सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2023

  1. IPL 2023 Suryakumar Yadav completes 3000 runs 3 big records
  2. IPL 2023 Suryakumar Yadav not happy bat with 213 strike rate against Punjab Kings
  3. IPL 2023 : सूर्यकुमार यादव ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, MI के लिए ऐसा करने वाले बने दूसरे खिलाड़ी
  4. IPL 2023 MI Suryakumar Yadav Comes Up With This Stunning Six Surprised Sachin Watch Video
  5. क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव Biography 2023 Suryakumar Yadav In Hindi Latest
  6. Suryakumar Yadav IPL 2023: सूर्या पर 'ग्रहण': 6 पारियों में 4 गोल्डन डक... क्या हो सकते हैं बड़े कारण?


Download: सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2023
Size: 14.71 MB

IPL 2023 Suryakumar Yadav completes 3000 runs 3 big records

Suryakumar Yadav records MI vs RCB: वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के 54वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने मुंबई को 200 रनों का टारगेट दिया, जिसे मुंबई की टीम ने 16.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. मुंबई की इस जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने आतिशी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया. सूर्यकुमार ने आरसीबी के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 35 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली. इस धमाकेदार पारी के साथ ही सूर्यकुमार यादव ने तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में एक खास शतक भी अपने नाम किया है. आरसीबी के खिलाफ सूर्या ने अपनी पारी में 6 छक्के लगाए. इसी के साथ उन्होंने अपने आईपीएल करियर में छक्कों का शतक पूरा कर लिया. इसके अलावा सूर्यकुमार ने तीसरी उपलब्धि ये हासिल की कि वे आईपीएल में अपना सर्वाधिक स्कोर (83 रन) बनाने में कामयाब रहे, जो उन्होंने आरसीबी के खिलाफ बनाया है. बता दें कि सूर्यकुमार यादव साल 2012 से आईपीएल में खेल रहे हैं. वह आईपीएल के 134 मैचों में अब तक 145.47 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 3020 रन बना चुके हैं.

IPL 2023 Suryakumar Yadav not happy bat with 213 strike rate against Punjab Kings

आईपीएल 2023 के 46वें मैच में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है। 215 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने 19वें ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। मुंबई की जीत में इशान किशन (75) और सूर्यकुमार यादव (66) का अहम योगदान रहा। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच शतकीय साझेदारी भी हुई। इशान ने भले ही इस साझेदारी में सबसे ज्यादा रन बनाए हों, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने 213 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, लेकिन इसके बाद भी सूर्यकुमार यादव को एक मलाल रह गया जो उन्होंने मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बताया। क्या कहा सूर्यकुमार यादव ने? सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मैं इस जीत से वाकई बहुत खुश हूं, लेकिन मुझे लगता है कि यह गेम मुझे खत्म करना चाहिए था। जब मैं मैदान पर बल्लेबाजी के लिए गया था तो एक पॉजिटिव माइंड सेट के साथ गया था कि मुझे इशान का साथ देना है जो पहले से ही बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे, मुझे हमेशा ऐसी परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना अच्छा लगता है और आज भी चैलेंजिंग परिस्थिति में बल्लेबाजी करने के लिए तैयार था। मैंने योजना बनाई कि मुझे इशान का साथ देना है और एक बेहतर स्ट्राइट रेट के साथ गेम को आखिरी तक लेकर जाना है। मेरे पास वास्तव में पावर गेम नहीं है, लेकिन मुझे खुशी है कि उस पार्टनरशिप के चलते हम जीत गए।

IPL 2023 : सूर्यकुमार यादव ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, MI के लिए ऐसा करने वाले बने दूसरे खिलाड़ी

