श्योपुर जिले में बारिश की जानकारी

  1. मध्य प्रदेश मानसून
  2. श्योपुर के कराहल में 24 घंटे में 12 इंच बारिश, कस्बे में घुसा पानी; भोपाल में 2 और इंदौर में आधा इंच पानी गिरा
  3. चारों ओर पानी; श्योपुर शहर में 148 मिमी बारिश, रांची के बाद देश में सबसे ज्यादा
  4. MP weather update 18 October 2021, heavy rain alert in 12 districts today, lightning and flashing warning MP Weather: मप्र के 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, बिजली गिरने का भी अलर्ट
  5. श्योपुर में बारिश कब होगी – Sheopur Me Barish Kab Hogi 2023
  6. श्योपुर में बारिश का कहर, पूरे इलाके में बाढ़ के हालात
  7. श्योपुर में बारिश से तबाही, दो लोगों की डूबने से मौत, सैकड़ों घरों में भरा पानी
  8. चारों ओर पानी; श्योपुर शहर में 148 मिमी बारिश, रांची के बाद देश में सबसे ज्यादा
  9. श्योपुर के कराहल में 24 घंटे में 12 इंच बारिश, कस्बे में घुसा पानी; भोपाल में 2 और इंदौर में आधा इंच पानी गिरा
  10. MP weather update 18 October 2021, heavy rain alert in 12 districts today, lightning and flashing warning MP Weather: मप्र के 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, बिजली गिरने का भी अलर्ट


Download: श्योपुर जिले में बारिश की जानकारी
Size: 15.32 MB

मध्य प्रदेश मानसून

पिछले 24 घंटे में भोपाल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सागर संभाग के ज्यादातर हिस्सों में 3 दिन से बारिश हो रही है। श्योपुर में तेज बारिश के कारण सीप, कदवाल और भादड़ी नदी उफान पर आ गई हैं। रविवार को तेज बारिश के कारण पुल पर पानी आ गया। इससे श्योपुर-ग्वालियर हाईवे पर जाम लग गया। 19 जून 2022 रात 8 बजे तक आवागमन शुरू नहीं हो पाया। यहां बंजारा डैम भी ओवरफ्लो हाे गया है। शनिवार रात से रविवार सुबह के बीच जबलपुर में सबसे ज्यादा यानी करीब डेढ़ इंच तक पानी गिरा। इस दौरान सिंगरौली के देवरा में डेढ़ इंच, दमोह और मंडला में 1-1 इंच बारिश हुई। मंडला के मटियारी, नर्मदापुरम, अशोकनगर, शहडोल, राजगढ़, कटनी, शिवपुरी, शहडोल, गुना, बालाघाट, उमरिया, गुना, शिवपुरी, भोपाल, सागर और खजुराहो में भी बारिश का दौर जारी है। बीते चौबीस घंटों की बात करें तो जबलपुर के रांझी में अब तक की सबसे ज्यादा 5 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई। खंडवा, विदिशा, अनूपपुर और बालाघाट में 4-4 इंच तक पानी गिर गया। रायसेन, बैतूल, श्योपुर, नर्मदापुरम, शिवपुरी और सागर में 3-3 इंच, अशोकनगर, देवास, बुरहानपुर, सिंगरौली, दमोह, कटनी, शहडोल, छिंदवाड़ा, सिवनी, छतरपुर और नरसिंहपुर में 2-2 इंच बारिश हुई। हरदा, उज्जैन, मुरैना, राजगढ़, ग्वालियर, गुना, सीहोर, धार, बड़वानी, खरगोन, शाजापुर, इंदौर, भोपाल और झाबुआ में भी बारिश हुई। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, खंडवा, बैतूल, खरगोन, झाबुआ, रतलाम, डिंडोरी, अनूपपुर, मंडला, राजगढ़, नीमच और मंदसौर में सोमवार सुबह तक तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर, शहडोल, सागर, जबलपुर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, रीवा और उज्जैल संभागों में कहीं-कही...

