स्लीपर तत्काल टिकट बुकिंग टाइम

  1. IRCTC : कंफर्म तत्काल टिकट ऐसे होगा बुक, जानिए आसान तरीका
  2. तत्काल टिकट बुकिंग कैसे करे
  3. तत्काल टिकट कितने दिन पहले ले सकते हैं? – ElegantAnswer.com
  4. irctc tatkal ticket booking follow this method to get a confirmed tatkal train ticket
  5. हमेशा तत्काल टिकट बुक करने के फुल प्रूफ टिप्स
  6. आसानी से बुक होगा IRCTC से तत्काल टिकट, ऐसे करें ट्राई, जानें बुकिंग का टाइम
  7. Railway Tatkal time table, rules and charges: रेलवे के तत्काल टिकट बुकिंग के क्या हैं चार्ज, नियम और टाइमिंग, जानें


Download: स्लीपर तत्काल टिकट बुकिंग टाइम
Size: 63.50 MB

IRCTC : कंफर्म तत्काल टिकट ऐसे होगा बुक, जानिए आसान तरीका

नईदिल्ली, जून 9।कईबारलोगोंकोतत्कालयात्राकीयोजनाबनानेऔरफिरउसकेलिएट्रेनटिकटबुककरनेकीआवश्यकताहोतीहै।हालाँकि, एककन्फर्मटिकटट्रेनमेंसीटोंकीउपलब्धतापरनिर्भरकरताहैऔरयहाँतत्कालसुविधाचलनमेंहै।भारतीयरेलवेनेअचानकयात्राकरनेवालेलोगोंकोध्यानमेंरखतेहुएतत्कालसिस्टमकीशुरुआतकी।तत्कालट्रेनकाटिकटबुककरनेसेपहले, लोगोंकोपताहोनाचाहिएकिइन्हेंयात्रासेएकदिनपहलेहीटिकटबुककियाजासकताहै। 3एसीऔरउससेऊपरकीक्लासकेलिएबुकिंगसुबह 10 बजेऔरस्लीपरतत्कालटिकटबुकिंगसुबह 11 बजेशुरूहोतीहै।काउंटरकेअलावा, तत्कालटिकटऑनलाइनभीबुककिएजासकतेहैं।मगरकैसेआपकंफर्मतत्कालटिकटबुककरसकतेहैं, इसकेकुछटिप्सहैं।आगेजानिएटिप्स। मास्टर लिस्ट बनाएं अपना आईआरसीटीसी खाता (https://www.irctc.co.in पर) सेटअप करें और इसके बाद, एक मास्टर लिस्ट बनाएं। यह वास्तव में उन यात्रियों की एक लिस्ट है जिसे आप अपनी प्रोफ़ाइल में प्री-स्टोर कर सकते हैं। माई प्रोफाइल सेक्शन में, आप ड्रॉप डाउन में मास्टर लिस्ट देखेंगे। इस पर क्लिक करें। इस पेज पर आपको यात्री का नाम, आयु, लिंग, बर्थ प्रीफेयरेंस, खाद्य वरीयता, वरिष्ठ नागरिक, आईडी कार्ड प्रकार और आईडी कार्ड नंबर जैसी डिटेल दर्ज करनी होगी। इन डिटेल्स को सेव करने के बाद एड पैसेंजर पर क्लिक करें। मास्टर लिस्ट में एक व्यक्ति अधिकतम 20 यात्रियों को स्टोर कर सकता है। ट्रेवल लिस्ट बनाएं मास्टर लिस्ट के बाद ट्रेवल लिस्ट बनाएं। यह माई प्रोफाइल के ड्रॉप डाउन में भी मिलेगा। ध्यान दें कि यह लिस्ट मास्टर लिस्ट बनाने के बाद ही बनाई जा सकती है। ट्रेवल लिस्ट पेज पर जाएं। यहां लिस्ट का नाम और डिटेल पूछी जाएगी। इसके बाद मास्टर लिस्ट में से यात्री का नाम चुनने का विकल्प होगा। उन यात्रियों के नाम चुनें जिन्हें आप उस सूची में जोड़ना चाहत...

