सर्वप्रथम इंटरनेट की शुरुआत कब हुई थी

  1. इंटरनेट का इतिहास व आविष्कार
  2. भारत में इंटरनेट
  3. Computer Networking GK
  4. इंटरनेट की खोज किसने की? Internet Ki Khoj Kisne Ki
  5. इंटरनेट का इतिहास
  6. इंटरनेट की शुरुआत कब हुई इसका क्या प्रयोग है?


Download: सर्वप्रथम इंटरनेट की शुरुआत कब हुई थी
Size: 56.23 MB

इंटरनेट का इतिहास व आविष्कार

इंटरनेट का इतिहास ( History Of Internet In Hindi) और इंटरनेट का आविष्कार किसने किया? इन प्रश्नों के उत्तर इस लेख में विस्तारपूर्वक बताये गए है। इंटरनेट वर्तमान की जरूरत है और भविष्य इसी पर निर्भर है। इंटरनेट ने पिछले कुछ वर्षों में व्यापक तरक्की की है। टेक्नोलॉजी के युग में इंटरनेट का महत्व आप जानते ही है। Internet के अस्तित्व में आने से पहले सूचना और डाटा को भेजना और प्राप्त करना मुश्किल टास्क था। इंटरनेट ने सूचना कम्युनिकेशन को सरल बना दिया है। इंटरनेट की शुरुआत कैसे हुई? और इंटरनेट का आविष्कार में किसका योगदान था? इन सभी बातों की संक्षिप्त में जानकारी लेने का प्रयास इस आर्टिकल “History Of Internet In Hindi” में किया गया है। तो आइए दोस्तों, इंटरनेट का रोचक इतिहास जानने का प्रयास करते है। इंटरनेट का आविष्कार केवल एक व्यक्ति की देन नही है, यह कई लोगो का समय समय पर सतत प्रयास है। सर्वप्रथम इंटरनेट का आविष्कार अमेरिका की डिफेंस आर्मी (Department Of Defense) के लिए किया गया था। अमेरिकी डिफेंस आर्मी का मकसद अमेरिका को परमाणु हमलों से सुरक्षित करना था। यह वर्ष 1969 का समय था जब इंटरनेट को अमेरिकी आर्मी के लिए इंट्रोड्यूस किया गया। दुनिया का पहला इंटरनेट नेटवर्क “ ARPANET” (Advanced Research Project Agency Network) था जो कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में बनाया गया था। वर्ष 1969 में इस नेटवर्क समूह को संदेश भेजने के लिए इस्तेमाल किया गया। “ULCA” (University Of California, Los Angles) के एक प्रोग्रामर ने इन संदेशों को भेजा था। इसमें पैकेट स्विचिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया था। “ARPANET” में चार दूरस्थ कंप्यूटर्स को आपस में कनेक्ट किया गया था। इंटरनेट का शुरुआती उपयोग केवल सेना तक ही स...

