स्टुअर्ट ब्रॉड

  1. इधर दुनिया IPL में व्यस्त हैं उधर स्टुअर्ट ब्रॉड एशेज सीरीज के लिए मास्टर प्लान बना रहे हैं
  2. Stuart Broad
  3. एशेज सीरीज: स्टुअर्ट ब्रॉड का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
  4. स्टुअर्ट ब्रॉड के पंजे से इंग्लैंड एकमात्र टेस्ट में आयरलैंड के खिलाफ टॉप पर
  5. Stuart Broad Becomes The Leading Wicket
  6. Stuart Broad Profile
  7. Stuart Broad Record: स्टुअर्ट ब्रॉड ने रचा इतिहास, 25 साल में दूसरी बार किया ये बड़ा काम
  8. एशेज 2023: स्टुअर्ट ब्रॉड पूरे कर सकते हैं 600 टेस्ट विकेट, बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स


Download: स्टुअर्ट ब्रॉड
Size: 13.71 MB

इधर दुनिया IPL में व्यस्त हैं उधर स्टुअर्ट ब्रॉड एशेज सीरीज के लिए मास्टर प्लान बना रहे हैं

स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो मुकाबलों में 22.44 के औसत से 9 विकेट झटके हैं। उन्होंने अभी तक काउंटिंग डिवीजन 1 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हाल ही में स्टुअर्ट ब्रॉड ने रिपोर्टर को बताया कि, ‘मैं केविन शाइन के साथ लोड-अप में काफी काम कर रहा हूं। वो हमारे गेंदबाज़ी कोच है। अपने गेंदबाजी एक्शन को थोड़ा और बेहतर करने के लिए काफी काम कर रहा हूं। अपने हाथ को थोड़ा और ऊपर उठा रहा हूं ताकि गेंद थोड़ी और तेज गति से निकले। शाइन भी मेरा काफी साथ दे रहे हैं।’ मैं आउटस्विंग गेंदों पर काफी काम कर रहा हूं: स्टुअर्ट ब्रॉड स्टुअर्ट ब्रॉड ने आगे कहा कि, ‘मुझे देखकर काफी खुशी महसूस हो रही है कि पिछले हफ्ते मैंने काफी अच्छी गेंदें फेंकी जिसपर कैमरन बैनक्रॉफ्ट आउट हो गए। दाएं हाथ के बल्लेबाजों को गेंद काफी स्विंग हो रही है जिसको देखकर मैं काफी खुश हूं। मैं एक नई तरीके की आउटस्विंग गेंद फेंकने का अभ्यास कर रहा हूं। यह स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के लिए है। इसके पीछे का कारण यह है कि मैं अपनी गेंदबाजी में थोड़ा बदलाव चाहता हूं। ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज काफी अच्छी तरह से स्विंग खेलते हैं। मैं यही चाहता हूं कि इस बार एशेज सीरीज में मैं अच्छा प्रदर्शन करूं और अपनी टीम को जीत दिलाऊं।’ बता दें, स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 35 टेस्ट मुकाबलों में 29.05 के औसत से 131 विकेट झटके हैं। ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन सकते हैं। उन्होंने अभी तक 576 विकेट टेस्ट क्रिकेट में झटके हैं और अगर वो 24 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वो इस उपलब्धि को अपने नाम कर सकते हैं।

