शादी के लिए सरकारी नौकरी वाली लड़की चाहिए दहेज में दे दूंगा

  1. 'शादी के लिए सरकारी नौकरी वाली लड़की चाहिए,' पोस्टर लिए युवक वायरल; आखिर कौन है ये शख्स
  2. government job wali dulhan for marriage I will give dowry man demand on road with poster
  3. 'शादी के लिए सरकारी नौकरी वाली लड़की चाहिए, दहेज मैं दे दूंगा', पोस्टर लेकर सड़क पर घूम रहा लड़का हुआ वायरल
  4. "शादी के लिए सरकारी नौकरी वाली लड़की चाहिए , दहेज मैं दे दूंगा" का पोस्टर लेकर इस अतरंगी अंदाज़ में अपनी दुल्हन खोजने निकला यह शख्स
  5. Madhya Pradesh News Young Man Is Looking For A Girl For Marriage With A Poster In His Hand In Chhindwara
  6. Watch Video: शादी के लिए चाहिए सरकारी नौकरी वाली लड़की, दहेज मैं दे दूंगा……… पोस्टर थामे सड़क पर खड़ा लड़का……….. देखें वायरल विडियो – Ambikapurcity.com
  7. दहेज मैं दे दूंगा


Download: शादी के लिए सरकारी नौकरी वाली लड़की चाहिए दहेज में दे दूंगा
Size: 27.64 MB

'शादी के लिए सरकारी नौकरी वाली लड़की चाहिए,' पोस्टर लिए युवक वायरल; आखिर कौन है ये शख्स

छिंदवाड़ा. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में हाल ही में अजीबो-गरीब वाकया हुआ. यहां एक शख्स शादी के लिए दहेज मांग नहीं रहा था, बल्कि दे रहा था. उसने बाकायदा पोस्टर पर अपनी शर्त लिखी और बीच बाजार खड़ा हो गया. उसकी इस हरकत से पहले तो आसपास से गुजरने वाले चौंक गए, लेकिन पोस्टर पढ़ने के बाद माहौल मजाकिया हो गया. देखते ही देखते ही पूरे छिंदवाड़ा में उस शख्स की चर्चा होने लगी. पोस्टर लिए युवक की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. जानकारी के मुताबिक, यह वाकया 22 जनवरी की दोपहर का है. उस दिन रविवार होने की वजह से बाजारों में जबरदस्त भीड़ थी. ऐसी ही भीड़ से भरे फव्वारा चौक बाजार में विकल्प मालवीय पोस्टर लेकर पहुंच गया. चार पाठक इलाके के रहने वाले विकल्प ने पोस्टर पर लिखा, ‘शादी के लिए सरकारी नौकरी वाली लड़की चाहिए. दहेज मैं दे दूंगा.’ पहले तो उसकी ओर किसी का ध्यान नहीं गया, लेकिन जैसे-जैसे लोग पोस्टर पढ़ते गए, वैसे-वैसे भीड़ का ध्यान उसकी ओर गया. बड़ी देर तक चर्चा करते रहे लोग लोग पोस्टर पढ़ते जाते और हंसते जाते. कई लोगों ने युवक से बात भी की. कुछ देर तक यह बीच सड़क चलता रहा. उसके बाद युवक खुद ही कहीं गायब हो गया. लोग इस वाकये की कई घंटों तक चर्चा करते रहे. आसपास के दुकानदारों ने भी इस नजारे को मोबाइल में कैद किया. लोगों ने विकल्प के बीच बजार भरपूर मजे लिए. वायरल हो गई तस्वीर बताया जाता है कि विकल्प हर वक्त सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है. उसने इस वाकये का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. देखते ही देखते उसका वीडियो और तस्वीर वायरल हो गए. जिसने भी इसे सोशल मीडिया पर देखा उसने इसे पब्लिकली शेयर किया. . Tags:

government job wali dulhan for marriage I will give dowry man demand on road with poster

