स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कब हुई

  1. इंपीरियल बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया?
  2. भारतीय बैंकिंग प्रणाली का इतिहास
  3. बैंक और उनके स्थापना वर्ष
  4. History of SBI
  5. भारत में केंद्रीय बैंक की स्थापना कब हुई (Bharat Me Kendriya Bank Ki Sthapna Kab Hui)
  6. देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI 64 साल पहले ऐसे हुआ शुरू! जानें इससे जुड़ी 10 खास बातें


Download: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कब हुई
Size: 36.80 MB

इंपीरियल बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया?

गोरेवाला समिति की सिफारिश पर 1 जुलाई 1955 में भारतीय सरकार द्वारा इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण करने के उपरांत इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का नाम बदलकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कर दिया गया, लेकिन इससे पहले इंपीरियल बैंक का इतिहास देखा जाए तो सन 1921 में बैंक ऑफ बंगाल, बैंक ऑफ मद्रास, बैंक ऑफ मुंबई को एक साथ मिलाकर इंपीरियल बैंक बनाया गया था, यानि संपष्ट है की भलें ही आज के दौर में भारतीय स्टेट बैंक देश का प्रसिद्ध और सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बन चुकी है, परंतु इंपीरियल बैंक तक का सफ़र एक निजी बैंक का था। यदि आप एक भारतीय है या प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो अवश्य ही नीचे दिये गए इंपीरियल बैंक से संबंधित जानकारियों का पता होनी चाहिए- इंपीरियल बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया? 1. इंपीरियल बैंक की स्थापना कब हुई? इंपीरियल बैंक की स्थापना ब्रिटिश शासन काल में बैंक ऑफ बंगाल, बैंक ऑफ मद्रास, बैंक ऑफ मुंबई को एक साथ मिलाने के उपरांत 27 जनवरी 1921 में हुई । 2. इंपीरियल बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया? देश में आजादी मिलने के कुछ वर्ष बाद भारतीय सरकार द्वारा 1 जुलाई 1955 में इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण किया गया था। 3. भारतीय स्टेट बैंक का पुराना नाम क्या है? भारतीय स्टेट बैंक का पुराना नाम इंपीरियल बैंक था, यानि 1 जुलाई 1955 में इंपीरियल बैंक का नाम बदलकर भारतीय स्टेट बैंक रखा गया। 4. भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना किसके सिफारिश पर किया गया? भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना गोरेवाला समिति के सिफारिश पर की गई थी। 5. भारतीय स्टेट बैंक के मुख्यालय कहाँ है? भारतीय स्टेट बैंक के मुख्यालय मुंबई भारत में स्थित है। ये भी जानिए:-

भारतीय बैंकिंग प्रणाली का इतिहास

12 Oct 2022 Suraj Jawar भारतीय बैंकिंग प्रणाली का इतिहास – इंडियन बैंकिंग के बारे में पूर्ण विवरण यहाँ पढ़ें! बैंकिंग बहुत लंबे समय से हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। और हाल के दिनों में, प्रौद्योगिकी की प्रगति के साथ, भारतीय बैंकिंग प्रणाली में क्रांति आई है। अब हम एक ऐसे युग में रहते हैं जहाँ विभिन्न बैंकिंग सुविधाएँ बस एक क्लिक की दूरी पर हैं, लेकिन यह परिवर्तन अचानक नहीं हुआ। भारतीय बैंकिंग प्रणाली का इतिहास बहुत से चरण से गुजरा हुआ है और तब से लगातार विकसित हो रहा है। भारतीय आबादी का अधिकांश भाग अपनी लेन-देन संबंधी गतिविधियों के सुचारू संचालन के लिए बैंकों पर निर्भर है। बैंकिंग है और हमेशा हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा। यदि आप बैंकिंग और एसएससी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो भारत में बैंकिंग के इतिहास विषय के लिए अच्छी तरह से तैयारी करना बहुत महत्वपूर्ण है, जो एसएससी सीजीएल जैसे कई प्रतियोगी परीक्षाओं के सामान्य जागरूकता अनुभाग में पूछा जा सकता है। तो, हम आपको परीक्षा के दृष्टिकोण से तैयार भारतीय बैंकिंग प्रणाली के इतिहास का एक विस्तृत लेख प्रदान कर रहे हैं जिसमे आप भारत मे आई हुई भारतीय बैंकिंग प्रणाली का इतिहास – परिचय बैंकिंग कंपनी अधिनियम 1949, बैंकिंग को परिभाषित करता है, जनता से जमा धन के उधार या निवेश के उद्देश्य को स्वीकार करते हुए, मांग पर चुकाने योग्य या अन्यथा चेक ड्राफ्ट, आदेश या अन्यथा द्वारा वापस लेने योग्य। निम्नलिखित लेख में बैंकों के विकास के चरणों, उसके इतिहास के बारे में विस्तार से, राष्ट्रीयकरण के प्रभाव और बहुत कुछ शामिल हैं। इन्हे भी पढ़ें – भारत में बैंकिंग का इतिहास – विकास के चरण बैंकिंग क्षेत्र में बहुत परिवर्तन देखा गया ह...

