शनि मंत्र 108 बार

  1. नौकरी पाने में आ रही है किसी न किसी तरह की रुकावट, तो आज ही अपनाएं ये उपाय, मिलेगी मनचाही जॉब
  2. हर शनिवार शनिदेव के मंत्र का 108 बार जाप करें करने से शनि की कृपा बानी रहेगी
  3. शनि मंत्र: 10 कल्याणकारी Shani Mantra 108 बार ॐ शं शनैश्चराय नमः Hindi Lyrics
  4. Shani Jayanti 2023 date time know shubh muhurat and upay
  5. शनि दोष क्या है, शनि दोष कैसे चेक करे
  6. Shani Beej Mantra 108 Times


Download: शनि मंत्र 108 बार
Size: 72.76 MB

नौकरी पाने में आ रही है किसी न किसी तरह की रुकावट, तो आज ही अपनाएं ये उपाय, मिलेगी मनचाही जॉब

Nokri Ke Upay: आज के समय आपके पास डिग्री चाहे जितनी हो, लेकिन नौकरी पाना काफी मुश्किल का काम है। बहुत ही कम लोग होते हैं जिन्हें कम मेहनत में सफलता हासिल हो जाती है और शानदार नौकरी पा जाते हैं। लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं, जो अधि मेहनत करते भी है लेकिन नौकरी पाने में किसी न किसी तरह की अड़चन आती ही रहती है। कई लोग अधिक मेहनत करने के बावजूद इंटरव्यू में फेल हो जाते हैं। ऐसे में वह काफी तनाव में हने लगते हैं और आत्म विश्वास की कमी होने के साथ खुद से भरोसा ही उठ जाता है। इसके साथ ही ये सोचने लगते हैं कि शायद मेरी किस्मत में नौकरी ही नहीं लिखी हुई है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी भी काम में सफलता पाने के लिए मेहनत के साथ-साथ भाग्य का साथ होना बेहद जरूरी है, क्योंकि इनके बगैर कई बार बनते हुए काम भी बिगड़ जाते हैं। ऐसे में आप चाहे, तो इन उपायों को अपना सकते हैं। मनचाही नौकरी पाने के ज्योतिषीय उपाय • माना जाता है कि जिसकी कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है, तो उन्हें पद-प्रतिष्ठा के साथ मान-सम्मान मिलता है। ऐसे में आप कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत करने के साथ आत्म विश्वास को जगाने के लिए रोजाना सुबह तांबे के लोटे में जल भऱ अर्घ्य दें। इसके साथ ही ॐ सूर्य देवाय नमः का जाप करें। ऐसा करने से करियर संबंधी समस्याओं से निजात मिल सकती है। • भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए हर बुधवार के दिन गणपति की विधिवत पूजा करने के साथ दूर्वा अर्पित करें। इसके साथ नियमित रूप से पूजा करें। ऐसा करने से आपकी बुद्धि तेज होगी और नौकरी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। • नौकरी पाने में किसी न किसी तरह की रुकावट आ रही है, तो नियमित रू से पीपल के पेड़ को जल अर्पित करें। ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होग...

हर शनिवार शनिदेव के मंत्र का 108 बार जाप करें करने से शनि की कृपा बानी रहेगी

ऐसे में अगर आप योग्य है और फिर भी आपको नौकरी नहीं मिल रही है या फिर लंबे वक्त से आपको बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में आप कुछ ज्योतिषीय उपायों को आजमा सकते हैं मान्यता है कि इन उपायों को करने से मनचाही नौकरी की मनोकामना पूर्ण हो जाती है साथ ही साथ धन लाभ भी होने लगता है। तो आज हम आपको मनचाही नौकरी के उपाय बता रहे हैं। अगर आप मनचाही नौकरी पाना चाहते हैं तो ऐसे में हर शनिवार शनिदेव के मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें ऐसा करने से शनि कृपा बरसती है जिससे नौकरी की इच्छा पूरी हो जाती है। नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले लोग शिवलिंग का दूध से अभिषेक करें मान्यता है कि इस उपाय को करने से​ शिव प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की इच्छाओं को पूरा कर देते है। Janta Se Rishta is a leading company in Hindi online space. Launched in 2013, jantaserishta.com is the fastest growing Hindi news website in India, and focuses on delivering around the clock Local,national and international news and analysis, business, sports, technology entertainment, lifestyle and astrology.

शनि मंत्र: 10 कल्याणकारी Shani Mantra 108 बार ॐ शं शनैश्चराय नमः Hindi Lyrics

शनि मंत्र जाप से सभी भक्तों का कल्याण होता है और शनि देव की कृपा से सभी सुख प्राप्त होते हैं. Shani Mantra (शनि मंत्र), शनि चालीसा इत्यादि ढईया एवं साढ़े साती जैसे कठिन समय में भी आपकी रक्षा करते हैं. शनि देव (Shani Dev) is also capable of conferring boons and blessings to the worthy, depending upon their karma. ( 1. Pracheen Basic Mantra of Shani Dev ऊँ शं शनैश्चाराय नमः। 2. Vedic Shani Dev Mantra – ॐ शन्नोदेवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये।शंयोरभिश्रवन्तु नः। 3. Tantarik Mantra of Shani Dev , (शनि देव का तांत्रिक मंत्र ) ऊँ प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः। • Important – सच्चे मन से पूजा व मंत्र उच्चारण के बाद शनि देव की आरती करें। Shani Dev की प्रिय वस्तुओं जैसे काली उड़द या लोहे की सामग्री का मंदिर में दान करें। “नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम्‌। छायामार्तण्ड सम्भूतं तं नमामि शनैश्चरम्‌।” “Nilanjana samabhasam raviputram yamagrajam. Chaya martanda sambhutam tam namami shaishcharam.” सार Meaning: ‘The Sun of God Son (सूर्य पुत्र शनि ), he looks like a blue cloud, he is the foremost of those who control. Shani Dev (शनि देव ) can surely put his shadow over the bright Sun(सूर्य ). We bow down with devotion and dedication – in front of Lord Shani- the emblem of control.’ कर्मानुसार साढ़े साती को एकदम समाप्त तो नहीं किया जा सकता परन्तु बाधाओं और अड़चनों को कुछ काम किया जा सकता है. हर शनिवार शनिदेव के मंदिर में दर्शन करके उनकी प्रिय वस्तुओ का दान करें और • ऊँ शं शनैश्चराय नमः।। • ऊँ त्रयम्बकं यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम । उर्वारुक मिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मा मृतात ।। • ऊँ नीलांजनसम...

