सैटेलाइट क्या है

  1. Satellite क्या है और यह कैसे काम करता है ( Satellite in hindi )
  2. What Is Hindi Of Spacecraft Satellite And Transmission Know Hindi Of These English Words Hindi Diwas 2021
  3. सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है
  4. सैटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है?
  5. सैटेलाइट के बारें में जाने 5 मिनट में सबकुछ
  6. सेटेलाइट क्या है
  7. क्या है मिशन श​क्ति और एंटी सैटेलाइट विपन्स (ASAT), अंतरिक्ष में भारत के सुपरपावर बनने की पूरी डिटेल
  8. सैटेलाइट क्या है? यह कैसे काम करता है?


Download: सैटेलाइट क्या है
Size: 21.28 MB

Satellite क्या है और यह कैसे काम करता है ( Satellite in hindi )

आप लोगो के मन में अक्सर ये सवाल आता होगा की satellite क्या है ( Satellite in hindi ) और ये काम कैसे करता है | इसके अलावा , कई लोग तो ये भी सोचते है की satellite आसमान में कैसे टिका रहता है | सैटेलाइट का हमारे दैनिक जीवन में बहुत उपयोग है और ये देश की सुरक्षा के लिए भी बहुत आवश्यक है | सैटेलाइट की ही वजह से हमारा navigation करना संभव हो पाता है अर्थात अगर आप google maps का इस्तेमाल रास्ता पूछने के लिए करते है तो ये सैटेलाइट के ही द्वारा होता है | हम अपने घरो में जो डिश या डीटीएच का इस्तेमाल करते है वो भी सैटेलाइट से ही चलती है | इसके अलावा , हम सैटेलाइट की हेल्प से मौसम का भी हाल जान सकते है |आज हम इस लेख Satellite in hindi के बारे में पूरी जानकारी जानेंगे | Satellite क्या है(Satellite) सैटेलाइट को हिंदी में उपग्रह कहते है और एक सैटेलाइट या उपग्रह का काम किसी ग्रह या पिण्ड के चारो और चक्कर लगाना होता है | जैसे , पृथ्वी का प्राकृतिक उपग्रह चन्द्रमा है और यह पृथ्वी के चारो चक्कर लगाता है | मनुष्यो द्वारा बनाये गए उपग्रह को कृत्रिम उपग्रह कहते है और इन उपग्रह को अपने अनुसार नियंत्रित किया जा सकता है लेकिन जो प्राकृतिक उपग्रह होते है उनको हम नियंत्रित नहीं कर सकते है | अगर हम कृत्रिम सैटेलाइट की बात करे तो इनको communication के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है | इसके अलावा इनका इस्तेमाल ग्रहो और उपग्रहों पर निगरानी रखने के लिए भी किया जाता है जैसे किस ग्रह की क्या पोजीशन है और अंतरिक्ष में क्या – क्या घटित हो रहा है | कुल मिलाकर हम सैटेलाइट का इस्तेमाल अपने Universe को जानने के लिए भी करते है | मानव निर्मित सैटेलाइट को रॉकेट के माध्यम से अंतरिक्ष में भेजा जाता है और वहाँ उसे छोड़ ...

What Is Hindi Of Spacecraft Satellite And Transmission Know Hindi Of These English Words Hindi Diwas 2021

Spacecraft, Satellite, Transmission Hindi: अंग्रेजी के तमाम ऐसे शब्द हैं, जिन्हें हम बोलचाल में काफी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनकी हिंदी हमें पता नहीं होती. कई बार इन शब्दों की हिंदी इतनी कठिन होती है कि लोग अंग्रेजी के शब्दों को इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं. वर्तमान समय में स्पेस से जुड़ी तमाम घटनाएं चर्चाओं में रहती हैं. ऐसे में स्पेसक्राफ्ट (Spacecraft), सैटेलाइट (Satellite) और ट्रांसमिशन (Transmission) कुछ ऐसे शब्द हैं, जिनका हम कई बार इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनकी हिंदी बहुत से लोग नहीं जानते. आज आपको इन शब्दों की हिंदी बता रहे हैं. Spacecraft की हिंदी जान लीजिए स्पेसक्राफ्ट (Spacecraft) वह मशीन होती है, जिसके जरिए मशीनों और इंसानों को स्पेस (Space) में भेजा जाता है. इतना नहीं नहीं अंतरिक्ष में सैटेलाइट को भेजने के लिए भी स्पेसक्राफ्ट का इस्तेमाल किया जाता है. स्पेसक्राफ्ट (Spacecraft) को हिंदी में 'अंतरिक्ष यान' कहा जाता है. इसके अलावा अंतरिक्ष में जाने वाले व्यक्ति को एस्ट्रोनॉट (Astronaut) कहा जाता है. एस्ट्रोनॉट को हिंदी में 'अंतरिक्ष यात्री' और 'खगोल यात्री' कहा जाता है. Satellite और Transmission की ये है हिंदी स्पेसक्राफ्ट के बाद सैटेलाइट पर आते हैं. क्या आप जानते हैं सैटेलाइट को हिंदी में क्या कहा जाता है? चलिए आपको इस बारे में बता देते हैं. सैटेलाइट (Satellite) को हिंदी में 'उपग्रह' कहा जाता है. सैटेलाइट दो प्रकार के होते हैं- पहला प्राकृतिक सैटेलाइट और दूसरा कृत्रिम सैटेलाइट. अब ट्रांसमिशन की हिंदी के बारे में बात कर लेते हैं. ट्रांसमिशन (Transmission) को हिंदी में 'प्रसारण पारेषण' और 'हस्तांतरण' कहते हैं. सिग्नल के ट्रांसमिशन से ही मोबाइल फोन, इंटरनेट ...

सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है

सेटेलाइट क्या है, सैटेलाइट कैसे काम करता है - satellite meaning in Hindi। हेलो दोस्तों, क्या आप भी सेटेलाइट के बारे में जानने के लिए उत्सुक है? अगर हां, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपको सेटेलाइट क्या होता है और सैटेलाइट कैसे काम करता है इसकी जानकारी हिंदी में देने वाले हैं. Satellite kya hota hai आप Also read: तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि सेटेलाइट क्या है (What is satellite in Hindi) और फिर हम आपको बताएंगे कि सैटेलाइट कैसे काम करता है. सेटेलाइट क्या है - What is satellite in Hindi सेटेलाइट क्या है यह जानने से पहले हम आपको सेटेलाइट का हिंदी अर्थ बता देते हैं. सैटेलाइट का हिंदी मतलब उपग्रह होता है. मानव द्वारा बनाया गया एक ऐसा object जोकि पृथ्वी के बाहर पृथ्वी की चारो और चक्कर लगाता है. और भिन्न-भिन्न सेवाएं प्रदान करता है. Satellite को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया जाता है और एक बार स्थापित होने के बाद सेटेलाइट पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमण करता है. जिस तरह चंद्र पृथ्वी के चारों ओर चक्कर लगाता है तो वह भी एक प्रकार की सेटेलाइट मतलब कि उपग्रह ही है पर वह प्राकृतिक उपग्रह है. मतलब कि उस पर हमारा कोई control नहीं रहता है. पर हम जिस सेटेलाइट की बात कर रहे हैं वह कृत्रिम सेटेलाइट कहलाता है, मतलब की उस कृत्रिम उपग्रह को मानवों के द्वारा बनाया गया है और मानवों के द्वारा ही कंट्रोल किया जाता है. जब सैटेलाइट को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया जाता है तब सेटेलाइट पर गुरुत्वाकर्षण बल का असर नहीं होता है और इसी वजह से पृथ्वी सेटेलाइट को अपनी और आकर्षित मतलब कि अपनी और खिंच नहीं सकती. satellite चारों ओर घूमते रहते हैं. सेटेलाइट का बनाने का idea भी वैज्ञानिकों को चंद्रमा से ह...

सैटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है?