बैंक और उनके स्थापना वर्ष

भारत में बैंकों का स्थापना वर्ष • बैंक आॅफ हिन्दुस्तान =1770 में • इलाहाबाद बैंक =1865 में • अवध काॅमर्शिल बैंक = 1881 में • पंजाब नेशनल बैंक =1894 में • केनरा बैंक =1906 में • बैंक आफ इंडिया = 1906 में • काॅरपोरेशन बैंक = 1906 में • इंडियन बैंक =1907 में • पंजाब एंड सिंधी बैंक = 1908 में • बैंक आॅफ बड़ौदा= 1908 में • सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया =1911 में • यूनियन बैंक आॅफ इंडिया =1919 में • इम्पीरियल बैंक =1921में • आंध्रा बैंक = 1923 में • सिंडीकेट बैंक = 1925 में • विजया बैंक =1931 में • रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया =1935में • बैंक आॅफ महाराष्ट्र =1935में • इंडियन ओवरसीज बैंक =1937 में • देना बैंक =1938 में • ओरिएंटल बैंक आॅफ काॅमर्स =1943में • यूको बैंक =1943 में • यूनाइटेड बैंक आॅफ इंडिया = 1950 में • स्टेट बैंक आॅफ इंडिया =1955 में • ICICI बैंक = 1994 में • HDFC बैंक = 1994 में • IDBI बैंक =1964 में • एक्सिस बैंक = 2007 में 1. ‘वेल्थ ऑफ नेशंस’ पुस्तक के लेखक कौन हैं? – एडमस्मिथ 2. भारत में सिंचाई का सबसे महत्वपूर्ण साधन क्या है? –नहरें 3. देश में राष्ट्रीय न्यादर्श (N.S.S.) की स्थापना कबहुई? – 1950 ई. में 4. भारत को अधिकतम किससे कर आय प्राप्त होती है? –निगम कर से 5. किन देशों की मुद्रा प्रायः हार्ड करेन्सी होती है? –विकसित देशों की 6. भारत में कोयले की सबसे मोटी पटल कहां पायी जाती है?– सिंगरौली में 7. भारत का प्राचीनतम विशाल उद्योग कौनसा है? – सूतीवस्त्र उद्योग 8. भारतीय रेलवे कितने जोन में विस्थापित है? – 17 9. भारत में आर्थिक नियोजन कब प्रारम्भ हुए? – 1 अप्रैल,1951 को 10. ज्ञान प्रकाश समिति का सम्बन्ध किससे था? – चीनीघोटाला 11. अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का प्रमुख प्रहरी कौन है...

History of SBI

History of SBI – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) हमारे देश का सबसे बड़ा सहकारी और सबसे विश्वसनीय बैंक माना जाता है. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का इतिहास कुछ सालों का नहीं बल्कि कई सदियों का है. एसबीआई करीब 213 साल पुराना बैंक है इस बैंक के कई किस्से हैं कई कहानियां. आज एसबीआई जितना बड़ा बैंक बन चुका है इसका इतिहास भी उतना ही विशाल है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत सबसे पुराना बैंक (Oldest bank of India) है. लेकिन जब इसकी शुरुआत हुई थी तब इसका नाम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नहीं बल्कि कुछ और ही था. आज हम यह देख ही सकते हैं कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश के हर कोने में पहुंच चुका है. हमारे आस-पास मौजूद लगभग हर एक व्यक्ति का एसबीआई में अकाउंट तो होता ही है. एसबीआई के काम का ही नतीजा है आज यह बैंक इतना पॉपुलर हो चुका है. आज हम आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के इतिहास (History of SBI) के बारे में बताने जा रहे हैं. हमारी बात करेंगे कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कैसे हुई, किसी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया साल दर साल आगे बढ़ता रहा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का स्थापना दिवस, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का पुराना नाम, एसबीआई के बिजनेस आदि. तो चलिए शुरू करते हैं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बारे में जानने का सफ़र. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का इतिहास (History of SBI) : जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि शुरुआत से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नाम यह नहीं था. दरअसल इसकी शुरुआत हुई 19वीं शताब्दी में जब 2 जून 1806 को बैंक ऑफ कोलकाता की स्थापना की गई. स्थापना के 3 साल बाद बैंकों को चार्टर मिला इसका नाम बदलकर बैंक ऑफ़ बंगाल कर दिया गया. बैंक ऑफ बंगाल का कार्य अच्छा चल रहा था इसे देखते हुए इसके बाद 15 अप्रैल 1880 को बैंक ऑफ ब...

