Taurus in hindi

  1. वृष राशि
  2. 12 Zodiac Signs in Hindi
  3. आज का वृषभ राशिफल
  4. Taurus Zodiac Signs Personality in Hindi
  5. वृषभ राशि : व्यापारियों के लिए अच्छा है जून
  6. Taurus in Hindi: वृषभ राशि के जातकों का संपूर्ण राशिफल
  7. वार्षिक राशिफल


Download: Taurus in hindi
Size: 76.45 MB

वृष राशि

अनुक्रम • 1 वॄष (Taurus) • 2 लगन • 3 प्रकॄति और स्वभाव • 4 आर्थिक गतिविधियां • 5 स्वास्थ्य और रोग वॄष (Taurus) [ ] राशि चक्र की यह दूसरी राशि है, इस राशि का चिन्ह ’बैल’ है, बैल स्वभाव से ही अधिक पारिश्रमी और बहुत अधिक वीर्यवान होता है, साधारणत: वह शांत रहता है, किन्तु क्रोध आने पर वह उग्र रूप धारण कर लेता है। यह स्वभाव वृष राशि के जातक में भी पाया जाता है, वॄष राशि का विस्तार राशि चक्र के 30 अंश से 60 अंश के बीच पाया जाता है, इसका स्वामी दूसरे चरण और तीसरे चरण के मालिक सूर्य-शनि, जातक के जीवन में पिता पुत्र की कलह फ़ैलाने में सहायक होते है, जातक का मानस सरकारी कामों की तरफ़ ले जाने, और सरकारी ठेकेदारी का कार्य करवाने की योग्यता देते हैं, पिता के पास जमीनी काम या जमीन के द्वारा जीविकोपार्जन का साधन होता है। जातक अधिक तर मंगल के बद हो जाने की दशा में शराब, काबाब और भूत के भोजन में अपनी रुचि को प्रदर्शित करता है। • कॄत्तिका के चौथे चरण के मालिक सूर्य और गुरु का प्रभाव जातक में ज्ञान के प्रति अहम भाव को पैदा करने वाला होता है, वह जब भी कोई बात करता है तो गर्व की बात करता है, सरकारी क्षेत्रों की शिक्षाये और उनके काम जातक को अपनी तरफ़ आकर्षित करते हैं, और किसी प्रकार से केतु का बल मिल जाता है तो जातक सरकार का मुख्य सचेतक बनने की योग्यता रखता है। • रोहिणी के प्रथम चरण का मालिक चन्द्रमा-मंगल है, दोनो का संयुक्त प्रभाव जातक के अन्दर मानसिक गर्मी को प्रदान करता है, कल कारखानों, अस्पताली कामों और जनता के झगडे सुलझाने का काम जातक कर सकता है, जातक की माता आपत्तियों से घिरी होती है, और पिता का लगाव अन्य स्त्रियों से बना रहता है। • रोहिणी के दूसरे चरण के मालिक चन्द्र-शुक्र जातक को अधिक स...