government job wali dulhan for marriage I will give dowry man demand on road with poster | शादी के लिए सरकारी नौकरी वाली लड़की चाहिए, दहेज मैं दे दूंगा- पोस्टर लेकर सड़क के बीच खड़ा हुआ ये शख्स | Hindi News, जरा हटके शादी के लिए सरकारी नौकरी वाली लड़की चाहिए, दहेज मैं दे दूंगा- पोस्टर लेकर सड़क के बीच खड़ा हुआ ये शख्स Trending Video: शासकीय नौकरी की चाह में जहां चंद पोस्ट के लिए हजारों और लाखों फार्म भरे जाते हैं. सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए सालों की पढ़ाई-लिखाई के साथ ही घंटों सरकारी ऑफिसों के सामने कतार में खड़े रहना अब आम बात हो चुकी है. शिक्षित युवाओं की संख्या की तुलना में अब शासकीय पदों पर बहुत कम ही नौकरियों के लिये विज्ञप्तियां प्रकाशित की जा रही है. सरकार की ओर से कम संख्या में निकाली जा रही शासकीय नौकरी का खामियाजा प्रदेश व जिले के युवाओं को भुगताना पड़ रहा है. वहीं, दूसरी ओर युवाओं की चाहत सरकारी नौकरी के साथ ही अब शादी के लिये सरकारी नौकरी वाली लड़की पर भी बढ़ गई है. एक ऐसा ही मामला छिंदवाड़ा से सामने आया है. छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय के फौव्वारा चौक पर बीच बाजार में एक युवा हाथों में पोस्टर लेकर खड़ा है, जिसमें लिखा है- शादी के लिए सरकारी नौकरी वाली लड़की चाहिए, दहेज मैं दे दूंगा. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखते ही देखते यह वीडियो शहर के विभिन्न सोशल मीडिया के ग्रुप पर छा गया. साथ ही यह पूरे शहर में चर्चा का विषय भी बन चुका है. इंटरनेट पर अब लोग खूब वायरल कर रहे हैं. पोस्टर लेकर बाजार में खड़ा यह युवक कुछ समय के बाद वहां से चला गया. लोग इस वीडियो को देखने के बाद यह भी कह रहे हैं क...

'शादी के लिए सरकारी नौकरी वाली लड़की चाहिए, दहेज मैं दे दूंगा', पोस्टर लेकर सड़क पर घूम रहा लड़का हुआ वायरल

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक युवक ने अपनी शादी के लिए लड़की ढूंढने के लिए बड़े अनूठे ढंग से हाथ में पोस्टर लेकर अपील की है. इसका वीडियो सामने आया है. लड़के ने हाथ में लिए पोस्टर में लिख रहा है, शादी के लिए सरकारी नौकरी वाली लड़की चाहिए दहेज में दे दूंगा.इस लड़के का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. कैसी लड़की खोज रहा है युवक छिंदवाड़ा के एक बाजार में एक युवक ने अनोखे अंदाज में अपनी शादी की अपील की. इस युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक युवक अपने हाथ में पोस्टर लिए खड़ा है. इस पोस्टर में लिखा है,शादी के लिए सरकारी नौकरी वाली लड़की चाहिए दहेज में दे दूंगा.इस युवक ने बहुत ही मजाकिया अंदाज में यह अपील की है. दरअसल उसे अपनी भावी पत्नी में एक ही गुण चाहिए, वह है सरकारी नौकरी. यह पोस्टर लोगों में सरकारी नौकरी के प्रति दीवानगी को भी बता रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़कियां उसके पोस्टर की ओर देखती भी हैं और आगे बढ़ जाती है. वहीं पास में खड़ा एक व्यक्ति लड़के की इस हरकत पर हंस रहा है. बताया जा रहा है कि जो वीडियो सामने आया है, वह छिंदवाड़ा के फव्वारा चौक का है. वहां के एक दुकानदार ने बताया कि रविवार को एक लड़का यहां पोस्टर लेकर खड़ा था.वह आवाज लगाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा था.हाथ में पोस्टर लिए वह कुछ देर तक यहां खड़ा रहा.उसके बाद वह वहां से चला गया. वीडियो में नजर आ रहे युवक के बारे में अभी और जानकारी नहीं मिल पाई है.

"शादी के लिए सरकारी नौकरी वाली लड़की चाहिए , दहेज मैं दे दूंगा" का पोस्टर लेकर इस अतरंगी अंदाज़ में अपनी दुल्हन खोजने निकला यह शख्स

