शॉप सी

  1. Four got the title in Farewell party
  2. पेटीएम केवाईसी (Paytm KYC) कैसे करे? हिंदी में
  3. इलेक्ट्रॉनिक शॉप कैसे खोलें? (2023) Electronics Shop Business Ideas in Hindi
  4. गिफ़्ट शॉप खोलने से पहले आपको बहुत सी चीज़ों की प्लानिंग करनी होगी.
  5. कॉस्मेटिक शॉप बिजनेस कैसे शुरू करें? (2023) Cosmetic Shop Business Plan in Hindi
  6. बुक और स्टेशनरी की शॉप कैसे खोले? Books & Stationery Shop Business Plan in Hindi


Download: शॉप सी
Size: 60.51 MB

Four got the title in Farewell party

टीएमयू के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के गणित विभाग में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें कशिश व पलक को मिस फेयरवेल और तुषार व अनमोल को मिस्टर फेयरवेल का खिताब दिया गया। सीसीएसआईटी के प्राचार्य प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी ने शुभारंभ किया। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखेरी। डॉ. विपिन कुमार ने आभार व्यक्त किया। डॉ. अजीत कुमार, डॉ. अभिनव सक्सेना, डॉ.संदीप वर्मा, डॉ.आलोक गहलोत, डॉ.कामेश कुमार, अशोक, विजेंद्र सिंह रावत, डॉ. गुलिस्ता खान, डॉ. अजय उपाध्याय, राहुल विश्नोई, प्रशांत कुमार, कोमल चौधरी आदि रहे।

पेटीएम केवाईसी (Paytm KYC) कैसे करे? हिंदी में

हर सर्विस प्रोवाइडर के द्वारा अपने ग्राहक को जानने के लिये केवाईसी करना आवश्यक होता है ग्राहक के किसी भी प्रमाणित Identity के माध्यम से उसको पहचाना जाता है पूरी तरह से पहचान हो जाने के बाद सारी सर्विस का इस्तेमाल करने का छूट मिल जाता है। केवाईसी लगभग सारे बैंक और फाइनेंस से जुडी सेवा प्रदान करने वाली कम्पनीओ में केवाईसी कराने की मांग की जाती है तथा kyc verification के बाद ही इनके द्वारा दी जाने वाली सेवाओं को ग्राहक इस्तेमाल कर सकता है। • • • पेटीएम केवाईसी कैसे करे? अब आइये जानते है कि paytm kyc kaise kare in hindi में पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप समझते है। स्टेप 2 : जैसे आप KYC Nearby Point पर क्लिक करते हो उसके बाद आपके सामने दूसरा पेज ओपन होगा और उसमे आपको आपके नजदीकी बहुत सारी KYC करने की शॉप मिल जाती है वही से आप उनसे कांटेक्ट करके या तो आप अपने एड्रेस पर बुला सकते हो या फिर आप खुद वहा तक जाकर आप KYC करवा सकते हो। स्टेप 3 : KYC सेंटर पर जाने के बाद आप बहुत ही आसानी से KYC पूरा करवा सकते हो जितने भी आपके सामने KYC पॉइंट दिखते है उनमे किसी के पास जाकर आप अपना केवाईसी करवा सकते हो। कुछ समय पहले पेटीएम के केवाईसी करने के कई अलग अलग तरीके थे लेकिन अभी उन सारे तरीको से केवाईसी नहीं होता है इसके लिये सिंपल सा यही तरीका आप अपने पेटीएम केवाईसी नियरबाई पर क्लिक करके अपने आस पास के KYC पॉइंट पर जाकर आसानी से करवा सकते हो। KYC के लिये डॉक्यूमेंट • आधार कार्ड • पैन कार्ड • वोटर आई डी • पासपोर्ट • इन सारे डाक्यूमेंट्स में से किसी एक को यूज़ करके आप आसानी से अपना KYC वेरीफाई करवा सकते हो। KYC के फायदे क्या है? Paytm kyc kya hai- ये तो समझ गये लेकिन अब जानते है Kyc करने से क्या फायदा...