भारत में इंटरनेट

भारत में इंटरनेट की शुरुआत 1986 में हुई थी और यह केवल शैक्षिक और अनुसंधान समुदाय के लिए उपलब्ध था। इंटरनेट तक आम जनता की पहुंच 15 अगस्त 1995 को शुरू हुई, और 2020 तक 718.74 मिलियन सक्रिय मई 2014 तक, इंटरनेट मुख्य रूप से समुद्र के नीचे के 9 अलग-अलग तंतुओं द्वारा वितरित किया जाता है, जिसमें SEA-ME-WE 3, बंगाल की खाड़ी गेटवे और यूरोप इंडिया गेटवे शामिल हैं, जो 5 अलग-अलग लैंडिंग बिंदुओं पर पहुंचते हैं। भारत सरकार ने इंटरनेट आधारित पारिस्थितिकी तंत्र के विकास को और तेज करने के लिए भारत में पहली सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट सेवा 15 अगस्त 1995 को राज्य के स्वामित्व वाली विदेश संचार निगम लिमिटेड (VSNL) द्वारा शुरू की गई थी। हालांकि, अगले 10 वर्षों तक देश में इंटरनेट का अनुभव कम आकर्षक रहा, जिसमें नैरो-बैंड कनेक्शन 56 kbit/s (डायल-अप) से कम गति वाले थे। 2004 में, सरकार ने अपनी ब्रॉडबैंड नीति तैयार की जिसने ब्रॉडबैंड को "256 kbit/s या उससे अधिक की डाउनलोड गति के साथ हमेशा ऑन इंटरनेट कनेक्शन" के रूप में परिभाषित किया। Wireless internet access technologies by usage share (March 2021). ██ ██ ██ ██ ██ बेतार भूजाल [ ] भारत में वायरलेस इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने के लिए निम्नलिखित आवृत्तियों का उपयोग किया जाता है: • • • • सीडीएमए: 800मेगाहर्ट्ज (1x आवाज और डेटा और ईवीडीओ रेव ए, रेव बी, रेव बी चरण II डेटा के लिए) वायर्ड इंटरनेट [ ] भारत में उपयोग की जाने वाली फिक्स्ड-लाइन या वायर्ड इंटरनेट तकनीकों में डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन, (डीएसएल), डायल-अप इंटरनेट एक्सेस, इंटरनेट की गति [ ] 1 सितंबर 2021 को ट्राई ने न्यूनतम ब्रॉडबैंड स्पीड को बढ़ाकर 2 Mbit/s कर दिया। विश्वव्यापी ब्रॉडबैंड स्पीड लीग 20...

Computer Networking GK

Computer Network संबंधी पूछे जाने वाले प्रश्न-उत्तर Computer Network Questions in Hindi इंटरनेट और नेटवर्किंग टॉप 100 सवालों के जवाब internet mcq gk 1.वेब पेज का एक वर्ड जिसे क्लिक करने पर दूसरा डाक्यूमेन्ट खुलता है, उसे ….. कहते हैं। (a) एंकर (b) हाइपरलिंक (c) रेफरेन्स (d) URL (e) इनमें से कोई नहीं Answer :- b • इंटरनेट बैंकिंग का क्या अर्थ है ? (a) नेट पर बैंकों की बैठक (b) नेट प्रैक्टिस (c) इंटरनेट के जरिए बैंकिंग (d) विदेशों के साथ संव्यवहार (e) ये सभी Answer :- c 3.निम्नलिखित में से कनेक्टिविटी का उदाहरण कौन-सा है ? (a) इंटरनेट (b) फ्लॉपी डिस्क (c) पॉवर कॉर्ड (d) डाटा (e) इनमें से कोई नहीं Answer :- a • ई-मेल भेजते समय……..की लाइन संदेश की विषय वस्तु के बारे में बता देती है। (a) टू (b) सब्जेक्ट (c) कन्टेन्ट्स (d) CC (e) इनमें से कोई नहीं Answer :- b • ऐसे डिवाइस हैं जिनका प्रयोग टेलीकम्युनिकेशन लाइनों पर डाटा ट्रान्समिट करने के लिए किया जाता है (a) ड्राइव्स (b) ड्राइव बेज (c) मॉडेम (d) प्लैटफार्म (e) इनमें से कोई नहीं Answer :- c • निम्नलिखित में से कौन-सा पद केवल नेटवर्क का कनेक्शन है जिसे साथ जोड़ा जा सकता है ? (a) वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (b) इंटरनेट (c) इंट्रानेट (e) इनमें से कोई नहीं Answer :- b • अनसॉलिसिटेड-ई-मेल को क्या कहते हैं ? (a) न्यूजग्रुप (b) यूजनेट (c) बैकबोन (d) फ्लेमिंग (e) स्पैम Answer :- e • . का प्रयोग करते हुए वेब पेज का कोड लिखा जाता है। (a) फिफ्थ जनरेशन लैंग्वेज (b) विनजिप (Winzip) (c) पर्ल (Perl) (d) हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज (e) URL Answer :- d • छोटे एप्लिकेशन प्रोग्राम, जो वेब पेज पर चलते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि फॉर्म ठीक से पूरा...

