सादुलपुर का मौसम

  1. सिद्धमुख में 40 व सादुलपुर में 6 एमएम बारिश, दिन का पारा 1 डिग्री गिरा
  2. भारत में ऋतु के प्रकार Essay on Types of Seasons in India (Hindi)
  3. rain water in many places
  4. Saharanpur Weather Forecast: Air Quality AQI, Temperature Today


Download: सादुलपुर का मौसम
Size: 23.24 MB

सिद्धमुख में 40 व सादुलपुर में 6 एमएम बारिश, दिन का पारा 1 डिग्री गिरा

जिले में रविवार को चौथे दिन बारिश, बूंदाबांदी एवं बादलवाही रही। सिद्धमुख में सर्वाधिक 40 एमएम बारिश हुई, जिससे जगह-जगह पानी भर गया। सादुलपुर में 6 एमएम बारिश हुई। चूरू, रतनगढ़, सरदारशहर, तारानगर में हवाएं चली, बूंदाबांदी एवं बादल छाए रहे। चूरू में रविवार को अधिकतम 35.0 एवं न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री सैल्सियस रहा। इससे पहले शनिवार को 36.0 एवं न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सैल्सियस रहा। प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान रविवार 40 डिग्री सैल्सियस से कम रहा। जयपुर मौसम विभाग के महानिदेशक शिव गणेश का कहना है कि 4 जून तक मौसम ऐसा रहेगा। आंधी और बारिश होगी। 5 जून के बाद मौसम में बदलाव आएगा। अच्छी बारिश होने से कई जगह किसान बुआई में जुटे जिला मुख्यालय पर रविवार सुबह से शाम तक बादलों की आवाजाही रही व हवाएं चलती रही। शाम पांच बजे के करीब तेज हवाओं के साथ काली घटाएं भी छाई, मगर बारिश नहीं हुई। वहीं तारानगर, रतनगढ़ व सरदारशहर में भी दिनभर बादलों की आवाजाही के चलते गर्मी का असर कम रहा। सादुलपुर में सुबह से शाम तक बादल छाए रहे तथा शाम 5.15 बजे के करीब हल्की बारिश शुरू हुई, जो करीब 10 मिनट तक चली। इसके बाद ठंडी हवाएं चलने से मौसम खुशगवार हो गया। इसी प्रकार सिद्धमुख में शाम पौने पांच बजे बारिश का दौर शुरू हुआ, जो करीब एक घंटे तक चला। बारिश के बाद निचली बस्तियों में पानी भराव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बीते तीन दिनों में कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने से अब किसानों ने भी खेतों का रूख कर लिया तथा खरीफ फसलों की बुआई पूर्व तैयारियां करने में जुट गए है। रविवार को सिद्धमुख में 40 एमएम व सादुलपुर में छह एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।

भारत में ऋतु के प्रकार Essay on Types of Seasons in India (Hindi)

Table of Contents • • • • • • • • • • प्रस्तावना Introduction (भारत में ऋतु के प्रकार पर निबंध) भारतीय पंचांग के अनुसार छह प्रकार की ऋतुए होती है। और बसंत ऋतु को इन सभी ऋतुओं का राजा कहा जाता है। भारत का मौसम अन्य देशों से बहुत अलग है। इसका मौसम हमेशा बदलते रहता है। 6 प्रकार की ऋतुए जिनके नाम हैं:- बसंत, ग्रीष्म, वर्षा, शरद, हेमंत, और शीत ऋतु। इन सभी का एक अलग ही अनुभव और महत्व होता है। कई देशों में या तो साल भर बहुत ज्यादा गर्मी होती है या बहुत ही ज्यादा ठंड होती है लेकिन भारत में हर दो-तीन महीने में मौसम बदलते रहते हैं जिसका एक अलग ही आनंद होता है। जिससे किसानों को भी मदद मिलता है और हमारा वातावरण स्वच्छ रहता है यहां पर कई प्रकार के जीव जंतु पाए जाते हैं जो दुनिया में और कहीं भी नहीं पाए जाते। भारतीय ऋतु के छह पौराणिक नाम 6 Mythological Name of the Indian season • बसंत ऋतु -चैत्, वैशाख • ग्रीष्म ऋतु -ज्येष्ठ, आषाढ़ • वर्षा ऋतु – श्रावण, भादों • शरद ऋतु – क्वार, कार्तिक • हेमंत ऋतु – अगहन, पूस • शीत ऋतु – माघ, फाल्गुन भारत के ऋतु के नाम और जानकारी Names and information of the seasons of India 1. बसंत ऋतु को अंग्रेजी में Spring season कहा जाता है। बसंत ऋतु सबसे सुहानी ऋतु में से एक होती है क्योंकि इस दिनों ना तो ज्यादा ठंड पड़ती है और ना ही ज्यादा गर्मी पड़ती है। इसीलिए इस ऋतु को ऋतुओ का राजा कहा जाता है। इन दिनों प्रकृति में बहुत सारे बदलाव देखने को मिलते हैं। बसंत ऋतु जीवन में बहुत सारी ख़ुशियाँ और राहत लेकर आती है।बसंत ऋतु सदियों के मौसम के बाद और गर्मियों के मौसम से पहले मार्च, अप्रैल और मई के महीने में आती है। कोयल, पक्षी गाना -गाना शुरू कर देते हैं सभी लोग मीठे आम खा...