तत्काल टिकट बुकिंग कैसे करे

भारत देश की अधिकतर जनसंख्या यातायात के लिए रेलवे पर निर्भर है, आवागमन के लिए सबसे आसान एवं सस्ता साधन रेलवे है |प्रतिदिन लगभग 2 करोड़ लोग रेल के ही माध्यम से यात्रा करते है | कभी-कभी आवश्यक कार्य होने की वजह से हमे अचानक यात्रा करनी पड़ती है, जिसके लिए रिजर्वेशन (Reservation) मिलना संभव नहीं हो पाता है | ऐसी स्थिति में आप तत्काल टिकट बुक कर सकते है | तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) आपको यात्रा करने से एक दिन पहले बुक करना होता है तथा सामान्य टिकट की अपेक्षा तत्काल टिकट महंगा होता है, ऐसी ही आपत्कालीन स्थिति के कारण रेलवे ने 1997 में तत्काल टिकट बुक करने की सुविधा प्रारम्भ की थी | रेलवे द्वारा समय-समय पर तत्काल टिकट बुक करने के नए-नए नियम बनते रहते है, आपकी सुविधा के लिए इस पृष्ठ पर आपको तत्काल टिकट ऑनलाइन बुक करने के विषय में जानकारी उपलब्ध कराएँगे | ऑनलाइन रेलवे टिकट कैसे बुक करें तत्काल टिकट क्या है (Tatkal Railway Ticket) इमर्जेन्सी या आपातकालीन स्थिति में आपको तत्काल टिकट बुक करनी है, तो आप तत्काल टिकट बुक कर सकते है, तत्काल टिकट को यात्रा के एक दिन पहले बुक किया जाता है | सुबह 10 बजे से टिकट बुक होना प्राम्भ होता है यदि आप को 15 सितंबर को यात्रा करना है, तो आपको 14 सितम्बर की सुबह 10 बजे टिकट बुक करना होगा, AC क्लास में टिकट सुबह 10 बजे से बुक होता है, तथा अन्य क्लास के लिए तत्काल टिकट सुबह 11 बजे से बुक होता है | तत्काल टिकट के नियमानुसार एक PNR नंबर पर चार टिकट बुक किये जा सकते है, तथा यात्रा करते समय आपके पास कम से कम एक आईडी प्रूफ (ID Proof) होना आवश्यक होता है | तत्काल टिकट के नियम (Tatkal Ticket Rules) • AC क्लास के टिकटों की तत्काल बुकिंग यात्रा से एक दिन पहले सुबह...