श्योपुर के कराहल में 24 घंटे में 12 इंच बारिश, कस्बे में घुसा पानी; भोपाल में 2 और इंदौर में आधा इंच पानी गिरा

बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश हुई है। श्योपुर जिले के कराहल में 24 घंटे में 12 इंच से ज्यादा की बारिश हुई है। यही हाल श्योपुर और बड़ौदा कस्बे का भी है। कराहल और बड़ौदा कस्बे में पानी घुस गया है। श्योपुर के बाद सबसे ज्यादा गुना और दतिया में 4-4 इंच बारिश हुई है। भारी बारिश से श्योपुर, गुना, रायसेन, बैतूल, दतिया, विदिशा में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। भोपाल समेत पूरे प्रदेश में बीते 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। भोपाल में 2 इंच तक बारिश होने से जगह-जगह पानी भरने से ट्रैफिक जाम के हालत बन गए, तो इंदौर में भी आधा इंच तक बारिश हो गई। होशंगाबाद, बुरहानपुर और ग्वालियर में दो से लेकर 3 इंच तक पानी गिरा। कुछ घंटों की बारिश से बुरहानपुर का तो महाराष्ट्र से संपर्क तक टूट गया था। बुरहानपुर से महाराष्ट्र को जोड़ने वाले बहादरपुर रोड पर नाले का पानी उफान पर होने से मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र का संपर्क करीब एक घंटे तक टूटा रहा। इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर भी ट्रैफिक जाम जैसे हालत रहे। उधर, बुंदेलखंड और महाकौशल और विंध्य के इलाकों में ज्यादा बारिश नहीं हुई। अगले 24 घंटे में यहां बारिश विदिशा, रायसेन, दतिया, टीकमगढ़ और भिंड में भारी बारिश की संभावना, इसके साथ ही भोपाल, सांची, सागर, अशोक नगर, ग्वालियर, मुरैना, छतरपुर, पन्ना, मंडला, बालाघाट और डिंडौरी में अगले 24 घंटे तक गरज-चमक के साथ बारिश। श्योपुर के बड़ौदा कस्बे में भरा पानी। श्योपुर के कराहल और बड़ौदा कस्बों के हालात बिगड़े रविवार रात भर श्योपुर जिले में झमाझम बारिश हुई, जिससे सीप, अमराल, बावंदा आर ...

चारों ओर पानी; श्योपुर शहर में 148 मिमी बारिश, रांची के बाद देश में सबसे ज्यादा

• जिले में एक ही दिन में 122 मिमी औसत बारिश से 5 साल का रिकॉर्ड टूटा • शहर में बंजारा डैम बस्ती, भिश्ती माेहल्ला, वाल्मीकि माेहल्ला में भरा पानी, किला क्षेत्र का शहर से कटा रहा संपर्क • तहसील क्षेत्र कराहल: 240 मिमी, श्याेपुर:157.5 मिमी, बड़ाैदा: 147 मिमी, विजयपुर: 33.2 मिमी, वीरपुर: 33 मिमी, श्योपुर-बड़ौदा बने टापू जिलेभर में दाे दिन से लगातार हाे रही बरसात ने पांच साल का रिकाॅर्ड ताेड़ दिया है। जिले में शनिवार काे सुबह 8 बजे तक 122 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई। इसके बाद भी दिनभर सावन की झड़ी लगी रही। शुक्रवार शाम काे उतार पर आईं प्रमुख नदियां कभी धीमी ताे कभी तेज बारिश से शुक्रवार-शनिवार की रात रात 2 से चढ़ने लगीं। श्याेपुर-शिवपुरी हाईवे पर कूनाे नदी की पुलिया के 10 फीट ऊपर पानी चलने से ग्वालियर और शिवपुरी मार्ग फिर से बंद हाे गए। पार्वती और अहेली नदियां उफान पर आने से शनिवार सुबह 5 बजे से काेटा एवं बारां मार्ग पर आवागमन ठप हाे गया। नदी-नालाें में उफान के साथ ही कई जगह सड़क, पुलिया व रपटा क्षतिग्रस्त हाेने से कराहल का जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क पूरी तरह कट गया है। चाराें तरफ पानी ही पानी हाेने से श्याेपुर और बड़ाैदा टापू में तब्दील हाे गए। स्काईमेटवेदर पोर्टल के अनुसार शनिवार काे देश में रांची के बाद सबसे ज्यादा बारिश श्योपुर में हुई। रांची में सबसे ज्यादा 182 मिमी और श्याेपुर शहर में 148 मिमी बारिश दर्ज की गई। जिले में 24 जून काे दस्तक देकर मानसून कमजाेर पड़ गया था। पूरा आषाढ़ माह सूखा बीता तो जिले के लोगाें को सूखा पड़ने की आशंका हुई लेकिन सावन की झमाझम बारिश ने जिले में बाढ़ जैसे हालात बना दिए हैं। बारिश के साथ निचले इलाकाें में रिहायशी क्षेत्र में जलभराव से शहरी एवं ग्र...

