Tally kya hai

  1. Tally Kya Hai Kaise Sikhe
  2. Tally क्या है और Tally में Work कैसे करें ( पूरी जानकारी हिंदी में ) – Indian Student Help
  3. Stock Item in Tally in Hindi : स्टॉक आइटम क्या है और स्टॉक आइटम कैसे बनाये?
  4. Tally क्या होता है और कैसे सीखें
  5. Tally क्या है, अकाउंटिंग में इसके उपयोग
  6. टैली क्या है ? टैली का उपयोग कैसे करे


Download: Tally kya hai
Size: 10.30 MB

Tally Kya Hai Kaise Sikhe

Table of Contents • • • • • • • • • • • Tally kya hai Tally एक प्रकार का एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है जिसमे क्लाउड वाइज एकाउंटिंग की जाती है। Tally के माध्यम से छोटे व्यापारी को अपने अकाउंट को मैनटेन करने में मदद मिलती है। टैली का उपयोग किसी व्यक्ति,कंपनी या फर्म द्वारा अपने माल के स्टॉक,माल पर किये गए सभी प्रकार के व्यय तथा सभी प्रकार के वित्तीय लेन-देन की जानकारी रखने के लिए किया जाता है। Tally सॉफ्टवेयर एक भारतीय कंपनी Tally Solutions Pvt. Ltd. के द्वारा बनाया गया है। टैली का हेड ऑफिस बंगलौर में स्थित है। टैली सबसे लोकप्रिय एकाउंटिंग सॉफ्वेयर है। Tally Full Form in Hindi Tally का फुल फॉर्म इंग्लिश में “Transactions Allowed in a Linear Line यार्ड” कहते है। तथा हिंदी में इसको “लेन-देन एक रेखीय लाइन यार्ड में अनुमत ” कहते है। टैली सॉफ्टवेयर की हिस्ट्री (Tally Softwear History in Hindi) टैली सॉफ्टवेयर को गोयनका फॅमिली (श्याम सुन्दर गोयनका तथा पुत्र भारत गोयनका) के द्वारा 1981 में तैयार किया गया था। टैली सॉफ्टवेयर के मालिक श्याम सुन्दर गोयनका 1981 से पहले एक और कंपनी के मालिक थे यह कंपनी प्लांट,टैक्सटाइल्स मिलो के कच्चा माल तथा मशीनो के पार्ट्स का निर्माण करती थी जिसके लिए श्याम सुन्दर जी को एक ऐसे एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की जरूरत थी जो कंपनी के सभी प्रकार के एकाउंट्स के कार्य कर सके। इस बारे में उन्होंने अपने बेटे से बात की तब उनके पुत्र भारत गोयनका ने एक एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर बनाया इसके पहले वर्शन का नाम पयूटोनिक्स दिया गया इसमें तब कुछ ही फीचर्स थे। वर्ष 1988 में पहले इसका नाम Tally रखा गया। फिर साल 1999 में इसका नाम Tally Solutions रखा गया। इसके बाद 2006 में Tally का 8.1 तथा 9 versi...

Tally क्या है और Tally में Work कैसे करें ( पूरी जानकारी हिंदी में ) – Indian Student Help

इस Post में हम Tally के बारें में पूरी जानकारी के साथ जानेंगें. कि आखिर हमें Tally को क्यूँ सीखना चाहिए इसे सीख के हमें क्या फायदा होगा तथा Fundamental Of Tally And Tally में Work कैसे करें. आप इस Post में बताई गई सभी बात को अच्छी तरीके से समझ जाते है तो आपका Career Better हो जाएगा. अधिक बात बताने के कारण हम सिर्फ Direct Topic पर आते है. टैली क्या है | what is tally in hindi यह एक ऐसा Software होता है जिसके अंतर्गत हम सभी Company, Business Data को एक सुरक्षित Software में उस सभी कामों के विवरण का लेखा-जोखा को सही तरीके से करना ही Tally कहलाता है. इसके अंतर्गत हम Company Creating, Ledger Creating, Voucher Creating, Group Creating, Sub Group Creating का काम सफलता पूर्वक करते है. Tally का Work कहाँ पर होता है Tally का Work अधिकतर ऐसे जगह जैसे Company, Bank आदि में किया जाता है. Company में Tally Software का Use कर के हम इस बात का जानने का प्रयास करते है कि हमारे Company में कितना वस्तु को बनाया गया है तथा उन सभी वस्तु में हमारे Company ने कितने वस्तु का Sell कर दिया है. इन सभी वस्तु को तैयार करने में कितना Money को इस Work को करने में लगाया गया था तथा वह वस्तु को हमारे Company ने Sell कर के कितना अधिक Profit या Loss में है. • • • • Bank में भी Tally का Use किया जाता है. Bank में Tally का Use कर के यह पता लगाने का कोशिश किया जाता है कि हमारे Bank Customer ने अपने Bank Account में कितना Money को जामा किए है तथा Money जामा होने के बाद उन्होंने कितना Money ( राशी ) को निकालें है. और भी बहुत सारी Work होती है Tally Software के अंतर्गत जो आपको इसे सिखने पर पता चल जाता है. Tally हम ...