तत्काल टिकट कितने दिन पहले ले सकते हैं? – ElegantAnswer.com

तत्काल टिकट कितने दिन पहले ले सकते हैं? इसे सुनेंरोकेंतत्काल टिकट बुकिंग ओपन होने का टाइम तत्काल टिकट बुकिंग करने के लिए रेलवे ने एसी क्लास के लिए सुबह 10 बजे जबकि नॉन-एसी यानी स्लीपर के लिए सुबह 11 बजे का समय रखा है। यात्रियों को एक दिन पहले तत्काल टिकट बुक करने की सुविधा दी गई है। आप तत्काल टिकट को रेलवे स्टेशन पर काउंटर से या फिर IRCTC की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। इसे सुनेंरोकेंतत्काल टिकट की बुकिंग यात्रा से 24 घंटे पहले की जाती है. एसी कोच के लिए तत्काल टिकट की बुकिंग 10 बजे और स्लीपर क्लास के लिए बुकिंग सुबह के 11 बजे शुरू होती है. तत्काल रिजर्वेशन कैसे करते हैं? इसे सुनेंरोकेंकैसे बुक करें तत्काल टिकट तत्काल टिकट बुक करने के लिए आपको आईआरसीटीसी (IRCTC) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आपको बता दें तत्काल टिकटों की बुकिंग ट्रेन के प्रस्थान करने से 24 घंट पहले होती है। इसका समय एसी कोच के लिए सुबह 10:00 बजे से और स्लीपर कोच के लिए 11:00 बजे से होता है। तत्काल टिकट का दाम कितना है? इसे सुनेंरोकेंभारतीय रेलवे के अनुसार, तत्काल के तहत बुक किए गए कन्फर्म टिकट को रद्द नहीं किए जा सकते है। IRCTC के जरिए टिकट बुकिंग पर दूसरी श्रेणी के लिए न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम तत्काल शुल्क 15 रुपये है। स्लीपर क्लास के लिए न्यूनतम किराया 90 रुपये और अधिकतम किराया 175 रुपये है। रेलवे तत्काल कितने बजे खुलता है? इसे सुनेंरोकेंऐसे में यात्रा की तारीख से एक दिन पहले आप तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं. तत्काल रिज़र्वेशन AC कोच के लिए सुबह 10 बजे से शुरू होता है. वहीं, नॉन -AC कोच के लिए बुकिंग 11 बजे चालू होती है. स्लीपर क्लास में तत्काल कोटे में कितनी सीटें? इसे सुनेंरोकेंइसमें एसी टू, ...

irctc tatkal ticket booking follow this method to get a confirmed tatkal train ticket

जुलाई 2014 में मोदी सरकार का पहला रेल बजट पेश करते हुए रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने बताया था कि भारत में ट्रेन से प्रतिदिन 2 करोड़ 30 लाख यात्री सफर करते हैं। ये आंकड़ा भारतीय रेल को देश की लाइफ लाइन साबित करने के लिए काफी है। जाहिर है यात्रियों की संख्या अधिक होने से अचानक सफर पर जाने वालों को टिकट बुकिंग में परेशानी आती है। रेलवे की तरफ से तत्काल टिकट की सुविधा है लेकिन कम जानकारी के आभाव में ज्यादातर लोग ये टिकट बुक करने में चूक जाते हैं। ऐसी स्थिति में ट्रैवल एजेंट्स के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। नीचे दिए कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स को फॉलो कर आप भी आसानी से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। डाउनलोड कर लें ये ऐप रेल टिकट आसानी से बुक करने के लिए भारतीय रेलवे का IRCTC ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें। कम्प्यूटर या लैपटॉप से टिकट बुक करने के लिए IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाएं। इसके बाद अपना यूजर आइडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर लें। तत्काल टिकट की बुकिंग में टाइमिंग का बहुत ज्यादा महत्व होता है। यही वजह है कि लोग यात्रा से जुड़ी जानकारी, पर्सनल डिटेल्स आदि भरते रह जाते हैं और सीट फुल हो जाती है। ऐसे में जरूरत होती है टाइम मैनेजमेंट की। इस्तेमाल करें ये फीचर IRCTC के एक फीचर का इस्तेमाल कर टिकट बुक करते समय अधिक जानकारी भरने से छुटकारा पाया जा सकता है। इस फीचर का नाम है – मास्टर लिस्ट। इस फीचर की मदद से आप यात्रा की डिटेल्स पहले से भर कर रख सकते हैं। इससे बुकिंग के समय आपका काफी समय बच जाएगा। मास्टर लिस्ट फीचर को ऐड करने के लिए आपको IRCTC ऐप में माय मास्टर लिस्ट के ऑप्शन को चुनना होगा। उसमें सभी डिटेल्स भरकर सेव कर करना होगा। यहां ये जान लेना आवश्यक है कि एसी में तत्काल बु...