Stuart Broad

• Test debut(cap 9 December 2007v Last Test 1 June 2023v ODI debut(cap 30 August 2006v Last ODI 14 February 2016v ODI shirt no. 8 T20I debut(cap 28 August 2006v Last T20I 31 March 2014v T20I shirt no. 8 Domestic team information Years Team 2005–2007 2008–present 2011-2012 2016/17 Career statistics Competition Matches 162 121 56 260 Runs scored 3,584 529 118 5,762 18.19 12.30 7.37 19.20 100s/50s 1/13 0/0 0/0 1/25 Top score 169 45 18 169 32,592 6,109 1,173 49,020 582 178 65 930 27.65 30.13 22.93 26.67 20 1 0 32 10 wickets in match 3 0 0 4 Best bowling 8/15 5/23 4/24 8/15 Catches/ 55/– 27/– 21/– 93/– Source: 4 June 2023 Stuart Christopher John Broad, A right-arm Broad was awarded the Man of the Match in the During the Early life [ ] Broad was born 12 weeks prematurely and his life was saved by a doctor called John, after whom he was (middle) named when he survived. At the age of 16, he considered himself better at field hockey and played as a goalkeeper, for Leicestershire and the Midlands, and had a trial with an Education [ ] Broad was educated at Brooke Priory School and Domestic career [ ] Broad played his first game for Leicestershire 2nd XI in 2004 just before his 18th birthday and impressed enough to be given a full contract for the following season. Broad continued to impress Director of Cricket In the 2006 season Broad took his first 5 wicket haul against championship favourites Surrey and scored his first championship 50 against Derbyshire. His most eye-catching per...

एशेज सीरीज: स्टुअर्ट ब्रॉड का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े

June 09, 2023 | 10:19 pm 1 मिनट में पढ़ें इंग्लैंड से दूसरे सर्वाधिक टेस्ट विकेट वाले गेंदबाज हैं स्टुअर्ट ब्रॉड (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)) इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच इस बार यह ऐतिहासिक सीरीज इंग्लैंड में खेली जानी है, जिसमें मेजबान टीम अपनी घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने का प्रयास करेगी। इंग्लैंड को इस बीच उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में किए प्रदर्शन पर नजर डालते हैं। इंग्लैंड से दूसरे सर्वाधिक टेस्ट विकेट वाले गेंदबाज हैं ब्रॉड ब्रॉड वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट में 5वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने इस बीच मैच में 121 रन देकर 11 विकेट, उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। ब्रॉड टेस्ट प्रारूप में 500 से अधिक विकेट लेने वाले 4 तेज गेंदबाजों में से एक हैं। एशेज में इंग्लैंड से सर्वाधिक विकेट हैं ब्रॉड के नाम ब्रॉड ने एशेज में अब तक 35 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 64 पारियों में उन्होंने 29.05 की उम्दा औसत से 131 विकेट अपने नाम किए। वह इस ऐतिहासिक सीरीज में इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में कुल चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उनसे आगे इस सूची में इंग्लैंड में 376 विकेट ले चुके हैं ब्रॉड ब्रॉड का इंग्लैंड में खेलते हुए जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। उन्होंने अपने घर पर 93 टेस्ट खेले, जिसमें 25.78 की औसत के साथ 376 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देते हुए 8 विकेट लेना रहा है। ब्रॉड इंग्लैंड की धरती पर दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बता दें कि एंडरसन ने इंग्लैंड में खेलते हुए 429 विकेट अपने नाम किए हुए हैं। ब्रॉड बना सकते ह...