इंटरनेट की खोज किसने की? Internet Ki Khoj Kisne Ki

पूरे विश्व में पहली बार इन्टरनेट की खोज Vint Cerf और Bob Khan ( Robert Elliot Kahn) द्वारा की गई थी. इसलिए इन दोनों को इंटरनेट के जनक के रुप में पहचाना जाता है. इन दोनों व्यक्तियों ने पहली बार एक ऐसी नेट्वर्क के ऊपर काम करना चालू किया था, जिसे हम आज के समय में इंटरनेट कह रहे हैं. साल 1978 में, इन दोनों के मिलित परायशों से Transmission Control Protocol और Internet Protocol की संरचना हुई, जिसे की TCP/IP के नाम से भी जाना जाता है. तो यदि आपके मन में अभी की इन्टरनेट की खोजकर्ता या उससे जुड़ी कुछ जानकारी के बारे में जानना है तब आप हमारा यह पोस्ट शुरू से लेकर अंत तक ज़रूर पढ़े. internet ki khoj kisne ki आख़िर क्या है ये इंटरनेट? Table of Contents • • • • • • • लोगों के मन में अक्सर इन्टरनेट को लेकर काफ़ी सारे सवाल उठते है. इसलिए पहले उन सवालों के जवाब जान लीजिए. जानना जरूरी है कि, Internet कोई Web नहीं हैं. न ही इंटरनेट एक cloud है. वहीं इन्टरनेट, एक चमत्कार भी बिलकुल नहीं है. तो फिर क्या है ये बवाल इन्टरनेट? तकनीकी युग में हर कोई इंटरनेट का आदि हो चुका है, इसलिए शायद हमने इसे ज़्यादा महत्व कभी नहीं दिया. लेकिन आपको यह बता दें कि, इंटरनेट पीछे काफ़ी सारी प्रक्रिया चलती है, कहीं तभी जाकर हमने इन्टरनेट की सेवा प्राप्त होती है. तो चलिए आसान शब्दों में समझते हैं, इन्टरनेट आख़िर है क्या. इन्टरनेट असल में एक तार या wire होता है. सच बताऊँ तो बहुत सारे तारें जो की दुनियभर के कम्प्यूटर से जुड़ी हुई होती हैं. Internet को आप एक आधारिक संरचना या infrastructure मान सकते हैं. यह एक global network है interconnected computers का जो की एक दूसरे के साथ जुड़े होते हैं और साथ में communicate भी कर ...

