Sardar vallabhbhai patel ka jeevan parichay

  1. सरदार वल्लभ भाई पटेल का जीवन परिचय
  2. सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी
  3. सरदार वल्लभ भाई पटेल पर निबंध, विचार और जीवन परिचय
  4. सरदार वल्लभ भाई पटेल मुफ्त हिंदी पीडीऍफ़ पुस्तक
  5. लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल संक्षिप्त की जीवनी(Biography Of Sardar Vallabh Bhai Patel In Hindi)
  6. सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन परिचय


Download: Sardar vallabhbhai patel ka jeevan parichay
Size: 31.48 MB

सरदार वल्लभ भाई पटेल का जीवन परिचय

भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने आप को सर्वस्व समर्पित कर देने वाले क्रांतिकारी नेताओं को आज भी बड़े सम्मान के साथ याद किया जाता है उन्हीं नेताओं में से एक थे सरदार वल्लभ भाई पटेल जी जिन्हें लौह पुरुष की संज्ञा दी गई है। आज इस लेख के माध्यम से हम सरदार वल्लभ भाई पटेल का जीवन परिचय पर प्रकाश डालेंगे और आप उनके पारिवारिक शैक्षणिक और राजनीतिक जीवन से जुड़ी हुई जानकारियां देने का प्रयास करेंगे। अखण्ड भारत के मूल को अस्तित्व देने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का जन्म 31 अक्टूबर सन 1975 को गुजरात के नडियाद नामक गांव में हुआ था। भले ही इनका वास्तविक नाम वल्लभ भाई झावर भाई पटेल था लेकिन लोग इन्हें प्यार से सरदार जी भी कह कर बुलाया करते थे। लोग उन्हें सरदार जी इसलिए भी कहा करते थे क्योंकि उनके भीतर कुशल नेतृत्व की कला थी उन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ते हुए बहुत से आंदोलन का नेतृत्व किया और उन्हें पूरी तरह से सफ़ल भी बनाया। सन 1948 में गांधी जी की मृत्यु के मात्र 2 वर्ष के पश्चात ही 15 दिसंबर सन 1950 में अकस्मात हृदयाघात के कारण सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की दुखद मृत्यु हो गई। सरदार पटेल जी बहुत ही बुद्धिजीवी और दृढ़ निश्चय व्यक्ति थे विकट परिस्थिति का सामना करने में तनिक भी विचलित व असहज नहीं हुये। उनके इन्हीं गुणों के कारण उन्हें लौह पुरुष कहा जाता है। सरदार वल्लभ भाई पटेल का सक्षिप्त परिचय (Short and Brief Biography of Sardar Vallabhbhai Patel hindi) पूरा नाम(Full Name) सरदार वल्लभ भाई झावेरभाई पटेल उपनाम (Nickname) लौह पुरुष (Iron man of India) जन्म (Date of Birth) 31 अक्टूबर, 1875 जन्म स्थान (Birth Place) नाडियाड, गुजरात राष्ट्रीयता (Nationality) भारत (Indian) धर्म (religion) हिन्दू (H...

सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी

सरदारवल्लभभाईपटेलकीजीवनी– Sardar Vallabhbhai Patel in Hindi सरदारवल्लभभाईपटेल नाम (Name) सरदारवल्लभभाईपटेल ( Sardar Vallabhbhai Patel) जन्म (Birthday) 31 अक्टूबर, 1875 नाडियाद, गुजरात मृत्यु (Death) 15 दिसम्बर 1950 (बॉम्बे) पिताकानाम (Father Name) झावेरभाईपटेल माताकानाम (Mother Name) लाड़बाई पत्नीकानाम (Wife Name) झावेरबा बच्चोंकेनाम (Children Name) दहयाभाईपटेल (Son), मणिबेनपटेल (Daughters) शिक्षा (Education) एन.के. हाईस्कूल, पेटलाड, इंसऑफकोर्ट, लंदन, इंग्लैंड पुस्तकें (Books) • राष्ट्रकेविचार, • वल्लभभाईपटेल, • वल्लभभाईपटेलकेसंग्रहितकार्य, • 15 खंड स्मारक (Memorial) स्टैच्यूऑफयूनिटी ( Statue of Unity) वल्लभभाईपटेलकाजन्मऔरआरंभिकजीवन– Sardar Vallabhbhai Patel Information in Hindi सरदारवल्लभभाईपटेल 31 अक्टूबर, साल 1875 में वल्लभभाईपटेलकाविवाह– Sardar Vallabhbhai Patel History in Hindi बालविवाहकीप्रथाकेतहतवल्लभभाईपटेलकीशादीभीमहज 16 सालकीउम्रमेंवर्ष 1891 मेंझावेरबानामककन्यासेकरदीगई।जिनसेउन्हेंदहयाभाईऔरमणिबेनपटेलनामकीदोसंतानेंप्राप्तहुईं। पत्नीकीमौतकीखबरसुनकरभीकोर्टमेंजारीरखीजिरह: वल्लभभाईपटेलजीकीपत्नीझावेरबाकैंसरसेपीड़ितहोनेकीवजहसेउनकेसाथज्यादादिनतकनहींरहसकीं, झावेराबासाल 1909 मेंवल्लभभाईपटेलकासाथछोड़करइसदुनियासेचलीगई। जबझावेरबाकीनिधनकीखबरवल्लभभाईपटेलकोमिलीतोउसवक्तवेअपनीकिसीकोर्टकीकार्यवाहीमेंव्यस्तथे, औरउन्होंनेयहखबरसुननेकेबादभीअपनीकार्यवाहीजारीरखीऔरवेमुकदमाजीतभीगए, इसकेबादउन्होंनेअपनेपत्नीकीनिधनकीखबरसबकोदीऔरइसकेबादउन्होंनेअपनापूराजीवनअपनेबच्चोंकेसाथविधुरव्यतीतकिया। वल्लभभाईपटेलकीशिक्षाऔरवकालतकीशुरुआत–Sardar Vallabhbhai Patel Education वल्लभाईपटेलनेअपनीशुरुआतीशिक्षाएकगुजरातीम...

सरदार वल्लभ भाई पटेल पर निबंध, विचार और जीवन परिचय

आज हम एक महान हस्ती की बात बताने जा रहा हूँ जिनका भारत की आजादी में बहुत बड़ा योगदान था| इन्हे लौह पुरुष भी कहा जाता है| जी हाँ हम बात कर रहे हैं सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन परिचय की| सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत की आजादी के बाद सबसे पहले ग्रह मंत्री और उप-प्रधानमंत्री थे| ये भारतीय थे| भारत की आजादी के पीछे इनका बहुत बड़ा योगदान था. सरदार वल्लभ भाई पटेल (गुजराती: સરદાર વલ્લભભાઈ પટેલ ; 31 अक्टूबर, 1875 – 15 दिसंबर, 1950) भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे. भारत की आजादी के बाद वे प्रथम गृह मंत्री और उप-प्रधानमंत्री बने। आजादी के बाद विभिन्न रियासतों में बिखरे भारत के भू-राजनीतिक एकीकरण में केंद्रीय भूमिका निभाने के लिए पटेल को भारत का बिस्मार्क और लौह पुरुष भी कहा जाता है. सरदार वल्लभ भाई पटेल को लौह पुरुष क्यों कहा जाता था ? जब बारडोली सत्याग्रह नामक सत्यागृह चल रहा था| इस सत्यागृह का नेतृत्व सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा हुआ था| वल्लभ भाई पटेल को बारडोली सत्याग्रह की सफलता पर वहाँ की बहुत सी महिलाओं ने सरदार की उपाधि प्रदान की. सरदार वल्लभ भाई पटेल का का जीवन परिचय वल्लभ भाई पटेल का जन्म नडियाद, गुजरात (भारत) में एक (गुर्जर) कृषक परिवार में हुआ था। वल्लभ भाई पटेल के माता पिता श्री मति लाडबा देवी एवं श्रीमान झवेरभाई पटेल थे. सरदार पटेल का सबसे पहला और बड़ा योगदान भारत की स्वतंत्रता आन्दोलन में खेडा संघर्ष में हुआ| उन दिनों गुजरात का खेडा खण्ड (डिविजन) भयंकर सूखे की चपेट में जी रहा था. उन दिनों अंग्रेजों ने भारी कर लगा दिये थे जो की प्रत्येक किसान के लिए गरीबी में अनता गीला वाली बात थी| जिसके चलते किसानों ने अंग्रेज सरकार से कर में छूट की मांग की लेकिन अंग्रेजों ने उनकी यह बात...

