यं शिरसा देव...

पौराणिक शास्त्रों के अनुसार भगवान श्री गणेश का नाम स्मरण करने मात्र से ही किसी भी काम की सफलता तय है। श्री गणेश को विघ्नहर्ता माना गया है। अत: अपने हर कष्‍ट से मुक्ति पाने तथा अमीर बनने की चाह रखने वाले मनुष्य को संकटों का नाश करने तथा अपार धन की प्राप्ति हेतु श्री गणेश के चित्र अथवा मूर्ति के आगे 'संकटनाशन गणेश स्तोत्र' का पाठ 11 बार अवश्‍य करना चाहिए।

जिन्‍हें डिप्रेशन रहता है, वे जरुर करें इन मंत्रों का उच्‍चारण, मिलेगी राहत

इसके तहत लोग सोचते रहते हैं 'मैं तो हर चीज़ में विफल हूँ'। इतना ही नहीं अवसाद बिना किसी एक ख़ास कारण के भी हो सकता है। ये धीरे-धीरे घर कर लेता है और बजाए मदद की कोशिश के आप उसी से संघर्ष करते रहते हैं। यही नहीं जो व्यक्ति अवसाद से ग्रसित है वह कई महीनों तक नीची नज़रों से देखता है जिसके चलते उसमें गुस्सा, शर्म, और उसके अंदर खालीपन महसूस होता हैं। जो चीज़ों पहले ख़ुशी और उत्साह देती थी आज वही बेकार लगने लगी हैं। इसके साथ उस व्यक्ति में आहार के प्रति विकार उत्पन हो जाता है जैसे या वह व्यक्ति बहुत खाना खायेगा या खाना खाना बंद कर देगा। ऐसे में व्यक्ति सही निर्णय नहीं ले पता है, यादाश कमज़ोर हो जाती है और किसी काम में मान नहीं लगता है। कई लोग तो अवसाद का सही इलाज ना पाने की वजह से आत्महत्या तक कर लेते हैं। हमारी सोसायटी अवसाद को नहीं मानती है और सोचती है कि जिस इंसान को अवसाद हो जाता है वह पागल है। अवसाद को अगर ख़त्म करना है तो उस व्यक्ति को प्यार और सहारा दें। इसके साथ उस व्यक्ति को अवसाद से बहार आने के लिए आघ्यात्म का सहर लेना चाहिए। जब इंसान अपने मान को जाने लगता है और भगवान् पर भरोसा करता है तब वह आसानी से अवसाद में मुक्त हो सकता है। इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसे मंत्रो के बारे में बताने जा रहें हैं। जो मंत्र आपको अच्छा लगे उसे चुने और उसी का अभ्यास करें। सुबह उठ कर स्नान करें और किसी शांत जगह पर बैठ जायें। यह आपका पूजा का कमरा भी हो सकता है। अब इस मंत्र को बार बार दोहराएं और आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में आपकी एकाग्रता अच्छी होने लगेगी है और अपने ऊपर विश्वास वापस आने लगेगा। हो सकता है पहले आपको मुश्किल हो, लेकिन जब आप इसका रोज़ अभ्यास करेंगे तो अवसाद ठीक होने लगेगा। प्रणम्य शिरसा देव...

Ganesh Yantra Upay: गणेश यंत्र से जुड़े करें ये ज्योतिषीय उपाय, विघ्न जाएंगे टल और बनेंगे धनवान

