Surya grahan कब है 2022 25 october

  1. Surya Grahan 2022 Timings In India: साल का आखिरी सू्र्य ग्रहण आज, जानें भारत में इसका समय, यहां देखें लाइव
  2. Surya Grahan 2022: भारत के किन शहरों में कब दिखेगा सूर्य ग्रहण, किन बातों का रखना है ख्याल, यहां जानें सबकुछ
  3. surya grahan 2022 solar eclipse october 2022 solar eclipse 2022 date
  4. Surya Grahan 2022 साल का अंतिम सूर्य ग्रहण जारी जानिये
  5. surya grahan solar eclipse 2022 date time where when and how will solar eclipse on october 25 be visible in india details in hindi tvi


Download: Surya grahan कब है 2022 25 october
Size: 77.76 MB

Surya Grahan 2022 Timings In India: साल का आखिरी सू्र्य ग्रहण आज, जानें भारत में इसका समय, यहां देखें लाइव

Surya Grahan 2022: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लग चुका है. सूर्य ग्रहण की शुरुआत दोपहर 02 बजकर 29 मिनट से आइसलैंड से हो चुकी है. हालांकि यह ग्रहण भारत में 04 बजकर 29 मिनट से दिखाई देगा. सूर्य ग्रहण का सूतक काल ग्रहण से 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है. ज्योतिष में ग्रहण को अशुभ घटनाओं में गिना जाता है. इस वजह से ग्रहण के दौरान शुभ कार्य और पूजा पाठ वर्जित माने जाते हैं. मान्यता है कि सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य पीड़ित हो जाते हैं, जिस कारण सूर्य की शुभता में कमी आ जाती है. आइए जानते हैं सूर्य ग्रहण का समय सूर्य ग्रहण का समय (Surya Grahan 2022 Timings In India) 25 अक्टूबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारतीय समय के अनुसार अपराह्न 2 बजकर 29 मिनट पर आइसलैंड में शुरू हो गया है, जो सायंकाल 6 बजकर 20 मिनट पर अरब सागर में खत्म होगा. भारत में यह सूर्य ग्रहण अपराह्न लगभग 4 बजकर 29 मिनट से शुरू होकर सायंकाल 6 बजकर 9 मिनट पर खत्म होगा. यह आंशिक सूर्य ग्रहण मुख्य रूप से यूरोप, उत्तर-पूर्वी अफ्रीका और पश्चिम एशिया के कुछ हिस्सों से दिखाई देगा. भारत में ग्रहण नई दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई, उज्जैन, वाराणसी, मथुरा में दिखाई देगा, यह भी बताया जा रहा है कि पूर्वी भारत को छोड़कर सारे भारत में इस सूर्य ग्रहण को देखा जा सकता है. कैसे देखें लाइव सूर्य ग्रहण (Live Streaming of solar Eclipse) NASA और Timeanddate.com दोनों ने सूर्य ग्रहण के दीदार के लिए लाइव स्ट्रीम लिंक जारी किया गया है. इसके जरिए दुनिया भर के लोग इस अद्भुत खगोलीय घटना को देख सकेंगे.इसके अलावा आप 'Royal Observatory Greenwich' के यूट्यूब चैनल पर भी सूर्य ग्रहण को लाइव देख सकते हैं. सूर्य ग्रहण का राशियों पर असर (Surya Grahan Effects On ...

Surya Grahan 2022: भारत के किन शहरों में कब दिखेगा सूर्य ग्रहण, किन बातों का रखना है ख्याल, यहां जानें सबकुछ

