सीआईडी आज का एपिसोड

  1. सीआईडी के एक हजार एपिसोड पूरे
  2. Watch: Preparations For The 100th Episode Of PM Modis Mann Ki Baat, Watch Some Wonderful Moments Behind The Scenes
  3. 'सीआईडी' ने 20 साल पहले ही एक एपिसोड में कोरोना जैसे खतरनाक वायरस किया था खात्मा
  4. 'सीआईडी' ने 20 साल पहले ही एक एपिसोड में कोरोना जैसे खतरनाक वायरस किया था खात्मा
  5. कभी लोगों के दिलों पर राज करने वाली सीआईडी के एक्टर्स आज है ऐसे हालातों में


Download: सीआईडी आज का एपिसोड
Size: 69.70 MB

सीआईडी के एक हजार एपिसोड पूरे

27 सितंबर का दिन सोनी एंटरटेनमेंट पर प्रसारित होने वाले शो ‘सीआईडी’ के लिए ऐतिहासिक रहेगा। यह शो का एक हजारवां एपिसोड होगा। आज जहां कुछ हफ्तों बाद ही धारावाहिक लोकप्रियता खो देते हैं और बंद कर दिए जाते हैं, वहीं सीआईडी का हजार एपिसोड का सफर तय करना काबिले तारीफ है। पिछले 16 वर्षों से इसका निरंतर प्रसारण जारी है और लाखों दर्शक इस शो को देखते हैं। हजारवें एपिसोड में सीआईडी को एक खतरनाक आयलैंड पर एक मामले की छानबनी करते दिखाया जाएगा, जहां उनकी जिंदगी दांव पर लगी है। हजार एपिसोड पूरे होने पर सीआईडी टीम बेहद प्रसन्न है। आइए जानें कि वे क्या कहते हैं इस बारे में : PR शिवाजी साटम (एसीपी) मैं बेहद प्रसन्न हूं। हजार एपिसोड पूरा करना पूरी टीम के लिए बड़ी उपलब्धि है। मैं कामना करता हूं कि यह दो हजार एपिसोड पूरे करे। इस शो से मुझे अपार लोकप्रियता मिली। मैं अपने सभी प्रशंसकों और सीआईडी टीम का शुक्रिया अदा करता हूं। आदित्य श्रीवास्तव (सीनियर इंसपेक्टर अभिजीत) यह बेहद सुखद अनुभव है। कुछ ही शो ऐसे होते हैं जो हजार एपिसोड तक पहुंचते हैं। मैंने इस शो के प्रत्येक पल का आनंद उठाया है। हम सभी ने कड़ी मेहनत की है और जब लोग तारीफ करते हैं तो मुझे अच्छा लगता है। हम अपने दर्शकों का इसी तरह मनोरंजन करते हुए हर बार कुछ नया प्रस्तुत करते रहेंगे। दयानंद शेट्टी (सीनियर इंस्पेक्टर दया) मुझे इस शो का हिस्सा होने पर गर्व है। इस शो की सफलता का श्रेय हमारी पूरी टीम और प्रशंसकों को जाता है जिन्होंने हमें इतना प्यार और समर्थन दिया है। यह पूरा सफर शानदार रहा है, जहां मुझे सीनियर कलाकारों से बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। नरेन्द्र गुप्ता (डॉ.सालुंके) मुझे बेहद खुशी महसूस हो रही है। भाग्यशाली हूं जो इस शो से जुड़ा...

Watch: Preparations For The 100th Episode Of PM Modis Mann Ki Baat, Watch Some Wonderful Moments Behind The Scenes

