थ्री व्हीलर

  1. Hiload Ev:देश की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक कार्गो थ्री
  2. थ्री व्हीलर लोन ऑनलाइन अप्लाई करें 2022
  3. ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने विक्टर इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर लॉन्च किया, कीमत Rs. 5 लाख से शुरु
  4. महिंद्रा की लास्ट माइल मोबिलिटी की इलेक्ट्रिक थ्री
  5. Piaggio का इलेक्ट्रिक थ्री


Download: थ्री व्हीलर
Size: 35.49 MB

Hiload Ev:देश की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक कार्गो थ्री

HiLoad EV: देश की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक कार्गो थ्री-व्हीलर लॉन्च, फुल चार्ज में चलती है 151 किमी, जानें कीमत और फीचर्स विस्तार इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल निर्माता भारतीय ईवी कंपनी Euler Motors ने अपने पहले कार्गो थ्री-व्हीलर HiLoad EV (हाईलोड ईवी) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक यब भारत का सबसे पावरफुल 3W कार्गो वाहन है। नई हाईलोड इलेक्ट्रिक कार्गो थ्री-व्हीलर की शुरुआती कीमत 3,49,999 रुपये है। लॉन्चिंग के साथ ही इसकी प्री-बुकिंग देशभर में शुरू हो गई है। मोटर और ड्राइविंग रेंज HiLoad EV भारत में 3w कार्गो सेगमेंट में सबसे ज्यादा पेलोड क्षमता (आईसीई सहित) के साथ आता है। हाईलोड ईवी में 10.96 kW का पीक पावर और 88.55 Nm का टोर्क मिलता है। इसमें सबसे ज्यादा 12.4 kWh का बैटरी पावर मिलता है। एक बार फुल चार्जिंग पर इस वाहन में 151 किमी के सर्टिफाईड ड्राइविंग रेंज मिलता है। कंपनी ने बताया कि इसे खासतौर पर भारत से, भारत के लिए डिजाइन किया गया हाईलोड कार्गो में पहला इनोवेशन है, जो भारतीय सड़कों और मौसम की परिस्थितियों के लिए पूरी तरह से अनुकूल है और शानदार परफॉर्मेंस देता है। हाईलोड ईवी थ्री-व्हीलर में बैटरी इनबिल्ट थर्मल मैनेजमेन्ट सिस्टम और लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। जिससे वाहन किसी भी ग्रेडिएंट पर फुल परफॉर्मेंस के साथ चलता है और किसी भी तापमान को सहन कर सकता है। इससे वाहन की बैटरी लाइफ लंबी हो जाती है। वाहन की IP67 सर्टिफाईड बैटरी शानदार परफॉर्मेंस और पानी के जमाव में भी बेहतरीन प्रदर्शन देती है। वाहन आधुनिक टेलीमेटिक्स और सॉफ्टवेयर असिस्टेंस के साथ आता है जो फ्लीट ट्रैकिंग, बैटरी मॉनिटरिंग और रियल टाइम चार्जिंग के लिए परफेक्ट है। ब्रेकिंग हाईलोड अपने सेगमेंग में...