अक्सरआपनेदेखाहोगाशादीकेरिश्तेकेलिएलड़कीयालड़केकेघरपरदेखनेजातेहैं।याफिरलोगअख़बारोंयाऑनलाइनसाइट्सपरअपनेलिएसहीपार्टनरकीतलाशकरतेहैं।इसकेलिएसोशलमीडियापरऐसीकईमैट्रिमोनियलसाइट्सउपलब्धहैंजोआपकोएकबेहतरपार्टनरकीतलाशकोपूराकरताहै।लेकिनसोशलमीडियापरएकशख्सनेइसकेलिएकुछअलगहीतरीकानिकालाहै।जिसकावीडियोभीअबसोशलमीडियापरखूबवायरलहोरहाहै। वायरलहोरहेइसवीडियोमेंआपदेखसकेंगेकीएकशख्सभरेबाजारमेंनीलीजैकेटऔरकालाचश्मापहनेंऔरहाथमेंएकपोस्टरपकड़ेहुएखड़ाहुआहै।जिसपरइसशख्सनेलिखाहै - शादीकेलिएसरकारीनौकरीवालीलड़कीचाहिए , दहेजमेंदेदूंगा।जिसकोआस - पासकेराहगीरभीरुक - रुककरदेखतेहुएभीजारहेहै।जिसकावीडियोअबसोशलमीडियापरकाफीवायरलहोरहाहै। *शादीकेलियेसरकारीनौकरीवालीलड़कीचाहिये,दहेज़मैंदेदूंगा* *छिंदवाड़ाकाएकयुवकएकपोस्टरलेकरखड़ाहुआमात्र 26 सेकंडकाविडिओजबरदस्तवायरलहोगया। इसवीडियोकोएकट्विटरयूज़रनेअपने (@SushantPeter302) नामकेअकाउंटपरशेयरकियाऔरकैप्शनमेंलिखा - "शादीकेलिएसरकारीनौकरीवालीलड़कीचाहिए , दहेज़मेंदूंगा"जोपढ़नेमेंकाफीमज़ेदारलगरहाहै।आपभीइसवीडियोकोदेखकरअपनीहंसीनहींरोकसकेंगे।नहींतोआपकेचेहरेपरएकमुस्कराहटतोआहीजाएगी। यूज़र्सकीप्रतिक्रिया वीडियोदेखसोशलमीडियापरकाफीलोगोंनेकमेंटकियेहै।जिसमेंएकयूज़रनेलिखा - लाजवाबहैसर , तोवहीदूसरेयूज़रनेहंसीकेइमोजीकेसाथअपनीप्रतिक्रियादिखाई।आपकोबतादें , कीयहवीडियोमध्यप्रदेशकेछिंदवाड़ाकाबतायाजारहाहै। जनभावना टाइम्स ग्रुप की स्थापना मीडिया जगत में सकरात्मक सोच को विकसित करने के लिए की गई। इस ग्रुप के सभी वर्टीकल (समाचार पत्र, वेबसाइट, यूट्यूब चैनल ) इसी उद्देश्य को लेकर चल रहे है। यह ग्रुप लोगों की सच्चाई के साथ सटीक खबरें पहुंचाने का काम लगातार करता रहेगा। हमारा पता: दूसरी मंजिल, 154 ए, सेक्टर 63, नॉएडा, उत्तर प्रदे...

Madhya Pradesh News Young Man Is Looking For A Girl For Marriage With A Poster In His Hand In Chhindwara

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक युवक ने अपनी शादी के लिए लड़की ढूंढने के लिए बड़े अनूठे ढंग से हाथ में पोस्टर लेकर अपील की है. इसका वीडियो सामने आया है. लड़के ने हाथ में लिए पोस्टर में लिख रहा है, शादी के लिए सरकारी नौकरी वाली लड़की चाहिए दहेज में दे दूंगा.इस लड़के का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. कैसी लड़की खोज रहा है युवक छिंदवाड़ा के एक बाजार में एक युवक ने अनोखे अंदाज में अपनी शादी की अपील की. इस युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक युवक अपने हाथ में पोस्टर लिए खड़ा है. इस पोस्टर में लिखा है,शादी के लिए सरकारी नौकरी वाली लड़की चाहिए दहेज में दे दूंगा.इस युवक ने बहुत ही मजाकिया अंदाज में यह अपील की है.दरअसल उसे अपनी भावी पत्नी में एक ही गुण चाहिए, वह है सरकारी नौकरी. यह पोस्टर लोगों में सरकारी नौकरी के प्रति दीवानगी को भी बता रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़कियां उसके पोस्टर की ओर देखती भी हैं और आगे बढ़ जाती है. वहीं पास में खड़ा एक व्यक्ति लड़के की इस हरकत पर हंस रहा है. फव्वारा चौक का है वीडियो बताया जा रहा है कि जो वीडियो सामने आया है, वह छिंदवाड़ा के फव्वारा चौक का है. वहां के एक दुकानदार ने बताया कि रविवार को एक लड़का यहां पोस्टर लेकर खड़ा था.वह आवाज लगाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा था.हाथ में पोस्टर लिए वह कुछ देर तक यहां खड़ा रहा.उसके बाद वह वहां से चला गया. वीडियो में नजर आ रहे युवक के बारे में अभी और जानकारी नहीं मिल पाई है.