MP weather update 18 October 2021, heavy rain alert in 12 districts today, lightning and flashing warning MP Weather: मप्र के 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, बिजली गिरने का भी अलर्ट

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP Weather Today) में एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरु हो गया है। पिछले 24 घंटे में एक दर्जन से ज्यादा जिलों में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई है। आज सोमवार को एमपी के मौसम विभाग (MP Weather Department) ने 12 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश (Heavy Rain) की चेतावनी जारी की है। वही सभी संभागों में बारिश के साथ बिजली गिरने और चमकने की संभावना है।इसके चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। यह भी पढ़े.. मौसम विभाग (MP Weather Forecast) का पूर्वानुमान है कि आज 18 अक्टूबर 2021 को श्योपुर, भिंड, मुरैना, दतिया, बालाघाट,पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, शिवपुरी, सागर, दमोह और निवाड़ी जिले में भारी बारिश की संभावना है। वही रीवा, सागर, ग्वालियर, भोपाल, चंबल संभागों में कई स्थानों पर बारिश के साथ बिजली गिरने और चमकने के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। वही 30-40 किमी की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।इसके अलावा सभी संभागों में बारिश के आसार है। Jun 16, 2023 मौसम विभाग (MP Weather Update) के अनुसार, वर्तमान में एक कम दबाव का क्षेत्र दक्षिणी महाराष्ट्र और उसके आसपास बना हुआ है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में विपरीत दिशा की हवाओं (पूर्वी-पश्चिमी) का टकराव हो रहा है, जिसके चलते राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ रही है।वही सोमवार-मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।बौछारें पड़ने का सिलसिला अभी दो दिनों तक बना रह सकता है। उसके बाद मौसम साफ होने लगेगा। यह भी पढ़े.. पिछले 24 घंटे की बात करें तो श्योपुर जिले में 24 घंटे में 12 इंच से ज्यादा की बारिश हुई है।इसके बाद गुना और दतिया में 4-4 इंच के साथ...

श्योपुर में बारिश कब होगी – Sheopur Me Barish Kab Hogi 2023

Contents • 1श्योपुरमेंबारिशकबहोगी • 1.1कलश्योपुरजिलेमेंमौसमकैसारहेगा? • 1.2श्योपुरमेंआजकामौसमकैसारहेगा? श्योपुरमेंबारिशकबहोगी श्योपुरमेंआजबारिशहोगीयानहींइसकीताजाअपडेटनिचेदिएगएग्राफमेंदेखसकतेहै. जिसदिनवर्षाहोगीउसदिनबादलछायेहुएदिखाईदेंगेऔरबारिशकापानीबादलोंसेनिचेगिरतेहुएदिखाईदेगाइससेआपकोपताचलजायेगाकीआजबारिशहोगीयानहींइसकेअलावामौसमसेजुड़ीअन्यजानकारीभीदीगईहै. इनशहरोंकोभीदेखें: • छिंदवाड़ामेंबारिशकबहोगी– Chhindwara Me Barish Kab Hogi… • छतरपुरमेंबारिशकबहोगी– Chhatarpur Me Barish Kab Hogi… • बुरहानपुरमेंबारिशकबहोगी– Burhanpur Me Barish Kab Hogi… • भोपालमेंबारिशकबहोगी– Bhopal Me Barish Kab Hogi 2023 • भिंडमेंबारिशकबहोगी– Bhind Me Barish Kab Hogi 2023 • बैतूलमेंबारिशकबहोगी– Betul Me Barish Kab Hogi 2023 • बड़वानीमेंबारिशकबहोगी– Barwani Me Barish Kab Hogi 2023 • बालाघाटमेंबारिशकबहोगी– Balaghat Me Barish Kab Hogi 2023 • अशोकनगरमेंबारिशकबहोगी– Ashok Nagar Me Barish Kab Hogi… • अनूपपुरमेंबारिशकबहोगी– Anuppur Me Barish Kab Hogi 2023 • अलीराजपुरमेंबारिशकबहोगी– Alirajpur Me Barish Kab Hogi… • नागदामेंबारिशकबहोगी– Nagda Me Barish Kab Hogi 2023 Latest Posts • उत्तरकाशीमेंबारिशकबहोगी– Uttarkashi Me Barish Kab Hogi 2023 • टिहरीमेंबारिशकबहोगी– Tehri Me Barish Kab Hogi 2023 • रुद्रप्रयागमेंबारिशकबहोगी– Rudraprayag Me Barish Kab Hogi 2023 • पिथौरागढ़मेंबारिशकबहोगी– Pithoragarh Me Barish Kab Hogi 2023 • पौड़ीमेंबारिशकबहोगी– Pauri Me Barish Kab Hogi 2023 • नैनीतालमेंबारिशकबहोगी– Nainital Me Barish Kab Hogi 2023 • हरिद्वारमेंबारिशकबहोगी– Haridwar Me Barish Kab Hogi 2023 • देहरादूनमेंबारिशकबहोगी– Deh...