हमेशा तत्काल टिकट बुक करने के फुल प्रूफ टिप्स

अब वो पुराना जमाना तो रहा नहीं जब ट्रेन टिकट बुक करने के लिए स्टेशन जाना होता था और छुट्टियों के पहले सीट बुकिंग के लिए लंबी लाइन लग जाती थी। अब टिकट बुकिंग की सुविधा ऑनलाइन हो चुकी है, लेकिन अब टिकट मिलना और भी मुश्किल हो गया है। तत्काल विंडो खुलते ही 5 मिनट के अंदर टिकट्स बुक हो जाती हैं। अगर आपको नॉर्मल बुकिंग करवानी है तब तो दो-तीन महीने पहले से ही टिकट करवाना होगा। यह ऑप्शन आपको इसे जरूर पढ़ें- आप टिकट बुक करने के लिए लगभग 20 पैसेंजर्स को इस लिस्ट में एड कर सकती हैं। ऐसे में तत्काल टिकट बुकिंग के समय आपको सिर्फ इनका नाम सिलेक्ट करना होगा, तारीख और डेस्टिनेशन सेलेक्ट करना होगा और आपका पूरा फॉर्म भर जाएगा। वॉलेट में पैसे या यूपीआई तत्काल ऐसे में ओटीपी की दिक्कत होगी नहीं। ट्रैवल लिस्ट बनाएं मास्टर लिस्ट के साथ-साथ ट्रैवल लिस्ट भी बनाई जा सकती है। यह आपको माय प्रोफाइल सेक्शन में ही मिलेगी। यह लिस्ट मास्टर लिस्ट बनाने के बाद ही एक्टिव होगी। यहां आप ट्रैवल लिस्ट पेज में पैसेंजर्स के हिसाब से डिटेल्स भर सकती हैं। उदाहरण के तौर पर अगर मिस्टर A को बार-बार दिल्ली से भोपाल जाना होता है, तो आप पहले मास्टर लिस्ट में उनका नाम एड करें और उसके बाद ट्रैवल लिस्ट में ट्रैवल प्रिफरेंस एड करें। कैसे इस्तेमाल करें ट्रैवल और मास्टर लिस्ट? इनका इस्तेमाल आप समय बचाने के लिए कर सकती हैं। उदाहरण के तौर पर आपको पांच लोगों के साथ ट्रैवल करना है, तो आप अलग-अलग उनका नाम पहले से ही एड करके रख लें और अपनी ट्रैवल लिस्ट भी बना लें। ऐसे में तत्काल ओपन होते ही पहले दो पैसेंजर्स का नाम आप मास्टर लिस्ट से सिलेक्ट करें और उसके बाद आप ट्रैवल लिस्ट से सिलेक्ट करें ताकि सारी ट्रैवल डिटेल्स एक साथ भर जाएं। बस ...