इलेक्ट्रॉनिक शॉप कैसे खोलें? (2023) Electronics Shop Business Ideas in Hindi

Electronics Shop Kaise Khole | लागत और मुनाफे की पूरी जानकारी | Best Electrical business ideas in Hindi 2023 Electronics Shop Business Ideas in Hindi – अगर आप भी किसी बड़े। बिजनेस की तलाश में है तो आज हम हाज़िर हैं एक और नए और बड़े बिजनेस आईडिया को लेकर। आज हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रॉनिक शॉप बिजनेस के बारे में (Electronics ka business kaise kare) जानिए कैसे खोले अपना खुद का इलेक्ट्रॉनिक की दुकान इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट भारत में आयात होने वाला तेल के बाद दूसरी सबसे बड़ी इंडस्ट्री है। और इलेक्ट्रॉनिक आइटम की मांग दिन व दिन बढ़ती जा रही है। इलेक्ट्रॉनिक आइटम एक ऐसा सेगमेंट है जो मिडिल क्लास से लेकर हाई क्लास तक के लोगों की ज़रूरत है। क्यों के हर मिडिल क्लास फैमिली में कम से कम TV, फ्रीज, मिक्स मशीन, मोबाइल फ़ोन इत्यदि जैसे आइटम का होना आम बात है। इसलिए इससे जुड़े छेत्र में रोज़गार के भी ज़्यादा अवसर पैदा हो रहे हैं। Table of Contents • • • • • • • • • • • • • क्या होता है इलेक्ट्रॉनिक शॉप बिजनेस इलेक्ट्रॉनिक शॉप बिजनेस में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट जैसे TV, फ्रीज, मोबाइल, माइक्रोवेव। इत्यदि जैसे प्रोडक्ट को सेल करने का बिज़नेस है। इसमें आप एक शॉप या शो रूम खोल कर अलग अलग कंपनी के हर प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक आइटम को सेल कर सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक शॉप बिजनेस कैसे शुरू करें? (How to Start Electronics Shop Business in Hindi) इलेक्ट्रॉनिक शॉप बिज़नेस प्लान – इस बिजनेस की शुरुआत करने से पहले आपको इस बिजनेस जे बारे में पर्याप्त जानकारी होना जरूरी है। क्यों के इलेक्ट्रॉनिक शॉप एक बड़ी बिजनेस होती है जिसको स्टार्ट करने का लागत भी लाखों में है। इसलिए ये बहुत ज़रूरी है के आप को यह बिजनेस स्टार्ट करने से पहले...

गिफ़्ट शॉप खोलने से पहले आपको बहुत सी चीज़ों की प्लानिंग करनी होगी.

लागत, मुनाफ़ा, सही जगह का चुनाव और अन्य जानकारियां कहते हैं तोहफ़ा (Gifts) किसी भी रिश्ते की बुनियाद को मजबूत करता है. पति-पत्नी, भाई-बहन या फिर गर्लफ़्रेंड-बॉयफ़्रेंड रिश्ता कोई भी हो, गिफ़्ट की ज़रूरत हर कहीं भी हो. हिंदुस्तान हर्ष-उल्लास वाला देश है. यहां तीज-त्योहार, शादी-ब्याह और बर्थ-डे वगैरह बिना गिफ़्ट के अधूरे माने जाते हैं. आज कल तो लोग बिना त्योहार के भी तोहफ़े देते रहते हैं. कुल मिला कर तोहफ़ा ख़ुशियां दोगुना करने का ज़रिया होता है. इसलिये आज कल गिफ़्ट शॉप पर हमेशा भीड़ दिखाई देती है. यही नहीं, अब तो हर गली-मोहल्ले में कई गिफ़्ट शॉप खुली हुई दिख जाती हैं. बाज़ार में तोहफ़े की बढ़ती मांग को देखते हुए अब ज़्यादातर लोग इस व्यापार में अपना करियर बनाने लगे हैं. गिफ़्ट के बढ़ते व्यापार को देखते हुए अगर आप भी इसका बिज़नेस खोलने का प्लान कर रहे हैं, तो बिल्कुल सही ट्रैक पर हैं आप. हांलाकि, ट्रैक तब सही साबित होगा, जब आप जब आप इसे सही प्रक्रिया में शुरू करेंगे. अगर व्यापार की बुनियाद ही ग़लत हो, तो व्यापार में कभी सफ़लता नहीं मिलती. इसलिये ये बेहद आवश्यक है कि आपके बिज़नेस की शुरूआत एकदम सही हो. अब सोच रहे होंगे कि बिज़नेस की सही शुरूआत क्या है और इसे कैसे स्टार्ट करें. धैर्य रखिये आपके सभी सवालों का जवाब है हमारे पास. आइये जानते हैं कि गिफ़्ट शाप की शुरुआत कैसे करें? लागत, मुनाफ़ा, सही जगह का चुनाव सहित जानिये कई अन्य जानकारियां. क्या होती गिफ़्ट शॉपय़? वैसे तो आप सभी जानते हैं कि गिफ़्ट शॉप किसे कहते हैं, पर भी हम बताना चाहेंगे कि गिफ़्ट की दुकान क्या होती है. गिफ़्ट शॉप वो ख़ास जगह होती है, जहां आपको कई तरीक़े के बेहतरीन आइट्म्स देखने को मिल जायेंगे. इन आइट्म्स को आप ...