नई दिल्ली: Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के दूसरे क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सफर यही समाप्त हो गया. मुंबई इंडियंस ने इस सीजन की शुरुआत तो कुछ खास नहीं की थी, लेकिन फिर टीम ने रफ्तार पकड़ी और दूसरे क्वालीफायर तक पहुंची. मुंबई को यहां तक लाने में अहम रोल सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की थी. सूर्या ने आईपीएल 2023 में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं जो उनके अब तक के सभी सीजन में सबसे ज्यादा है. इसी के साथ उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की. मुबंई इंडियंस के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज दरअसल सूर्यकुमार यादव अब आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से एक सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. सूर्या ने ये बड़ी उपलब्धि गुजरात के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे क्वालीफायर के दौरान हासिल किया था. मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने आईपीएल 2010 में कुल 618 रन बनाए थे. सूर्या ने इस सीजन में 43.21 की औसत और 181.13 से कुल 605 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 103 रन नाबाद है. सूर्यकुमार यादव ने इस सीजन 5 अर्धशतक भी जड़ा है. यह भी पढ़ें: IPL 2023: बारिश गई, तो आया 'शुभ' तूफान; तोड़ दिये कई बड़े रिकॉर्ड अपने टी20 करियर में सूर्यकुमार यादव ने पूरे किए 6500 रन सूर्यकुमार यादव ने गुजरात के खिलाफ खेले गए दूसरे क्वालीफायर में 61 रनों की पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने अपने टी20 करियर में 6500 रन भी पूरे किए. सूर्या ने ये कामयाबी 258 टी20 पारियों में हा...

IPL 2023 MI Suryakumar Yadav Comes Up With This Stunning Six Surprised Sachin Watch Video

MI vs GT: सूर्यकुमार यादव के इस शॉट को देखकर ‘क्रिकेट के भगवान’ भी रह गए हैरान, रिएक्शन का वीडियो हो रहा वायरल MI vs GT: मुंबई की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे. उन्होंने 49 गेंदों पर 103 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए. यह सूर्या के आईपीएल करियर का पहला शतक है. MI vs GT, IPL 2023, Mumbai Indians, Suryakumar Yadav Six Viral: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को आईपीएल 2023 का 57वां मुकाबला खेला गया था. मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए इस मैच में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी थी. मुंबई ने 27 रन से मुकाबले को अपने नाम किया. मुंबई की इस सीजन यह 7वीं जीत है. 14 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है. सूर्या की तूफानी पारी मुंबई की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे. उन्होंने 49 गेंदों पर 103 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए. यह सूर्या के आईपीएल करियर का पहला शतक है. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी सूर्या की पारी के मुरीद हो गए. 19वां ओवर करने आए शमी की दूसरी गेंद पर स्काई ने रचनात्मक शॉट खेला. सूर्या रूम बनाने के लिए आगे बढ़े और गेंद को कवर्स की ओर खेलने का सोचा, लेकिन कवर ड्राइव खेलते हुए उन्होंने अंतिम समय पर बल्ले का मुख खोल दिया जिससे गेंद सीधे थर्ड मैन की दिशा में चली गई. सचिन भी रह गए हैरान सूर्यकुमार यादव के इस शॉट को देखकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचि...

क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव Biography 2023 Suryakumar Yadav In Hindi Latest

