शुभमन गिल

  1. Glenn McGrath on Shubman Gill Catch out And if it was India taking that catch I would have been happy too
  2. WTC Final: Why Shubman Gill Was Given Out, Know What The Rulebook Says Here Is Full Details
  3. CRICKETER SHUBMAN GILL LAUNCHES ‘SPIDER
  4. WTC फाइनल: शुभमन गिल के 'कैच आउट' होने पर छिड़ा विवाद, जानिए पूरा मामला


Download: शुभमन गिल
Size: 51.12 MB

Glenn McGrath on Shubman Gill Catch out And if it was India taking that catch I would have been happy too

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2021-23 का खिताबी मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला गया था और ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। इस मैच के दौरान भारत की दूसरी पारी में शुभमन गिल का कैच स्लिप में कैमरन ग्रीन ने लपका था। इस कैच को लेकर कुछ ज्यादा ही विवाद हो गया। इस कैच को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने भी अपना बात शेयर की है। गिल जिस कैच पर आउट हुए, उसे कुछ एंगल पर देखने से लग रहा था कि ग्रीन ने इसे सफाई से नहीं पकड़ा है। फैसला थर्ड अंपायर के पास गया और उन्होंने गिल को आउट करार दिया। जिसके बाद गिल ने इस कैच पर निराशा जताते हुए एक ट्वीट भी किया था। डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद इसको लेकर गिल पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना भी आईसीसी ने ठोक डाला। इसे भी पढ़ेंः गिल के कैच को लेकर जब ग्लेन मैकग्रा से सवाल किया गया, तो उन्होंने पीटीआई पर कहा, 'मुझे लगता है कि इस तरह के ज्यादातर कैच के फैसले आउट ही होते हैं। हम इसे नॉटआउट देने के तरीके ढूंढ़ते हैं, तो मैं इसके साथ ही जाऊंगा। अगर यह कैच इंडिया की ओर से लिया गया होता, तो भी मैं खुश ही होता, मैं सिर्फ यह ऑस्ट्रेलियन होने के नाते नहीं कह रहा हूं बल्कि यह इसी तरह होता है, इसलिए कह रहा हूं।' इसे भी पढ़ेंः भारत ने डब्ल्यूटीसी 2021-23 फाइनल मैच में टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बैटिंग का न्योता दिया था, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में 296 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में आठ विकेट पर 270 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और भारत को जीत के लिए 444 रनों का टारगेट दे दिया। भारतीय टीम दूसरी पारी में 234 रनों पर सिमट गई।

WTC Final: Why Shubman Gill Was Given Out, Know What The Rulebook Says Here Is Full Details

ऐसे में आखिर में क्या शुभमन गिल नियम के मुताबिक आउट थे. बता दें कि क्रिकेट में मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब यानी MCC क्रिकेट से जुड़ी नियम को तय करती है. MCC के कैच को लेकर बनाए गए नियम 33.2.1 के मुताबिक, "कैच तभी मान्य समझा जाएगा जब हर एक मामले में या तो गेंद या गेंद के संपर्क में आने वाला फील्डर, कैच पूरा होने तक पहले बाउंड्री के बाहर नहीं गया हो, तब बैटर को आउट माना जाएगा." वहीं, 33.3नियम में आगे बताया गया है कि "अगर गेंद फील्डर के हाथों में हो और चाहे हाथ भले ही धरती से टच कर रहा हो या गेंद शरीर के किसी भी हिस्से से चिपकी हो , ऐसे में कैच को सही माना जाएगा और बल्लेबाज को वापस पवेलियन जाना होगा. इसके आगे नियम में ये भी कहा गया है कि, कैच लेने का काम तब शुरू होगा, जब गेंद फील्डर के हाथ में होगी और तब समाप्त मानी जाएगी, जब फील्डर गेंद पर पूरी तरह से अपना नियंत्रण हासिल न कर लेता हो."

