थायराइड के लक्षण हिंदी में

  1. Thyroid Symptoms in hindi
  2. थायराइड के लक्षण और थायराइड का इलाज
  3. World Thyroid Day 2023: महिलाओं और पुरुषों में अलग
  4. बच्चों में थायराइड के लक्षण व इलाज
  5. Mahilaon Mein Thyroid Ke Lakshan
  6. ज्यादा थायराइड बनना (Hyperthyroidism): लक्षण, कारण और उपचार
  7. थायराइड के लक्षण और घरेलू उपचार
  8. Thyroid Disease: अधिकतर महिलाएं थायराइड के इन लक्षणों से हैं अनजान, शरीर को अंदर से बना देगा ये रोग खोखला


Download: थायराइड के लक्षण हिंदी में
Size: 40.32 MB

Thyroid Symptoms in hindi

Thyroid Symptoms: थायराइड की समस्या से दुनियाभर में काफी लोग परेशान है. ये बीमारी काफी घरों में पहुंच चुकी है. इसको जांचने का सबसे बेहतर तरीका ब्लड टेस्ट है. हालांकि थायराइड के लक्षण में आसानी से नोट किया जा सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको थायराइड के लक्षण बताने वाले हैं साथ ही बताएंगे कि आखिर थाइराइज क्या होता है. इससे पहले आपको बता दें थायराइड दो तरह की होती है. पहला हाइपोथायराइड जिसमें अकसर लोगों का वजन बढ़ता है और दूसरा हाइपरथाइराइड जिसमें लोगों का वजन तेजी से कम होता है. तो चलिए जानते हैं दोनों तरह के थाइराइड के लक्षण. थाइराइड को लक्षण हाइपोथायराइड के लक्षण (Hypothyroidism Symptoms) जिन लोगों को हाइपोथाइराइड होता है उनका वजन बढ़ता है, थकान रहती है, कब्ज की शिकायत होती है. इसके साथ ड्राइ स्किन, सूजी हुई आंखें, भारी आवाज, मासपेशियों में दर्द रहना, पीरियड्स का सही समय पर ना आना, बालों का टूटना और याददाश्त खराब होना आदि हाइपोथायराइड के लक्षण हैं. हाइपरथाइराइड के लक्षण (Hyperthyroidism Symptoms) वहीं बात करें हाईपरथायराइड के लक्षणों तो जिन लोगों को ये दिक्कत होती है उनका घबराहट रहती है, मूड स्विंग होते हैं, हमेशा थकान रहती है, अकसर दस्त की दिक्कत होती है, लगातार प्यास लगती है और सेक्स करने का मन नहीं करता है. इसके अलावा वजन भी तेजी से घटता है. थायराइड क्या होता है थायराइड के गले के पास एक ग्लैंड है जिसका काम शरीर का विकास करना और पाचनक्रिया को सुचारू रूप से चलाना है. जब इस शरीर के इस हिस्से में कोई खराबी आती है तो तरह-तरह की दिक्कत होने लगती हैं. जिन लोगों को ये बीमारी हो जाती है उन्हें ऊपर बताए गए लक्षण दिखने लगते हैं. अगर आपको ये लक्षण खुद में या परिवार वालों में दिख रहे है...