थ्री व्हीलर लोन ऑनलाइन अप्लाई करें 2022

• • • • • • • • • • गुजरात अनुसूचित जाति विकास निगम, गांधीनगर समाज के कमजोर वर्गों के लिए सरकारी योजनाएं, छात्रवृत्तियां और ऋण योजनाएं प्रदान करता है। गुजरात शेड्यूल कास्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया है। आप इस पोर्टल पर ऋण योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अनुसूचित जातियों के लिए GSCDC ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया। इस पोर्टल पर रिक्शा ऋण योजना, मारुति इको वैन पैसेंजर फॉर व्हीलर योजना, लघु व्यवसाय-रोजगार के लिए ऋण आदि जैसे ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकते हैं। इस योजना के लाभ के लिए कौन सी योग्यता की आवश्यकता है, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, इसके लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं, इसकी जानकारी हम प्राप्त करेंगे। Also Read:- Laptop Loan Yojana 2022 Tractor Loan Yojana 2022 Silai Machine Loan Yojana 2022 Three Wheeler Loan Scheme 2022 तिपहिया ऋण योजना का उद्देश्य इस ऋण योजना का लाभ अनुसूचित जाति विकास निगम द्वारा अनुसूचित जाति जाति के ISMOs को दिया जाता है। इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति के बेरोजगारों और व्यापार करने में सक्षम लोगों को दिया जाता है। अनुसूचित जाति के नागरिकों को रिक्शा दिए जाते हैं जो स्वरोजगार प्राप्त करना चाहते हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से मदद करने के लिए बहुत ही कम ब्याज दरों पर ऋण प्रदान करना है। योजना का नाम तिपहिया के लिए ऋण योजना (SC) भाषा गुजराती और अंग्रेजी योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार अनुसूचित जाति तिपहिया वाहन उन नागरिकों को आराम दें जो प्राप्त करना चाहते हैं दर पर ऋण सहायता प्रदान करना लाभार्थी गुजरात की अनुसूचित जाति (एससी) नागरिकों के लिए जातियां प्राप्य ऋण इस योजना के तहत कुल – 2,50,000/- लाख तक ऋण चुकाना होगा। ब्...

ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने विक्टर इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर लॉन्च किया, कीमत Rs. 5 लाख से शुरु

ओमेगा सेकी मोबिलिटी (ओएसएम) ने नया विक्टर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लॉन्च किया है, जो सेग्मेंट में सबसे लंबी रेंज पाने का दावा करता है. OSM विक्टर को रु.5 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है.नई दिल्ली सरकार की सब्सिडी के बाद, जो पहले 100 ग्राहकों तक ही सीमित रहेगी. विक्टर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर 20 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से सिंगल चार्ज पर 250 किमी की दूरी का वादा करती है. बुकिंग कंपनी के डीलरशिप पर रु.9,999 में खुली है, जबकि डिलेवरी नवंबर से शुरू होगी. यह भी पढ़ें: लॉन्च पर बोलते हुए, ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक और अध्यक्ष उदय नारंग ने कहा, "अंतिम मील डिलेवरी और लॉजिस्टिक्स सेगमेंट में विश्वसनीय और किफायती कार्गो परिवहन को सक्षम करने के लिए लंबी दूरी के प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहनों की आवश्यकता देखी गई है. हम एक और शानदार वाहन लॉन्च करने के लिए रोमांचित हैं. यह उद्योग का पहला इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर OSM विक्टर है, जो एक बार चार्ज करने पर 250 किमी की रेंज प्रदान करता है. यह वाहन नई तकनीक और पावर-पैक प्रदर्शन को प्रदर्शित करता है.हम जल्द ही ऑटो एक्सपो 2022 में अधिक क्रांतिकारी इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेंगे. लंबी दूरी कम डाउनटाइम का वादा करती है और अधिक यात्राएं ViCKTOR के साथ उत्पादकता में सुधार करती हैं OSM विक्टर पर 250 किमी की रेंज चार्ज साइकिल के बीच अतिरिक्त ट्रिप का वादा करती है, जिससे दिन के दौरान कम डाउनटाइम की अनुमति मिलती है. 20 kWh की बैटरी IP-65 रेटेड है जो धूल और पानी से सुरक्षा सुनिश्चित करती है. यह मॉडल 12.8 kW (17 bhp) इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित है जिसमें 430 Nm पीक टॉर्क पैदा करती है. इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर को 9.2-डिग्री ग्रेडिबिलिटी के साथ ढाल पर आसान...

