सरफराज़ अहमद

  1. Sarfaraz Ahmed की वापसी पर Babar Azam ने दिया बड़ा बयान
  2. Jama Election Result 2019 : जामा विधान सभा चुनाव 2019 उम्‍मीदवार के नाम, पिछले विजेता
  3. Watch: This Is How Sarfaraz Ahmed Celebrate His 4th Test Match Hundred His Wife Got Emotional
  4. Stop Comparing Virat And Babar, He Is A Big Zero.... Big Statement Of Former Pakistani Cricketer
  5. After losing the match, said sarfraj, 'Fielding had to be dropped'
  6. अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तीनों फॉर्मेट की कप्तानी संभालेंगे सरफराज़
  7. सरफराज अहमद ने छोड़ दी थी वापसी की उम्मीद, बोले


Download: सरफराज़ अहमद
Size: 67.16 MB

Sarfaraz Ahmed की वापसी पर Babar Azam ने दिया बड़ा बयान

“यह उनके लिए एक ड्रीम कमबैक था” Sarfaraz Ahmed की वापसी पर Babar Azam ने दिया बड़ा बयान, खुशी से फूले नहीं समाए∼ पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सरफराज़ अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने तकरीबन 4 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की है। उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज़ में शानदार कमबैक किया। दरअसल, न्यूज़ीलैंड टीम के खिलाफ खेले गए पहले ही मुकाबले में सरफराज़ ने अर्धशतक जड़ दिया था। इतना ही नहीं बल्कि पाक टीम के कप्तान ने दोनों मैचों की कुल 4 पारियों में 3 अर्धशतक और एक शतक जड़ा। सरफराज़ ने अपने टेस्ट करियर में करीब आठ साल बाद शतक लगाया है। वहीं, बाबर आजम (Babar Azam) ने सरफराज की वापसी पर बड़ा बयान दिया है। चलिए तो जानते है कि क्या कुछ कहा बाबर ने…… सरफराज की टेस्ट क्रिकेट वापसी पर बोले Babar Azam “यह उनके लिए एक ड्रीम कमबैक था” Sarfaraz Ahmed की वापसी पर Babar Azam ने दिया बड़ा बयान, खुशी से फूले नहीं समाए दरअसल, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में सरफराज़ अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने चार साल बाद वापसी की। उन्होंने शानदार बैटिंग करते हुए अपने कमबैक को यादगार बना दिया। वहीं, पाकिस्तान टीम के नियमित कप्तान बाबर ने सरफराज के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि, “उन्होंने अपने मौके के लिए चार साल इंतज़ार किया और उम्मीद नहीं खोई. वह अपनी ट्रेनिंग, विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी के प्रति समर्पित थे. उन्होंने टीम को एक मुश्किल परिस्थिति से निकाला और यही सीनियर और अनुभवी खिलाड़ी की पहचान होती है. यह उनके लिए एक ड्रीम कमबैक था।” सरफराज अहमद ने खेली कई शानदार पारियां “यह उनके लिए एक ड्रीम कमबैक था” Sarfaraz Ahmed की वापसी पर Babar Azam ने दिया बड़ा बयान, खुशी से फूले नहीं समाए बता दें कि सरफराज ...

Jama Election Result 2019 : जामा विधान सभा चुनाव 2019 उम्‍मीदवार के नाम, पिछले विजेता