विज्ञान की दुनिया में सॅटॅलाइट किसी ऐसी छोटी चीज को कहते है जो किसी दुसरे बड़े चीज के गुरुत्वाकर्षण के कारण वो छोटी चिज उस बडी चीज का चक्कर लगाती है । EX. उदाहरन के तौर पर चाँद का पृथ्वी का चक्कर लगाना! यहाँ पर हम चाँद को पृथ्वी का सॅटॅलाइट कह सकते है । या फिर हमारा सूरज का चक्कर लगाना ये भी एक example हो सकता है । अब अगर में आपसे बात करू पृथ्वी के आसपास चक्कर लगाने वाले सॅटॅलाइट के बारे में तो ये कुछ खास प्रकार के चुने गए हलकी धातुओं का उपयोग करके बनाए जाते है । जिसमे ज्यादातर एल्युमिनियम,टाइटेनियम, और निकल-कैडमियम जैसी वजन में हलकी धातुओ का उपयोग किया जाता है ।जिसे आप उपर बताए गए पहले चित्र में देख सकते है । दोस्तों आज के दौर में सॅटॅलाइट के बिना शायद हम एक पल भी नहीं जी सकते है ।अगर में आपसे बात करू इन satellite के बारे तो इनसे पृथ्वी की दुरी काफी अधिक होती है । जिसके कारण कोई भी व्यक्ति इन्हें अपने आँखों से आसानी से नहीं देख पाता । और शायद आपको इसके महत्व का भी अंदाजा नहीं होगा फिर भी में बता दू की आज कल की हमारी ये आधुनिक लाइफ स्टाइल में बहुत से ऐसे काम है जो हम बिना सॅटॅलाइट के कर ही नहीं पाएंगे । जैसे की आप का रोज टी.वि. देखना, अपने मोबाइल फ़ोन को चलाना, GPS के उपयोग से google map पर रस्ते ढूँढना, या फिर आपसे दूर किसी दुसरे शहर में रहने वाले दोस्तों से बाते करना और न जाने कई सारे ऐसे काम है जो बिना सॅटॅलाइट के पॉसिबल ही नहीं है । तो आज हमने देखा की सॅटॅलाइट किसे कहते है? अब चलिए आगे बढ़ते हे और जानते की सॅटॅलाइट कैसे काम करते है? about satellite in hindi-जैसे की आप उपर की तस्वीर में देख सकते हो । अधिकतर उपग्रहों की डिज़ाइन एक जैसी ही होती है । हालाँकि कई बार आपने उसके आ...

सैटेलाइट के बारें में जाने 5 मिनट में सबकुछ

सैटेलाइट क्या है – Satellite in Hindi आज मानव बहुत अधिक तरक्की कर चुका हैं, नए-नए अविष्कार हो रहे है। हमने मंगल ग्रह पर बसने की योजना लगभग बना ही ली हैं। अंतरिक्ष में हमारा जाना तथा इस विशाल ब्रम्हाण्ड को जानना बहुत कठिन था। लेकिन उपग्रह या सेटेलाइट के अविष्कार ने हमारे लिए अंतरिक्ष के राज को खोलने का दरवाजा खोला। आइये जानते हैं सेटेलाइट के कारण ही आज इन्टरनेट की उपलब्धता हर छोटे गाँव तक हो पाई हैं। आइये जानते है उपग्रह या सैटेलाइट क्या है तथा सेटेलाइट कैसे काम करता हैं? Table of Contents • • • • • • • • • • • • • सेटेलाइट क्या है? (Satellite in Hindi) सैटेलाइट यानी उपग्रह, ऐसा उपग्रह जो मनुष्य द्वारा बनाया गया है। इसे कृतिम उपग्रह कहा जाता है। चांद भी एक उपग्रह है लेकिन यह एक प्राकृतिक उपग्रह है। उपग्रह ग्रह के चक्कर काटते हैं। जिस तरह पृथ्वी हमारा ग्रह है ,उसी प्रकार चंद्रमा हमारा उपग्रह है। चंद्रमा पृथ्वी के चक्कर काटता है। इसी तरह से मानव द्वारा बनाए गए सैटेलाइट भी पृथ्वी के चक्कर काटते हैं। भारत में अब तक कितने सेटेलाइट हैं? (Number of Satellite in India) हमारा देश भारत विज्ञान के क्षेत्र में अब तक काफी प्रगति कर चुका है। वैज्ञानिक क्षेत्र में भारत अब कुछ ही देशों से पीछे हैं। भारत में 1975 से 2013 तक 71 कृत्रिम उपग्रह अंतरिक्ष में भेजे जा चुके हैं। इन उपग्रह को विभिन्न प्रक्षेपण यानो द्वारा अंतरिक्ष में भेजा जा चुका है। सेटेलाइट को कितने प्रकार में बांटा गया है? (Types of Satellite in Hindi) जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी एडवांस होती जा रही हैं वैसे ही सेटेलाइट के भिन्न रूप सामने आ रही हैं. अब कई प्रकार की सेटेलाइट उपयोग में लायी जाती हैं. आइये जानते हैं सेटेलाइट के प्रकार– • ...