12 Zodiac Signs in Hindi

राशियों के हिंदी (12 Zodiac Signs in Hindi) राशियों के हिंदी – अंग्रेजी नाम और सामान्य जानकारी क्या आप के मन में भी ज्योतिष के गहरे रहस्यों और इसके माध्यम से जीवन के विभिन्न क्षेत्रों जैसे विवाह, प्रेम, व्यापार, आर्थिक स्थिति, स्वास्थ्या और षिक्षा जैसे कई महत्वपूर्ण की भविष्यवाणी कैसे सटीक और समयबद्ध होती है। दरअसल वैदिक ज्योतिष एक बहुत ही गहरा विज्ञान है, जिसके माध्यम से ब्रह्मांड का फैलाव जैसे राशियां, ग्रह और नक्षत्रों की गणना शामिल है। राशियां ब्रह्मांड की गणना का सबसे बड़ा हिस्सा है, राशियों के माध्यम से ब्रह्मांड को बाहर भागों में बांटा गया है। प्रत्येक राशि ब्रह्मांड के 30 डिग्री का हिस्सा मानी गयी है। प्रत्येक राशि की अपनी विषेषता और अपनी खास कमियां निहीत है। आइए राशियों के बारे में वैदिक ज्योतिष में प्रचलित गुण दोष और उनके व्यवहार के बारे में गहराई से जानें। राशियों के हिंदी और अंग्रेजी नाम क्रम से 1. मेष – ऐरिस – Aries 2. वृषभ – टोरस – Taurus 3. मिथुन – जैमिनी – Gemini 4. कर्क – कैंसर – Cancer 5. सिंह – लियो – Leo 6. कन्या – वरगो – Virgo 7. तुला – लिब्रा – Libra 8. वृश्चिक – स्कॉर्पियो – Scorpio 9. धनु – सैजिटेरीयस – Sagittarius 10. मकर – कैप्रिकॉर्न – Capricorn 11. कुंभ – एक्वेरियस – Aquarius 12. मीन – पाईसेस – Pisces वैदिक ज्योतिष के अनुसार राशियों का क्रम जानने के बाद आईए राशियों के बारे में कुछ सामान्य जानकारियों प्राप्त करें। मेष राशि की सामान्य जानकारी – नाम – मेष /ऐरिस (अंग्रेजी) – मेष राशि का क्षेत्र – क्रांतिवृत्त के 0 से 30 अंश तक के हिस्से को मेष राशि के नाम से जाना जाता है। – मेष राशि का चिह्न – भेड़ – मेष राशि के नक्षत्र – अश्विनी के चार चरण, भरणी के च...

आज का वृषभ राशिफल

वृषभ स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल पिछले सप्ताह में तनाव के साथ साथ चिंता के कारण होने वाला मानसिक तनाव आपके लिए काफी तकलीफ का कारण बना हुआ है |इस समय आपकी बाहरी स्थितियों के बदलने की तो बहुत ज्यादा उम्मीद नही की जा सकती तब भी आप अपने मानसिक तनाव में काफी कमी पायेंगे |यह कमी आपके अपनी विचारधारा और अपनी जॉब तथा संबंधों में समस्याएँ सुलझाने के तरीके को बदलने से आई है| इससे आपको शांति और उपलब्धि की भावना महसूस करने में काफी मदद मिलेगी | वृषभ प्यार और संबंध राशिफल आप में सामाजिक ऊर्जा की अधिकता रहेगी और आप अपने साथी के साथ लोगो से मिल सकते है । एकरसता आपके स्वभाव में नहीं है । कुछ नवीन करने की कोशिश करे क्यों की बोरियत आपके सम्भंधो पर हावी होती धिक रही है । व्यावसायिक और कार्य क्षेत्र से संभंधित मामले एक जबरदस्त गति से आगे बढ़ रहे हैं और ऐसा प्रतीत होता है , मानो आप इस बवंडर में फंस गए हैं । आप ध्यान से देखे , आपका साथी किनारे पर आपका इंतजार कर रहा है । वृषभ कैरियर और धन राशिफल एक दुर्लभ नौकरी का अवसर आज आपके दरवाजे पर दस्तक देने के लिए आ रहा है। यह विचार करने पर कुछ हद तक जोखिम भरा लगेगा , लेकिन आप उस पर कार्रवाई करते हैं, तो आप अपने कैरियर को एक नया मोड़ दे सकते हैं। सुरक्षित और संकीर्ण रास्ते की तुलना में ये समय जोखिम लेने के लिए है ताकि जो आप अपने जीवन में करना चाहते है वो पूरा हो । वृषभ राशिफल बताएगा कैसा रहेगा वृषभ राशि वालों को आज लव, स्वास्थ्य, कैरियर और धन|

