शक्ति गुणांक से आप क्या समझते हैं

  1. शक्ति से आप क्या समझते हैं ?
  2. राष्ट्र शक्ति से क्या अभिप्राय है इसके निर्धारक तत्व का उल्लेख कीजिए? – ElegantAnswer.com
  3. नारी सशक्तिकरण के उपाय : महिलाओं को सशक्त कैसे करें?
  4. शक्ति गुणांक सुधार के लाभ और आवश्यकताएं


Download: शक्ति गुणांक से आप क्या समझते हैं
Size: 77.20 MB

शक्ति से आप क्या समझते हैं ?

विषयसूची Show • • • • • • • • • • • • • • • • • शक्ति अथवा सामर्थ्य किसी वस्तु या व्यक्ति द्वारा एकांक समय में किए गए कार्य को शक्ति (power in Hindi) कहते हैं। इसे P से प्रदर्शित करते हैं शक्ति एक अदिश राशि है। शक्ति को सामर्थ्य भी कहते हैं। माना t समयांतराल में किसी वस्तु द्वारा किया गया कार्य W हो तो शक्ति का सूत्र शक्ति = \frac अतः शाक्ति दो सदिशों (बल F तथा वेग v ) के अदिश गुणनफल के बराबर होती है। इसलिए शाक्ति अदिश राशि है। हेलो दोस्तों हमारा सवाल क्या दिया गया है कि शक्ति किसे कहते हैं शक्ति का मात्रक लिखिए ठीक है तो किसी वस्तु द्वारा ठीक है किसी वस्तु द्वारा कार्य करने की दर को क्या करने की दर को कार्य करने की दर को हम लोग क्या कहते हैं शक्ति कहते हैं ठीक है तेरे को क्या कहते हैं शक्ति कहते हैं इसको हम लोग किससे प्रदर्शित करते हैं इसको हम लोग पीस प्रदर्शित करते हैं ठीक है पी बराबर क्या होता है डब्लू बटे ठीक है तो हमने मान लिया कि हमारे पास एक इंजन है ठीक है हमारे पास एक इंजन है यह क्या करता है किटी समय में डब्लू कार्य करता है ठीक है हमारे पास इंजन है जो कि टी समय में डब्ल्यू कार्य करता है तो हमने पूछा कि इसकी शक्ति क्या है तो हम लोग कहेंगे कि पी बराबर डब्लू बटिस्टा यानी कार्य करने की इसकी दरी इस इंजन की शक्ति क्या लाएगी ठीक है तो इस इंजन की शक्ति किसे देंगे डब्ल्यूबीटीडीसी देंगे ठीक है तो यह हो गई हमारी शक्ति की परिभाषा ठीक है आगे पूछा था की शक्ति का मात्रक क्या होगा ठीक है तो मात्र यहां पर हमारा ऊपर क्या दिया गया डब्ल्यू डब्ल्यू क्या कार्य कार्य का मात्रक क्या होता है चोली के नीचे क्या दिया समय समय का मात्रक होता है सेकंड तो शक्ति का मात्रक क्या हो गया जूल प्रति सेक...

राष्ट्र शक्ति से क्या अभिप्राय है इसके निर्धारक तत्व का उल्लेख कीजिए? – ElegantAnswer.com

राष्ट्र शक्ति से क्या अभिप्राय है इसके निर्धारक तत्व का उल्लेख कीजिए? इसे सुनेंरोकेंमॉर्गेन्थाऊ के अनुसार, “राष्ट्रीय शक्ति वह शक्ति है जिसके आधार पर कोई. व्यक्ति दूसरे राष्ट्रों के कार्यों,व्यवहारों और नीतियों पर प्रभाव और नियन्त्रण रखने की चेष्टा करता है। यह राष्ट्र की वह क्षमता है जिसके बल पर वह दूसरे राष्ट्रों से अपनी इच्छा के अनुरूप कोई कार्य करा लेता है।” राष्ट्र शक्ति क्या है इसके प्रमुख लक्षण क्या क्या है? इसे सुनेंरोकेंराष्ट्रीय शक्ति ही किसी भी देश की विदेश नीति का आधार होती है। शक्ति सम्पन्न राष्ट्र ही अपनी विदेश नीति के माघ्यम से अपने राष्ट्रीय हितों को प्राप्त कर सकता है। राजनीतिज्ञों तथा कूटनीतिज्ञों की दूसरे राष्ट्रों के साथ तथा अंतक्रिया करने की योग्यता उनके राष्ट्र की राष्ट्रीय शक्ति द्वारा ही निर्धारित होती है। राष्ट्रीय शक्ति की अवधारणा से आप क्या समझते हैं? इसे सुनेंरोकेंअन्तरराष्ट्रीय राजनीति के सन्दर्भ में किसी राष्ट्र के पास उपलब्ध सभी संसाधनों एवं बलों के योग कोराष्ट्रीय शक्ति (National power) कहते है, जो उसे राष्ट्रीय उद्देश्यों की पूर्ति के लिये आवश्यक होते हैं। राष्ट्रीय हितों से आप क्या समझते हैं उदाहरण सहित समझाइए? इसे सुनेंरोकें“राष्ट्रीय हित का सीधा अर्थ है, उत्तरजीविता अर्थात दूसरे देशों द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध अपनी भौतिक, राजनीतिक तथा सांस्कृतिक विशिष्टता को सुरक्षित रखना ।” “राष्ट्रीय हित साधारण, दीर्घकालीन तथा निरंतर बना रहने वाला उद्देश्य है । जिसे राष्ट्र, राज्य तथा सरकार सभी सदैव पूरा करने में लगे रहते हैं ।” कौन सा राष्ट्रीय शक्ति तत्व नहीं समझा जाता? इसे सुनेंरोकेंजनसंख्या – यद्यपि जनसंख्या के अनुपात में किसी राष्ट्र की शक्ति का आ...