श्योपुर में बारिश का कहर, पूरे इलाके में बाढ़ के हालात

• • • • श्योपुर मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में आफत की बारिश जारी है. यहां आवदा डैम ओवरफ्लो होने से करीब 200 लोगों का जीवन दांव पर लग गया. लोगों ने जान जाने के डर के जैसे-तैसे समय बिताया. इनके घरों में पानी घुस गया, पूरा अनाज खराब हो गया और मवेशी बह गए. News 18 की टीम ने जब अधिकारियों को सूचना दी, तब जाकर बचाव और राहत कार्य शुरू किया गया. बता दें, पिछले 5 दिनों से लगातार ओवरफ्लो हो रहे आवदा डैम की वजह से कस्बे की सैटलमेंट बस्ती चारों ओर से पानी से घिर गई. बस्ती के आगे बनी सड़क अब तक दीवार का काम कर रही थी, लेकिन, शनिवार को यह सड़क भी टूटकर बह गई. इसके बाद बस्ती के घरों में पानी भर गया. कई ग्रामीणों का राशन, मुर्गे-मुर्गी व अन्य सामान बह गया. प्रशासन की टीमों ने शनिवार की देर रात गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को बस्ती से निकालने का काम शुरू किया. आवदा की सैटलमेंट कॉलोनी में 200 से ज्यादा ग्रामीण रहते हैं. यह कॉलोनी आवदा के ओवरफ्लो पॉइंट पर बसी है. इसलिए प्रशासन को इन रहवासियों को पहले ही शिफ्ट करना था. लेकिन, प्रशासन ने जरूरी कदम नहीं उठाए. इस वजह से जैसे ही जिले में झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ वैसे ही आवदा डैम ओवरफ्लो हो गया और इस बस्ती के लोग पानी के बीच फंस गए. ग्रामीणों के हालात जब बद्तर हुए तो उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार की, लेकिन किसी ने नहीं सुना. फिलहाल कुछ ग्रामीणों को गांव से सुरक्षित निकालकर आवदा के स्कूल में ठहरा दिया गया है. उनके खाने की व्यवस्था भी कर दी गई है. ग्रामीणों ने बताया कि वे यह सोचकर डरे हुए थे कि अगर रात को ओवरफ्लो हो रहे डैम का जलस्तर और भी ज्यादा बढ़ जाता, तो क्या होता. बता दें, ओवरफ्लो हो रहे आवदा डैम की वजह से इस इलाके की सड़क का आधे किलोमीटर...

