शिवम दुबे

  1. CSK Star Bowler Tushar Deshpande Got Married To Nabha Gaddamwar Shivam Dube Attended The Function With Wife Anjum Khan
  2. VIDEO: छक्के मारने वाले शिवम दुबे, चौकों की प्रैक्टिस क्यों करें? IPL 2023 के फाइनल में फाफ डु प्लेसी का रिकॉर्ड तो गया
  3. CSK vs KKR: शिवम दुबे के झन्‍नाटेदार छक्‍के से चीयरलीडर्स मैं भी फैली दशहत, बाल
  4. KKR बनाम CSK: शिवम दूबे ने 20 गेंदों में लगाया अर्धशतक, जानिए आंकड़े
  5. शिवम दुबे का जीवन परिचय
  6. IPL 2023 फाइनल: CSK को खिताबी मुकाबले में शिवम दुबे से होगी उम्मीदें, जानिए उनके आंकड़े
  7. CSK vs KKR: शिवम दुबे ने जड़ा खतरनाक छक्का, जान बचाकर भागी केकेआर की चीयरलीडर्स, देखें वीडियो
  8. शिवम दुबे: CSK के ऑलराउंडर क्रिकेटर का करियर और पिता का समर्पण


Download: शिवम दुबे
Size: 22.6 MB

CSK Star Bowler Tushar Deshpande Got Married To Nabha Gaddamwar Shivam Dube Attended The Function With Wife Anjum Khan

Tushar Deshpande Married: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार तेज़ गेंदबाज़ तुषारदेश पांडे ने शादी कर ली है. आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन के बाद तुषार ने ज़िंदगी की एक नई पारी की शुरुआत की है. तुषार ने अपनी गर्लफ्रेंड और बचपन की दोस्त नाभा गद्दमवार से शादी की है. उनकी शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. तुषारदेश पांडे की शादी में चेन्नई के स्टार ऑलराउंडर शिवम दूबे अपनी वाइफ अंजुम खान के साथ दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में आप देख सकते हैं कि शिवम दुबे और अंजुम खान स्टेज पर तुषारदेश पांडे के अगल-बगल में खड़े हैं. इससे पहले सगाई की तस्वीरों को शेयर करते हुए तुषार ने बताया था कि नाभा गद्दमवार उनकी स्कूल क्रश से उनकी मंगेतर बन गईं. हालांकि, अब दोनों ने सात फेरे लेकर एक दूसरे का हाथ हमेशा के लिए थाम लिया है. आईपीएल में कई मौकों पर नाभा तुषार को स्टैंड्स से स्पोर्ट करती हुई दिखी थीं. क्या करती हैं नाभा? नाभा गद्दमवार पेशे से एक पेंटर हैं और वो गिफ्ट्स भी डिजाइन करती हैं. उनका एक इंस्टाग्राम पेज है, जहां वो अपनी पेटिंग्स और बाकी काम की तस्वीरें शेयर करती हैं. Many congratulations to Tushar Deshpande on getting married. आईपीएल में चेन्नई के लिए सबसे ज़्यादा विकेट बता दें कि तुषारदेश पांडे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे थे. उन्होंने 16 मैचों में 26.86 की औसत से 21 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उन्होंने 9.92 की इकॉनमी से रन खर्च किए थे. चेन्नई ने तुषार को 20 लाख रुपये की कीमत में खरीदा था. वहीं उनके ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक तुषार ने 23 मैच खेले हैं, जिसमें 32.76 की औसत से 25 विके...

VIDEO: छक्के मारने वाले शिवम दुबे, चौकों की प्रैक्टिस क्यों करें? IPL 2023 के फाइनल में फाफ डु प्लेसी का रिकॉर्ड तो गया

