सर्वनाम किसे कहते हैं

  1. सर्वनाम किसे कहते है, सर्वनाम कि परिभाषा एवं भेद
  2. सर्वनाम किसे कहते है सर्वनाम के प्रकार और उदाहरण Sarvanam Kise Kahate Hain » Hindikeguru


Download: सर्वनाम किसे कहते हैं
Size: 59.73 MB

सर्वनाम किसे कहते है, सर्वनाम कि परिभाषा एवं भेद

सर्वनाम किसे कहते है (Sarvnam kise kahate Hai) :- नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट के माधयम से आज हम बात करने वाले है हिंदी व्याकरण (Hindi Vyakran) के एक बहुत अच्छे टॉपिक के बारे में जो है सर्वनाम (Pronoun)। बहुत सी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए सर्वनाम बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक है। इस पोस्ट के माध्यम से हम पढ़ेंगे की सर्वनाम किसे कहते है (Sarvnam kise kahate Hai) ,हिन्दी में सर्वनाम के कितने भेद है (Sarvnam ke kitne bhed hai)आदि के बारे में। तो आइये देखते है के बारे में एक छोटी सी जानकारी। सर्वनाम किसे कहते है “वह शब्द जो संज्ञा के बदले में आए उसे सर्वनाम कहते हैं।” जैसे – मैं , तुम , हम , वह , आप , उसका , उसकी , वह आदि। इसके शाब्दिक अर्थ को समझें तो यही प्रतीत होता है कि “ सबका नाम ” यह शब्द किसी व्यक्ति विशेष के द्वारा प्रयुक्त ना होकर सबके द्वारा प्रयुक्त होते हैं। किसी एक का नाम ना होकर सबका नाम होते हैं। मैं का प्रयोग सभी व्यक्ति अपने लिए करते हैं। अतः मैं किसी एक का नाम ना होकर सबका नाम है। सर्वनाम की परिभाषा सर्वनाम दो शब्दों के योग से बना है सर्व + नाम , अर्थात जो नाम सब के स्थान पर प्रयुक्त हो उसे सर्वनाम कहा जाता है।इस प्रकार हम संज्ञा के स्थान पर इस का प्रयोग कर सकते हैं। सर्वनाम के भेद हिंदी के मूल सर्वनाम 11 हैं => मैं, तू, आप, यह, वह, जो, सो, कौन, क्या, कोई, कुछ। प्रयोग की दृष्टि से सर्वनाम के 6 प्रकार के भेद होते हैं । ये निम्नलिखित है :- पुरूषवाचक सर्वनाम मैं, तू, वह, हम, मैंने निजवाचक सर्वनाम आप निश्चयवाचक सर्वनाम यह, वह अनिश्चयवाचक सर्वनाम कोई, कुछ संबंधवाचक सर्वनाम जो, सो प्रश्नवाचक सर्वनाम कौन, क्या पुरूषवाचक सर्वनाम ( Purush vachak sarvnam ) जो सर्वनाम शब्द वक्ता ब...

सर्वनाम किसे कहते है सर्वनाम के प्रकार और उदाहरण Sarvanam Kise Kahate Hain » Hindikeguru

संज्ञा और सर्वनाम के मध्य अंतर इस प्रकार समझा जा सकता है, संज्ञा के द्वारा उसी वस्तु का बोध होता है जिसका वह नाम है, परंतु सर्वनाम में सभी वस्तुओं, प्राणियों, व्यक्तियों के नाम हो सकता है। जैसे:- राम आम खाता है। इस वाक्य में राम और आम संज्ञा है इसमें केवल किसी एक व्यक्ति राम और एक फल आम के बारे में कहा गया है, ठीक इसी प्रकार वह फल खाता है। इस वाक्य में वह शब्द सर्वनाम है जो किसी भी व्यक्ति के बारे में हो सकता है कि वह फल खाता है न की एक व्यक्ति के बारे में बता रहा है बल्कि इसमें किसी भी व्यक्ति का नाम हो सकता है।