सरदार वल्लभ भाई पटेल मुफ्त हिंदी पीडीऍफ़ पुस्तक

सभी Hindi Pdf Book यहाँ देखें सभी Audiobooks in Hindi यहाँ सुनें सरदार वल्लभ भाई पटेल पुस्तक का कुछ अंश : भारतीय संस्कृति में आनुवंशिकता का सदा महत्त्व रहा है। इस देश की परम्पराओं मे, जो हमारी सस्कृति का प्रवाह बनकर हमारे राष्ट्रीय जीवन में समाई हुई हैं, इतिहास-काल से ही ऐसे अगणित प्रतिभाशाली और प्रतिष्ठित कुल, वंश और परिवार हमारी उच्चता ओर पवित्रता………. Sardaar Vallabh Bhai Patel PDF Pustak in Hindi Ka Kuch Ansh : Bharatiya sanskrti mein aanuvanshikata ka sada mahattv raha hai. Is desh kee paramparaon me, jo hamari saskrti ka pravah banakar hamare raashtreey jeevan mein samai huyi hain, itihas-kal se hi aise aganit pratibashaali aur pratishthit kul, vansh aur parivaar hamari uchchata or pavitrata………. Short Passage of Sardaar Vallabh Bhai Patel Hindi PDF Book : Heredity has always been important in Indian culture. In the traditions of this country, which have become the flow of our culture and have become part of our national life, from the time of history, such innumerable talented and distinguished families, clans and families are our greatness and purity……… 44Books का एंड्रोइड एप डाउनलोड करें “अगर सफलता आपके आदर्शों से मेल नहीं खाती – यदि यह दुनिया को अच्छी लगती हो लेकिन आपको अपने मन में नहीं अच्छी लगती – तो यह सफलता नहीं है।” ‐ एना क्विन्ड्लेन “If success is not on your terms – if it looks good to the world but does not feel good in your own heart – it is no success at all.” ‐ Anna Quindlen Related Posts: • नागराज मुफ्त हिंदी पीडीऍफ़ कॉमिक डाउनलोड | Nagraj Hindi Comic… •...

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल संक्षिप्त की जीवनी(Biography Of Sardar Vallabh Bhai Patel In Hindi)