VIDEO: छक्के मारने वाले शिवम दुबे, चौकों की प्रैक्टिस क्यों करें? IPL 2023 के फाइनल में फाफ डु प्लेसी का रिकॉर्ड तो गया Shivam Dube ahead of GT vs CSK Final: गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी में भले ही बहुत जान हो लेकिन आग तो शिवम दुबे के बल्ले में भी है. 20-25 गेंदें भी खेल लेते हैं तो स्कोर बोर्ड में जान फूंक देते हैं. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि IPL 2023 के मैदान में शिवम दुबे को रोकेगा कौन? गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी में भले ही बहुत जान हो लेकिन आग तो शिवम दुबे के बल्ले में भी है. 20-25 गेंदें भी खेल लेते हैं तो स्कोर बोर्ड में जान फूंक देते हैं. और ऐसा इस वजह से क्योंकि वो IPL 2023 के अंदर चौके कम, छक्के ज्यादा मारते दिखे हैं. और पढ़ें: जैसी प्रैक्टिस, वैसा खेल, मान गए दुबे जी अब जैसी प्रैक्टिस होगी वैसा ही तो मैच में खेल भी दिखेगा. शिवम दुबे क्यों लगाते हैं मैच छक्के ज्यादा, चौके कम इसका प्रमाण है फाइनल से पहले की उनकी प्रैक्टिस, जहां वो चौके की तो प्रैक्टिस ही नहीं कर रहे. हर गेंद बस छक्के के लिए ही रवाना होती दिख रही है. फाइनल में शिवम दुबे ने बरसाए छक्के तो टूटेंगे रिकॉर्ड अब फाइनल में छक्के बरसेंगे तो रिकॉर्ड भी टूटेंगे. और, शिवम दुबे तो सारे रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब पहुंच चुके हैं. उनके निशाने पर IPL 2023 में फाफ डु प्लेसी के जमाए सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड है तो CSK के लिए एक सीजन में बरसाए सबसे ज्यादा छक्कों का एक दूसरा रिकॉर्ड भी है. फाइनल में मौका अच्छा है. दुबे ये दोनों रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं और ऐसा करते हुए CSK को चैंपियन बना सकते हैं. Sixum Shivam Sundaram 🫡 — JioCinema (@JioCinema) इसे भी पढ़ें:

CSK vs KKR: शिवम दुबे के झन्‍नाटेदार छक्‍के से चीयरलीडर्स मैं भी फैली दशहत, बाल

नई दिल्‍ली. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की टीम के बैटर शिवम दुबे ने कोलकाता नाइटराइउर्स के खिलाफ मैच के दौरान एक झन्‍नाटेदार छक्‍का जड़ा. वो इस शॉट के माध्‍यम से भले ही अपने और टीम के लिए छह रन प्राप्‍त करने में सफल रहे हों लेकिन इसके साथ ही मैच के दौरान दर्शकों का मनोरंजन कर रही चीयरलीडर में इससे दशहत फैल गई. छक्‍के के लिए जा रही गेंद एक चीयरलीडर को लगने से मामूली अंतर से बची. वो डर के मारे गेंद से बचती हुई नजर आई. यह घटना 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सामने आई. गेंदबाजी अटैक पर सुयश शर्मा थे. गेंद ऑफ स्‍टंप के बेहद ज्‍यादा बाहर थी. ऐसे में दुबे ने इसपर प्रहार करने का मन बनाया. कवर्स की दिशा में उन्‍होंने हवाई शॉट लगाया. वहां पर ही बाउंड्री लाइन के बाहर चीयरलीडर्स का स्‍टेज बना हुआ है. ऐसे में गेंद चीयरलीडर्स के बीच से निकलते हुए छक्‍के के लिए गई. वो बाल-बाल गेंद से घायल होने से बच गई. गेंद से बचने हुए वो सभी दशहत में नजर आई. मैच के दौरान शिवम दुबे अपने अर्धशतक से दो रन से चूक गए. उन्‍होंने 34 गेंदों पर 48 रन की अहम पारी सीएसके के लिए खेली. केकेआर के खिलाफ मैच के दौरान दुबे ने तीन छक्‍के और एक चौका लगाया. उनके पहले ही छक्‍के के दौरान चीयरलीडर घायल होते-होते बच गई थी. मैच के दौरान सीएसके की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए. . Tags: , ,

KKR बनाम CSK: शिवम दूबे ने 20 गेंदों में लगाया अर्धशतक, जानिए आंकड़े

शिवम दूबे ने 20 गेंदों में लगाया अर्धशतक (तस्वीर: ट्विटर/@IPL) यह मौजूदा सीजन में उनके बल्ले से निकलने वाला दूसरा और IPL करियर का पांचवां अर्धशतक है। उनकी पारी के सहयोग से CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 235/4 का विशाल स्कोर बनाया है। दूबे की पारी और उनके IPL करियर पर नजर डालते हैं। ऐसी रही दूबे की पारी जब CSK ने 109 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया था, तब दूबे बल्लेबाजी के लिए आए। क्रीज पर आते ही उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरू किया और महज 20 गेंदों में अपना अर्धशतक लगाया। उन्होंने 21 गेंदों में 2 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 50 रन की पारी खेली। उन्होंने कैसा रहा है दूबे का IPL करियर? दूबे ने 2019 में अपना IPL डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक लीग में 42 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने लगभग 25 की औसत और 137.76 की स्ट्राइक रेट से 872 रन बना लिए हैं। इस बीच 95* उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। अब तक 5 अर्धशतक लगाने वाले दूबे 54 चौके और 53 छक्के भी लगा चुके हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 9.76 की इकॉनमी रेट से 4 विकेट हासिल किए हुए हैं। CSK ने खड़ा किया विशाल स्कोर IPL 2023 के 33वें मैच में CSK ने KKR के खिलाफ खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 235 का स्कोर बनाया है। ईडन गार्डन में खेले जा रहे मैच में CSK से रहाणे ने सर्वाधिक रन (71*) बनाए हैं। उनके अलावा KKR के गेंदबाज आज महंगे साबित हुए हैं। कुलवंत खेजरोलिया ने 44 रन देकर 2 विकेट लिए।