महिंद्रा की लास्ट माइल मोबिलिटी की इलेक्ट्रिक थ्री

Mahindra Last Mile Mobility 3-Wheeler Sales: महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी ने सोमवार को कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में उसके इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीकल्स की बिक्री में उछाल दर्ज किया है. कंपनी ने सोमवार को बताया कि सालाना आधार पर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की बिक्री दोगुने से ज्यादा होकर 36,816 यूनिट्स रही. महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह की कंपनी की बिक्री वित्त वर्ष 2021-22 में 17,522 यूनिट्स रही थी. कंपनी ने बीते वित्त वर्ष में अपना नया तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहन जोर ग्रैंड पेश किया. इस वाहन के लिए एक साल के भीतर 23,000 से अधिक की बुकिंग मिलीं. 1 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल सेल्स का लेवल महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी के सीईओ सुमन मिश्रा ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में हमने उच्चतम बाजार हिस्सेदारी के साथ इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों के बाजार में नेतृत्व वाली भूमिका को जारी रखा. जून 2023 में हम एक लाख ईवी बिक्री के स्तर तक पहुंच गए हैं, जो इस क्षेत्र में हमारे गहरे अनुभव और नेतृत्व को दर्शाता है. Zor Grand के अलावा कंपनी के थ्री-व्हीलर पोर्टफोलियो में Alfas, Mini और Cargo शामिल हैं. तेलंगाना में जहीराबाद प्लांट का होगा विस्तार कंपनी ने एक बयान में बताया कि हरिद्वार फैसिलिटी में Treo Auto के लिए अतिरिक्त लाइन का ऐलान कर दिया है ताकि प्रोडक्शन में कोई दिक्कत ना हो. इसके अलावा कंपनी तेलंगाना के जहीराबाद प्लांट का विस्तार करने पर काम कर रही है. यहां लास्ट माइल मोबिलिटी के इलेक्ट्रिक 3 और 4 व्हीलर की मैन्यूफैक्चरिंग की जाती है. Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Piaggio का इलेक्ट्रिक थ्री

इटली के ग्रुप पियाजियो (Piaggio) की सब्सिडियरी पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड (PVPL) ने बुधवार को भारत में अपने पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल Ape E-City को लॉन्च किया. इसकी एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 1.97 लाख रुपये से शुरू है. Ape E-City जीरो एमिशन पर लगभग बिना शोर व वाइब्रेशन वाला ड्राइविंग अनुभव प्रदान करेगा. इस मौके पर केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे. Ape E-City में लीथियम आयन बैटरी, ऑटोमेटिक गियर बॉक्स, वाटरप्रूफ मोटर, ब्लूविजन हैडलैंप्स, सुरक्षा के लिए दरवाजे, फुल डिजिटल क्लस्टर, हिल होल्ड असिस्ट, ड्युअल टोन इंटीरियर्स आदि फीचर्स मौजूद हैं. इस थ्री-व्हीलर में गियर व क्लच नहीं दिए गए हैं. डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर चार्ज की स्थिति, ड्राइव मोड्स, सर्विस अलर्ट्स, इकोनॉमी मोड आदि इनफॉरमेशन डिस्प्ले होगी. मिलेगी स्वैपेबल बैटरी इस थ्री व्हीलर की खास बात यह है ​कि यह स्मार्ट स्वैपेबल बैटरी वाला पहला थ्री व्हीलर है. यानी व्हीकल की बैटरी को चार्ज न कर दूसरी बैटरी फुली चार्ज बैटरी लगाई जा सकेगी. इसके लिए सन मोबिलिटी के साथ साझेदारी की गई है. सन मोबिलिटी क्विक इंटरचेंज स्टेशन नेटवर्क उपलब्ध कराएगी. ग्राहक बैटरी चार्ज, रिचार्ज को चेक करने और स्वैप स्टेशन का पता लगाने के लिए पियाजियो एक ऐप भी उपलब्ध करा रही है. सिंगल चार्ज पर जाएगा 68 Km तक Ape E-City में 4.5 kwh की लीथियम आयन 48V बैटरी है. पीक पावर 5.4 किलोवाट और पीक टॉर्क 29 Nm है. Ape E-City फुली चार्ज बैटरी होने पर 68 किमी तक की दूरी तय कर सकेगा. इसकी बैटरी चार्जिंग 20 फीसदी रह जाने पर ड्राइवर को अलर्ट मिलेगा कि बैटरी बदलने का वक्त आ गया है. थ्री व्हीलर की टॉप स्पीड 45 kmph है. फ्लाईओवर पर व्हीकल क...