Surya Grahan: 25 अक्टूबर, 2022 को देश के कई हिस्सों में आंशिक सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. दिवाली के ठीक एक दिन बाद लगने वाले इस सूर्यग्रहण (Solar eclipse) को देश के अधिकांश हिस्सों में देखा जा सकता है. इस खगोलीय घटना को देश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में (solar eclipse in India) बेहतर ढंग से देखा जा सकेगा. सरकार की तरफ से इसे लेकर एक लिस्ट जारी की गई, जिसमें इस बात की जानकारी दी गई है कि किस शहर में कब तक सूर्य ग्रहण देखा जा सकता है. हालांकि भारत में इस ग्रहण का अंत नहीं देखा जा सकेगा, क्योंकि सूर्यास्त के बाद भी ग्रहण जारी रहेगा. भारत के अलावा यूरोप, उत्तरी अफ्रीका, मध्य एशिया और एशिया के दूसरे क्षेत्रों में इसे देखा जा सकेगा. इन जगहों पर नहीं दिखेगा सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को पड़ने वाला यह सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह तथा उत्तर-पूर्व भारत के कुछ स्थानों (जिनमें से कुछ के नाम हैं आइजॉल, डिब्रूगढ़, इम्फाल, इटानगर, कोहिमा, सिबसागर, सिलचर, तामलोंग इत्यादि) से दिखाई नहीं देगा. भारत में उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में अधिकतम ग्रहण के समय सूर्य पर चंद्रमा द्वारा आच्छादन लगभग 40 से 50 प्रतिशत के बीच होगा. देश के अन्य हिस्सों में आच्छादन का प्रतिशत उपरोक्त मान से कम होगा. भारत में क्या है सूर्य ग्रहण का समय भारत में इस आंशिक सूर्य ग्रहण की शुरुआत (solar eclipse timing in India) कोलकाता में शाम 4 बजकर 52 मिनट पर होगी, जो शाम 5 बजकर एक मिनट पर अपने सर्वोच्च स्तर पर होगा. लेकिन सूर्यास्त के चलते यह शाम 5 बजकर 3 मिनट के बाद नहीं दिखेगा. नई दिल्ली में इसकी शुरुआत शाम 4 बजकर 29 मिनट पर होगा और शाम 6 बजकर 9 मिनट पर खत्म होगा, लेकिन 5 बजकर 42 मिनट पर सूर्य ग्रहण (Su...

surya grahan 2022 solar eclipse october 2022 solar eclipse 2022 date

surya grahan 2022 solar eclipse october 2022 solar eclipse 2022 date | Surya Grahan 2022: दिवाली के अगले दिन लगने जा रहा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, इन 4 राशियों पर छा रहा बड़ा संकट; कर लें उपाय Surya Grahan 2022: दिवाली के अगले दिन लगने जा रहा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, इन 4 राशियों पर छा रहा बड़ा संकट; कर लें उपाय Solar Eclipse October 2022: देश के सबसे बड़े त्योहार दिवाली को आने में अब केवल कुछ ही दिन बचे हैं. इस बार दिवाली 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी. इसके अगले दिन 25 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा होगी. उसी दिन इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2022) होगा. इस ग्रहण के दौरान सूर्य तुला राशि में रहेंगे. यह उनकी नीच राशि मानी जाती है. त्योहार के मौके पर होने वाले इस सूर्य ग्रहण का असर यूं तो सभी 12 राशियों पर पड़ेगा लेकिन 4 राशियों को उस दिन विशेष रूप से सावधान रहना होगा. आइए आपको बताते हैं कि वे 4 राशियां कौन सी हैं. कन्या राशि (Virgo): सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2022) के दौरान आपका काम-धंधा धीमा पड़ सकता है. उस दौरान आप कोई शुभ कार्य शुरू न करें, आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है. आर्थिक क्षेत्र से जुड़ा कोई फैसला न लें, आगे चलकर मुश्किल हो सकती है. किसी को उधार दिया हुआ पैसा डूब सकता है. व्यापार में हो सकता है घाटा वृष राशि (Taurus): व्यापार में घाटा हो सकता है. दुकान में रखा सामान खराब होने की आशंका रहेगी, इसलिए ज्यादा माल न खरीदें. ग्रहण के दौरान कहीं निवेश करने से बचें. अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहेंगे. कोई भी ऐसी चीज न खाएं, जो आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती हो. तुला राशि (Libra): सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2022) आपके लिए अशुभ रहेगा. आपके साथ दुर्घटना के योग बनेंगे, इसलि...