श्योपुर में बारिश से तबाही, दो लोगों की डूबने से मौत, सैकड़ों घरों में भरा पानी

जिले में बारिश ने ऐसी तबाही मचाई कि सब कुछ तबाह कर दिया। जिसने भी इस मंजर को देखा, उसकी रूह कांप उठी। श्योपुर में इतनी ब़ड़ी तबाही के बाद भी जिला प्रशासन स्विच ऑफ मोड पर रहा। 2 दिन से कलेक्टर एसपी के मोबाइल स्विच ऑफ हैं। शहर में 2 दिन से बिजली व इंटरनेट व्यवस्था बंद है। शहर में सुबह आवदा डैम फूटने की जैसे ही अफवाह उ़ड़ी तो चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों को छो़ड़कर अपनी जान बचाने केलिए सुरक्षित स्थानों पर भागते नजर आए।प्रशासन ने आनन-फानन में शहर में गाड़ियां दौ़ड़ाकर लोगों को आवदा डैम नहीं टूटने की सूचना दी। इस तबाही में 2 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। कई लोगों के बहने की जानकारी है। सीप नदी ने ऐसा रौद्र रूप दिखाया कि पूरे शहर को जलमग्न कर दिया। शहर के यह इलाके डूबे, सैकड़ों लोग रेस्क्यू कर निकाले सोमवार सुबह लोग नींद से सो कर उठ भी नहीं है कि चारों तरफ मौत से गिर गए। शहर के किला क्षेत्र और अजा बस्ती में इतनी रफ्तार से पानी घुसा कि लोग अपने घरों से भी बाहर नहीं निकल पाए। सैक़ड़ों लोग घरों में फंसे रह गए। अग्रवाल भवन के पास भैंस पा़ड़ा में सैक़ड़ों लोगों को एक दूसरे की छत पर रस्सियों के सहारे बाहर निकाला। इस इलाके में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रफत वारसी का तीन मंजिला मकान पानी में डूब गया। आसपास के लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष को भी रेस्क्यू कर बाहर निकाला। अजा बस्ती मैं सैक़ड़ों घरों में पानी भर गया, जिससे लोगों के खाने-पीने के सामान खराब हो गए। कई घरों का सामान पानी में बह गया। इसी तरह कमाल खे़ड़ी इलाके में नाले का और शिव नदी का पानी घुसने से 1000 से अधिक घर डूब गए। घरों में पानी घुसता देख लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन घरों में रखा सामान पूरी...

चारों ओर पानी; श्योपुर शहर में 148 मिमी बारिश, रांची के बाद देश में सबसे ज्यादा

• जिले में एक ही दिन में 122 मिमी औसत बारिश से 5 साल का रिकॉर्ड टूटा • शहर में बंजारा डैम बस्ती, भिश्ती माेहल्ला, वाल्मीकि माेहल्ला में भरा पानी, किला क्षेत्र का शहर से कटा रहा संपर्क • तहसील क्षेत्र कराहल: 240 मिमी, श्याेपुर:157.5 मिमी, बड़ाैदा: 147 मिमी, विजयपुर: 33.2 मिमी, वीरपुर: 33 मिमी, श्योपुर-बड़ौदा बने टापू जिलेभर में दाे दिन से लगातार हाे रही बरसात ने पांच साल का रिकाॅर्ड ताेड़ दिया है। जिले में शनिवार काे सुबह 8 बजे तक 122 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई। इसके बाद भी दिनभर सावन की झड़ी लगी रही। शुक्रवार शाम काे उतार पर आईं प्रमुख नदियां कभी धीमी ताे कभी तेज बारिश से शुक्रवार-शनिवार की रात रात 2 से चढ़ने लगीं। श्याेपुर-शिवपुरी हाईवे पर कूनाे नदी की पुलिया के 10 फीट ऊपर पानी चलने से ग्वालियर और शिवपुरी मार्ग फिर से बंद हाे गए। पार्वती और अहेली नदियां उफान पर आने से शनिवार सुबह 5 बजे से काेटा एवं बारां मार्ग पर आवागमन ठप हाे गया। नदी-नालाें में उफान के साथ ही कई जगह सड़क, पुलिया व रपटा क्षतिग्रस्त हाेने से कराहल का जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क पूरी तरह कट गया है। चाराें तरफ पानी ही पानी हाेने से श्याेपुर और बड़ाैदा टापू में तब्दील हाे गए। स्काईमेटवेदर पोर्टल के अनुसार शनिवार काे देश में रांची के बाद सबसे ज्यादा बारिश श्योपुर में हुई। रांची में सबसे ज्यादा 182 मिमी और श्याेपुर शहर में 148 मिमी बारिश दर्ज की गई। जिले में 24 जून काे दस्तक देकर मानसून कमजाेर पड़ गया था। पूरा आषाढ़ माह सूखा बीता तो जिले के लोगाें को सूखा पड़ने की आशंका हुई लेकिन सावन की झमाझम बारिश ने जिले में बाढ़ जैसे हालात बना दिए हैं। बारिश के साथ निचले इलाकाें में रिहायशी क्षेत्र में जलभराव से शहरी एवं ग्र...

