T20 me sabse jyada run

  1. T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
  2. T20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (Most Runs)
  3. T20 Me Sabse Jyada Run
  4. T20 में सबसे ज्यादा 200 रन बनाने वाली टीम
  5. वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप


Download: T20 me sabse jyada run
Size: 17.79 MB

T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज (T20 me sabse jyada wicket lene wala indian khiladi) गेंदबाज मैच विकेट भुवनेश्वर कुमार 87 90 युजवेंद्र चहल 71 87 रविचंद्रन अश्विन 65 72 जसप्रीत बुमराह 60 70 हार्दिक पंड्या 81 62 रविन्द्र जडेजा 64 51 कुलदीप यादव 25 44 आशीष नेहरा 27 34 अक्षर पटेल 37 34 अर्शदीप सिंह 21 33 1. भुवनेश्वर कुमार (2012-22) • मैच – 87 • विकेट – 90 भुवनेश्वर कुमार T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं, भुवनेश्वर ने T20 में में भारत के लिए 87 मैच खेले हैं और 86 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 23.10 की औसत से कुल 90 विकेट झटके हैं. भुवनेश्वर का इस दौरान इकोनॉमी रेट से 6.96 रन प्रति ओवर का रहा हैं, भुवनेश्वर कुमार का पारी बेस्ट गेंदबाजी परफार्मेंस 4 रन देकर 5 विकेट हैं. T20 में एक पारी में 5 विकेट दो बार लेने वाले एकमात्र गेंदबाज भुनेश्वर कुमार हैं. 2. युजवेंद्र चहल (2016-22) • मैच – 71 • विकेट – 87 भारतीय टीम के लिए T20 में दूसरा सफलतम गेंदबाज युजवेंद्र चहल रहे हैं, चहल एक दाये हाथ के रिस्ट स्पिनर हैं. युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए अबतक खेले 71 मैचो की 70 पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 87 विकेट लिए हैं, इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 8.13 प्रति ओवर रहा. चहल का T20 में गेंदबाजी का औसत 24.78 का हैं, और पारी में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 25 रन देकर 6 विकेट हैं, चहल T20 क्रिकेट के एक पारी में 6 विकेट लेने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं. 3. रविचंद्रन अश्विन (2010-22) रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम में एक दाये हाथ का फिंगर स्पिन गेंदबाज हैं. • मैच – 65 • विकेट – 72 अश्विन ने T20 क्रिकेट में भारत के लिए 65 मैच खेले हैं और कुल 72 विकेट लिए हैं, इस दौरा...

T20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (Most Runs)

टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले 10 बल्लेबाज (Most Runs In T20 World Cup 2022) Most Runs in T20 World Cup 2022: वर्ष 2007 में शुरू हुए T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के अब तक सात सफल सीजन आयोजित किए जा चुके हैं, पिछले 7 सीजनों में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हुए जिन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बटोरे और इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। इस साल के टी20 विश्व कप 2022 में कई रिकॉर्ड टूटेंगे, फिलहाल महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ते हुए विराट कोहली ट्वेंटी-20 वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियनशिप में मोस्ट रन स्कोर करने वाले प्लेयर बन गए है। रोहित शर्मा, डेविड वार्नर और शकीब भी इस रेस में दौड़ लगा रहे है। t20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 2022 यहाँ आपको T20 वर्ल्ड कप के साथ ही ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किस खिलाडी ने सबसे ज्यादा रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं यह भी जानने को मिलेगा। यहाँ हम आपके साथ Twenty-20 me sabse jyada run wale Players और इंडिया के टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट आपके साथ साझा करने जा रहे है। विराट के बाद सबसे अधिक रन बनाने वाले प्लेयरों में श्रीलंका के महेला जयवर्धने का नाम आता हैं, उन्होंने 2007-2014 तक 31 मैचों में 1016 रन मारे है, 2021 तक वह अकेले ऐसे प्लेयर थे जिन्होंने वर्ल्ड कप में हजार से अधिक रन बनाए हो। इसके बाद सूची में तीसरे नंबर पर वेस्ट इंडीज के सिक्सर किंग क्रिस गेल है, जिन्होंने 2021 तक 33 मैचों में 965 रन बनाए है जिसमें उनके 2 शतक और 7 अर्द्धशतक शामिल है। क्र.सं. खिलाड़ी मैच रन 1 विराट कोहली (भारत) 27 1141 2 महेला जयवर्धने (श्रीलंका) 31 1016 3 क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) 32 965 4 रोहित शर्मा (भारत) 39 963 5 तिलकर...