सेटेलाइट क्या है

अगर आप अगर आप चंद्रमा को पृथ्वी का एक उपग्रह कहते हैं इसे आप वही वालों उपग्रह समझ रहे हैं तो आप गलत समझ रहे हैं हम बात कर रहे हैं electronic और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी युक्त मशीन के बारे में जिससे हमें बहुत सारी सुविधाएं प्राप्त होती है जैसे कि संचार सुविधा, रिमोट सेंसिंग टेक्नोलॉजी, मौसम विज्ञान और मनोरंजन के साधन के रूप में डीटीएच के द्वारा टीवी देखना 6.1 Share this एक उपग्रह के द्वारा बहुत सारी सुविधाएं हम इंसानों को प्रदान की जाती है परंतु इसके लिए हमें कुछ charge देना पड़ता है क्योंकि सेटेलाइट को अंतरिक्ष में स्टेबल करने के लिए और उसको बनाने के लिए बहुत सारे रुपयों की जरूरत पड़ती है जिससे उसका बजट बहुत बढ़ जाता है इस कारण दुनिया की कोई भी सेटेलाइट सुविधा free नहीं हो सकती तो चलिए जानते हैं सेटेलाइट क्या होता है सैटेलाइट का आविष्कार कब हुआ? सैटेलाइट का आविष्कार सर्वप्रथम सोवियत संघ russiya द्वारा किया गया था इनका द्वारा विश्व का पहला कृत्रिम उपग्रह स्पुतनिक 1 बनाया गया , स्पुतनिक 1 का निर्माण में डिजाइन सर्गेई कोरोलेव ने किया था सेटेलाइट का काम क्या होता है एक उपग्रह बहुत सारे कामो में उपयोग लाये जाते है जिसमे से- संचार सेवा ,मनोरंजन सेवा , मौसमी जानकारी जुटाना , remote सेंसिंग ( सुदूर संवेदन ) , अपने देश की सुरक्छा के लिए खुफिया जानकारी जुटाना जैसे काम शामिल है उपग्रह को अंतरिक्ष में कैसे भेजा जाता है उपग्रह को अंतरिक्ष में राकेट के माध्यम से भेजा जाता है यह रॉकेट इतने शक्तिशाली होते हैं कि पृथ्वी की ग्रेविटी को तोड़ते हुए अंतरिक्ष तक जा पाती है आपको पता होगा कि पृथ्वी की ग्रेविटी से दूर ले जाने के लिए रॉकेट को प्रति सेकंड 11 किलोमीटर की स्पीड चाहिए होती है जो कि हमने र...

क्या है मिशन श​क्ति और एंटी सैटेलाइट विपन्स (ASAT), अंतरिक्ष में भारत के सुपरपावर बनने की पूरी डिटेल

भारत के अलावा अमेरिका, चीन और रूस के पास यह क्षमता है. What is Mission Shakti and ASAT : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज देश को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान एलान किया कि मिशन शक्ति ऑपरेशन ( Mission Shakti) सफल होने से अब भारत अब दुनिया के 4 बड़े स्पेस पावर में से एक बन गया है. मिशन शक्ति ऑपरेशन के तहत एंटी सैटेलाइट मिसाइल A-SAT (ASAT Missile) ने लोअर ऑर्बिट में 3 मिनट में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अंतरिक्ष में निचली कक्षा में लाइव सैटेलाइट को मार गिराने की क्षमता रखने वाला चौथा देश बन गया है. अब तक यह क्षमता केवल अमेरिका, रूस और चीन के ही पास थी. मोदी ने कहा कि हमने जो नई क्षमता हासिल की है, यह किसी के खिलाफ नहीं है बल्कि तेज गति से बढ़ रहे भारत की रक्षात्मक पहल है. उन्होंने वैज्ञानिकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. क्या है मिशन शक्ति ? • मिशन शक्ति ऑपरेशन को एंटी सैटेलाइट हथियार बनाने के लिए शुरू किया गया था. • मिशन शक्ति एक बहुत ही जटिल ऑपरेशन था जिसमें उच्च कोटि की तकनीकी क्षमता की जरूरत थी. • इस मिशन की सबसे बड़ी मुश्किल ये थी कि ये सैटेलाइट बेहद तेज गति से चलते हैं और उनकी कोई निर्धारित स्थिति नहीं होती है. • मिशन के दौरान भारत ने A-SAT मिसाइल का इस्तेमाल करके इस लाइव सैटेलाइट को टार्गेट किया. • जिसके बाद A-SAT ने अंतरिक्ष में 300 किमी दूर पृथ्वी की निचली कक्षा (LEO) में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया. • यह लाइव सैटेलाइट एक पूर्व निर्धारित लक्ष्य था. DRDO की अगुवाई में चलाया गया ये मिशन पूरी तरह स्वदेशी है. क्या है ASAT? • एंटी सैटेलाइट विपन्स (ASAT) को सैटेलाइट को नष्ट करने या निष्क्रिय करने के लिए डेवलप किया जाता है. भार...

सैटेलाइट क्या है? यह कैसे काम करता है?