थायराइड के लक्षण और थायराइड का इलाज

• इलाज • थायराइड का इलाज • रोग प्रतिरोधक क्षमता • वजन बढ़ाने के तरीके • थायराइड • बीमारी • हृदय रोग • मधुमेह • पेट के रोग • ब्लड प्रेशर • दांत दर्द • मानसिक रोग • घुटनों का दर्द • थायराइड • आंखों की बीमारी • महिला स्वास्थ्य • गर्भावस्था और मातृत्व • डाइट और फिटनेस • स्वस्थ आहार • एक्सरसाइज और फिटनेस • योगा • वज़न प्रबंधन • पेय पदार्थ • सौंदर्य • स्किन केयर • अन्य लिंक • स्वास्थ्य टिप्स • हाउसकीपिंग • About Us • Contact Us • Privacy Policy • Disclaimer • Terms & Conditions थायराइड विकार ऐसी स्थितियां हैं जो थायरॉयड ग्रंथि को प्रभावित करती हैं, गर्दन के सामने एक तितली के आकार की ग्रंथि। थायरॉयड पूरे शरीर में कई चयापचय प्रक्रियाओं को विनियमित करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। विभिन्न प्रकार के थायरॉयड विकार इसकी संरचना या कार्य को प्रभावित करते हैं। थायराइड का इलाज और थायराइड होने के कारण थायराइड के प्रकार पर निर्भर करते हैं! थायराइड ग्रंथि टेंटुआ के नीचे ट्रेकिआ (विंडपाइप) के चारों ओर लिपटी हुई होती है। ग्रंथि के मध्य में ऊतक का एक पतला क्षेत्र, जिसे इथ्मस के रूप में जाना जाता है, प्रत्येक पक्ष पर दो थायरॉयड लोब में शामिल होता है। थायराइड महत्वपूर्ण हार्मोन का उत्पादन करने के लिए आयोडीन का उपयोग करता है। थायरोक्सिन, जिसे टी 4 के रूप में भी जाना जाता है, ग्रंथि द्वारा निर्मित प्राथमिक हार्मोन है। शरीर के ऊतकों को रक्तप्रवाह के माध्यम से प्रसव के बाद, ग्रंथि से जारी टी 4 का एक छोटा सा हिस्सा ट्राईआयोडोथायरोनिन (टी 3) में परिवर्तित हो जाता है, जो सबसे सक्रिय हार्मोन है। क्योंकि थायरॉयड ग्रंथि को पिट्यूटरी ग्रंथि और हाइपोथैलेमस द्वारा नियंत्रित किया जाता है, इन ऊतकों के व...

World Thyroid Day 2023: महिलाओं और पुरुषों में अलग

Written by |Published : May 24, 2023 7:23 PM IST • • • • • थायराइड के केस आप आज के समय में काफी ज्यादा देख सकते हैं। आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले ज्यादा थायराइड के केस देखने को मिलते हैं लेकिन पुरुषों में भी इस बीमारी का इतना ही खतरा है। पुरुषों को भी थायराइड के वही लक्षण देखने को मिलते हैं जो महिलाओं को मिल रहे हैं। इसके कारण आपका रिप्रोडक्टिव फंक्शन प्रभावित हो सकता है और आपको कई तरह की शारीरिक समस्याएं भी देखने को मिल सकती हैं जैसे मोटापा बढ़ना और बाल झड़ना आदि। पुरुषों की सेक्सुअल इच्छा इसके कारण कम हो सकती है। इन सारी स्थितियों से बचने के लिए आपको थायराइड मैनेज करना चाहिए। आइए जानते हैं थायराइड के दौरान आपको कौन कौन से लक्षण देखने को मिल सकते हैं और इसे कंट्रोल में रखना इतना जरूरी क्यों है? पुरुषों में थायराइड के लक्षण अगर आपको थायराइड हो जाता है तो आपको निम्न लक्षण देखने को मिल सकते हैं जिन्हें देख कर तुरंत आपको थायराइड लेवल चेक करवा लेने चाहिए। • थायराइड होने पर अचानक से आपके बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं। • पुरुषों में सेक्सुअल इच्छा कम होने लगती है। • शरीर की मजबूती कम हो जाती है और मसल्स मास भी कम होने लगता है। • स्पर्म काउंट के कम होने की वजह से बांझपन जैसी समस्या भी हो सकती है। • प्री मैच्योर इजेकुलेशन आदि। महिलाओं में थायराइड के लक्षण • हर समय थकान रहना। • वजन बढ़ जाना। • कब्ज होना। • ड्राई स्किन हो जाना। • चेहरे पर सूजन आना। • स्किन और बालों से जुड़ी समस्याएं होना। थायराइड ग्लैंड का क्या काम होता है? थायराइड ग्लैंड का काम होता है थायराइड को रिलीज करना और उसे कंट्रोल करना। इससे आपका मेटाबॉलिज्म कंट्रोल होता है। मेटाबॉलिज्म एक ऐसी प्...