Taurus Zodiac Signs Personality in Hindi

• गुरु चांडाल राजयोग से 5 राशियों को नुकसान, शिक्षा, धन, चरित्र पर बुरा असर • मंगल शनि की युति से बन रहा षडाष्टक योग, 3 राशियों को धन हानि • भानु सप्तमी व्रत कब है ? जानिए पूजा की विधि ,मुहूर्त और महत्व • बैद्यनाथ मंदिर के खुले दानपत्र, अमेरिकी डॉलर, नेपाली रुपये भी मिले • मंदिर की सीढ़ियों पर करें इस श्लोक का जप मिलेगी मानसिक शांति, दूर होंगे कष्ट • 16 जून को है मासिक शिवरात्रि, भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए रखें व्रत और भी पढ़ें राशि व्यक्तित्व • मेष 21 मार्च - 20 अप्रैल • वृषभ 21 अप्रैल - 21 मई • मिथुन 22 मई - 21 जून • कर्क 22 जून - 22 जुलाई • सिंह 23 जुलाई - 21 अगस्त • कन्या 22 अगस्त - 23 सितंबर • तुला 24 सितंबर - 23 अक्टूबर • वृश्चिक 24 अक्टूबर - 22 नवंबर • धनु 23 नवंबर - 22 दिसंबर • मकर 23 दिसंबर - 20 जनवरी • कुंभ 21 जनवरी - 19 फरवरी • मीन 20 फरवरी - 20 मार्च

वृषभ राशि : व्यापारियों के लिए अच्छा है जून

वृषभ: जून 2023 में पूरे माह राशि स्वामी शुक्र का गोचर मंगल के साथ कर्क राशि में होगा। शुक्र-मंगल की युति का सबसे ज्यादा असर निजी संबंधों पर पड़ता है। दांपत्य में, प्रेमी-प्रेमिकाओं के साथ संबंधों में पारदर्शिता रखनी होगी। रिश्तों का महत्व समझना होगा। इस माह आकस्मिक रूप से अनेक खर्च आ सकते हैं। खासकर अपनी भौतिक सुख-सुविधाओं पर खर्च करेंगे। यात्राएं भी अधिक करनी पड़ सकती हैं। नौकरीपेशा लोगों को स्थानांतरण का सामना करना पड़ सकता है। व्यापारियों को मनमुताबिक लाभ मिलेगा। इस माह मानसिक शारीरिक सुख बढ़ेगा। आय के नए साधन प्राप्त होंगे। भूमि, संपत्ति सुख की प्राप्ति होगी। अविवाहितों के विवाह के योग बनेंगे और उन्हें उत्तम दांपत्य सुख प्राप्त हो सकता है। युवाओं को बेहतर कार्य मिलने की संभावना बनेगी लेकिन अपनी वाणी पर काबू रखना होगा। सोच रचनात्‍मक वृष: स्‍वामी ग्रह शुक्र सकारात्‍मक: वृष राशि वाले दयालु, तथ्‍यों के आधार पर बात करने वाले, भौतिकवादी, खयाल रखने वाले, सख्‍त और धैर्य रखने वाले होते हैं। वे अपने कार्यों को लेकर प्रेक्टिकल होते हैं, जमीन से जुड़े होते हैं, कलात्‍मक व रचनात्‍मक सोच, अच्‍छे इंसान, दूसरों के प्रति वफादार और स्‍थाई सोच रखने वाले होते हैं।