टी

T20 me sabse jyada four | टी-20 में सबसे ज्यादा चौकें लगाने वाले बल्लेबाज खिलाड़ी टीम पारी चौके रन पॉल स्टर्लिंग आयरलैंड 120 360 3181 विराट कोहली भारत 107 356 4008 बाबर आज़म पाकिस्तान 94 355 3355 रोहित शर्मा भारत 140 348 3853 आरोन फिंच आस्ट्रेलिया 103 309 3120 मार्टिन गुप्टिल न्यूजीलैंड 118 309 3531 डेविड वार्नर आस्ट्रेलिया 99 295 2894 मोहम्मद हफीज पाकिस्तान 108 251 2514 जोश बटलर इंग्लैंड 95 233 2602 केन विलियम्सन न्यूजीलैंड 85 230 2464 मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान 69 228 2635 मोहम्मद शहजाद अफगानिस्तान 70 225 2015 1. पॉल स्टर्लिंग – टी-20 में सबसे ज्यादा चौकें लगाने वाले बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग हैं, पॉल स्टर्लिंग आयरलैंड के बल्लेबाज हैं, पॉल t20 में तेज गति से बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। T20 me sabse jyada four | टी-20 में सबसे ज्यादा चौकें लगाने वाले बल्लेबाज • इनिंग – 120 • चौकें – 360 पॉल स्टर्लिंग ने t20 में 120 इनिंग में बल्लेबाजी करके360 चौकें लगा लिए हैं, पॉल ने t20 में 3181 रन, 1 शतक, 21 अर्धशतक, और 117 छक्के भी लगाए हैं। 2. विराट कोहली – दुसरे स्थान पर भारतीय टीम के कप्तान और विश्व के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली हैं, कोहली वनडे और t20 मैचों के किंग हैं। कोहली ने t20 में 107 इनिंग में बल्लेबाजी करके 356 चौकें लगाए हैं, साथ ही कोहली ने t20 में 117 छक्के भी लगाए हैं। T20 me sabse jyada four | टी-20 में सबसे ज्यादा चौकें लगाने वाले बल्लेबाज • इनिंग – 107 • चौकें – 356 कोहली ने t20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक भी लगाए हैं, कोहली ने t20 में अभी तक कुल 1 शतक और 37अर्धशतक लगा लिए हैं। 3. बाबर आजम – पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम इस सूची में सातवें स्थान पर हैं। • इनिंग – 94 • चौ...

T20 Me Sabse Jyada Run

T20 me sabse jyada run kisne banaya: क्रिकेट के शुरुआती दिनों में केवल टेस्ट क्रिकेट को ही मान्यता दी जाती थी। लेकिन समय के साथ क्रिकेट के नियम बदले और पहले एकदिवसीय क्रिकेट बाद में टी20 क्रिकेट को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा मान्यता दी गई। टी20 क्रिकेट का खेल केवल 20 ओवर का होता है और कम गेंदों के कारण बल्लेबाज पहली गेंद से आक्रमण करना पसंद करते हैं। टी20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई आक्रामक बल्लेबाज हुए हैं जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली से किसी भी मजबूत गेंदबाजी लाइन-अप को कुछ ही ओवरों में ध्वस्त कर सकते हैं। वर्तमान में सूर्यकुमार यादव, डेविड मिलर, निकोलस पूरन जैसे आक्रामक टी-20 बल्लेबाज हैं। आज के इस लेख में भी हम बात करेंगे टी20 क्रिकेट में खेली गई सबसे बड़ी और विनाशकारी पारियों के बारे में। Table of Contents • • • • • • T20 Me Sabse Jyada Run Banane Wala Player • विराट कोहली – 4008 रन • रोहित शर्मा- 3853 रन • मार्टिन गप्टिल- 3531 रन • बाबर आजम- 3355 रन • पॉल स्टर्लिंग- 3181 रन • आरोन फिंच- 3120 रन • डेविड वॉर्नर- 2866 रन • मोहम्मद हफीज- 2514 रन • मोहम्मद रिजवान- 2478 रन • इयोन मोर्गन- 2458 रन Most Runs in T20 Cricket Players List विराट कोहली (4008 रन ) पूर्व कप्तान नीदरलैंड के खिलाफ यह अर्धशतक विराट का 37वां टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक था, इसके अलावा उनका इस प्रारूप में 1 शतक है। T20 में उनका सर्वाधिक रन नाबाद 122 रन है। रोहित शर्मा (3853 रन ) भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। जिन्होंने अब तक टी20 फॉर्मेट में 148 मैच खेले हैं और 140 पारियों में 3853 रन बनाए हैं। टी20 में रोहित का बल्लेबाजी औसत 31.88 का है। रोहित ...