Watch : PM मोदी के 'मन की बात' के 100वें एपिसोड की तैयारी, देखिए पर्दे के पीछे के कुछ शानदार पल पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित हुआ था. इसका 100वां एपिसोड रविवार सुबह 11 बजे प्रसारित होने वाला है. न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में भी पीएम मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण किया जाएगा. नई दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के 'मन की बात' (Mann Ki Baat) का 100वां एपिसोड इस रविवार को प्रसारित होगा. हालांकि इससे पहले एक वीडियो यह दिखाता है कि पीएम मोदी के इस लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग से पहले क्‍या होता है. इस वीडियो में पीएम मोदी एक इमारत में चलते दिखाई दे रहे हैं, जहां से 'मन की बात' का प्रसारण किया जा रहा है. साथ ही इस दौरानपीएम मोदी वहां के कर्मचारियों के साथ बातचीत करते भी नजर आ रहे हैं. इसके बाद पीएम मोदी 30 मिनट के कार्यक्रम को शुरू करने के लिए एक कमरे में प्रवेश करते हैं. 'मन की बात' कार्यक्रम को 2014 में लॉन्च किया गया था. यह भी पढ़ें • भारत-अमेरिका मिलकर दुनिया को बना सकते हैं बेहतर: PM मोदी के US दौरे पर बोले राजदूत एरिक गार्सेटी • PM मोदी US तो अमित शाह दिल्ली में करेंगे योग, जानिए 21 जून को कौन मंत्री कहां रहेंगे मौजूद • भारत-अमेरिका के रिश्ते का लैंडमार्क साबित होगा PM मोदी का राजकीय दौरा: भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित हुआ था. अब इस कार्यक्रम का 100वां एपिसोड रविवार सुबह 11 बजे प्रसारित होने वाला है. इस बार न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में भी पीएम मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण किया जाएगा....

'सीआईडी' ने 20 साल पहले ही एक एपिसोड में कोरोना जैसे खतरनाक वायरस किया था खात्मा

• • • • 20 साल पहले CID की टीम ने किया था कोरोना जैसे खतरनाक वायरस का खात्मा, वायरल हुआ ये एपिसोड'सीआईडी' के इस एपिसोड का नाम था 'खतरनाक वायरस का रहस्य'। इस एपिसोड को साल 1998 में ऑन एयर किया गया था। मुंबई मिरर के साथ बातचीत में 'सीआईडी' में एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले ऐक्टर शिवाजी साटम ने उस एपिसोड की तुलना आज की कोरोना महामारी से की। शिवाजी साटम ने कहा कि जिस तरह आज कोरोनावायरस से बचने और उसका सामना करने के लिए हमें मास्क और बॉडी सूट की जरूरत है, उसी तरह उस एपिसोड में भी हमें रहस्यमय वायरस से बचने के लिए मास्क और बॉडी सूट पहनने की जरूरत थी। हालांकि उस वक्त हम दिखा सकते थे कि वह वायरस एक शीशी में से फैलता है, जिसमें वह मौजूद था। लेकिन जो आधार है वह वैसा ही था जैसा आज है। 'सीआईडी' के उस एपिसोड का हिस्सा थे आशुतोष गोवारिकर शिवाजी साटम यानी एसीपी प्रद्युमन, दया और उनकी टीम ने मिलकर उस वायरस से देश को बचाया था। इस एपिसोड में फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर ने भी काम किया था। 'सीआईडी' के वायरस वाले एपिसोड की कहानी एपिसोड की कहानी में एक फार्मा कंपनी के कर्मचारी को किसी वजह से नौकरी से निकाल दिया जाता है। वह कंपनी से उस बोतल को चुरा लेता है जिसमें रहस्यमय और जानलेवा वायरस होता है। उस वायरस के कारण पूरे देश पर संकट मंडराने लगता है। तब एसीपी की टीम मामले की जांच करती है और मुजरिम को पकड़ती है। 20 साल तक चला 'सीआईडी', बनाया रेकॉर्ड बता दें कि 'सीआईडी' टीवी के इतिहास का सबसे लंबा चलने वाला टीवी शो रहा है। यह शो टीवी पर 20 सालों तक चला। अब इसे सोनी पल पर प्रसारित किया जाता है। गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में CID का ये एपिसोड 'सीआईडी' का 'द इन्हेरिटेंस' एपिसोड तो गिनीज़ बुक ऑफ...

