Surah nas in hindi

  1. Surah Al Lahab in Hindi
  2. Surah Nas With Tarjuma
  3. 114. सूरह अन
  4. सूरह अन
  5. Surah An Nas in Hindi


Download: Surah nas in hindi
Size: 78.19 MB

Surah Al Lahab in Hindi

Surah Al Lahab in Hindi | Surah Al Masad in Hindi | सूरह लहब हिंदी में सूरह अल लहब हिन्दी में surah al lahab in hindi या सूरह अल मसद हिन्दी में या (तब्बत यदा सूरह इन हिंदी) कुरआन की सूरह न० 111 है । ये सूरह कुरआन के पारा न० 30 मे मौजूद है । ये सूरह मक्की है इसमे 5 आयते और एक रुकू * है । आज की इस पोस्ट मे हम सूरह अल लहब हिन्दी मे अनुवाद के साथ सीखेंगे और इन शाअल्लाह इसको याद भी करेगे। इस सूरह का दूसरा नाम सूरह अल मसद surah al masad in hindi भी है । सूरह न० 111 सूरह अल-लहब (मक्की) बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम

Surah Nas With Tarjuma

सूरा-ए-नास 114 अज़ीम और दाएमी (हमेशा बाक़ी रहने वाली) रहमतों वाले ख़ुदा के नाम से शुरू। 114 1 ऐ रसूल कह दीजिए के मैं इन्सानों के परवरदिगार (पालने वाले) की पनाह चाहता हूँ 114 2 जो तमाम लोगों का मालिक और बादशाह है 114 3 सारे इन्सानांे का माबूद (इबादत के क़ाबिल) है 114 4 शैतानी वसवास (वहम, ख़ौफ़ के ख़याल) के शर (बुराई) से जो नामे ख़ुदा सुनकर पीछे हट जाता है 114 5 और जो लोगों के दिलों में वसवसे (वहम, ख़ौफ़ के ख़याल) पैदा करता है 114 6 वह जिन्नात में से हो या इन्सानों में से

114. सूरह अन

सूरह नास के संक्षिप्त विषय यह सूरह मक्की है, इस में 6 आयतें हैं। • इस में पाँच बार ((नास)) शब्द आने के कारण इस का यह नाम है। जिस का अर्थ इन्सान है। • इस की आयत 1 से 3 तक शरण देने वाले के गुण बताये गये हैं। • आयत 4 में जिस की बुराई से पनाह (शरण) मांगी गई है उस के घातक शत्रु होने से सावधान किया गया है। • आयत 5 में बताया गया है कि वह इन्सान के दिल पर आक्रमण करता है। • आयत 6 में सावधान किया गया है कि यह शत्र जिन्न तथा इन्सान दोनों में होते हैं। • हदीस में है कि नबी (सल्लल्लाह अलैहि व सल्लम) हर रात जब बिस्तर पर जाते तो सूरह इख्लास और यह और इस के पहले की सूरह (अर्थातः फलक) पढ़ कर अपनी दोनों हथेलियाँ मिला कर उन पर फूंकते, फिर जितना हो सके दोनों को अपने शरीर पर फेरते। सिर से आरंभ करते और फिर आगे के शरीर से गुज़ारते। ऐसा आप तीन बार करते थे| ( Surah Naas in Hindi हिंदी अनुवाद जो सारे इन्सानों का पूज्य है। [1] 1. (1-3) यहाँ अल्लाह को उस के तीन गुणों के साथ याद कर के उस की शरण लेने की शिक्षा दी गई है। एक उस का सब मानव जाति का पालनहार और स्वामी होना। दूसरे उस का सभी इन्सानों का अधिपति और शासक होना। तीसरे उस का इन्सानों का सत्य पूज्य होना। भावार्थ यह है कि उस अल्लाह की शरण माँगता हूँ जो इन्सानों का पालनहार, शासक और पूज्य होने के कारण उन पर पूरा नियंत्रण और अधिकार रखता है। जो वास्तव में उस बुराई से इन्सानों को बचा सकता है जिस से स्वयं बचने और दूसरों को बचाने में सक्षम है उस के सिवा कोई है भी नहीं जो शरण दे सकता हो। हिंदी अनुवाद जो जिन्नों में से है और मनुष्यों में से भी। [1] 1. (4-6) आयत संख्या 4 में 'वस्वास' शब्द का प्रयोग हुआ है। जिस का अर्थ है दिलों में ऐसी बुरी बातें डान देना कि जिस ...

सूरह अन

हिंदी अनुवाद और तुम लोगों को अल्लाह के धर्म में दल के दल प्रवेश करते देख लो। [1] 1. (1-2) इस में विजय का अर्थ वह निर्णायक विजय है जिस के बाद कोई शक्ति इस्लाम का सामना करने के योग्य नहीं रह जायेगी। और यह स्थिति सन् 8 (हिज्री) की है जब मक्का विजय हो गया। अरब के कोने कोने से प्रतिनिधि मंडल रसूलुल्लाह (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) की सेवा में उपस्थित हो कर इस्लाम लाने लगे। और सन् 10 (हिज्री) में जब आप 'ह़ज्जतुल वदाअ' (अर्थात अन्तिम ह़ज्ज) के लिये गये तो उस समय पूरा अरब इस्लाम के अधीन आ चुका था और देश में कोई मुश्रिक (मूर्ति पूजक) नहीं रह गया था। हिंदी अनुवाद तो अपने पालनहार की प्रशंसा के साथ उसकी पवित्रता का वर्णन करो और उससे क्षमा माँगो, निःसंदेह वह बड़ा क्षमी है। [1] 1. इस आयत में नबी (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) से कहा गया है कि इतना बड़ा काम आप ने अल्लाह की दया से पूरा किया है, इस के लिये उस की प्रशंसा और पवित्रता का वर्णन तथा उस की कृतज्ञता व्यक्त करें। इस में सभी के लिये यह शिक्षा है कि कोई पुण्य कार्य अल्लाह की दया के बिना नहीं होता। इस लिये उस पर घमंड नहीं करना चाहिये।

Surah An Nas in Hindi

Your browser does not support the audio element. ✅ قُلْ أَعُوذُ بِرَبِّ النَّاسِ(1) مَلِكِ النَّاسِ(2) إِلَٰهِ النَّاسِ(3) مِن شَرِّ الْوَسْوَاسِ الْخَنَّاسِ(4) الَّذِي يُوَسْوِسُ فِي صُدُورِ النَّاسِ(5) مِنَ الْجِنَّةِ وَالنَّاسِ(6) • Previous • • More surahs in Hindi: Download surah An-Nas with the voice of the most famous Quran reciters : Ahmed Al Ajmy Bandar Balila Khalid Al Jalil Saad Al Ghamdi Saud Al Shuraim Abdul Basit Abdul Rashid Sufi Abdullah Basfar Abdullah Al Juhani Fares Abbad Maher Al Muaiqly Al Minshawi Al Hosary Mishari Al-afasi Yasser Al Dosari Saturday, June 17, 2023 لا تنسنا من دعوة صالحة بظهر الغيب