श्योपुर के कराहल में 24 घंटे में 12 इंच बारिश, कस्बे में घुसा पानी; भोपाल में 2 और इंदौर में आधा इंच पानी गिरा

बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश हुई है। श्योपुर जिले के कराहल में 24 घंटे में 12 इंच से ज्यादा की बारिश हुई है। यही हाल श्योपुर और बड़ौदा कस्बे का भी है। कराहल और बड़ौदा कस्बे में पानी घुस गया है। श्योपुर के बाद सबसे ज्यादा गुना और दतिया में 4-4 इंच बारिश हुई है। भारी बारिश से श्योपुर, गुना, रायसेन, बैतूल, दतिया, विदिशा में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। भोपाल समेत पूरे प्रदेश में बीते 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। भोपाल में 2 इंच तक बारिश होने से जगह-जगह पानी भरने से ट्रैफिक जाम के हालत बन गए, तो इंदौर में भी आधा इंच तक बारिश हो गई। होशंगाबाद, बुरहानपुर और ग्वालियर में दो से लेकर 3 इंच तक पानी गिरा। कुछ घंटों की बारिश से बुरहानपुर का तो महाराष्ट्र से संपर्क तक टूट गया था। बुरहानपुर से महाराष्ट्र को जोड़ने वाले बहादरपुर रोड पर नाले का पानी उफान पर होने से मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र का संपर्क करीब एक घंटे तक टूटा रहा। इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर भी ट्रैफिक जाम जैसे हालत रहे। उधर, बुंदेलखंड और महाकौशल और विंध्य के इलाकों में ज्यादा बारिश नहीं हुई। अगले 24 घंटे में यहां बारिश विदिशा, रायसेन, दतिया, टीकमगढ़ और भिंड में भारी बारिश की संभावना, इसके साथ ही भोपाल, सांची, सागर, अशोक नगर, ग्वालियर, मुरैना, छतरपुर, पन्ना, मंडला, बालाघाट और डिंडौरी में अगले 24 घंटे तक गरज-चमक के साथ बारिश। श्योपुर के बड़ौदा कस्बे में भरा पानी। श्योपुर के कराहल और बड़ौदा कस्बों के हालात बिगड़े रविवार रात भर श्योपुर जिले में झमाझम बारिश हुई, जिससे सीप, अमराल, बावंदा आर ...

MP weather update 18 October 2021, heavy rain alert in 12 districts today, lightning and flashing warning MP Weather: मप्र के 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, बिजली गिरने का भी अलर्ट

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP Weather Today) में एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरु हो गया है। पिछले 24 घंटे में एक दर्जन से ज्यादा जिलों में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई है। आज सोमवार को एमपी के मौसम विभाग (MP Weather Department) ने 12 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश (Heavy Rain) की चेतावनी जारी की है। वही सभी संभागों में बारिश के साथ बिजली गिरने और चमकने की संभावना है।इसके चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। यह भी पढ़े.. मौसम विभाग (MP Weather Forecast) का पूर्वानुमान है कि आज 18 अक्टूबर 2021 को श्योपुर, भिंड, मुरैना, दतिया, बालाघाट,पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, शिवपुरी, सागर, दमोह और निवाड़ी जिले में भारी बारिश की संभावना है। वही रीवा, सागर, ग्वालियर, भोपाल, चंबल संभागों में कई स्थानों पर बारिश के साथ बिजली गिरने और चमकने के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। वही 30-40 किमी की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।इसके अलावा सभी संभागों में बारिश के आसार है। Jun 16, 2023 मौसम विभाग (MP Weather Update) के अनुसार, वर्तमान में एक कम दबाव का क्षेत्र दक्षिणी महाराष्ट्र और उसके आसपास बना हुआ है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में विपरीत दिशा की हवाओं (पूर्वी-पश्चिमी) का टकराव हो रहा है, जिसके चलते राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ रही है।वही सोमवार-मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।बौछारें पड़ने का सिलसिला अभी दो दिनों तक बना रह सकता है। उसके बाद मौसम साफ होने लगेगा। यह भी पढ़े.. पिछले 24 घंटे की बात करें तो श्योपुर जिले में 24 घंटे में 12 इंच से ज्यादा की बारिश हुई है।इसके बाद गुना और दतिया में 4-4 इंच के साथ...