Taurus in Hindi: वृषभ राशि के जातकों का संपूर्ण राशिफल

“वृषभ राशि के जातक धुन के पक्के होते हैं, जब यह लोग किसी काम में लगते हैं, तो दूसरे सभी कामों को छोड़कर पहले उसे ही पूरा करने में लग जाते हैं। यह अच्छे मित्र, स्पष्टवादी, और उत्तम स्मरण शक्ति वाले इन्सान होते हैं और प्रत्येक कार्य को प्रसन्नता पूर्वक पूरा करते हैं।” शांत और सौम्य व्यक्तित्व के स्वामी होते हैं वृष राशि के जातक पिछले लेख आम तौर पर यह जीव शांत रहता है, किन्तु क्रोध आने पर वह अत्यंत उग्र रूप धारण कर लेता है। यही स्वभाव वृषभ राशि के जातकों में भी पाया जाता है। यह लोग वैसे तो बहुत ही शांत प्रकृति के होते हैं, मगर जब इन्हें क्रोध आ जाता है तो यह मरने-मारने तक को तैयार हो जाते हैं। वृषभ राशि के जातक व्यवहारिक सोच वाले, स्थिर चित्त और विश्वसनीय होते हैं। जब वृषभ राशि वालों को कोई जिम्मेदारी सौंपी जाती हैं तो यह उसे पूरी शिद्दत से निभाते हैं और काम पूरा करने में जी-जान लगा देते हैं। वृषभ राशि के जातकों की महत्वाकांक्षा बहुत ऊँची नहीं होती जिन्दगी इनके सामने जिस तरह आती हैं, उसी अनुरूप ये अपने लक्ष्य की ओर लगातार और धीमें धीमें आगे बढ़ते चले जाते हैं। वृषभ राशि वालों की मुख्य ताकत इनकी मजबूत इच्छाशक्ति, Taurus Zodiac Sign in Hindi वृषभ राशि का परिचय जब जन्म कुंडली में चन्द्रमा वृषभ राशि में हो, तो उस व्यक्ति की जन्मराशि वृषभ होती है। वृषभ राशि, राशिचक्र की दूसरी राशि है। इस राशि का विस्तार भचक्र के 30° से 60° तक है और इसका स्वामी गृह शुक्र है। वृषभ राशि पर सूर्य 31 दिन 24 घडी और 56 पल रहते हैं। वृषभ राशि के अंतर्गत, कृतिका नक्षत्र के अंतिम तीन चरण, रोहिणी नक्षत्र के चारों चरण और मृगशिरा नक्षत्र के प्रथम दो चरण आते है। Taurus वैश्य जाति की, स्त्री लिंग वाली, पृथ्वी तत्...

वार्षिक राशिफल

साल 2023- की शुरुआत वृषभ राशि वाले लोगों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगी। आपकी राशि में मंगल के प्रभाव के कारण आपके स्वभाव में क्रोध देखने को मिलेगी। इसकी वजह से आपको कुछ परेशानी महसूस हो सकती है। आपको मानसिक तनाव भी महसूस होगा, लेकिन धीरे-धीरे स्थितियों में सुधार आना शुरू हो जाएगा और आप अपने जीवन में आगे बढ़ेंगे। इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति उतार-चढ़ाव के बीच गुजरेगी। जहां एक तरफ आपको आर्थिक तौर पर बेहद जबरदस्त परिणाम मिलेंगे और आपकी इनकम में बढ़ोतरी होती चली जाएगी, वहीं दूसरी तरफ वर्ष के अंतिम दो महीनों तक आपके खर्चों की लंबी लिस्ट जारी रहेगी। आप चाहें या न चाहें आपको ये खर्च करने ही पड़ेंगे। हालांकि, नवंबर दिसंबर के महीने में आपके चेहरे पर मुस्कुराहट आएगी और आप मजबूत बनेंगे। इस वर्ष आपको अपनी सेहत का खास ख्याल रखना पड़ेगा, नहीं तो आप बीमार पड़ सकते हैं और हॉस्पिटल तक जाने की नौबत आ सकती है। यात्रा के लिहाज से देखें तो इस साल आपकी लंबी यात्राएं हो सकती हैं। आपको विदेश यात्रा का मौका भी मिल सकता है, जहां आप काफी लंबे समय तक रह पाएंगे। अधिक सुदूर क्षेत्रों में जाने की स्थिति बनेगी और आप इस साल काफी यात्राएं भी करेंगे। वर्ष की शुरुआत में भी किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है, वैसे तो आप स्वभाव से ही मेहनती हैं, लेकिन इस साल आप जमकर पसीना बहाएंगे और अपने आगे पीछे किसी बात का ख्याल नहीं रखेंगे। इस कारण शारीरिक थकान से आपको परेशानी हो सकती है। यदि इन सब बातों पर गौर करेंगे, तो यह वर्ष आपको अच्छी पोजीशन में लेकर आएगा। आपको अपने परिवार के सदस्यों से अच्छा तालमेल बनाकर रखना होगा, क्योंकि काम में व्यस्तता के कारण आप परिवार वालों से दूर रहेंगे और उन्हें कम समय दे पाएंगे। इसके बावजूद आपक...