Stock Item in Tally in Hindi : स्टॉक आइटम क्या है और स्टॉक आइटम कैसे बनाये?

Tally में Business हेतु खरीदे और बेचे जाने वाले माल को स्टॉक आइटम कहा जाता है, जोकि व्यवसाय में Opening Stock और Closing Stock के नाम से जाना जाता है जिनका Business में Accounting करने के लिए टैली में रिकॉर्ड करके रखा जाता है. तो आज हम टैली में स्टॉक आइटम क्या है? और टैली में स्टॉक आइटम कैसे बनाये?, Stock Item in Tally in Hindi, Stock Item List in Tally, Stock item creation in tally के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. 7 टैली में सिंगल स्टाक व मल्टीपल स्टाक आइटम का निर्माण कैसे किया जाता है? टैली में स्टॉक आइटम क्या है? Tally में विक्रय करने के उद्देश्य से खरीदे हुए माल को Stock Item कहां जाता है, जिसका Tally में माल क्रय करते ही सर्वप्रथम स्टॉक आइटम में एंट्री किया जाता है जैसे ₹10000 का एचपी कंपनी से प्रिंटर Purchase किया, इस उदाहरण में प्रिंटर एक Stock Item है जिसका एंट्री हमें Inventory Info में करना होगा. जैसे – Gateway of Tally > Inventory Info > Stock Item> Single Stock Item > Create. Stock Item in Tally in Hindi Tally में Stock Item को हिंदी में वस्तुओं का भंडार कहां जाता है, जिसका उपयोग व्यापार व्यवसाय के संचालन के लिए किया जाता है Stock Item के माध्यम से Tally में Purchase किए हुए Goods का स्टॉक मैनेजमेंट किया जाता है जिसके लिए हमें Tally में स्टॉक आइटम क्रिएट करने का ऑप्शन मिलता है. जिसके माध्यम से टैली में स्टॉक आइटम कैसे बनाये? स्टॉक आइटम Company द्वारा निर्मित अथवा व्यापार में क्रय और विक्रय किये गये माल बताता है, यह प्राथमिक स्टाॅक सूची की एंट्री है जिसके माध्यम से Stock List के लिये Stock Item बनाना होगा जिसका हमें हिसाब रखना है. Tally में Stock Item इस प्रक...

Tally क्या होता है और कैसे सीखें

नमस्कार दोस्तों, आजकल नए – नए एक समय था जब सभी प्रकार के Business Related Accounts की जानकारी रखने के लिए Note Book या Register में Entry करके रखा जाता था जिससे की जो भी वस्तु खरीदी या बेची गयी है, उसका Record रखा जा सके जिसमे की कई बार लेन देन वाले Register कुछ सालों बाद खराब होने लगते थे। ऐसे में Data को लंबे समय तक Store करके रख पाना मुश्किल हो जाता था लेकिन आज ऐसे में Financial लेन देन की जानकारी भी Accounting Software जो कि Tally के नाम से जाना जाता है, उसका सबसे अधिक उपयोग किया जाता है Data को Save करने के लिए। Tally kya hota hai aur kaise sikhe – What is a tally in hindi – Digital Madad यदि आप Accounting की पढ़ाई कर रहे है और आप Accounting क्षेत्र में कोई Job करना चाहते है तो आप को Tally ज़रूर सीखना चाहिए, ताकि आप किसी भी Office या Company में आसानी से Accounting से Related Job प्राप्त कर सके। What is a Tally in Hindi Bills बनाने के लिए, Company के Financial Data Accounts को संभालने और Recode रखने के लिए और GST Solution के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह Accounting के Field में सबसे Widely Use किए जाने वाला Software है। Tally का मतलब होता है। सभी प्रकार के खरीद, और पैसों की जानकारी और उसका Calculation रखना साथ ही सभी प्रकार के पैसों से Related चीज़ों की जानकारी कंप्यूटर और Server में Save करके रखना जैसे कि कौनसा समान कब और कितने में ख़रीदा गया है। Tally को आज के समय मे सीखना बहुत आसान है। अगर आप Private Institute में जाकर इसका Course Join कर सकते है और बहुत जल्द Tally के बारे के सीख सकते है। Tally की परिभाषा – Definition of a Tally in Hindi Tally का Full Form “Transacti...