भारत में केंद्रीय बैंक की स्थापना कब हुई (Bharat Me Kendriya Bank Ki Sthapna Kab Hui)

भारत में केंद्रीय बैंक की स्थापना कब हुई (Bharat Me Kendriya Bank Ki Sthapna Kab Hui) इसका उत्तर जानने आये है तो आपको भलीभांति पता होगा रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया हमारे देश भारत का केंद्रीय बैंक होने के साथ-साथ राष्ट्रीय बैंक भी है। अक्सर केंद्रीय बैंक यानि रिज़र्व बैंक की स्थापना को लेकर प्रतियोगिता परीक्षाओ में प्रश्न पूंछे जाते है, इसलिए सभी प्रतियोगियो को भारत में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कब हुई थी अवश्य पता होनी चाहिए । दोस्तों रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के इतिहास पर नज़र डाला जाए तो, इसकी स्थापना रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया एक्ट, 1934 के तहत 1 अप्रैल 1935 हुआ था, लेकिन रोचक बात ये है की रिज़र्व बैंक की स्थापना अंग्रेजो द्वारा बनाया गया संस्था 'हिल्टन यंग आयोग' के सिफारिश पर ब्रिटिश हुकुमत ने ही किया था, एवं रिज़र्व बैंक 31 दिसंबर 1949 तक देश में निजी बैंक के रूप में कार्य किया, तथा भारतीय सरकार द्वारा 1 जनवरी 1949 में इसका राष्ट्रीयकरण करने के बाद ही पुरी तरह से नियंत्रण में लिया गया। भारत में केंद्रीय बैंक की स्थापना कब हुई (Bharat Me Kendriya Bank Ki Sthapna Kab Hui) 1. केंद्रीय बैंक की स्थापना कब हुई थी? केंद्रीय बैंक की स्थापना 1 अप्रैल 1935 में हुई थी। 2. केंद्रीय बैंक की स्थापना किसके सिफारिश पर किया गया था? केंद्रीय बैंक की स्थापना 'हिल्टन यंग आयोग' के सिफारिश पर किया गया था। 3. केंद्रीय बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ? केंद्रीय बैंक का राष्ट्रीयकरण 1 जनवरी 1949 में हुआ था। 4. केंद्रीय बैंक का मुख्यालय कहां है? केंद्रीय बैंक के मुख्यालय मुंबई भारत में स्थित है। 5. रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया का मालिक कौन है? रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के मालिक भारत सरकार है। 6. भारत का राष्ट्र...

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI 64 साल पहले ऐसे हुआ शुरू! जानें इससे जुड़ी 10 खास बातें

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का आज स्थापना दिवस है. 1 जुलाई 1955 को इम्पीरियल बैंक का नाम बदलकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रख दिया गया था. तब से प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई को एसबीआई की देश-विदेश शाखाओं में बैंक का स्थापना दिवस मनाया जाता हैं. SBI से जुड़े 10 फैक्ट- 1. साल 1806 में कोलकाता में बैंक ऑफ कोलकाता की स्थापना हुई. जो बाद में बैंक ऑफ बंगाल के नाम से जाना गया. 2. 1921 में बैंक ऑफ मुंबई और बैंक ऑफ मद्रास का बैंक ऑफ बंगाल में विलय हो गया. जो मिलकर इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया बना. 3. इम्पीरियल बैंक का मुख्य उद्देश्य यूरोपीय व्यापार का समर्थन करना था. इस बैंक के शेयर होल्डर खासकर यूरोपीय लोग थे. इसकी बैंकिंग ऑपरेशन और संरचना स्थानीय व्यापार के माहौल से काफी प्रभावित थी. ये भी पढ़ें: 4. साल 1860 में इसके बैंकिंग ऑपरेशन में बड़ा बदलाव देखने को मिला. 1861 में पेपर करेंसी एक्ट पारित हुआ. सरकार ने बैंक को नोट करेंसी जारी करने की शक्ति दी. तब ये अकेला बैंक था जिसके पास ब्रिटिश दौर में नोट जारी करने की ताकत है. 5. आजादी के बाद साल 1955 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया का अधिग्रहण किया. ये अधिग्रहण इंडिया एक्ट (1955) के तहत हुआ. इसके बाद बैंक का नाम स्टेट बैंक रखा गया. 6. साल 1955 में ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (सब्सिडरी एक्ट) पारित हुआ. इसके बाद अक्टूबर में स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद SBI का पहला सहयोगी बैंक बना. इन सहयोगी बैंकों में स्टेट बैंक बीकानेर, स्टेट बैंक ऑफ इंदौर, स्टेट बैंक ऑफ जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) शामिल हैं. हालांकि 1 अप्रैल 2017 को एसबीआई म...