शिखर धवन बायोग्राफी

  1. शिखर धवन का जीवन परिचय
  2. शिखर धवन विकिपीडिया, बायोग्राफी, जीवन परिचय : Shikhar Dhawan Biography In Hindi
  3. Shikhar Dhawan wife Ayesha Mukherjee: शिखर धवन 3 साल बाद बेटे से मिलेंगे! कोर्ट ने पत्नी को दिया सख्त आदेश


Download: शिखर धवन बायोग्राफी
Size: 11.41 MB

शिखर धवन का जीवन परिचय

शिखर धवन का जीवन परिचय, जीवनी, परिवार, आयु, उम्र, रिकॉर्ड, आईपीएल मैच, हाईट, पारी (Shikhar Dhawan biography in hindi, family, IPL Match, record, age, career) शिखर धवन एक भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेटर हैं। वह आईपीएल के इतिहास में एक के बाद एक दो शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बनें। उन्‍हें 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उनके कारनामों के लिए ‘प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ से सम्‍मानित किया गया था। वह अपनी स्‍टाइलिश बल्‍लेबाजी के अलावा अपनी स्‍टाइलिश मूंछों और हेयर स्‍टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। उनके दोस्‍ते उन्‍हें प्‍यार से ‘गब्‍बर’ कहते हैं। जब हमारे जहन में गब्‍बर शब्‍द आता हैं तो हमें दो गब्‍बर याद आते हैं एक तो शोले वाला गब्‍बर और एक क्रिकेट का गब्‍बर यानी कि शिखर धवन तो आज हम क्रिकेट के गब्‍बर यानी कि शिखर धवन के बारें में बात करने वाले हैं। Table of Contents • • • • • • • • • • • • • • • • • शिखर धवन का जीवन परिचय नाम (Full Name) शिखर धवन निक नेम (Nick Name) गब्‍बर, जट जी, डैडी डो जन्‍म तारीख (Date of Birth) 5 दिसंबर 1985 उम्र (Age) 37 साल (2022 में) जन्‍म स्‍थान (Birth Place) दिल्‍ली, भारत शिक्षा (Education) 12वीं कक्षा स्‍कूल (School) सेंट मार्क सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्‍कूल, दिल्‍ली राष्‍ट्रीयता (Nationality) भारतीय गृहनगर (Hometown) दिल्‍ली, भारत धर्म (Religion) हिन्‍दू जाति (Caste) क्षत्रिय राशि (Zodiac Sign) धनुराशि लंबाई (Height) 5 फीट 11 इंच वजन (Weight) 80 किलो आंखो का रंग (Eye Colour) गहरे भूरे रंग की बालों का रंग (Hair Colour) काला पेशा (Profession) क्रिकेटर (बाएं हाथ के बल्‍लेबाज) जर्सी का नंबर (Jersey Number) #25, 16 (भारत) #25 (घरेलू) घरेलु टीम (Domestic...

शिखर धवन विकिपीडिया, बायोग्राफी, जीवन परिचय : Shikhar Dhawan Biography In Hindi

शिखर धवन विकिपीडिया, बायोग्राफी, जीवन परिचय : Shikhar Dhawan Biography In Hindi शिखर धवन विकिपीडिया, बायोग्राफी, जीवन परिचय : Shikhar Dhawan Biography In Hindi -: दोस्तों आज की ये जानकारी आपके लिए बहुत ही खास होने वाली है क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से शिखर धवन की जीवनी प्रदान करेंगे। हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि शिखर धवन कौन है, शिखर धवन का इतिहास क्या है। इन सब के अलावा भी हम आपको शिखर धवन के बारे में विस्तार से समझाएंगे। दोस्तों इस महत्वपूर्ण जानकारी को प्राप्त करने के लिए बने रहे हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक। शिखर धवन : Shikhar Dhawan शिखर धवन एक भारतीय क्रिकेटर हैं जिनका जन्म 5 दिसंबर 1985 को दिल्ली, भारत में हुआ था। वह बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज और कभी-कभार दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं। धवन ने 2010 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20ई में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। धवन अपनी आक्रमण शैली के लिए जाने जाते हैं और भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने कई शतक बनाए हैं और सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत की कई जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसमें 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी शामिल है, जहां उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। धवन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सहित दुनिया भर के विभिन्न घरेलू टी20 लीग में भी खेले हैं, जहां वह दिल्ली की राजधानियों और सनराइजर्स हैदराबाद टीमों के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं। वह आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं, उन्होंने नाबाद 106 रन के उच्चतम स्कोर के साथ 5000 से अधिक रन बनाए हैं। शिखर धवन की निजी जानकारी : Shikhar Dhawan Ki Wiki Details क्र....

Shikhar Dhawan wife Ayesha Mukherjee: शिखर धवन 3 साल बाद बेटे से मिलेंगे! कोर्ट ने पत्नी को दिया सख्त आदेश

बता दें कि इन दिनों आयशा अपने बेटे के साथ ऑस्ट्रेलिया में रह रही हैं. कोर्ट ने बच्चे की धवन के परिवार से मुलाकात पर आयशा के ऐतराज पर नाराजगी भी जताई. कोर्ट ने कहा कि अगस्त 2020 के बाद से शिखर धवन का परिवार बच्चे से नहीं मिला है. बच्चे पर अकेले मां का हक नहीं होता. अगर शिखर धवन अभी तक अच्छे पिता साबित हुए हैं तो फिर वो बच्चे की परिवार से मुलाकात पर एतराज क्यों कर रही हैं. करीब एक हफ्ते परिवार के साथ रहेगा बच्चा 28 जून को 10 बजे बच्चे की कस्टडी दिल्ली में धवन परिवार को सौंप दी जाए. अगर आयशा के लिए किसी वजह से ये संभव नहीं हो पाता है तो वो इस आदेश के 72 घंटे में अपनी असमर्थता जाहिर कर सकती हैं. ऐसी सूरत में शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया से बच्चे को लेकर आएंगे और आयशा को बच्चे की भारत यात्रा के लिए वीजा या जरूरी क्लीयरेंस हासिल करने की जिम्मेदारी होगी. इंतजाम इस तरह से किया जाए कि बच्चा 27 जून को भारत आ जाए और 4 जुलाई को वापस ऑस्ट्रेलिया भेज दिया जाए. यात्रा का सारा खर्चा शिखर धवन वहन करेंगे. शिखर धवन का क्रिकेटिंग करियर: टी20 इंटरनेशनल- 68 मैच, 1759 रन, 27.92 औसत, 11 अर्धशतक वनडे इंटरनेशनल- 167 मैच, 6793 रन, 44.11 एवरेज, 17 शतक और 39 अर्धशतक टेस्ट क्रिकेट- 34 मैच, 2315 रन, 40.61 औसत, सात शतक और 5 अर्धशतक आईपीएल- 217 मैच, 6616 रन, 35.19 औसत, दो शतक और 50 अर्धशतक इस तरह आयशा के प्यार में पड़े धवन कहा जाता है कि शिखर धवन ने आयशा को हरभजन सिंह की फेसबुक फ्रेंडलिस्ट में देखा था और उनकी तस्वीर देखते ही उन पर फिदा हो गए थे. इसके बाद शिखर ने आयशा को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. दोनों के बीच बात हुई और फेसबुक पर ही दोनों को एकदूसरे से प्यार हो गया था. शिखर उम्र में आयशा से 10 साल छोटे हैं. 2009 म...