Shani Jayanti 2023 date time know shubh muhurat and upay

Shani Jayanti 2023: शनि जयंती को शनि अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. हिन्दू धार्मिक मान्यता के अनुसार इस तिथि को शनि देव के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है. भगवान शनि अपने ज्योतिषीय प्रभाव के कारण कई लोगों के जीवन को प्रभावित करते हैं. धार्मिक दृष्टि से शनि जयंती के दिन जो भी भक्त सच्ची श्रद्धा और विधि-विधान से उनकी पूजा करते हैं, उनके सभी संकट दूर हो जाते हैं. इसके साथ ही अगर आपकी कुंडली में शनि से संबंधित कोई दोष है तो इस दिन शनि की पूजा करने की सलाह दी जाती है. कब है शनि जयंती हिंदू पंचांग के अनुसार 19 मई 2023 शुक्रवार को शनि जयंती मनाई जाएगी. हालांकि अमावस्या तिथि 18 मई को रात 09 बजकर 42 मिनट से शुरू होगी, जो अगले दिन यानी 19 मई को रात 09 बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगी. उदय तिथि के अनुसार शनि 19 मई को ही मनाई जाएगी.इस दिन शनिदेव स्वराशि कुंभ में विराजमान रहेंगे, जिससे शनि जयंती पर शनिदेव की पूजा विशेष फलदायी होगी. शनि जयंति पर करें ये उपाय ऐसा माना जाता है कि नियमित रूप से शनि मंत्र का जाप करने से शनि के अशुभ प्रभावों को कम करने में मदद मिलती है. पूजा के दौरान 'ओम शं शनैश्चराय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए तिल के तेल का दीपक जलाना चाहिए. इसके अलावा शनि देव की पूजा करते समय उन्हें काले तिल, नीले फूल और काले वस्त्र अर्पित करें. (Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.) यह भी पढ़ें- देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनि...

शनि दोष क्या है, शनि दोष कैसे चेक करे

• Jobs and Career • Government Service • Sarkari Naukri | सरकारी नौकरी • Sarkari Yojana | सरकारी योजना • Government Jobs | Govt Jobs | Latest Govt Jobs • Earn Money • GK – General Knowledge • इतिहास • प्रश्न उत्तर • Full Form • Documents • आधार कार्ड • PF – EPF – UAN • पैन कार्ड • राशन कार्ड • वोटर आईडी कार्ड • Tips and Tricks • बैंकिंग टिप्स • कंप्यूटर टिप्स • मोबाइल टिप्स • एजुकेशनल टिप्स • फेसबुक टिप्स • सिक्यूरिटी टिप्स • हेल्थ टिप्स • व्हाट्सएप्प टिप्स • जीमेल टिप्स • More • ज्योतिष • कुंडली दोष • राशिफल • राशि की जानकारी • लड़कियों के नाम • लड़को के नाम • Interesting Facts • Event • Movies • सवाल जवाब • मोटिवेशनल • लव स्टोरीज • कहानियां • जीवनी, रोचक बाते • रैम – मेमोरी कार्ड – पेनड्राइव • शायरी – स्टेटस – जोक्स – सुविचार शनि दोष क्या है? शनि दोष कैसे चेक करे (Shani Dosh Kaise Check Kare)–‘शनि’ यह शब्द सुनते ही किसी समस्या की अनुभूति होती है. ज्योतिष में शनि को एक क्रूर ग्रह माना गया है. साथ ही, वहीं राहु व केतु की तरह ही इसे भी दुख का कारक माना जाता है. ये पाप और पुण्य के आधार पर फल देने वाला ग्रह है. इसे शनिदेव या शनि भगवान के रूप में भी जाना जाता है. इन्हें बहुत ही गुस्सैल माना जाता है, जिस पर भी इनकी टेढ़ी नजर पड़ती है, उनके बुरे दिन शुरू हो जाते हैं. शनि दोष क्या है? शनि दोष कैसे चेक करे (Shani Dosh Kaise Check Kare) शनिदेव या शनि ग्रह द्वारा शनि दोष (Shani Dosh) उत्पन्न होता है. ज्योतिष शास्त्र में शनि दोष को बहुत ही कष्टदायक दोष माना गया है, क्योंकि जिस किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि दोष उपस्थित होता है उसका जीवन कठिनाइयों से भर जाता है और वह जीवन में तरह-तरह के...

Shani Beej Mantra 108 Times

CLOSE #shanimantra #शनि बीज मंत्र #beejmantra Shani Beej Mantra 108 Times | Beej Mantra | Vedic Mantra Chants | Shani mantra |Shani Graha Stotram | Dharma live शनि बीज मंत्र 108 बार | बीज मंत्र | वैदिक मंत्र मंत्र | शनि मंत्र | Shani Beej Mantra 108 Times | Beej Mantra | Vedic Mantra Chants | Shani mantra |