कॉस्मेटिक शॉप बिजनेस कैसे शुरू करें? (2023) Cosmetic Shop Business Plan in Hindi

Cosmetic ka business kaise kare – कॉस्मेटिक ऐसी चीज है जो कि हर किसी व्यक्ति की जरूरत है, आज के समय में तो कॉस्मेटिक का इतना ज्यादा प्रचलन है कि पुरुष या महिला वह कॉस्मेटिक प्रोडक्ट यूज करता ही है, आप यह भी कह सकते हैं कि कॉस्मेटिक की चीजें हमारी आम जिंदगी का एक अहम हिस्सा है आपको हर गली मोहल्ले या मार्केट में एक कॉस्मेटिक की दूकान तो मिल ही जाएगी, जहां से आप अपने साज सज्जा का सामान खरीदते है इसीलिए आज के समय में कॉस्मेटिक का व्यापार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, और ज्यादा से ज्यादा लोग कॉस्मेटिक के काम को करने की सोचते हैं क्योंकि कॉस्मेटिक का काम है ऐसा काम है, जिसमें अच्छा मुनाफा कमा सकते है। यदि आप भी कॉस्मेटिक का बिजनेस करके पैसा कमाना चाहते हैं, तो हमारी यह पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाली है क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे, कि कॉस्मेटिक आइटम बिज़नेस कैसे शुरू करें तथा Cosmetic Ki Dukan Kaise khole इसी के साथ साथ हम आपको यह भी बताएंगे कि Cosmetic Ka Saman Sasta Kahan Milta Hai Table of Contents • • • • • • • • • • • • • • • • • • • कॉस्मेटिक शॉप का बिजनेस क्या है (What is Cosmetic Shop Business) चाहे स्त्री हो या पुरुष हर कोई सुंदर और आकर्षक दिखना चाहता है और इसके लिए हमलोग अपने चेहरे और त्वचा की सुंदरता बढ़ाने के लिए कई सारी चीजों या प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है। फिर चाहे वो ब्यूटी प्रोडक्ट्स हो या फिर साज शृंगार के अन्य सामान हो जैसे चूड़ी , बिंदी , ज्वेलरी सेट , हेयर accessories, ब्यूटी प्रोडक्ट्स , हेयर प्रोडक्ट्स , स्किन प्रॉडक्ट्स आदि । इन्हें ही कॉस्मेटिक की चीजें कहते हैं। इन चीजों की बिक्री या सेल करने ही को Cosmetic Shop Businessकहा...

बुक और स्टेशनरी की शॉप कैसे खोले? Books & Stationery Shop Business Plan in Hindi

बुक और स्टेशनरी शॉप बिज़नेस कैसे शुरू करे | Books & Stationery Shop Business Ideas in Hindi Books & Stationery Shop Business in Hindi – शिक्षा जगत में आये दिन बदलाव देखने को मिल रहा है, भारत हमेशा से शिक्षा के क्षेत्र में आगे रहा है, विश्व का सबसे प्राचीन लाइब्रेरी नालंदा विश्वविद्यालय भारत मे ही है। आज के समय मे बुक का महत्व बहुत ज्यादा है, लोग जागरूक हो रहे है समय के साथ विकास की गाथा लिख रहे हैं। शिक्षा आज के समय मे जीवन की बुनियादी आवश्यकताओं में से एक है, जिस प्रकार चाय के लिए चायपत्ती व शक्कर की जरूरत होती है उसी तरह शिक्षा के लिए बुक्स एंड स्टेशनरी की आवश्यकता होती है, शिक्षा के लिए या फिर कुछ भी काम करना हो हमे चार्ट पेपर, पेन, पेंसिल, रबर, स्पॉनर व नापने के स्केल आदि की आवश्यकता होती है। Table of Contents • • • • • • • • • • • • • • • बुक और स्टेशनरी बिजनेस का बाजार कितना है? भारत युवाओं का देश है आज यहाँ सबसे ज्यादा युवा आबादी है आज का युवा अपने शिक्षा में बहुत अधिक ध्यान देता है ताकि वह एक बेहतर भविष्य का निर्माण कर सके एक बेहतर भविष्य के लिए अच्छी शिक्षा बहुत अहम होती है इसलिए आज शिक्षा में होने वाला खर्च पहले की तुलना में बहुत ज्यादा हो गई है यह स्थिति सिर्फ भारत मे ही नही है बल्कि पूरे विश्व मे शिक्षा के प्रति एक ललक देखी गई है शिक्षा के बढ़ते चलन के कारण आज बुक और स्टेशनरी का बिजनेस के लिए एक अच्छा बाजार उपलब्ध है आज हर किसी को नौकरी पाने के लिए कठिन संघर्ष करना पड़ता है, जिसमे व्यक्ति खुद को काबिल बनाने के लिए कई तरह की किताबो का अध्ययन भी करता है छात्रों की इन्ही बढ़ती जरूरतों ने आज इस बिज़नेस को एक फायदेमंद बिजनेस की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है यह एक ऐसा ब...