बच्चों में थायराइड के लक्षण व इलाज

Image: Shutterstock बच्चों के खान-पान की आदतों पर ध्यान न रखा जाए, तो पोषक तत्वों की कमी के चलते उन्हें गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। ऐसी ही एक समस्या थायराइड है। यह समस्या आमतौर पर वयस्कों में देखने को मिलती है, लेकिन यह बच्चों को भी प्रभावित कर सकती है मॉमजंक्शन के इस लेख में हम बच्चों में थायराइड की समस्या के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। यहां आप बच्चों में थायराइड के कारण, इसके लक्षण और इसके उपचार संबंधी जानकारी हासिल करेंगे। बच्चों में थायराइड क्या है व इसके प्रकार थायराइड, गले में मौजूद तिलती के आकार की एक ग्रंथि होती है। यह ग्रंथि हार्मोन (टी3 और टी4) का निर्माण करती है। शरीर की सभी कोशिकाओं को ठीक से काम करने के लिए थायराइड हार्मोन की आवश्यकता होती है। थायराइड हार्मोन शरीर की कई गतिविधियों को नियंत्रित करने का काम करते हैं, जैसे शरीर कितनी तेजी से ऊर्जा का उपयोग करता है और हृदय कितनी तेजी से धड़कता है। स्क्रॉल करें बच्चों और बड़ों, दोनों में थायराइड दो प्रकार के होते हैं • हाइपोथायरायडिज्म : इस अवस्था में थायराइड ग्रंथि जरूरत से कम हार्मोंस जारी करती है, जिससे कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं सामने आने लगती हैं। • हाइपरथायरायडिज्म : इस अवस्था में थायराइड ग्रंथि जरूरत से अधिक टी3 और टी4 हार्मोंस बनाती है, जिसका परिणाम शरीर के लिए हानिकारक हो जाता है। आयु टीएसएच का सामान्य स्तर कम टीएसएच अधिक टीएसएच 0 – 4 दिन 1.6–24.3 mU/L > 30 mU/L 2 – 4 हफ्ते 0.58–5.57 mU/L > 6.0 mU/L 20 हफ्ते से 18 साल 0.55–5.31 mU/L > 6.0 mU/L आइए, जानते हैं कि बच्चों में थायराइड के क्या कारण हो सकते हैं। बच्चों में थायराइड के कारण बच्चों में थायराइड की समस्या निम्नलिखित कारणों से हो स...

Mahilaon Mein Thyroid Ke Lakshan

How To Get Rid Of Thyroid:थायराइड एक ऐसी आम बीमारी हो गई है, जिससे आज के दौर में ना जाने कितने लोग परेशान है, लेकिन आमतौर पर देखा जाता है कि ये बीमारी महिलाओं (Womem's) को अपना शिकार सबसे ज्यादा बनाती है, क्योंकि इसमें हार्मोन्स चेंज (Hormonal Changes) होते हैं, जिसके चलते महिलाएं इससे सबसे ज्यादा ग्रसित होती है. ऐसे में इस बीमारी (Disease) से बचा कैसे जाए? इसके लिए हम आपको बताते हैं 6 आसान टिप्स (Easy Tips) जिससे आप थायराइड (Thyroid) को काफी हद तक कम कर सकते हैं या इससे बचाव कर सकते हैं. इन 2 फलों को खाने पर कम हो सकता है बढ़ा हुआ यूरिक एसिड का लेवल, शरीर से निकल जाएगा गंदा Uric Acid यह भी पढ़ें • International yoga day 2023 : Thyroid और PCOD की परेशानी में ये 4 योगासन हैं रामबाण उपाय, 1 महीने के अंदर फर्क आने लगेगा नजर • डाइट में क्या शामिल करें और क्या नहीं, थायराइड रोगियों के लिए खानपान से जुड़ी पूरी जानकारी • Herbs For Thyroid: थायराइड हेल्थ को सुधारने के लिए कारगर हैं ये 7 जड़ी-बूटियां, डाइट में कर लें शामिल तुलसी का करें इस्तेमाल (Basil Leaves) तुलसी में एंटीफंगल और anti-inflammatory गुण पाए जाते हैं, जो थायराइड को बढ़ने नहीं देते हैं. ऐसे में आप तुलसी को पानी में उबालकर इसका सेवन कर सकते हैं या खाली पेट तुलसी की पत्तियों को चबा सकते हैं. विटामिन डी की कमी को पूरा करते हैं ये तीन सूपरफूड, यहां जानिए उनके नाम और सेवन करने का सही तरीका मुलेठी करेगी फायदा (Mulethi) आयुर्वेद में मुलेठी को किसी रामबाण से कम नहीं माना गया है. ये ना सिर्फ सर्दी, खांसी, जुकाम की समस्या को दूर करती है, बल्कि थायराइड में भी बहुत फायदा करती है. ऐसे में मुलेठी का चूर्ण या इसकी चाय का सेवन थायरा...