आसानी से बुक होगा IRCTC से तत्काल टिकट, ऐसे करें ट्राई, जानें बुकिंग का टाइम

IRCTC से टिकट बुक करना बेहद आसान है. अपना लॉगिन बनाकर कोई टिकट बुक कर सकता है. लेकिन, सबसे ज्यादा यात्रियों को दिक्कत तब आती है जब अचानक यात्रा करनी पड़े या फिर कोई एमरजेंसी हो. ऐसे में ट्रेन का तत्काल टिकट ही काम आता है. इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट से ही तत्काल टिकट भी बुक किया जा सकता है. तत्काल टिकट की बुकिंग यात्रा कम से कम 24 घंटे पहले की जा सकती है. एसी क्लास के लिए बुकिंग सुबह 10 बजे शुरू होती है, जबकि नॉन एसी की बुकिंग सुबह 11 बजे शुरू होती है. कितना लगता है चार्ज? तत्काल टिकट का चार्ज पहले से तय होता है. सेकंड क्लास के लिए बेस फेयर से 10 फीसदी ज्यादा होता है. दूसरी क्लास के टिकट पर तत्काल का चार्ज 30 प्रतिशत ज्‍यादा होता है. हालांकि, टिकट पर लगने वाला तत्काल चार्ज ट्रेन की दूरी से भी तय होता है. तत्काल टिकट कैंसिलेशन पर नहीं मिलता रिफंड तत्काल टिकट को कैंसिल कराने पर कोई रिफंड नहीं मिलता. यह सिर्फ उन टिकटों पर लागू होता है, जो तत्काल टिकट कन्फर्म हैं. हालांकि, वेटिंग वाले तत्काल टिकट पर रेलवे नियमों के मुताबिक पैसे काटकर रिफंड मिलता है. कितना कटता है कैंसिलेशन चार्ज कन्फर्म टिकट को यात्रा से 48 घंटे पहले कैसिंल कराने पर AC फर्स्ट क्लास/एग्जीक्यूटिव क्लास के टिकट पर 240 रुपए चार्ज कटता है. AC 2 टियर/फर्स्ट क्लास के टिकट पर 200 रुपए काटे जाते हैं. वहीं, AC 3 टियर/एसी चेयर कार/एसी 3 इकोनॉमी टिकट के लिए 180 रुपए बतौर कैंसिलेशन चार्ज काटे जाते हैं. साथ ही स्लीपर के टिकट पर 120 रुपए और सेकंड क्लास (अनारक्षित बोगी) के टिकट पर 60 रुपए काटे जाते हैं.

Railway Tatkal time table, rules and charges: रेलवे के तत्काल टिकट बुकिंग के क्या हैं चार्ज, नियम और टाइमिंग, जानें

Railway Tatkal time table, rules and charges: यदि आपने अचानक अपना कोई ट्रैवल प्लान बनाया है और अगले ही दिन कहीं निकलना हो तो ऐसे यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से तत्काल टिकट की सुविधा उपलब्ध है। सेकंड क्लास से लेकर एग्जीक्युटिव क्लास तक के लिए फैसिलिटी है। हालांकि कई बार यात्रियों को तत्काल टिकट पर लगने वाले चार्ज, रिफंड और अन्य कई चीजों के बारे में जानकारी नहीं होती। आइए जानते हैं, तत्काल टिकट की बुकिंग के क्या हैं नियम… – यदि आप सेकेंड क्लास सिटिंग का रिजर्वेशन कराना चाहते हैं तो फिर तत्काल में बुकिंग के लिए कम से कम 10 रुपये और अधिकतम 15 रुपये देने होंगे। – अब यदि एसी चेयरकार की बात करें यह शुल्क 125 से लेकर 225 रुपये तक का है। – थर्ड क्लास एसी टिकट के लिए न्यूनतम 300 रुपये और अधिकतम 400 रुपये तत्काल टिकट की बुकिंग के लिए अलग से देने होंगे। – सेकेंड क्लास एसी टिकट के लिए मिनिमम तत्काल चार्ज 400 रुपये और अधिकतम 500 है। – एग्जीक्युटिव क्लास में यात्रा के लिए तत्काल टिकट पर आपको कम से कम 400 रुपये और अधिकतम 500 रुपये देने होंगे। – यह ध्यान देना जरूरी है कि तत्काल का चार्ज टिकट की कीमत पर अलग से जुड़ता है। मान लीजिए आपके टिकट का मूल्य 900 और आप थर्ड एसी का टिकट लेते हैं तो फिर 300 रुपये और जुड़कर यह चार्ज 1200 रुपये हो जाएगा। – शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों के एग्जीक्युटिव क्लास में भी तत्काल टिकट पर यात्रा की जा सकती है। क्या है तत्काल टिकटों की बुकिंग की टाइमिंग: यदि आप सेकेंड क्लास या स्लीपर का तत्काल टिकट बुक करना या कराना चाहते हैं तो इसका समय सुबह 11 बजे का है। एसी टिकटों की बुकिंग का समय सुबह 10 बजे है। चंद मिनटों या कई बार तो सेकेंडों में ही टिकट खत्म हो जाते हैं। ऐसे मे...