स्टुअर्ट ब्रॉड के पंजे से इंग्लैंड एकमात्र टेस्ट में आयरलैंड के खिलाफ टॉप पर

लंदन: चिरप्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ व्यस्त गर्मी के लिए इंग्लैंड के अभियान की शानदार शुरूआत हुई, क्योंकि उन्होंने पड़ोसी देश आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र चार दिवसीय टेस्ट को पहले दिन ही अपने नियंत्रण में ले लिया। जैक क्रॉली और बेन डकेट के बीच एक आक्रामक ओपनिंग स्टैंड से पहले अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने पांच विकेट लिए, आयरलैंड के खिलाफ लॉर्डस में एकमात्र टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड को ड्राइवर सीट पर मजबूती से पहुंचा दिया। इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ लॉर्डस में प्रभावी गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ अपने समर की शुरूआत की, गुरुवार को चाय के तुरंत बाद मेहमान टीम को 172 रनों पर समेट दिया। क्रॉली और डकेट ने इंग्लैंड को बढ़त के करीब ले जाने के लिए कुछ ही समय में शतकीय साझेदारी की। इंग्लैंड ने स्टंप्स तक एक विकेट खोकर 152 रन बना लिए हैं। क्रॉली स्टंप्स के पास पदार्पण करने वाले फिओन हैंड की गेंद पर आउट हुए, लेकिन इंग्लैंड 25 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद आयरलैंड के कुल स्कोर से केवल 20 रन दूर है और 6.08 की दर से स्कोरिंग कर रहा है। इससे पहले, इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने संकेत दिया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज श्रृंखला में चीजें कैसे आगे बढ़ सकती हैं, जब ब्रॉड के टेस्ट करियर में 20वें शानदार पांच विकेट हॉल के साथ मजबूत गेंदबाजी प्रदर्शन से अपने कमजोर आक्रमण के बारे में चिंताओं को खारिज कर दिया। नई गेंद के घूमने के साथ, ब्रॉड आयरलैंड के बल्लेबाजी लाइन-अप पर हावी हो गए, उन्हें प्रमुख बल्लेबाजों एंडी बालबर्नी और हैरी टेक्टर को एक ही ओवर में शून्य पर आउट कर आयरलैंड का स्कोर 19/3 कर दिया। ब्रॉड बाद में लौटे और सलामी बल्लेबाज जेम्स मैक्कलम को आउट कर दिया, जो आयरलैंड के एकमात्र बल्लेबा...

Stuart Broad Becomes The Leading Wicket

#Ashes में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक विकेट 129 स्टुअर्ट ब्रॉड (अबतक) 128 इयान बॉथम 123 बॉब विलिस 112 जेम्स एंडरसन 109 विल्फ्रेड रोड्स 106 सिड बार्न्स 104 एलेक बेडसेर 101 रॉबर्ट पील You are now looking at England's highest wicket-taker in Ashes history! Stuart Broad went past Ian Botham to record his 129th Ashes wicket on dismissing David Warner. Watch the Ashes live on वॉर्नर दोनों पारियों में 0 पर आउट डेविड वॉर्नर के लिए पांचवां टेस्ट खास नहीं रहा. वॉर्नर पांचवें टेस्ट की दोनों पारियों में 0 पर आउट हो गए हैं. 2019 के बाद पहली बार हुआ है जब वॉर्नर टेस्ट की दोनों पारियों में 0 पर आउट हुए थे. इससे पहले 2019 में ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट मैच के दौरान भी वॉर्नर दोनों पारियों में 0 पर आउट हुए थे. वहीं, स्टुअर्ट ब्रॉड ने यह 14वीं बार टेस्ट में वॉर्नर को आउट किया है. इंग्लैंड की पहली पारी 188 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया के 303 रन के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 188 रन पर आउट हुई. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 115 रन की अहम बढ़त हासिल की. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने 4 विकेट लिए तो वहीं स्टार्क के खाते में 3 विकेट आए. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पहले 3 टेस्ट जीत लिए हैं. चौथा टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ था.

Stuart Broad Profile

Whatever innocent impression might initially be given by his blond hair and baby-faced good looks, there have been few feistier cricketers in England's Test history than Stuart Broad. His new-ball partnership with James Anderson has sustained England's Test attack for years, his own aggression and ability to flog bounce from all but the most benign surface dovetailing nicely with Anderson's technical excellence. And as Anderson continued to set new landmarks, Broad followed ably in his slipstream, emulating his friend when becoming only the second Englishman to take 400 Test wickets. Broad has been blessed with one remarkable career performance. However long he plays, surely nothing will come close to the first session of the Ashes Test of 2015, on his home ground of Trent Bridge, when he took 8 for 15 as Australia were bowled out before lunch, in only 18.3 overs, for 60. This was Australia's ultimate humiliation - a beating as raw and ridiculed as the 5-0 larruping from 18 months earlier that England were on their way avenging. Broad's incredulous hands-to-mouth expression as Ben Stokes plucked a catch at fifth slip became the picture of the summer. Broad has always been a bowler capable of a hot streak. On the occasion of his 100th Test in November 2016, he had taken five wickets in a single spell seven times. On such occasions, he runs in hard and his menace visibly grows. His combative fast bowling and volatile temperament (comparisons have been made with Draco Malfoy,...

