स्कोर कार्ड अतिथि शिक्षक

  1. मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली atithi shikshak scorecard Updation Procese 2022
  2. atithi shikshak scorecard
  3. Atithi Shikshak Scorecard update 2023, अतिथि शिक्षक स्कोर कार्ड अपडेट
  4. अतिथि शिक्षकों का स्कोर कार्ड अपडेट करवाने पोर्टल खोला जाए: समन्वय समिति
  5. मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षकों की भर्ती का शेड्यूल जारी
  6. कौनसे अतिथि शिक्षक भर्ती हेतु अपात्र होंगे


Download: स्कोर कार्ड अतिथि शिक्षक
Size: 75.55 MB

मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली atithi shikshak scorecard Updation Procese 2022

मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा योग्य उम्मीदवारों से MP Guest Teacher अतिथि विद्वानों के लिए पत्र परिपत्र आदेश 2022 • • Date- 24/05/2022 academic session 2021-22 में आमंत्रित अतिथि शिक्षकों हेतु अतिरिक्त मांग अनुसार मानदेय भुगतान हेतु आवंटन आदेश। • • पद का नाम: Guest Teacher (अतिथि शिक्षक) • कुल पद: official website पर जानकारी उपलब्ध नहीं है। • शैक्षणिक योग्यता: • किसी भी विद्यालय से कम से कम ग्रेजुएशन पास। • registration : सबसे पहले GFMS पोर्टल पर अपनी जानकारी भरे जैसे कि व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक जानकारी और अनुभव से सम्बंधित जानकारी। सफलता पूर्वक registration करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले। यदि आप पहले किसी वर्ष registration कर चुके है, आपको फिर से नया registration करने की आवश्यकता नहीं होगी • Adhar E-KYC: E-KYC के लिए अपने आधार कार्ड नंबर और Samagra Id को Portal पर अपडेट करे और इसका प्रिंट आउट भी निकाल लें। GFMS portal पर MP Guest Teacher guest teacherकी E-KYC कैसे करे? • GFMS Portal में registration नंबर या मोबाइल नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करे। • E-KYC विकल्प पर क्लिक करे और अपना समग्र आईडी नंबर और मोबाइल नंबर डालें। • अब अपना आधार कार्ड नंबर डालें। • अब मोबाइल पर OTP या बायोमेट्रिक में से किसी एक विकल्प को चुने। • अब अंत में आपको“successful E-KYC” का मेसेज दिखाई देगा। • KYC पेज का प्रिंट आउट निकाल लें। दस्तावेज परिक्षण: आवेदक अपने विषय के अनुसार GFMS Portal पर रिक्त पदों की जानकारी डाउनलोड कर सकते है। जिस School में सीट खाली है, वहां जाकर अपने दस्तावेज वेरिफाई करवाएं। experience proof पत्र को कैसे डाउनलोड करे? GFMS Portal पर लॉगिन करे। यहाँ आपको“expe...

atithi shikshak scorecard

भोपाल। अतिथि शिक्षकों की ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद सरकार द्वारा वे अभ्यर्थियों को अपना स्कोर कार्ड आॅनलाइन देखने की व्यवस्था प्रदान की जाती है। वहीं आप किसी भी समस्या के लिए CPI कार्यालय की संबंधित शाखा द्वारा संचालित हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं। ई-मेल : फोन : 8517907690 समय : सुबह 10:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक।

Atithi Shikshak Scorecard update 2023, अतिथि शिक्षक स्कोर कार्ड अपडेट

अतिथि शिक्षक पोर्टल पर अपना स्कोर कार्ड अपडेट करने, Atithi Shikshak Scorecard update 2023 के लिए इस लेख में डायरेक्ट लिंक दी गयी है। GFMS score card update करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट www.gfms.mp.gov.in पर जाना होगा। हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे की कैसे आप नई शैक्षणिक योग्यता, अपने स्कोर कार्ड में जोड़ कर, आपका स्कोर कार्ड अपडेट कर सकते है। In this article we will show you, how to Update your Atithi Shikshak Scorecard. Also give you step by step complete information about GFMS score card. So you add your New education qualification to your Atithi Shikshak Scorecard and update it. Atithi Shikshak Scorecard update 2023 प्रदेश में ऐसे बहुत से अतिथि शिक्षक है जो अपने स्कोर कार्ड को अपडेट करना चाहते है। या जिन्होंने अतिथि शिक्षक में रहते हुए नयी शैक्षणिक योग्यता हासिल की है। ऐसे सभी पंजीकृत अतिथि शिक्षक, अपना स्कोर कार्ड अपडेट कर सकते है। GFMS Portal पर इसकी सुविधा शुरू कर दी गयी है। सभी नयी शैक्षणिक योग्यताधारी पात्र अतिथि शिक्षक पोर्टल पर अपना स्कोर कार्ड अपडेट कैसे करे? इसकी जानकारी विस्तार से निचे दी गयी है। • • • पूर्व में पंजीकृत आवेदन में योग्यता में संशोधन तथा आधार KYC 2023 तक पूर्व में पंजीकृत आवेदन में संशोधन के संकुल द्वारा सत्यापन 2023 अतिथि शिक्षक स्कोर कार्ड अपडेट कैसे करे Atithi Shikshak Scorecard update 2023: अपने स्कोर कार्ड में योग्यता में संशोधन के लिए निम्न प्रक्रिया है। जिसके द्वारा आप अपनी अतिथि शिक्षक शैक्षणिक योग्यता अपडेट कर सकते है। आवेदन अनलॉक करने की कार्यवाही केवल वे आवेदक करें जिन्होंने कोई नयी शैक्षणिक योग्यता हासिल की है, तथा योग...