नई दिल्ली: हिंदू धर्म में किसी भी मांगलिक और शुभ काम को करने से पहले भगवान शिव के पुत्र गणेश जी (ganesh ji) का आह्नान करके उनकी पूजा करने का विधान काफी पुराने समय से चला आ रहा है. ऐसा माना जाता है कि सबसे पहले भगवान गणेश को पूजने से हर काम में सफलता प्राप्त होती है. पूजा घर में विघ्नहर्ता की प्रतिमा (ganesha yantra remedies) रखना और उसकी नियमित पूजा-आराधना करना सभी के लिए शुभ फलदाई माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में गणेश यंत्र से जुड़े कई ऐसे उपाय (ganesh yantra ke jyotishi upay) हैं जिनको करने से आपके जीवन में आ रही समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. यह भी पढ़े : गणेश यंत्र ये जुड़े उपाय - प्रतिदिन सुबह स्नान करने के बाद गणेश यंत्र के सामने आसन लगाएं और मूलमन्त्र ‘ॐ गं गणपतयै नम:‘ का कम से कम 3 माला जाप करें. आपके जीवन पर आने वाले विघ्न पहले ही अपना रास्ता बदल लेंगे. माना जाता है कि गणेश यंत्र के सामने गाय के घी से मिश्रित अन्न की आहुतियां देने से धन-धान्य की कमी नहीं होती. प्रतिदिन एक हजार आहुति देने से व्यक्ति एक ही पक्ष में धनवान हो जाता है. उच्च विधि अनुसार गणेश यंत्र को शुक्ल पक्ष की चतुर्थी ति‍थि को शुभ मुहूर्त में शास्त्रोक्त विधान से ताम्रपत्र पर निर्माण करा लें. यंत्र को खुदवाना नि‍षेध है. यंत्र के साथ कुम्हार के चाक की मृण्मय गणेश प्रतिमा, जो उसी दिन बनाई गई हो, उसे भी स्थापित करें. यह भी पढ़े : अगर आप जीवन में स्थाई और अच्छी आर्थिक स्थिति व प्रसन्नता का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको सक्रिय गणेश यंत्र लेना चाहिए और उसकी नियमित रूप से पूजा करनी चाहिए. किसी विशेष स्थान से गणेश यंत्र लाएं और प्रतिदिन इसकी विधिवत पूजन करें. पूजा के दौरान संकटनाशक गणेश स्त्रोत का पाठ करें...

जानिए क्यों श्री गणेश यन्त्र से मनोवांछित फल और अभीष्ट सिद्धि की प्राप्ति निश्चित है

लेख सारिणी • • • • • • • श्री गणेश यन्त्र – Shri Ganesh Yantra अभिष्ट फलों की प्राप्ती हेतु यंत्र साधना का प्रतिकात्मक या चित्रात्मक रुप में उपयोग बहुत लाभदायक होता है, गणेश यंत्र सबसे महत्वपूर्ण, शुभ और शक्तिशाली यंत्र होता है जो न केवल लाभ देता है तथा व्यक्ति के लिए शुभ फलदायक होता है, गणेश भगवान को विघ्नहर्ता तथा सर्वकार्यों में प्रथम पूज्य माना जाता है, इन्हीं के यंत्र स्वरुप को अपनाकर व्यक्ति सभी कष्टों से मुक्ति एवं सुख तथा समृद्धि पाता है | यह यंत्र समस्त सांसारिक इच्छाओँ को पूरा करने का स्रोत है, किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करनी हो तो भगवान गणेश की पूजा उत्तम फल प्रदान करने वाली होती है, भगवान गणेश का पूजन यंत्र के रूप में करने से शुभ फलों में वृद्धि होती है | गणेश यंत्र का उपयोग – Use of Ganesha Yantra श्री गणेश यंत्र को चल एवं अचल दोनों तरह से प्रतिष्ठित किया जाता है. गणेश यंत्र के पूजन से जीवन में धन व समृद्धि की प्राप्ति होती है, यंत्र को गंगाजल से स्नान करा कर शुद्ध कर लेना चाहिये. धूप-बत्ती दिखाकर श्री गणेश मंत्र जप व पाठ करना चाहिये, प्रतिदिन श्रीगणेश यंत्र की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए संकटनाशक गणेश स्त्रोत का पाठ करने से संकट दूर होते हैं. नित्य गणेश मंत्र का जप समस्त कामनाओं को पूर्ण करता है. गणेश यंत्र पूजा – Ganesha Yantra Puja श्री गणेश यंत्र के सामने गाय के घी से मिश्रित अन्न की आहुतियाँ देने से समृद्धि की कमी नहीं होती. अष्टद्रव्यों से प्रतिदिन आहुति देने से व्यक्ति धनवान बनता है. भगवान श्रीगणेश यंत्र की स्थापना करने पर यंत्र के समक्ष सुबह-शाम दीपक व भोग लगाएं तथा आरती किया करें. श्रीगणेश यंत्र की स्थापना ईशाण कोण में करें. स्थापना इस प्रकार...