Watch Video: शादी के लिए चाहिए सरकारी नौकरी वाली लड़की, दहेज मैं दे दूंगा……… पोस्टर थामे सड़क पर खड़ा लड़का……….. देखें वायरल विडियो – Ambikapurcity.com

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक युवक का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक ने अपनी शादी की इच्छा जताते हुए पोस्टर लिखा है, जिसमें लिखा संदेश लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया हैं युवक ने पोस्टर में लिखा है कि शादी के लिए सरकारी नौकरी वाली लड़की चाहिए, दहेज मैं दू दूंगा। युवक का नाम विकल्प मालवी है, जो गुलाबरा इलाके का रहने वाला है और इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय रहता है। विकल्प ने बताया कि पढ़ाई लिखाई के बाद अब घर में शादी का दबाव बनाया जा रहा है, ऐसे में अब जब आय को कोई निश्चित जरिया नहीं रहता तो आइडिया आया कि शासकीय नौकरी वाली युवती से शादी हो जाए तो जिंदगी संवर जाएगी इसलिए ये पोस्टर लगाया। मिडिया में चल रही खबरों के मुताबिक वीडियो बुधवारी बाजार का है, इस पोस्टर में लिखा लाइन को आस पास गुजरने वाले लोग भी चौंक गए। किसी ने युवक का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया जो पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया है, यही नहीं अब ये वीडियो और तेजी से वायरल हो रहा है। बुधवारी बाजार के दुकानदार शेषराव ने बताया कि मामला रविवार दोपहर का है, जब कुछ आवाज आई तो पता चला कि एक लंबा सा लड़का हाथ में पोस्टर लिए सड़क किनारे खड़ा हुआ नजर आया। हालांकि दुकानदार ने पोस्टर नहीं पढ़ा, लेकिन उन्हें भीड़भाड़ जुटने के कारण काफी दुकानदार बाहर आ गए थे। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इसे लेकर हड़कंप मचा हुआ है, जो इंस्टाग्राम, वाट्सएप और फेसबुक समेत तमाम ग्रुप पर वायरल हो रहा है।

दहेज मैं दे दूंगा

अपनी शादी के लिए लड़की ढूंढने के लिए एक युवक ने अनोखा तरीका अपनाया है। अनोखे ढंग से पोस्टर लेकर वह सड़क पर खड़ा है। पोस्टर पर लिखा है कि शादी के लिए सरकारी नौकरी वाली लड़की चाहिए, दहेज मैं दूंगा। यह वीडियो और फोटो छिंदवाड़ा का है। सड़क पर ऐसे पोस्टर के साथ खड़े लड़के को लोग रुककर देख रहे हैं। साथ ही उसका वीडियो बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग खूब मजे भी ले रहे हैं। साथ ही इस पोस्टर के जरिए समाज में एक मैसेज देने की कोशिश भी की है। युवक ने इसे मजकिया अंदाज में दिखाया है। दहेज मैं दे दूंगा-पोस्टर लेकर सड़क के बीच खड़ा हुआ ये शख्स, लेकिन शादी के लिए सरकारी नौकरी वाली लड़की चाहिए Read Also: दरअसल, हमारे समाज में मां-बाप अपनी बेटी की शादी के लिए सरकारी नौकरी वाले युवक को प्राथमिकता देते हैं। छिंदवाड़ा के इस युवक ने इसके विपरीत चौराहे पर खड़े होकर सरकारी नौकरी वाली लड़की की तलाश शुरू कर दी है। उसने अपने पोस्टर में लिखा है कि मुझे शादी के लिए सरकारी नौकरी वाली लड़की चाहिए। दहेज मैं दूंगा। उसने इसका वीडियो भी शूट करवाया है, जिसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। दहेज मैं दे दूंगा-पोस्टर लेकर सड़क के बीच खड़ा हुआ ये शख्स, लेकिन शादी के लिए सरकारी नौकरी वाली लड़की चाहिए फव्वारा चौक के पास बना है वीडियो गौरतलब है कि युवक ने जो वीडियो बनाया है, वह छिंदवाड़ा के फव्वारे चौक का है। वीडियो पर उसका नाम विकल्प मालवी लिखा दिख रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि युवक ने मशहूर होने के लिए ऐसा वीडियो बनाया होगा। वायरल वीडियो और फोटोस में दिख रहा है कि रास्ते से गुजर रहे लोग पोस्टर को जरूर पढ़ रहे हैं। उसके पोस्टर ने काफी लोगों का ध्यान खींचा है। छिंदवाड़ा ...