शिवम दुबे का जीवन परिचय

शिवम दुबे का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, परिवार, करियर, पत्नी, संपत्ति (Shivam Dube Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Marriage, Wife, Children’s, Net Worth, Age, IPL Career, IPL Teem, IPL- 2023, Wife Photos, Sister, Achievement, Awards, Instagram, Success Story, Wikipedia, Photos, Controversy) मुंबई की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले क्रिकेटर शिवम दुबे आज किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है उन्होंने अपनी खेल प्रतिभा के दम पर अपनी एक पहचान बनाई है। दाएं हाथ से बेहतरीन गेंदबाजी और बाएं हाथ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए शिवम दुबे ने आईपीएल के मैदान में कई बार अपने प्रदर्शन से सभी को आश्चर्यचकित किया हुआ है। वर्ष 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए भारतीय टीम में शामिल होने के साथ ही शिवम दुबे आईपीएल के मैदान में भी अपने नाम कई ऐसे रिकॉर्ड बना चुके हैं जो कि क्रिकेट के इतिहास में उन्हें एक पहचान दिला रहे हैं। तो दोस्तों आज के अपने लेख शिवम दुबे का जीवन परिचय (Shivam Dube Biography In Hindi) में हम आपको इन्हीं खिलाड़ी से मिलवाने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं उनके बारे में- Table of Contents • • • • • • • • • • • • • • • शिवम दुबे का जीवन परिचय नाम (Name) शिवम दुबे जन्म (Date Of Birth) 26 जून 1993 जन्म स्थान (Birth Place) मुंबई, महाराष्ट्र ,भारत राशि (Zodiac Sine) कर्क धर्म (Religion) हिंदू उम्र (Age) 30 वर्ष 2023 के अनुसार जाति (Cast) ज्ञात नहीं नागरिकता (Nationality) भारतीय गृह नगर (Home Town) मुंबई ,महाराष्ट्र, भारत शैक्षिक योग्यता (Education) स्नातक स्कूल (School) हंसराज मोरारजी पब्लिक स्कूल, मुंबई कॉलेज (College) रिजवी कॉलेज, मुंबई पेशा (Profess...

IPL 2023 फाइनल: CSK को खिताबी मुकाबले में शिवम दुबे से होगी उम्मीदें, जानिए उनके आंकड़े

May 27, 2023 | 07:15 pm 1 मिनट में पढ़ें शिवम दुबे इस सीजन कमाल के फॉर्म में हैं (तस्वीर: ट्विटर/@IPL) CSK के कुछ खिलाड़ियों ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है और उनकी शानदार बल्लेबाजी के दम पर टीम ने कई मुकाबले जीते हैं। ऐसे में फाइनल में भी उनसे बहुत उम्मीदें होंगी। आइए उनके आंकड़ो पर नजर डालते हैं। IPL 2023 में कैसा रहा है शिवम का प्रदर्शन? शिवम ने इस सीजन अब तक 15 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 35.09 की औसत से 386 रन बनाए हैं। शिवम की स्ट्राइक रेट 158.85 की रही है। उन्होंने 3 अर्धशतक भी जमाए हैं। इस सीजन उनके बल्ले से चौके तो सिर्फ 12 निकले हैं, लेकिन उन्होंने इस दौरान 33 छक्के जड़कर अपनी आक्रामकता दर्शा दी। शिवम 2 बार नॉटआउट भी रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 52 रन रहा है। उन्होंने 243 गेंदों का सामना किया है। कैसा रहा है शिवम का IPL करियर? शिवम ने IPL में 50 मुकाबले खेल लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 27.54 की औसत और 141.50 की स्ट्राइक रेट से 1,074 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 141.50 की रही है। उन्होंने अपने करियर में 6 अर्धशतक लगाए हैं। शिवम ने 58 चौके और 71 छक्के भी जड़े हैं। वह अपने IPL करियर में 7 बार नॉटआउट रहे हैं। उन्होंने अपने IPL करियर में 4 विकेट भी झटके हैं, लेकिन इस सीजन उन्होंने गेंदबाजी नहीं की है। इन टीमों का हिस्सा बने शिवम घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद शिवम को पहली बार 2019 में IPL कॉन्ट्रैक्ट मिला था। उन्हें 2 सीजन RR में रहने के बाद उन्हें CSK ने 4 करोड़ में खरीदा था। IPL 2023 में कैसा रहा है CSK का सफर? 1 मैच बारिश के कारण पूरा नहीं खेला जा सका था। ऐसे में टीम ने 17 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया था। क्वालीफायर-1 में टीम का ...