ज्यादा थायराइड बनना (Hyperthyroidism): लक्षण, कारण और उपचार

Contents • 1 ज्यादा थायराइड बनना (हाइपरथायरायडिज्म) क्या है? Jyada Thyroid Banana (Hyperthyroidism) Kya Hai? • 1.1 हाइपरथायरायडिज्म के लक्षण • 1.2 अन्य लक्षण • 1.3 हाइपरथायरायडिज्म के कारण • 1.4 हाइपरथायरायडिज्म के प्रभाव • 1.5 हाइपरथायरायडिज्म का निदान • 1.6 हाइपरथायरायडिज्म का उपचार • 1.7 निष्कर्ष • 2 मंत्रा केयर – Mantra Care ज्यादा थायराइड बनना (हाइपरथायरायडिज्म) क्या है? Jyada Thyroid Banana (Hyperthyroidism) Kya Hai? ज्यादा थायराइड बनना या हाइपरथायरायडिज्म एक ऐसी स्थिति है, जिसमें थायराइड ग्रंथि बहुत कम मात्रा में थायरोक्सिन हार्मोन का उत्पादन करती है। इसके कारण वजन घटने, तेज नब्ज और तेज दिल की धड़कन जैसे कई लक्षण पैदा हो सकते हैं। डॉक्टरों की मानें, तो दवाओं की मदद से इस स्थिति का इलाज संभव है। इससे आपको थायराइड का असंतुलित स्तर नियंत्रित करने में भी मदद मिल सकती है। हालांकि, सबसे पहले आपके लिए हाइपरथायरायडिज्म और इसके लक्षणों के बारे में जानना ज़रूरी है। साथ ही आपको हाइपरथायरायडिज्म के कारणों और इसके लिए उपलब्ध उपचारों की भी पर्याप्त जानकारी होनी चाहिए। लेख के माध्यम से आप इन्हीं बातों के बारे में जानेंगे, जिससे आपको हाइपरथायरायडिज्म और इससे संबंधित जटिलताओं से छुटकारा पाने में मदद मिल सकती है। हाइपरथायरायडिज्म के लक्षण हाइपरथायरायडिज्म के लक्षणों में शामिल हैं: • बढ़ी हुई दिल की गति (टैचीकार्डिया)- कई बार लोग अपनी बढ़ी हुई दिल की धड़कन के बारे में बताते हैं। यह स्थिति आमतौर पर हाइपरवेंटीलेटिंग कर रहे लोगों के साथ देखने को मिलती है। जब उनकी सांसें बहुत तेज हो जाती हैं, तो उन्हें अपना दिल नियंत्रण से बाहर महसूस होने लगता है। इसका मतलब है कि एक व्यक्ति बहुत बेचैन और ...