Tally क्या है, अकाउंटिंग में इसके उपयोग

अगर आपकी रुचि एकाउंटिंग में हैं, तो आपको इस स्किल को अवश्य सीखना चाहिए, माना आपको accounting का A भी नहीं आता तो घबराने वाली कोई बात नहीं हैं शुरुआत कीजिये जब आप इसके basic concept को समझ जाएंगे तो आपको इस सॉफ्टवेयर और accounting को समझते देर नहीं लगेगी। Tally भारत में सबसे popular accounting आप Tally.ERP 9 के educational version को अपने computer में install करके, तथा Work in educational mode को चुनकर, लेनदेन की entry को एंटर करना सीख सकते हैं। विषय-सूची • • • • • • टैली क्या है? (What is Tally in Hindi) Tally एक ERP accounting software पैकेज हैं। जिसका उपयोग accountant द्वारा किसी company के प्रतिदिन की व्यवसायिक यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर हैं जो छोटे से लेकर मध्यम वर्ग के enterprises तक सभी प्रकार के व्यवसायिक उद्योगों के लिए अधिकतम facilities प्रदान करता हैं। जिसमें आपको GST (Goods and services tax) के नए features से सम्बंधित अपडेट्स भी देखने को मिलते है। यह सॉफ्टवेयर combined functions, अधिक नियंत्रित, और in-built customizability features के साथ एक ऑल-इन-वन बिज़नेस मैनेजमेंट सॉल्यूशन और GST software हैं। इसका उपयोग किसी भी कंपनी के सभी बिज़नेस कार्यों, जैसे purchasing, finance, sales, inventory, manufacturing को automate और integrate करने के लिए किया जाता हैं। अगर आप accountant की जॉब पाना चाहते हैं तो आपको Tally ERP 9 का उपयोग करना आना चाहिए तथा आपको GST तथा एकाउंटिंग के basics के बारे में भी पता होना जरूरी हैं। अगर आपने बी. कॉम की पढ़ाई की हैं तो आपको इस सॉफ्टवेयर को समझते देर नहीं लगेगी। और आप कुछ समय के बाद किसी भी कंपनी की एक दिन में financial year के लेन-देन की entry बड़ी ह...

टैली क्या है ? टैली का उपयोग कैसे करे

टैली का अकाउंट के जीवन में काफी महत्व है और जब डिजिटल इंडिया का विकास हो रहा तब से टैली की काफी मांग बढ़ गयी है बहुत से ऐसे लोग है जो की नहीं जानते की Tally Kya Hoti Hai और टैली कैसे सीखे और साथ ही हम आपको टैली से जुडी सभी जानकारी इस आर्टिकल के जरिये देने वाले है जिससे की आपको टैली के बारे में पूरी जानकारी को जाये की Tally kya Hai In Hindi और इसे कैसे सीखे टैली करने के क्या क्या फायदे है और ये कितने दिन का कोर्स होता है तो चलिए शुरू करते है | पुराने जमाने जब लोग अपने बिज़नेस में होने वाले सभी वित्तीय लेन देंन को हाथ से लिख कर डॉक्यूमेंट और दस्तावेज में रखा करते थे क्युकी बिज़नेस में आप लाभ और हानि का पता तभी लगा सकते है जब अपने सभी चीज़े नोट की होंगी और आपको पता हो की अपने क्या बेचा है क्या खरीदा है और क्या क्या चीज़ बेचने से आपको फायदा मिला है और किस चीज़ में आपको नुकसान हुआ है पुराने जमाने में हम दस्तावेज का इस्तेमाल करते थे लेकिन अब समय बीत चूका है सभी प्रकार के व्यवसाय में कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाने लगा है और अकाउंट से जुड़े सभी काम tally पर ही किया जाता है जब भी कंप्यूटर के अकाउंटिंग करने करने की बात आती है वह टैली का नाम सबसे पहले आता है क्युकी अकॉउंटिंग में बहुत तरह के पेचीदा गणना करना होता है जो अगर हाथ से करे तो बहुत ही ज्यादा टाइम लग जायेगा और वो काम कंप्यूटर पर टैली की हेल्प से जल्दी से पूरा हो जाएगा टैली का इस्तेमाल भारत के साथ साथ और भी दूसरे देश में वित्तीय लेन देन का रिकॉर्ड रखने के लिए टैली का इस्तेमाल किया जाता है आपको ये समझ आ गया होगा की Tally Kya Hai या फिर Tally Kya Hoti Hai अब आगे जानेंगे की टैली का इतिहास क्या है | टैली का पूरा नाम क्या है ? – Tally Ful...