बचपन से ही उनके परिवार ने उनकी शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया । हालांकि 16 साल की उम्र में ही उनका विवाह कर दिया गया था पर उन्होंने अपने विवाह को अपनी पढ़ाई के रास्ते में नहीं आने दिया और 22 साल की उम्र में उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा पास की और ज़िला अधिवक्ता की परीक्षा में भी उत्तीर्ण हुए, जिससे उन्हें वकालत करने की अनुमति मिली । [post_ads] अपनी वकालत के दौरान उन्होंने कई बार ऐसे केस लड़े जिसे दूसरे निरस और हारा हुआ मानते थे । उनकी प्रभावशाली वकालत का ही कमाल था कि उनकी प्रसिद्धी दिनों-दिन बढ़ती चली गई । गम्भीर और शालीन पटेल अपने उच्चस्तरीय तौर-तरीक़ों और चुस्त अंग्रेज़ी पहनावे के लिए भी जाने जाते थे, लेकिन गांधीजी के प्रभाव में आने के बाद उनके जीवन की राह ही बदल गई । 1917 में मोहनदास करमचन्द गांधी के संपर्क में आने के बाद उन्होंने ब्रिटिश राज की नीतियों के विरोध में अहिंसक और नागरिक अवज्ञा आंदोलन के जरिए खेड़ा, बरसाड़ और बारदोली के किसानों को एकत्र किया । अपने इस काम की वजह से देखते ही देखते वह गुजरात के प्रभावशाली नेताओं की श्रेणी में शामिल हो गए । जन कल्याण और आजादी के लिए चलाए जाने वाले आंदोलनों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के चलते उन्हें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में महत्वपूर्ण स्थान मिल गया । गुजरात के बारदोली ताल्लुका के लोगों ने उन्हें‘सरदार’ नाम दिया और इस तरह वे सरदार वल्लभ भाई पटेल कहलाने लगे । सन 1947 में भारत को आजादी तो मिल गयी थी लेकिन इसके बावजूद देश के सामने चुनौती थी अपनी छोटी-छोटी रियासतों को एक करने की जिससे एक अखंड व् विशाल भारतवर्ष का सपना साकार हो पाता । ऐसे में सरदार वल्लभ भाई पटेल ने रियासतों के प्रति नीति को स्पष्ट करते हुए कहा कि‘रियासतों को तीन विषयो...

सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन परिचय

सरदार वल्लभभाई पटेल जी का जीवन परिचय (S ardar V allabhbhai P atel B iography in H indi ) सरदार वल्लभभाई पटेल हमारे भारत देश के एक बहुत ही प्रसिद्ध सामाजिक और राजनीतिक नेताओं में से एक थे. वे एक वकील एवं राजनीतिक कार्यकर्ता भी थे जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए हुए संघर्ष में एक अहम भूमिका निभाकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था. वे गाँधी जी के विचारों और उनके सिद्धांतों से बहुत प्रेरित थे, जिन्होंने देश के लिए कई कार्य किये. आजादी के बाद उस समय भारत के पहले प्रधानमंत्री के रूप में वल्लभभाई पटेल जी लोगों की पहली पसंद थे, किन्तु महात्मा गाँधी जी के आग्रह पर इन्हें प्रधानमंत्री नहीं बनाया गया. वे स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री थे, और देश के एकीकरण की दिशा में उनके प्रयासों ने उन्हें ‘भारत का लौह पुरुष’ नाम दे दिया. आइये जानते है इनके जीवन, विचार एवं इनके द्वारा किये गये कार्यों के बारे में. क्र. म. परिचय बिंदु (I ntroduction Points) परिचय (I ntroduction ) 1. पूरा नाम (Full Name) सरदार वल्लभभाई पटेल 2. अन्य नाम (NickName) सरदार एवं सरदार पटेल 3. शीर्षक (Title) भारत के लौह पुरुष, भारत के संस्थापक पिता, भारत के बिस्मार्क एवं भारत के यूनिफायर 4. जन्म (Birth) 31 अक्टूबर, 1875 5. जन्म स्थान (Birth Place) नाडियाड, बॉम्बे प्रेसीडेंसी (वर्तमान में गुजरात) 6. पेशा (Profession) वकील, राजनेता, कार्यकर्ता एवं स्वतंत्रता सैनानी 7. राजनीतिक पार्टी (Political Party) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 8. आंदोलन (Movement) भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन 9. राजनीतिक विचारधारा (Political Ideology) मध्यम एवं दायें पंथी 10. मृत्यु (Death) 15 दिसम्बर, 1950 11. मृत्यु स्थान (Death Place) बॉम्बे, बॉम्बे स्टेट, भा...