थायराइड के लक्षण और घरेलू उपचार

थायराइड के लक्षण और पूरी जानकारी – थायराइड बीमारी जो की मुख्यःतह खान-पान के कारण होती है. थायराइड की बीमारी ज्यादतर महिलाओ में देखि जा सकती है और पुरुषो में ये बीमारी बहोत कम देखि गई है. थायराइड बीमारी को पहचानना मुश्किल होता है क्यू की यह बीमारी आसानी से पकड़ में नहीं आती है और दिखाई भी नहीं देती है. आयुर्वेद में थायराइड बीमारी के बहोत सारे रामबाण इलाज है और वे सभी इलाज कारगर है. आयुर्वेद के अनुसार थायराइड बीमारी वात, पित्त व कफ के कारण होती है. यह एक ज्यादा गंभीर रोग नहीं है इसका इलाज बहोत ही आसानी से हो जाता है अगर इसे सुरुवाती दौर में पकड़ लिया जाये तो. हमारे शरीर में थायराइड की ग्रंथि कुछ तितली के आकर की होती है , यह ग्रंथि हमारे गर्दन के अंदर और कॉलरबोन के ऊपर स्थित होती है. यह ग्रंथि एक प्रकार की एडोक्राइन ग्रंथि है जो की हमारे शरीर में हार्मोन बनाने का ख़म करती है. क्या आप थायराइड बीमारी के बारे में जानकारी ढूंढ रहे है और थायराइड के लक्षण के बारे में भी जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर ये जानकारी पढ़ रहे है. आज हम आपको वो सभी जानकारी एक ही जगह पर देंगे. 3.10 अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न थायरॉइड की बीमारी क्या है (Thyroid kya hai) थायराइड ग्रंथि एक छोटा अंग है जो गर्दन के सामने स्थित होता है, जो श्वासनली के चारों ओर लिपटा होता है. यह तितली के आकार जैसे होती है, बीच में छोटी होती है, जिसके दो चौड़े पंख होते हैं जो आपके गले के चारों ओर फैले होते हैं. थायराइड एक ग्रंथि है. आपके पूरे शरीर में ग्रंथियां होती हैं, जहां वे ऐसे पदार्थ बनाती हैं और छोड़ती हैं जो आपके शरीर को एक विशिष्ट कार्य करने में मदद करती हैं. आपका थायराइड हार्मोन बनाता है जो आपके शरीर के कई महत्वपूर्ण ...

Thyroid Disease: अधिकतर महिलाएं थायराइड के इन लक्षणों से हैं अनजान, शरीर को अंदर से बना देगा ये रोग खोखला

डीएनए हिंदी: कई ऐसी बीमारियां होती है जिनके होने का खतरा महिलाओं को पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा होता है. इन्हीं में से एक बीमारी थायराइड (Thyroid) है. थायराइड (Thyroid) पुरुषों और महिलाओं में होने वाली सामान्य बीमारी है लेकिन यह महिलाओं को अधिक होती है. दरअसल, थायराइड एक ग्रंथि (Thyroid Granthi) होती है जो गले के हिस्से में होती है. इस ग्रंथि से टी3 और टी4 हार्मोन (Thyroid Hormone) का स्त्राव होता है. यह दोनों हार्मोन शरीर में कई चीजों को कंट्रोल करते हैं. अगर इनता संतुलन बिगड़ने लगे तो कई सारी बीमारियां हो जाती है. थायराइड के लक्षण से अनजान हैं महिलाएं थायराइड एक ऐसी बीमारी है जो लगभग 8 में से एक महिला को होती ही है. बावजूद इसके आधे से भी ज्यादा महिलाएं थायराइड के लक्षणों के बारे में नहीं जानती है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, करीब 60 प्रतिशत महिलाएं थायराइड के लक्षण से अनजान हैं. महिलाओं में मेनोपॉज और गर्भावस्था के बाद इसका अधिक खतरा होता है. यह भी पढ़ें- थायराइड के लक्षण (Thyroid Symptoms) थायराइड के कई ऐसे लक्षण होते है जो अन्य बीमारियों की तरह ही सामान्य होते हैं. यह भी एक कारण है कि महिलाएं इन लक्षणों को अन्य बीमारी का लक्षण समझकर इग्नोर कर देती है.तो चलिए आपको थायराइड के लक्षण के बारे में बताते हैं. • कब्ज की समस्या • हाई ब्लड प्रेशर • इनफर्टिलिटी • उभरी हुई आंखों की समस्या • सुस्ती और थकान होना • स्किन का ड्राई होना • अधिक पसीना आना • चिड़चिड़ा और निराश होना • मासिक चक्र में असंतुलन आना • पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम यह भी पढ़ें- इस वजह से महिलाएं होती हैं शिकार डॉक्टर्स के अनुसार, थायराइड बीमारी ऑटोइम्युनिटी से जुड़ी हुई है. यह महिलाओं में अधिक होती है इसलिए थायराइड का खत...