• होम • नवीनतम लेख • आईसीसी अवार्ड • क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर • प्लेयर ऑफ़ द मंथ list • महिला टी20 वर्ल्ड कप • महिला क्रिकेट • भारतीय महिला क्रिकेट टीम • महिला क्रिकेट मैच कब है? • अन्य श्रेणी • आईपीएल आईपीएल – इंडियन प्रीमियर लीग टी20 से जुड़े पोस्ट । • जीवनी जीवनी – खिलाडी की बचपन से लेके बड़ा खिलाडी बनने तक का सफर । कैसे वह बड़ा खिलाडी बना ?? • Last Updated on 14th February 2023 by #क्रिकेटर #सूर्यकुमार_यादव #क्रिकेटर #सूर्यकुमार_यादव T20 करियर की छक्के से शुरुआत करने वाले सूर्यकुमार यादव ने वनडे करियर का भी धमाकेदार आगाज किया । श्रीलंका के खिलाफ अपने डेब्यू वनडे मैच से ही शानदार बल्लेबाज़ी कर सूर्यकुमार यादव मैन ऑफ़ द सीरीज बने । मैच की परिस्थितियां बदलती है, मैदान बदलते है, टीम बदलती है, गेंदबाज़ बदलते है, खेल की रणनीति बदलती है पर इन सब के बीच एक खिलाडी चिवंगम चबाते हुए, किसी फिल्म के हीरो की तरह आता है जिसका खेल का आक्रामक अंदाज़ कभी नहीं बदलता है। • • • • • • • • • सूर्यकुमार यादव क्यों चर्चा में है ?? वैसे तो सूर्य कुमार यादव पिछले साल 2022 से ही प्रशंसक के दिल और जुबान पर है। पर श्रीलंका के खिलाफ अपना तीसरा टी-20 शतक बना कर खासे चर्चा में बने हुए है। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में सूर्य ने बेहद आतिशी और आकर्षक पारी खेल अपने टी-20 करियर का तीसरा शतक महज 45 गेंदों में पूरा करके भारत के दूसरे सबसे तेज शतकबीर बन गए है। ये भारतीय स्टार खिलाडी फटाफट चौके, छक्के मारता है और हर दिन अपनी पिछली पारी से शानदार, तूफानी और आक्रामक पारी खेल कर अपने आप से ही कम्पटीशन करता है , क्यों की इस खिलाडी की बराबरी करने वाला कोई ओर क्रिकेट प्लेयर है ही नहीं। जी हाँ सूर्यकुमार को खेलते हुए देखने ...

Suryakumar Yadav IPL 2023: सूर्या पर 'ग्रहण': 6 पारियों में 4 गोल्डन डक... क्या हो सकते हैं बड़े कारण?

सूर्या के फ्लॉप शो का अंदाजा आप उनकी पिछली 6 पारियों से लगा सकते हैं. इस दौरान सूर्या 4 बार गोल्डन डक (पहली बॉल पर बगैर खाता खोले आउट) का शिकार हो चुके हैं. आईपीएल से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों में सूर्या ने गोल्डन डक की हैट्रिक लगाई थी. इस तरह वो अपनी पिछली 6 पारियों में 4 बार पहली बॉल पर बगैर खाता खोले आउट हुए हैं. सूर्या को लगातार मौके देना भारतीय टीम को बेहद भारी पड़ा और उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-2 से वनडे सीरीज गंवाई थी. अब आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सूर्या का प्रदर्शन बेहद फीका है.. क्या ये सूर्या का खराब फॉर्म है? आखिर सूर्या के इस खराब प्रदर्शन की बड़ी वजह क्या हो सकती है... क्या ये खराब फॉर्म है ? हम इसी तरह के कुछ सवालों के जवाब जानने की कोशिश करेंगे. इसमें समझने वाली बात ये भी है कि टी20 फटाफट वाला गेम होता है. मंगलवार रात सूर्या जब दिल्ली के खिलाफ बैटिंग करने आए, तब 16वां ओवर खत्म होने वाला था. टीम को 25 गेंदों पर 34 रनों की जरूरत थी. उस वक्त सूर्या ने आते ही अपनी शैली में पहली ही बॉल पर हवाई शॉट खेला, जो कैच हो गया. जबकि इससे पहले दो मैचों में सूर्या ने 1 और 15 रन बनाए थे. इससे ठीक पहले तीन वनडे मैचों में सूर्या 0, 0, 0 पर आउट हुए थे. ऐसे में सूर्या अपनी छठी पारी में मन बनाकर आए होंगे कि वह अपना नेचुरल अटैकिंग गेम ही खेलेंगे. मगर दुर्भाग्य से वह हवाई शॉट खिलाड़ी के हाथों में चला गया. ज्यादा गेंदें खेलने का मौका नहीं मिला ऐसे में इसे खराब फॉर्म कहना गलत होगा, क्योंकि 4 पारियों में तो सूर्या को एक से ज्यादा गेंदें खेलने का मौका ही नहीं मिला. जब प्लेयर ज्यादा बॉल खेल ही नहीं पाएगा, तो खराब फॉर्म और बढ़िया फॉर्म कैसे तय हो पाएगा. यदि प्लेय...