'सीआईडी' ने 20 साल पहले ही एक एपिसोड में कोरोना जैसे खतरनाक वायरस किया था खात्मा

20 साल पहले CID की टीम ने किया था कोरोना जैसे खतरनाक वायरस का खात्मा, वायरल हुआ ये एपिसोड'सीआईडी' के इस एपिसोड का नाम था 'खतरनाक वायरस का रहस्य'। इस एपिसोड को साल 1998 में ऑन एयर किया गया था। मुंबई मिरर के साथ बातचीत में 'सीआईडी' में एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले ऐक्टर शिवाजी साटम ने उस एपिसोड की तुलना आज की कोरोना महामारी से की। शिवाजी साटम ने कहा कि जिस तरह आज कोरोनावायरस से बचने और उसका सामना करने के लिए हमें मास्क और बॉडी सूट की जरूरत है, उसी तरह उस एपिसोड में भी हमें रहस्यमय वायरस से बचने के लिए मास्क और बॉडी सूट पहनने की जरूरत थी। हालांकि उस वक्त हम दिखा सकते थे कि वह वायरस एक शीशी में से फैलता है, जिसमें वह मौजूद था। लेकिन जो आधार है वह वैसा ही था जैसा आज है। June 16, 2023 'सीआईडी' के उस एपिसोड का हिस्सा थे आशुतोष गोवारिकर शिवाजी साटम यानी एसीपी प्रद्युमन, दया और उनकी टीम ने मिलकर उस वायरस से देश को बचाया था। इस एपिसोड में फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर ने भी काम किया था। 'सीआईडी' के वायरस वाले एपिसोड की कहानी एपिसोड की कहानी में एक फार्मा कंपनी के कर्मचारी को किसी वजह से नौकरी से निकाल दिया जाता है। वह कंपनी से उस बोतल को चुरा लेता है जिसमें रहस्यमय और जानलेवा वायरस होता है। उस वायरस के कारण पूरे देश पर संकट मंडराने लगता है। तब एसीपी की टीम मामले की जांच करती है और मुजरिम को पकड़ती है। 20 साल तक चला 'सीआईडी', बनाया रेकॉर्ड बता दें कि 'सीआईडी' टीवी के इतिहास का सबसे लंबा चलने वाला टीवी शो रहा है। यह शो टीवी पर 20 सालों तक चला। अब इसे सोनी पल पर प्रसारित किया जाता है। गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में CID का ये एपिसोड 'सीआईडी' का 'द इन्हेरिटेंस' एपिसोड तो गिनीज़ ...

कभी लोगों के दिलों पर राज करने वाली सीआईडी के एक्टर्स आज है ऐसे हालातों में

अगर कभी टीवी जगत में मशहूर शोज की गिनती होगी तो निसंदेह उसमें से एक नाम सीआईडी का भी होगा। इस टेलीविजन प्रोग्राम ने लोगों को वर्षों तक एंटरटेन किया है। आज भी जब हम सीआईडी के पुराने एपिसोड देखते हैं तो हमें वह पुराने दिन याद आ जाते हैं जब हर दिन सोनी टेलीविजन पर सीआईडी का प्रोग्राम आता था। क्या बच्चे क्या बूढ़े हर कोई सीआईडी के एक-एक किरदार के नाम से वाकिफ था। आपको बताते चलें कि सीआईडी टेलीविजन इतिहास मैं सबसे लंबे समय तक चलने वाले प्रोग्राम की सूची में शामिल है। इसका पहला एपिसोड आज से 23 साल पहले जनवरी 21,1998 को टेलीविजन पर ऑन एयर हुआ था जिसके बाद से इसकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती गई और इसका आखिरी एपिसोड अक्टूबर 27,2018 को टेलीविजन पर आया था। सीआईडी शो को लिम्का बुकस ऑफ रिकॉर्ड और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया जा चुका है। लोग इस प्रोग्राम की हर किरदार के साथ कनेक्ट कर पाते थे फिर चाहे वो एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभा रहें शिवाजी साटम हो या फिर दरवाजा तोड़ एक्सपर्ट दया का किरदार निभा रहे दयानंद शेट्टी। आज हम आपको इन किरदारों को निभाने वाले एक्टर्स के बारे में बताएंगे। 1. एसीपी प्रद्युमन – शिवाजी साटम शुरू करते हैं एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले वरिष्ठ अभिनेता शिवाजी साटम से। 71 वर्षीय शिवाजी साटम का जन्म 21,1950 को महाराष्ट्र के माहिम जिले में हुआ था। उन्होंने इस किरदार को इतने अच्छे से निभाया कि आज भी देशभर में ज्यादातर लोग उन्हें एसीपी प्रद्युमन के नाम से ही जानते हैं। उनका एक डायलॉग “कुछ तो गड़बड़ है दया” आज भी देश भर में मशहूर है। शो मैं सीआईडी के सीनियर इंस्पेक्टर दया का किरदार निभाने वाले दयानंद शेट्टी को भी लोगों ने बहुत प्यार दिया। उनका वह दरव...