अतिथि शिक्षकों का स्कोर कार्ड अपडेट करवाने पोर्टल खोला जाए: समन्वय समिति

भोपाल। अतिथि शिक्षक समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह परिहार ने कहा कि लोक शिक्षण संचालनालय में कई बार निवेदन करने के बावजूद समस्या का निदान नहीं हुआ है। अतः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से निवेदन है कि अतिथि शिक्षकों का स्कोर कार्ड अपडेट करवाने पोर्टल खोला जाए। कोरोना के कारण पिछले 2 साल से यह अपडेट नहीं हुआ है। अतिथि शिक्षकों की दुर्दशा दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। शिक्षक भर्ती से प्रदेश में लगभग बारह हजार अतिथि शिक्षक बेरोजगार हो गए हैं। सरकार अतिथि शिक्षकों के साथ घोर अन्याय कर रही है। चौदह वर्ष की सेवा के बाद अतिथि शिक्षकों को बेरोजगार करना उचित नहीं है। हरियाणा सरकार ने अतिथि शिक्षकों के हित में नीति बनाकर उनका भविष्य सुरक्षित किया है। 58 वर्ष की आयु तक अतिथि शिक्षकों को यथावत रखा जाएगा और प्रति वर्ष वेतन वृद्धि की जाएगी। मध्यप्रदेश शासन भी इसी तरह से नीति बनाकर भविष्य सुरक्षित करे।

मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षकों की भर्ती का शेड्यूल जारी

लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-23 में विद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती कार्यक्रम गौरतलब है कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए अतिथि शिक्षक के रिक्त पदों के अपडेशन का कार्य 15 जुलाई 2022 से शुरू किया जाएगा और जिन स्कूलों में पैनल उपलब्ध है और पद खाली हैं, वहां रिक्ति की स्थिति में 20 जुलाई, 2022 को एसएमसी/एसएमडीसी की बैठक होगी। जबकि 21 जुलाई 2022 को निर्देशानुसार अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किया जायेगा। मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षक भारती टाइम टेबल जिन विद्यालयों में पैनल उपलब्ध नहीं है, वहां 20 जुलाई 2022 से अतिथि शिक्षक पोर्टल में रिक्तियों को प्रदर्शित कर अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किया जाएगा। जिसके लिए विद्यालय (जिसका स्कोर कार्ड उपलब्ध है) द्वारा आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया 21 से 23 जुलाई 2022 तक पूर्ण की जाएगी। एसएमडीसी की बैठक 25 जुलाई 2022 को तथा 26 जुलाई 2022 से अतिथि शिक्षक आमंत्रण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और स्कूल में ज्वाइनिंग दी जाएगी। सीएम राइस विद्यालयों में भी शिक्षक विषय शिक्षकों के रिक्त पद के लिए भी इसी प्रक्रिया के अनुसार ही अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किया जाएगा। किसी भी स्थिति में ऑफलाइन रूप से अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा।

कौनसे अतिथि शिक्षक भर्ती हेतु अपात्र होंगे

Install - vidyarthi sanskrit dictionary app कौनसे अतिथि शिक्षक भर्ती हेतु अपात्र होंगे || इन तिथियों में होगी भर्ती || Guest Teachers Posting Month July • BY:RF competition • 800 • 0 • Copy • Share [A] शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिये रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों के आमंत्रण हेतु प्रक्रिया/कार्यवाही- किसी विद्यालय में अतिथि शिक्षक भरे जाने की स्थिति/कारण - (i) नियमित शिक्षक के कार्यरत नहीं होने के फलस्वरूप - एजूकेशन पोर्टल के अनुसार रिक्ति (स्वीकृत पद के विरुद्ध कार्यरत नियमित शिक्षक की संख्या को घटाने पर ) की सीमा के अंदर अतिथि शिक्षक की रिक्ति दर्ज की जा सकेगी। (ii) नियमित शिक्षक के 15 दिन या उससे अधिक दिवस के अवकाश / प्रशिक्षण में जाने पर (Short-Term Vacancy) - नियमित शिक्षक के अवकाश / प्रशिक्षण इत्यादि के कारण नियमित शिक्षक के अनुपस्थिति अवधि हेतु अतिथि शिक्षक के लिये रिक्ति प्रदर्शित करने हेतु संकुल प्राचार्य द्वारा जानकारी अतिथि शिक्षक पोर्टल पर दर्ज की जाएगी। जिसमे नियमित शिक्षक के प्रशिक्षण / अवकाश से वापिस आने की तिथि भी अंकित करना होगी नियमित शिक्षक की अनुपस्थिति अवधि के लिए अतिथि शिक्षक आमंत्रित किये जा सकेंगे। [B] अतिथि शिक्षक पोर्टल पर रिक्तियों का प्रदर्शन- शैक्षणिक सत्र 2022-23 से विद्यालयों की रिक्ति को संकुल प्राचार्य द्वारा अतिथि शिक्षक पोर्टल में दर्ज किया जाएगा तदुपरांत जिला शिक्षा अधिकारी के ऑनलाईन अनुमोदन के उपरांत रिक्तियां अतिथि शिक्षक पोर्टल पर प्रदर्शित होंगी। [C] विद्यालय जिनमें पैनल पूर्व से उपलब्ध है, उन विद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों का आमंत्रण। (i) विगत वर्ष के अतिथि शिक्षकों को प्राथमिकता - कण्डिका-2.1 में उल्लेखित न...