नारी सशक्तिकरण के उपाय : महिलाओं को सशक्त कैसे करें?

नारी सशक्तिकरण के उपाय : महिलाओं को सशक्त कैसे करें? अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सद्गुरु समाज में महिलाओं की मौजूदा स्थिति के साथ-साथ नारी सशक्तिकरण के बारे में अपने विचार साझा कर रहे हैं। वह कहते हैं, ‘अपने भीतर मौजूद स्त्री तत्व व पुरुष तत्व के बीच संतुलन रखकर ही आप बुद्धि व अनुभव के स्तर पर जीवन के गहन आयाम को समझ सकते हैं। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सद्गुरु समाज में महिलाओं की मौजूदा स्थिति के साथ-साथ निजी स्तर व संपूर्ण मानवता के स्तर पर नारी सशक्तिकरण के बारे में अपने विचार साझा कर रहे हैं। वह कहते हैं, ‘अपने भीतर मौजूद स्त्री तत्व व पुरुष तत्व के बीच संतुलन रखकर ही आप बुद्धि व अनुभव के स्तर पर जीवन के गहन आयाम को समझ सकते हैं।’ अगर आप केवल पुरुष तत्व को ही पोषित करेंगे तो आप में मर्दानेपन की मूर्खता अभिव्यक्त होगी। इसी तरह से अगर आप केवल स्त्रीसुलभता को ही पोषित करेंगे तो आपमें हद से ज्यादा कलात्मकता और भावनाओं की अभिव्यक्ति होगी। जैसे ही हम दो ध्रुवों के बीच भेद पैदा करते हैं, वैसे ही उन दोनों के बीच हमारी समझ के अनुसार श्रेष्ठता और निम्नता की धारणाएँ बनाने लगते हैं। इन धारणाओं से भ्रम, भद्देपन व शोषण के कई स्तर पैदा हुए हैं। शारीरिक रूप से स्त्री या पुरुष होना बस स्त्रीत्व या पुरुषत्व की एक ज्यादा ठोस अभिव्यक्ति है। अगर आप यहां स्त्री के रूप में बैठी हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपके भीतर आपके पिता मौजूद नहीं हैं और यही बात पुरुषों पर भी लागू होती है कि उनमें उनकी मां मौजूद होती हैं। अगर आप इस सत्य को पहचान कर अपने भीतर मौजूद स्त्री व पुरुष दोनों ही तत्वों को इस तरह से पोषित करेंगे कि दोनों ही समान स्तर पर रहें तो आप एक संतुलित इंसान होंगे। अग...

शक्ति गुणांक सुधार के लाभ और आवश्यकताएं

2.शक्ति गुणांक बढ़ने से लाइन धारा घटती है जिससे लाइन हानियां घटती हैं और प्रत्येक प्लांट की दक्षता तथा लाइन दक्षता भी बढ़ती है। 3.उच्च शक्ति गुणांक के कारण एक सामान प्लांट द्वारा अधिक ऊर्जा इकाइयां उत्पन्न की जा सकती है जिससे उपभोक्ता को ऊर्जा सस्ती कीमतों पर उपलब्ध कराई जा सके। 4.शक्ति गुणांक वृद्धि से लाइन के सापेक्ष विभव पतन कम होता है जिससे लाइन का वोल्टेज रेगुलेशन सुधरता है। 5.वैद्युत पद्धति में ऊर्जा व्यय घटता है क्योंकि वैद्युत पद्धति में power factor बढ़ने से विद्युत धारा का मान घटता है। 6.Transformer, switch gear आदि में शक्ति हानियां घटती हैं। 7.Transformer, switch gear आदि पर electric load कम आता है। वैद्युत शक्ति पद्धति की kW क्षमता बढ़ती है। जिससे वह अतिरिक्त load ले सकती है। शक्ति गुणांक सुधार की आवश्यकताएं (Power Factor Improvement Requirements Hindi) 1.न्यून 2.न्यून शक्ति गुणांक के कारण विभव रेगुलेशन पर गलत प्रभाव पड़ता है तथा विभव को निर्धारण सीमा के अंदर बनाए रखना कठिन हो जाता है। 3.न्यून शक्ति गुणांक के कारण लाइन में हानियों की सम्भावनाएं बढ़ जाती है। इन हानि संभावनाओं को कम करने के लिए बड़े आकार के चालकों की आवश्यकता होती है जो तंत्र को खर्चीला बनाती है तथा लाइन का व्यय बढ़ता है। 4.न्यून शक्ति गुणांक के कारण प्रयुक्त उपकरण तथा लाइन की दक्षता भी कम होती है। • Read more: आज आपने क्या सीखा :- दोस्तों आज आपने सीखा कि शक्ति गुणांक सुधार के लाभ और आवश्यकताएं – Advantage Requirements of Power Factor Improvement in Hindi, शक्ति गुणांक सुधार के लाभ (Advantage of Power Factor Improvement Hindi), शक्ति गुणांक सुधार की आवश्यकताएं (Power Factor Improvement Requireme...