rain water in many places

सादुलपुर. weather report सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई। इसके थोड़ी देर बाद ही झमाझम बारिश हुई। बारिश से मौसम सुहावना हो गया और लोगों से गर्मी से राहत मिली। बारिश से शहर में जगह-जगह पानी भर गया। दुकानदार सूरजभान शर्मा, करण , विजय आदि ने बताया कि रेलवे स्टेशन से पिलानी मोड़ तक बन रही सीसी सड़क के कारण खोदे गए गड्ढे में पानी भर जाने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव भाकरां, राघाछोटी, थान मठुई, राघाबड़ी, सुधिवास, खैरू बड़ी, खैरु छोटी, बीरान, बालाण आदि गांवों में 20 मिनट तक हल्की वर्षा हुई। थानमठुई लम्बोर सहित गांवों में बाजरे की बिजाई का कार्य किया जा रहा है।

उज्जैन

नरेश पारीक/चूरू. ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने यात्री भार को देखते हुए धार्मिक स्थलों तक जाने के लिए राजस्थान के चूरू जिले से हो कर जाने वाली स्पेशल वीकली ट्रेनों के फेरे बढ़ाए हैं. इनमे साईं नगर शिरडी-बीकानेर स्पेशल और हिसार-तिरुपति स्पेशल वीकली ट्रेन शामिल हैं. रेलवे टिकट बुक करने वाले प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि शिरडी-बीकानेर के चार व हिसार-तिरुपति के 14 फेरे बढ़ाए गये हैं. इससे अब उज्जैन महाकाल-तिरुपति बालाजी और शिरडी साईं बाबा के दर्शन की इच्छा रखने वाले श्रद्धालु कम खर्च में लंबी दूरी की अपनी धार्मिक यात्रा कर सकते हैं. बीकानेर-शिरडी साईंनगर के लिए पहला फेरा दो जून को, और हिसार-तिरुपति एक्सटेंशन वीकली स्पेशल का पहला फेरा तीन जून से शुरू हुआ है. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों वीकली ट्रेनों के रूट पर रेलवे को अच्छा यात्री भार मिला है, जिसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. बीकानेर-साईंनगर शिरडी सुपरफास्ट ट्रेन के संचालन से बीकानेर-चूरू, झुंझुनू व सीकर के यात्रियों को शिरडी के साईं बाबा एवं उज्जैन महाकाल दर्शन की यात्रा लाभदायक रही. इसी प्रकार, हिसार-तिरुपति स्पेशल वीकली ट्रेन सादुलपुर, झुंझुनू वसीकर, चूरू के यात्रियों के लिए अच्छी साबित रही. स्पेशल ट्रेन का यह होगा शेड्यूल – ट्रेन नंबर 09715 हिसार-तिरुपति सुपरफास्ट स्पेशल हिसार से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 2:10 बजे रवाना हो कर 3:50 बजे सादुलपुर पहुंचेगी. यह जयपुर स्टेशन रात 9:30 बजे पहुंचेगी और 9:40 पर रवाना होकर सोमवार की सुबह 9 बजे तिरुपति पहुंचेगी. – ट्रेन नंबर 09716 तिरुपति-हिसार सुपरफास्ट तिरुपति से प्रत्येक मंगलवार को शाम 4 बजे रवाना होकर गुरुवार को जयपुर स्टेशन सुबह 5:45 पर...

Saharanpur Weather Forecast: Air Quality AQI, Temperature Today

• Sat 17/06/23 28° • Sun 18/06/23 29° • Mon 19/06/23 28° • Tue 20/06/23 29° • Wed 21/06/23 29° • Thu 22/06/23 30° • Fri 23/06/23 30° कैसा रहेगा आज आपके शहर सहारनपुर का मौसम (Saharanpur Weather)? खिलेगी धूप, छाएंगे बादल, होगी बारिश या फिर कोहरा करेगा परेशान? दिन का न्यूनतम और अधिकतम तापमान कितना रहेगा? हवा कितनी शुद्ध होगी? (Saharanpur Air Quality) क्या रहेगा Air Quality Index? सूरज (सूर्योदय) सुबह कितने बजे निकलेगा और कितने बजे होगा सूर्यास्त? हवा में कितनी नमी या आर्द्रता रहेगी? aajtak.in आपको बता रहा है मौसम का पूरा अपडेट और सबसे सटीक पूर्वानुमान (Weather Forecast) वो भी विस्तार के साथ.