Surya Grahan 2022 साल का अंतिम सूर्य ग्रहण जारी जानिये

हिंदू पंचांग के अनुसार, 25 अक्टूबर (मंगलवार) को लगने वाला सूर्य ग्रहण शाम 4:29 बजे शुरू होकर 5:42 बजे तक रहेगा। इस ग्रहण का प्रभाव अफ्रीका, अटलांटिका के साथ-साथ यूरोप और दक्षिणी/पश्चिमी एशिया में भी देखने मिलेगा। वहीं, दिल्ली-एनसीआर समेत देश के विभिन्न हिस्सा में इसका आंशिक तौर पर ही असर होगा और यह दिखाई भी आंशिक तौर पर ही देगा। हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण दो तरह के होते हैं- सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण। ज्योतिषाचार्य माधव का कहना है कि शास्त्रों में ग्रहण लगना शुभ नहीं माना जाता है। पौराणिक ग्रंथों की मानें तो जब भी सूर्य या चंद्र ग्रहण लगता है तो, इन खगोलीय घटना का प्रभाव देश-दुनिया, प्रकृति के साथ-साथ बारह राशियों पर भी पड़ता है। सूर्य ग्रहण दिल्ली-एनसीआर समेत भारत में आंशिक तौर पर दिखाई देगा, इसलिए सूतक काल भी होगा। तकरीबन सवा घंटे तक प्रभावी रहेगा सूर्य ग्रहण अब साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर मंगलवार के दिन लगने वाला है। यह सूर्य ग्रहण भी आंशिक ही होगा। हिंदू पंचांग के अनुसार 25 अक्टूबर, मंगलवार को लगने वाला सूर्य ग्रहण शाम 4:29 बजे से 5:42 बजे तक रहेगा। यह सूर्य ग्रहण कुल 1 घंटे 13 मिनट तक प्रभावी रहेगा। नग्न आंखों से नहीं देखना चाहिए ग्रहण वैज्ञानिकों का ऐसा मानना है की सूर्यग्रहण को कभी भी नग्न आंखों से नहीं देखना चाहिए। ऐसा करने से आंखों पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है और कई बार तो आंखों की रोशनी भी जा सकती है। सूर्य ग्रहण को देखने लिए किसी विशेष सोलर एक्लिप्स वाले चश्मे का उपयोग करना चाहिए।

surya grahan solar eclipse 2022 date time where when and how will solar eclipse on october 25 be visible in india details in hindi tvi

Surya Grahan, Solar Eclipse 2022 Date, Time: सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को कितने बजे शुरू होगा, कब खत्म होगा? साल 2022 का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को लगने जा रहा है. सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है लेकिन धार्मिक रूप से भी सूर्य ग्रहण अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. जानें भारत में सूर्य ग्रहण लगने का समय क्या है? आपके शहर में कब, कहां, कैसा दिखेगा? Surya Grahan, Solar Eclipse Date Time In India: साल 2022 का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) दिवाली उत्सव के बीच पड़ने वाला है. क्योंकि दिवाली भी अमावस्या के दिन मनाई जाती है और सूर्य ग्रहण भी अमावस्या को ही लगता है. यही वजह है कि इस बार दिवाली 24 अक्टूबर को मनाई जा रही है. इस दिन शाम को चतुर्दशी के अंत और अमावस्या के शुरुआत का मेल है जिसमें इस बार बड़ी दिवाली मनाई जा रही है जबकि 25 अक्टूबर, 2022 अमावस्या को सूर्य ग्रहण ( Surya Grahan) लग रहा है. यह आशंकि सूर्य ग्रहण (Partial Solar Eclipse) होगा. जानें भारत में कब, कहां, कितने बजे दिखेगा सूर्य ग्रहण. आप अपने शहर में सूर्य ग्रहण शुरू होने का समय और समाप्त होने का समय जान लें.