• उम्मीदवार • पार्टी • वोट* • वोट% • • जेएमएम • 60,925 • 42.93 • • बीजेपी • 58,499 • 41.22 • • जेवीएम • 5,897 • 4.16 • • निर्दलीय • 4,152 • 2.93 • • एजेएसयू • 3,351 • 2.36 • • निर्दलीय • 2,509 • 1.77 • • निर्दलीय • 1,330 • 0.94 • • बीएसपी • 1,317 • 0.93 • • निर्दलीय • 872 • 0.61 • • निर्दलीय • 726 • 0.51 • • निर्दलीय • 657 • 0.46 • • निर्दलीय • 492 • 0.35 • • एलजेपी • 430 • 0.3 • • निर्दलीय • 422 • 0.3 • • निर्दलीय • 341 • 0.24 *प्रोविजनल डेटा कर्नाटक : अन्य चुनाव क्षेत्र चुनाव क्षेत्र अग्रणी पार्टी स्थिति दुलू महतो बीजेपी जीते विनोद कुमार सिंह सीपीआईएमएल जीते समीर कुमार मोहंती जेएमएम जीते हेमंत सोरेन जेएमएम जीते उमाशंकर अकेला कांग्रेस जीते अम्बा प्रसाद कांग्रेस जीते निर्दलीय जीते राजेंद्र प्रसाद सिंह कांग्रेस जीते भानुप्रताप शाही बीजेपी जीते रामचंद्र चंद्रवंशी बीजेपी जीते चमरा लिंडा जेएमएम जीते बिरंची नारायण बीजेपी जीते लोबिन हेम्ब्रम जेएमएम जीते दीपक बिरुआ जेएमएम जीते सुखराम ओरांव जेएमएम जीते अमर कुमार बौरी बीजेपी जीते सत्यानंद भोक्ता आरजेडी जीते पुष्पा देवी बीजेपी जीते आलोक कुमार चौरसिया बीजेपी जीते नारायण दास बीजेपी जीते राज सिन्हा बीजेपी जीते बाबूलाल मरांडी जेवीएम जीते हेमंत सोरेन जेएमएम जीते जगरनाथ महतो जेएमएम जीते डॉ सरफराज़ अहमद जेएमएम जीते मिथिलेश कुमार ठाकुर जेएमएम जीते रामदास सोरेन जेएमएम जीते सुदीव्य कुमार जेएमएम जीते अमित कुमार मंडल बीजेपी जीते लम्बोदर महतो एजेएसयू जीते भूषण तिर्की जेएमएम जीते नवीन जायसवाल बीजेपी जीते मनीष जायसवाल बीजेपी जीते कमलेश कुमार सिंह एनसीपी जीते सबिता महतो जेएमएम जीते सोना राम सिंकू कांग्रेस जीते सीता सोरेन जेएमएम जीते सरयू राय निर्दल...

Watch: This Is How Sarfaraz Ahmed Celebrate His 4th Test Match Hundred His Wife Got Emotional

Sarfaraz Ahmed's Celebration:पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सरफराज़ अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 8 साल बाद अपना चौथा टेस्ट शतक लगाया. लगभग चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले सरफराज़ अहमद शानदार लय में दिखाई दिए. उन्होंने वापसी के बाद शुरुआती दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में 3 अर्धशतक और 1 शतक लगाया. शतक लगाने के बाद सरफराज़ अहमद ने शानदार तरीके से उसका जश्न मनाया. इसका वीडियो पीसीबी की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सरफराज़ अहमद काफी खुश दिखाई दिए. भावुक हुईं पत्नी शेयर की गई वीडियो में आप देख सकते हैं कि सरफराज़ शतक पूरा करने के साथ ही भागते हुए आकर एक छलांग लगाकर जश्न मनाते हैं. इसके बाद वो ज़मीन पर घूंसे मारते हुए दिखाई देते हैं. उनके इस शतक पर डगआउट में बैठी पूरी पाकिस्तान की टीम उनके लिए तालियां बजाने लगती है. इसके बाद वो हेलमेट उतारकर बल्ला हवा में दिखाते हैं और क्रीज़ पर मौजूद उनके साथी बल्लेबाज़ आगा सलाम आकर उन्हें गले लगा लेते हैं. फिर कैमरा सरफराज़ की पत्नी की तरफ जाता है, वो भी इस पल को तालियां बजाकर सेलिब्रेट करते हुए दिखाई देती हैं. इसके बाद वो खुशी के इस पल में भावुक हो जाती हैं और अपना मुंह हाथ से ढक लेती हैं. This moment 💚 Sarfaraz delivers on his home ground 👏 — Pakistan Cricket (@TheRealPCB) सरफराज़ ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 176 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 118 रन बनाए थे. उन्होंने 135 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था. यह उनके करियर का हाई स्कोर भी हुआ. लंबे वक़्त बाद उनका वापसी काफी शानदार रही. हालांकि पाकिस्तान यह ...