T20 में सबसे ज्यादा 200 रन बनाने वाली टीम

T20 में सबसे ज्यादा 200 रन बनाने वाली टीम (T20 me sabse jyada 200 run banane wali team) टीम 200+ स्कोर जीत हार टाई उच्च स्कोर भारत 24 20 4 0 260 साउथ अफ्रीका 20 13 7 0 241 इंग्लैंड 18 13 5 0 241 न्यूजीलैंड 17 14 2 1 254 ऑस्ट्रेलिया 16 12 3 1 263 पाकिस्तान 11 11 0 0 232 वेस्टइंडीज 10 6 4 0 245 श्रीलंका 7 5 2 0 260 आयरलैंड 7 5 2 0 225 नेपाल 7 6 1 0 238 अफगानिस्तान 5 5 0 0 278 बांग्लादेश 3 3 0 0 215 1. भारत – T20 में सबसे ज्यादा 200 रन बनाने वाली टीम भारतीय टीम हैं, भारतीय टीम अभी तक कुल 24 बार 200 से ज्यादा रन बना चुकी हैं. • 200+ स्कोर – 24 बार • जीत – 20 • हार – 4 इस दौरान भारतीय टीम ने 24 में से 20 मैचों में जीत हासिल की हैं, वहीँ 4 बार हार का सामना करना पड़ा हैं. भारतीय टीम के इस 24 बार 200 से ज्यादा के स्कोर में सबसे बड़ा स्कोर 260 रनों का हैं, जिसे भारतीय टीम ने साल 2017 में श्रीलंकन टीम के खिलाफ बनाया था. भारतीय टीम T20 में सबसे मजबूत टीमों में से एक हैं, वहीँ भारतीय बल्लेबाज विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. यहीं कारण हैं कि T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम 24 बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाने में सफल रहीं हैं. 2. साउथ अफ्रीका – इस सूची में दुसरे स्थान पर साउथ अफ़्रीकी टीम हैं, साउथ अफ्रीका T20 में 20 बार 200 से ज्यादा का स्कोर बना चुकी हैं. • 200+ स्कोर – 20 बार • जीत – 13 • हार – 7 साउथ अफ्रीका टीम को इस दौरान कुल 13 मैचों में जीत मिली हैं और 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा हैं. साउथ अफ्रीकी टीम का T20 में सबसे बड़ा स्कोर 241 रनों का हैं, जिसे साउथ अफ़्रीकी टीम ने साल 2009 में इंग्लैंड टीम के खिलाफ बनाया था. इतने बेहतरीन रिकॉर्ड के बावजूद भी साउथ...

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप

लिस्ट में फिरसे एक बार साउथ अफ्रीका का नाम आता है. साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक वनडे पारी में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ों ने मात्र 2 विकेट खोकर 439 रन बना दिये थे. इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स ने 44 गेंदों में 149 रनों की बेहद विस्फोटक पारी खेली थी. इनके अलावा हाशिम अमला(153) और रिली रोस्सो(128) ने भी शतक बनाये थे. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 291 रन ही बना पाई थी। इस सूची में तीसरे पायदान पर इंग्लैंड टीम है इस टीम ने साल 2016 में पाकिस्तान के विरुद्ध एक वनडे मैच में 3 विकेट पर 444 रन बनाए थे. मैच में इंग्लैंड टीम के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने 122 गेंदों में 171 रन व जोस बटलर ने 51 गेंदों में नाबाद 90 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान की टीम 275 रनों तक ही पहुच सकी थी।