CSK vs KKR: शिवम दुबे ने जड़ा खतरनाक छक्का, जान बचाकर भागी केकेआर की चीयरलीडर्स, देखें वीडियो

शिवम दुबे का फॉर्म जारी: चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करने वाले शिवम दुबे शानदार फॉर्म जारी है। पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ दुबे ने 12 गेंदों में 25 रन बनाए थे। दुबे ने केकेआर के खिलाफ भी टीम के लिए सबसे अधिक 48 रन बनाए। दुबे ने 34 गेंदों में 48 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का काम किया। जड़ा कमाल का छक्का: अपनी 48 रन की पारी के दौरान शिवम दुबे ने एक चौका और तीन छक्का लगाने का काम किया। इस दौरान शिवम दुबे ने एक छक्का ऐसा लगाया कि गेंद सीधे जाकर केकेआर की चीयरलीडर्स के पास जाकर गिरी। जिसके बाद चीयलीडर्स वहां से भागती हुई नजर आईं। शॉट देख भागी चीयरलीडर्स: 12वें ओवर की सुयश शर्मा की पांचवीं गेंद पर शिवम दुबे ने कवर्स की दिशा में छक्का लगाया। बाउंड्री लाइन के बाहर चीयरलीडर्स कुर्सी पर बैठी हुईं थी और गेंद जाकर सीधे उनके ऊपर जाकर गिरी। जिसके बाद चीयरलीडर्स ने तुरंत वहां से भागना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। चेन्नई ने बनाए 144 रन: टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने छह विकेट पर 144 रन बनाने का काम किया। शिवम दुबे अर्धशतक बनाने से चूक गए, लेकिन उन्होंने अहम 48 रनों की पारी खेली। इसके अलावा टीम के लिए डेवोन कॉन्वे ने 30 और जडेजा ने 20 रन बनाने का काम किया।

शिवम दुबे: CSK के ऑलराउंडर क्रिकेटर का करियर और पिता का समर्पण

आईपीएल (IPL) में हर साल नए खिलाड़ी अपनी प्रतिभा और कारनामों से लोगों को मोह लेते हैं। इसी वर्ष के सीएसके (CSK) बनाम जीटी (GT) मैच में एक ऐसा खिलाड़ी आगे आया है, जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया है। वह है शिवम दुबे, CSK का ऑलराउंडर खिलाड़ी। इस मैच में उन्होंने शानदार पारी खेली है। चौकों और छक्कों की जमकर बरसात करते हुए, शिवम ने 21 गेंदों में 32 रन बनाए हैं। इससे पता चलता है कि उनकी बल्लेबाजी का दमदार दम और क्षमता है। शिवम दुबे एक उम्र में ही क्रिकेट के मैदान में चमक रहे हैं। वह अभी 25 साल के हैं और अपनी युवावस्था में ही उन्होंने अपनी प्रतिभा को दिखाना शुरू कर दिया है। भारतीय टीम के लिए भी उन्होंने कुछ मैच खेले हैं, लेकिन अब तक टेस्ट टीम तक पहुंचने में उन्हें सफलता नहीं मिली है। यहां तक कि टीम के लिए वनडे और टी20 मैचों में भ ी रन बनाने में भी उन्हें स्थान बनाने में काफी समय लगा है। शिवम ने अब तक भारत के लिए 1 वनडे और 13 टी20 मैचों में कुल मिलाकर 9 और 105 रन बनाए हैं। शिवम दुबे का पिता उन्हें क्रिकेटर बनाने के लिए प्रेरित करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बचपन से ही उनके पिता ने शिवम को कोचिंग देने का जिम्मा लिया और रोजाना उन्हें घंटों तक प्रैक्टिस करवाई। वे लगभग 10 साल तक अपने बेटे को प्रैक्टिस कराने में लगे रहे हैं। जब शिवम 14 साल के थे, तब उन्होंने मुंबई में कोच चंद्रकांत पंडित से भी कोचिंग ली। पिता के कारोबार का त्याग करके और बहुत मेहनत करके, शिवम ने अपने सपने को पूरा किया है। उनका करियर में बड़ा साधारणतया सफल रहा है और वे आईपीएल में अपनी दमदार प्रदर्शन के लिए प्रशंसा प्राप्त कर रहे हैं। इस सीजन में उन्होंने 16 मैचों में 418 रन बनाए हैं और उनका औसत 35.09 है। उनकी ...