CRICKETER SHUBMAN GILL LAUNCHES ‘SPIDER

CRICKETER SHUBMAN GILL LAUNCHES ‘SPIDER-MAN’ HINDI & PUNJABI TRAILERS : शुभमन गिल सध्या आयपीएलमध्ये वादळी फलंदाजी करत आहे. शुभमन गिल फलंदाजीमुळे चर्चेत आहेच.. पण आज तो वेगळ्याच कारणामुळे चर्चेत आलाय. शुभमन गिल याने ॲनिमेशन चित्रपट स्पायडरमॅन एक्रॉस द स्पायडर वर्स या चित्रपटात आपला आवाज दिलाय.. शुभमन गिल याने स्पायडरमॅनच्या ॲनिमेशनला आपला आवाज दिलाय. शुभमन गिल याने आज ॲनिमेशन फिल्म 'स्पायडरमॅन : ॲक्रॉस द स्पायडर-वर्स' याच्या हिंदी आणि पंजाबी ट्रेलरला मुंबईमध्ये लाँच केलेय. विशेष म्हणजे, या चित्रपटात भारतीय स्पायडरमॅनमध्ये असणारे कॅरेक्टर 'पवित्र प्रभाकरन' याला शुभमन गिल याने आवाज दिलाय. हिंदी आणि पंजाबी चित्रपटाला शुभमन गिल याने आवाज दिलाय. चित्रपटाच्या डबिंग आणि ट्रेलर लाँचिंगवेळी गिल उत्साहात दिसत होता. ट्रेलर लाँच करताना शुभमन गिल याने आपण स्पायरडमॅनचे लहानपणापासूनच स्पायडरमॅनचा फॅन असल्याचे सांगितले. 2002 मध्ये स्पायडरमॅन चित्रपट पहिल्यांदा पाहिल्याचे ट्रेलर लाँचवेळी गिलने सांगितले. इतकेच नाही तर... सात आठ वर्षाचा असताना स्पायडरमॅनला पाहून प्रेरित होईन भीतींवर चढण्याचा प्रयत्न करत होतो, असे गिलने सांगितले... पाहा ट्रेलर

WTC फाइनल: शुभमन गिल के 'कैच आउट' होने पर छिड़ा विवाद, जानिए पूरा मामला

June 11, 2023 | 02:53 pm 1 मिनट में पढ़ें WTC फाइनल की दूसरी पारी में शुभमन गिल को विवादास्पद कैच आउट होना पड़ा (तस्वीर: ट्विटर/@ICC) क्रिकेट और विवादों का पुराना नाता है। वर्तमान में जारी दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज बता दें कि द ओवल टेस्ट में भारत को जीत के लिए 444 रन का लक्ष्य मिला है। आइए इस मामले पर विस्तार से प्रकाश डालते हैं। कैसे हुई विवाद की शुरुआत? दरअसल, भारत की दूसरी पारी के 8वें ओवर में स्कॉट बोलैंड की एक फुल लेंग्थ गेंद गिल के बल्ले का किनारा लेते हुए विकेट के पीछे चली गई। थर्ड मैन पर खड़े मैदानी अंपायर ने टीवी अंपायर को कैच की सत्यता जानने के लिए अपील की। टीवी अंपायर रिचर्ड केटलबोरो संदेह का लाभ गेंदबाज को देते हुए गिल को आउट करार दे दिया। टीवी रिप्ले में दिखा कुछ और नजारा टीवी रिप्ले में साफ दिखाई दे रहा था कि गेंद ने जमीन को छू लिया था, लेकिन इसके बावजूद अंपायर ने गिल को आउट दे दिया। गिल को आउट देने के बाद क्रिकेट फैंस समेत कई पूर्व क्रिकेटर्स ने भी अंपायर के फैसले पर खुलकर नाराजगी जाहिर की है। गिल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया कटाक्ष गिल मैदान में तो अंपायर के सामने बेबस नजर आए और उन्हें फैसले का सम्मान करते हुए बाहर जाना पड़ा। हालांकि, उन्होंने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया के माध्यम से दिखाई। उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें ग्रीन को कैच लेते हुए दिखाया गया। तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा था कि गेंद ने जमीन को छू लिया था। गिल ने तस्वीर के साथ एक निराशा प्रकट करते हुए इमोजी भी लगाई थी। यहां देखें गिल का ट्वीट 🔎🔎🤦🏻‍♂️ विवाद छिड़ने पर ग्रीन ने दी ये सफाई चौथे दिन स्टंप के बाद जब ग्रीन प्रैस कॉन्फेंस के लिए आए तो उस कैच को लेकर उन पर सवालों की बौछार शुरू हो ...