आइये जाने सैटेलाइट स्पेस में कैसे टिका रहता है? सैटेलाइट क्या है? (satellite kya hota hai) सैटेलाइट फोन क्या होता है? (Facts about Satellite in hindi) नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम सैटेलाइट के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे। सैटेलाइट का नाम तो आपने सुना ही होगा। अक्सर न्यूज़ चैनल में सेटेलाइट के बारे में सुनने को मिलता है लेकिन सेटेलाइट का नाम सुनकर हमारे दिमाग में एक सवाल जरूर आता है कि सैटेलाइट क्या है? और इसका क्या काम होता है? Advertisements आज के समय में सेटेलाइट हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। क्योंकि आज के समय में लगभग सभी काम सेटेलाइट के द्वारा ही किए जाते हैं। चाहे वह काम कोई भी हो। जैसे – टीवी देखना या मौसम का हाल देखना या जीपीएस का प्रयोग करना या मोबाइल से किसी और व्यक्ति से बात करना या इंटरनेट चलना इत्यादि। यदि आप मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा कुछ भी कार्य करते हैं तो वह सेटेलाइट की मदद से ही संभव हो पाता है। हमारे दैनिक जीवन का लगभग सभी कार्य सेटेलाइट पर ही निर्भर करता है क्योंकि आज के डिजिटल दुनिया में सभी कार्य लगभग मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा ही किए जाते हैं। विषय–सूची • • • • • • • • • • • • सैटेलाइट क्या है? यह कैसे काम करता है? (All information about Satellite in hindi) सैटेलाइट को हिंदी में उपग्रह कहा जाता है। सैटेलाइट एक मानव निर्मित और प्रकृति निर्मित वस्तु होती है, जो अंतरिक्ष में ग्रहों के चक्कर लगाती है। जैसे चांद पृथ्वी का चक्कर लगाता है और वह पृथ्वी से छोटा भी है। इसका अर्थ यह है कि सैटेलाइट को हिंदी में उपग्रह कहा जाता है। सैटेलाइट जिसे हम हिंदी में उपग्रह कहते है। यह ब्रह्मांण में निर्मित (प्राकृतिक उपग्रह) ऐसे छोट...

कार्टोसैट

Table of Contents • • • • यह कार्टोसैट-3 सैटेलाइट श्रृंखला का नौवां उपग्रह है, जिसे ISRO ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए और भारत में इतिहास रचते हुए 120 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से मिलिट्री सैटेलाइट कार्टोसैट-3 (Cartosat-3) को सफलता पूर्वक लॉन्च किया गया था। इस सैटेलाइट में आधुनिक और सबसे ताकतवर केमरे का उपयोग हुआ है, जो कार्टोसैट-3 सैटेलाइट की खासियत कार्टोसैट-3 सैटेलाइट 3 बड़े पैमाने पर शहरी नियोजन, ग्रामीण संसाधन और बुनियादी ढांचे के विकास, तटीय भूमि के उपयोग तथा भूमि कवर के लिए उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को सफलता पूर्वक पूरा कर सकता है । इसके साथ इसरो ने अंतिरक्ष में 13 नैनो सैटेलाइट भी भेजी है जिनमे, से 12 Flock-4P सैटेलाइट हैं जो, सैटेलाइट्स कॉमर्शियल में उपयोग की जाती है | इसमें सबसे ख़ास बात यह है कि,Cartosat-3 में जिस कैमरे का इस्तेमाल किया गया है, वह आधुनिक कैमरा हाई रेजोल्यूशन तस्वीरें क्लिक करने में सक्षम हो सकता है। इसके साथ ही यह अंतरिक्ष में 509 मिलोमीटर की ऊंचाई से पृथ्वी पर ​स्पष्ट तस्वीरें क्लिक करने सक्षम हो सकता है | वही, इससे पहले अमेरिका ने जियोआई-1 सैटेलाइट को लॉन्च किया था, जो कि केवल 16.14 इंच की ऊंचाई तक की ही तस्वीरें क्लिक करने में सक्षम है | कार्टोसैट-3 सैटेलाइट का वजन कार्टोसैट-3 सैटेलाइट का वजन 1,625 किलोग्राम है और यह 3 बड़े पैमाने पर शहरी नियोजन, ग्रामीण संसाधन और बुनियादी ढांचे के विकास, तटीय भूमि के उपयोग तथा भूमि कवर के लिए उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को पूरा करने का काम करेगा | गूगल क्या है कार्टोसैट-3 सैटेलाइट का जीवनकाल इसरों ने जानकारी देते हुए बताया है कि, कार्टोसैट-3 का जीवनकाल पांच साल का होगा | इसके अतिर...