Stuart Broad Record: स्टुअर्ट ब्रॉड ने रचा इतिहास, 25 साल में दूसरी बार किया ये बड़ा काम

ये भी पढ़ें- 25 साल में दूसरी बार हुआ ऐसा स्टुअर्ट ब्रॉड ने सात ओवरों के अंदर ही आयरलैंड के तीन विकेट चटका दिए थे. उन्होंने पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर पीटर मूर को 15 के कुल स्कोर पर आउट कर आयरलैंड को पहला झटका दिया. इसके बाद उन्होंने सातवें ओवर की पहली गेंद पर एंडी बालर्बिनी को खाता खोले बिना आउट कर दिया. इस ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने हैरी टैक्टर को पवेलियन भेज दिया. Stuart Broad picks up three wickets in the first hour to give England a cracking start. — ICC (@ICC) What a start for England 👏 — ICC (@ICC) BROAD STRIKES! 💥 Peter Moor goes for 10 and we have our first wicket (and celebrappeal) of the summer! 🎉 — England Cricket (@englandcricket) LEACHY! 🔥 Paul Stirling gone for 30! Jonny Bairstow with a simple catch 🙌 — England Cricket (@englandcricket) Delighted to join forces with — Stuart Broad (@StuartBroad8) ब्रॉड ने बीते 25 साल में टेस्ट मैच की एक पारी में शुरुआती सात ओवरों में तीन विकेट लेने का कारनामा दूसरी बार किया है. ब्रॉड ने आयरलैंड से पहले ये काम 2015 में ट्रेंट ब्रिज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था और अब किया है.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो ब्रॉड शुरुआती सात ओवरों में पांच विकेट लेने में सफल रहे थे. ये भी पढ़ें- एशेज पर ध्यान

एशेज 2023: स्टुअर्ट ब्रॉड पूरे कर सकते हैं 600 टेस्ट विकेट, बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

June 13, 2023 | 05:07 pm 1 मिनट में पढ़ें एशेज 2021-22 में ब्रॉड ने लिए थे 13 विकेट (तस्वीर: ट्विटर/@ICC) ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का खिताब जीता है। पैट कमिंस के नेतृत्व में कंगारू टीम का आत्मविश्वास बड़ा हुआ होगा। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने उन रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं, जो ब्रॉड बना सकते हैं। 600 टेस्ट विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे इंग्लिश गेंदबाज बन सकते हैं ब्रॉड ब्रॉड ने अब तक 299 टेस्ट पारियों में 27.65 की शानदार औसत से 582 विकेट ले लिए हैं। ब्रॉड अगर एशेज सीरीज में 18 विकेट लेने में सफल हो पाते हैं, तो अपने टेस्ट करियर में 600 विकेट पूरे कर लेंगे। वह इस आंकड़े को छूने वाले विश्व के 5वें और इंग्लैंड के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। अब तक मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708), एशेज इतिहास में तीसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बन सकते हैं ब्रॉड ब्रॉड ने एशेज में अब तक 35 टेस्ट में 29.05 की उम्दा औसत से 131 विकेट लिए हैं। वह इस ऐतिहासिक सीरीज में इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में ब्रॉड के पास ट्रंबल को पीछे छोड़ने का शानदार मौका होगा। एशेज 2021-22 में ब्रॉड ने लिए थे 13 विकेट एशेज 2021-2022 में ब्रॉड ने सिर्फ 3 टेस्ट खेले थे, जिसमें उन्होंने 26.31 की उम्दा औसत के साथ 13 विकेट अपने नाम किए थे। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 101 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा था, जो उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में किया था। वह 2 मैचों में नहीं खेले थे। बता दें कि पिछली एशेज सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से अपने नाम कर लिया था। इंग्लैंड में कैसा रहा है ब्रॉड का प्रदर्शन? ब्रॉड का इंग्ल...