इंटरनेट का इतिहास

इंटरनेट के माध्यम से आज घर बैठै-बैठे दुनिया के किसी भी कोने में बैठे शख्स से बातचीत कर सकते हैं, ईमेल या सोशल नेटवर्किंग साइट्स के माध्यम से अपना संदेश भेज सकते हैं, वीडियो कॉल कर सकते हैं, वहीं इंटरनेट ने कम्यूनिकेशन को इतना आसान बना दिया है कि देश-दुनिया की अर्थव्यवस्था पहले के मुकाबले काफी बेहतर हो गई है। क्या आपने कभी जानने की कोशिश की है, कि इंटरनेट क्या है, इसकी शुरुआत कैसे और कब हुई, इसका विस्तार कैसे हुआ और इंटरनेट से जुड़े तमाम सवालस, जिनके जबाव आज हम आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करवाएंगे। तो आइए जानते हैं इंटरनेट के बारे में – History of Internet in Hindi इंटरनेट क्या है और इसकी परिभाषा – What is Internet And Definition of Internet सूचना के आदान-प्रदान का एक वैश्विक कंप्यूटर नेटवर्क इंटरनेट कहलाता है, जिसमें सभी कंप्यूटर आपस में जुड़े रहते हैं। इंटरनेट के अर्थ को सरल शब्दों में समझा जाए तो इसका मतलब इंटरनेशनल नेटवर्क होता है, जो कि दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क है और यह दुनिया के सभी कंप्यूटरों को राउटर (Router) और वेब सर्वर के माध्यम से आपस में जोड़ता है। कैसे हुई इंटरनेट की शुरुआत? – When was The Internet Born? • सबसे पहले इंटरनेट की शुरुआत अमेरिका सेना द्धारा पेंटागन अमेरिका के रक्षा विभाग में की गई थी। साल 1969 में ARPANet मतलब (Advance Research project Agency) नाम का Networking Project लॉन्च किया गया था। जिसका इस्तेमाल युद्द के समय बिना किसी मुश्किलों के गोपनीय सूचना भेजने और संचार व्यवस्था को सुरक्षित रखने के लिए किया गया था। वहीं थोड़े समय बाद इससे मिलने वाले लाभों को देख शोधकर्ता, वैज्ञानिक, मिलिट्री के लोग और कॉन्ट्रेक्टर्स इसका इस्तेमाल करने लगे। इसके बाद ...

इंटरनेट की शुरुआत कब हुई इसका क्या प्रयोग है?

इंटरनेट को हिन्दी में अंतरजाल कहा जाता है। अंतरजाल इसलिए कहा जाता है। क्योंकि वे कई कंप्यूटर(Computer) से जुड़ा एक वैश्विक विस्तृत नेटवर्क है। इससे कई लोग, संगठन, हॉस्पिटल, विश्वविद्यालय, संस्थान, रेलवे आदि सरकारी और निजी कंप्यूटर आपस में जुड़े हुए है। इंटरनेट से जुड़े हुए कंप्यूटर में नेटवर्क नियमों (Internet Protocol) के माध्यम से सूचना का आदान-प्रदान करते हैं। आज विश्व के किसी भी कोने में बैठा इंसान नेटवर्क की मदद से पैसों से लेकर खरीदी तक आसानी से कर सकता है। सूचना की प्राप्ति से लेकर मेंटौर की भूमिका भी अच्छी तरीके से करता है। इंटरनेट की शुरुआत इंटरनेट की शुरुआत एवं स्थापना अमेरिका के रक्षा, विभाग ने की थी। स्थापना का मूल उद्देश्य रक्षा संबंधी सूचनाओं कोई एक कंप्यूटर से हजारों मील दूसरे कंप्यूटर तक पहुँचना था। अमेरिका का यह प्रयोग अपेक्षा से ज्यादा सफल रहा।“इंटरनेट वस्तुतः सूचनाओं के आदान-प्रदान की तीव्रतम व्यवस्था है जो सम्पूर्ण दुनिया को एक स्तर पर लाता है | रेलवे का नेटवर्क, दूरभाष का नेटवर्क इत्यादि के संदर्भ में तो पता ही होगा | उसी प्रकार जब दो या दो से अधिक कम्प्यूटरों का नेटवर्क का जाल हो तो ऐसे कंप्यूटरनेटवर्क कहलाते है।" " सबसे पहले इंटरनेट को आर्प नेट कहा गया था। फिर भी, इसका प्रयोग विश्वविद्यालय, रेलवे, डाक आदि सरकारी संस्थान करने लगी तो इसका नाम रूपांतरित होकर इंटरनेट किया गया। इंटरनेट को आज के समय में यदि परिभाषित करना चाहे तो केवल यह कह सकते हैं कि–“यह दुनिया भर में फैले लाखों कंप्यूटर नेटवर्क हैं। इससे सभी कंप्यूटर आपस में जुड़े रहते हैं तथा आपस में किसी भी तरह की सूचनाओं का आदान-प्रदान शीघ्रता से कर लेते है। इसलिए इंटरनेट को सुपर हाइवे भी कहा जाता है।...