Stop Comparing Virat And Babar, He Is A Big Zero.... Big Statement Of Former Pakistani Cricketer

नई दिल्ली: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Virat Kohli Babar Azam) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं. साथ ही तीनों फॉर्मेट में नए रिकॉर्ड्स बनाने के चलते फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों ने उनकी तुलना आधुनिक समय के महान बल्लेबाज़ विराट कोहली से भी करते हैं. हालांकि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने कड़े शब्दों में फैंस से कहा है कि ये तुलना बंद कीजिए, साथ ही बाबर को उनकी कप्तानी और बल्लेबाज़ी के लिए लताड़ लगाई है और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उनकी कप्तानी की जमकर आलोचना की है. अपने यू ट्यूब चैनल पर बोलते हुए दानिश कनेरिया ने कहा कि वर्तमान में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ी क्रम के किसी भी बल्लेबाज़ की तुलना भारत के रोहित शर्मा और विराट कोहली से नहीं की जा सकती है. कनेरिया की ये टिप्पणी पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए कराची टेस्ट के बीच आई. जहां पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से व्हाइट वॉश कर दिया है. कनेरिया ने आगे कहा कि लोगों को बाबर की तुलना विराट से करना बंद कर देना चाहिए. विराट कोहली और रोहित शर्मा बहुत बड़े खिलाड़ी हैं. पाकिस्तान की टीम में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है जिसकी तुलना विराट से की जा सके. लेकिन जब आप बाबर से बात करेंगे तो पायेंगे कि राजा से बात हो रही हैं और जब परिणाम देखेंगे तो बिल्कुल जीरो है. कनेरिया ने टेस्ट सीरीज में बाबर की कप्तानी की आलोचना करते हुए इसे जीरो रेटिंग दी. उन्हें लगता है कि बाबर के पास रेड बॉल क्रिकेट में पाकिस्तान का नेतृत्व करने की क्षमता नहीं है और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स व कोच ब्रैंडन मैक्कुलम से उन्हें कप्तानी के गुर सीखने चाहिए. इतना ही नहीं कनेरिया ने ये भी कहा कि क...

After losing the match, said sarfraj, 'Fielding had to be dropped'

नई दिल्ली : चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टीम को शिकस्त देने वाले पाकिस्तानी कप्तान सरफराज़ अहमद से एशिया कप में भी उनके फैंस को उम्मीद थी कि वो टीम इंडिया को चित करेंगे. लेकिन ये सपना एक बार फिर से पाकिस्तानी फैंस का सपना ही रह गया. पाकिस्तानी कप्तान सरफराज़ अहमद भारत ने लिया हार का बदला एशिया कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान से चैम्पियंस ट्रॉफी की हार का बदला लिया और उनसे अब तक खेले दोनों मुकाबलों में एकतरफा जीत भी हासिल की. टीम इंडिया के हाथों नौ विकेट की करारी शिकस्त झेलने से पाकिस्तानी कप्तान सरफराज़ अपनी फील्डिंग से बेहद निराश नज़र आए. कैच छोडना पड़ा भारी उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘मुश्किल मैच था. हमने अच्छी बल्लेबाज़ी की लेकिन 20-30 रन कम रह गए. लेकिन मैच अगर हम इसी तरह से कैच छोड़ते रहेंगे तो फिर मैच नहीं जीते जा सकते. मुझे लगता है कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए मुश्किल थी. यहां पर एक नए बल्लेबाज़ के लिए आकर रन बना पाना आसान नहीं था. इसलिए हमें शुरुआत में कैच पकड़ने चाहिए थे.’ हालांकि इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने मैदान पर पूरा ज़ोर लगाया लेकिन फिर भी चीज़ें उनके पक्ष में नहीं गई. करो या मरों का मैंच होगा अगला पाकिस्तान के विकेटकीपर कप्तान बोले, ‘हमने कोशिश की कि हम शुरुआत में उनके विकेट निकाल सके. हमने गेंदबाज़ों से भी बात की लेकिन फिर भी जब हम ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सके तो फिर रोहित और शिखर जैसे बल्लेबाज़ के खिलाफ वापसी करना आसान नहीं रहता. उनका स्किल लेवल बेहद शानदार रहा. हम वहां तक नहीं पहुंच सके.’ इसके साथ ही सरफराज़ ने कहा कि बांग्लादेश के किलाफ अगला मैच उनके लिए करो या मरो की स्थिती वाला है.

अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तीनों फॉर्मेट की कप्तानी संभालेंगे सरफराज़

पाकिस्तान को पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाने वाले सरफराज़ अहमद अब खेल के तीनों फॉर्मेट में टीम की कमान संभालेंगे. वनडे और टी-20 टीम के कप्तान सरफारज़ को मंगलवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शाहरयार ख़ान ने टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपने की जानकारी दी. शहरयार ने रखा था कप्तान का प्रस्ताव क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के आवास पर मंगलवार को स्वागत किया गया, जहां शहरयार ने बताया कि पूर्व टेस्ट कप्तान मिस्बाह उल हक के संन्यास लेने के बाद उन्होंने सरफराज़ को टेस्ट कप्तानी का प्रस्ताव दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. पिछले साल भारत की मेज़बानी में खेले गए टी-20 विश्व कप के बाद शाहिद अफरीदी के संन्यास लेने के बाद सरफराज़ को टी-20 टीम कमान सौंपी गई थी. इसके बाद इसी साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद अज़हर अली ने वनडे टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद सरफराज़ को इस टीम की भी ज़िम्मेदारी दी गई थी. कप्तानी के लिए था सरफराज़ का नाम सबसे आगे इसी साल वेस्टइंडीज़ दौरे के बाद मिस्बाह के संन्यास लेने के बाद उनके विकल्प की चर्चा जोरों पर थी जिसके लिए सरफराज़ का नाम सबसे आगे थे. सरफराज़ पर पाकिस्तान के सबसे सफल कप्तान मिस्बाह के काम को आगे ले जाने की ज़िम्मेदारी होगी. मिस्बाह के नेतृत्व में पाकिस्तान ने 56 मैचों में 26 जीत हासिल की थी. पांच साल बाद ऐसा पहली बार होगा जब एक ही शख्स पाकिस्तान की कमान तीनों फॉर्मेट में संभालेगा. सरफराज़ से पहले मिस्बाह के पास तीनों प्रारुपों में टीम की कमान थी. टेस्ट कप्तान के तौर पर सरफराज़ की पहली परीक्षा संयुक्त अरब अमीरात में 19 अक्...

सरफराज अहमद ने छोड़ दी थी वापसी की उम्मीद, बोले

Sarfaraz Ahmed on his 50th test: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज़ अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने करीब चार साल बाद पाकिस्तान की टेस्ट टीम में वापसी की. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में उन्हें मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) की जगह टीम में शामिल किया गया. इस मैच की पहली ही इनिंग में उन्होंने 9 चौकों की मदद से 86 रनों की पारी खेली. सरफराज़ अपना 50वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. उन्होंने इस मैच में वापसी को लेकर कहा कि मुझे यकीन नहीं था कि मैं कभी अपना 50 वां टेस्ट मैच खेल पाउंगा या नहीं. सरफराज़ ने अपनी वापसी को लेकर बात करते हुए कहा, “जब मुझे मेरी वपासी के बारे में पता चला तो मैं बहुत उत्साहित था. शाहिद अफरीदी ने मुझे बताने के लिए मैसेज किया और मैंने उन्हें वापस कॉल किया. उन्होंने मुझे बहुत विश्वास दिया. सही बताऊं, मुझे यकीन नहीं था कि मैं कभी अपना 50वां टेस्ट मैच खेल पाऊंगा या नहीं.” सरफराज़ ने की ज़ोरदार वापसी सरफराज़ अहमद ने इस मैच में ज़ोरदार वापसी करते हुए अपना 19वां अर्धशतक जड़ा. उन्होंने इस मैच में शानदार पारी खेलते हुए अपनी वापसी का ऐलान किया. सरफराज़ ने 2019 में अपना आखिरी टेस्ट मैच बौतर कप्तान खेला था. लेकिन अब टीम में उन्होंने एक खिलाड़ी के रूप में वापसी की है. अपने उस आखिरी मैच की दोनों पारियों में सरफराज़ ने 50 और 0 रन बनाए थे. अब तक ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर सरफराज़ अहमद ने पाकिस्तान के लिए 2007 में भारत के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक अपने टेस्ट करियर में 50 मैचों की 87 पारियों में 37.07 की औसत से 2743 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 3 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 117 मैच खेलते हुए 33.55 की औसत से 2315 रन बनाए हैं. इसमें ...