Tomato flu in hindi

  1. Advisory on Hand Foot and Mouth Disease commonly known as Tomato Flu
  2. Tomato Flu Kya Hai
  3. Tomato Flu Symptoms and Causes
  4. Tomato Flu: भारत में तेजी से फैल रहा है टोमैटो फ्लू, जानिए इसके लक्षण और उपचार, इन लोगों को है खतरा
  5. Tomato Flu Latest Update : बच्चों में तेजी से फैल रहा है टोमैटो फ्लू, केन्द्र ने जारी की एडवाइजरी
  6. Tomato Flu in Hindi: टोमैटो फ्लू
  7. Tomato Flu In India : बच्चों को तेजी से संक्रमित कर रहा है टोमैटो फ्लू,पढ़ें क्या हैं इसके लक्षण और बचाव


Download: Tomato flu in hindi
Size: 71.49 MB

Advisory on Hand Foot and Mouth Disease commonly known as Tomato Flu

Advisory on Tomato Flu: केंद्र सरकार ने टोमेटो फ्लू पर एडवाइजरी जारी की है. हालांकि सरकार ने माना है कि यह कोई नई बीमारी नहीं है. बहुत मुमकिन है कि यह पहले से फैली हुई हैंड फुट एंड माउथ डिजीज का ही एक नया प्रकार है. सरकार ने एडवाइजरी जारी करते हुए यह भी साफ किया है कि गले से और नाक से सैंपल लेकर इस बीमारी की सही जांच की जा सकती है. इसके अलावा स्टूल सैंपल यानी मल की जांच के जरिए भी बीमारी का पता लगाया जा सकता है. जरूरत पड़े तो शरीर पर पड़ने वाले लाल दानों का फ्लुएड निकालकर भी टेस्ट किए जा सकते हैं. क्या होता है टेमेटो फ्लू - क्या ये कोई नई बीमारी है, जिसकी शुरुआत भारत में मानी जा रही है. ये सवाल इसलिए है क्योंकि 17 अगस्त को लैंसेट जर्नल ने एक आर्टिकल प्रकाशित किया है जिसके मुताबिक भारत में एक नई बीमारी टेमेटो फ्लू सामने आई है,जिसके अब तक 80 से ज्यादा मरीज भी हो चुके हैं. तो क्या भारत से एक नई महामारी का जन्म हो रहा है और क्या कोरोनावायरस और मंकीपॉक्स के बाद एक और नई बीमारी से हमें सामना करना होगा. इसके लिए सबसे पहले ये समझना होगा कि ये टमेटो फ्लू क्या है और कहां से आया है. केरल में 5 साल से कम उम्र के बच्चों में ये बीमारी पाई गई है. इस बीमारी में बच्चों को बुखार के साथ लाल चकत्ते यानी Rashes और लाल दाने निकलते हैं जो कुछ कुछ टमाटर जैसे लगते हैं. ऐसे बच्चों को हो रहा टोमेटो फ्लू आमतौर पर ये बीमारी ऐसे बच्चों में देखी जा रही है जिन्हें हाल ही में डेंगू या चिकनगुनिया हुआ हो और वो उससे रिकवर कर रहे हों. इस बीमारी में बुखार के साथ थकान, लाल दाने, जोड़ों में दर्द हो सकता है. इस बारे में हमने मधुकर रेनबो अस्पताल के डॉ पवन कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि मंकीपॉक्स बीमारी ये बी...

Tomato Flu Kya Hai

Written by |Updated : August 22, 2022 7:01 AM IST • • • • • कोरोना वायरस के बाद टोमेटो फ्लू (Tomato Flu) ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। एक्सपर्ट का मानना है कि टोमेटो फ्लू 5 साल से कम उम्र के बच्चों को चपेट में ले रहा है और अब तक की 82 मरीज टोमेटो फ्लू के मिल चुके हैं। टोमेटो फ्लू का सबसे पहला मामला केरल से आया था। इसके बाद टोमेटो फ्लू का खतरा बढ़ता जा रहा है। टोमेटो फ्लू क्या है? टोमेटो फ्लू के केस आने के बाद सभी लोगों के जहन में इसके बारे में जानने की जिज्ञासा बढ़ गई है। दरअसल टोमेटो फ्लू को मेडिकल टर्म्स में टोमेटो फीवर या एक तरह की हैंड फुट एंड माउथ डिजीज है। इसके लक्षण आमतौर पर हाथ पैर और मुंह में देखने को मिलते हैं। हाथों में चकत्ते पड़ जाते हैं। लाल रंग के फफोले की तरह पड़े दानों की वजह से इसे टोमेटो फ्लू कहा जाता है। कैसे फैलता है टोमेटो फ्लू ? एक्सपर्ट का मानना है कि टोमेटो फ्लू से जान को खतरा तो नहीं है लेकिन यह संक्रामक जरूर है। कुछ एक्सपर्ट बताते हैं कि डेंगू और चिकनगुनिया के साइड इफेक्ट्स होने से इस तरह के रोग हो जाते हैं। डॉक्टर्स का मानना है कि बच्चो में रिस्क ज्यादा है इसलिए हाइजेनिक चीजों से बच्चों को बचाकर रखें। Also Read • • • टोमेटो फ्लू के लक्षण क्या हैं टोमेटो फ्लू के लक्षण की बात करें तो ये मंकी पॉक्स और चिकनपाक्स की तरह ही होते हैं। लाल दाने होने की वजह से इसे टोमेटो फ्लू कहा जाता है। इस बीमारी में थकान, उल्टी आना, दस्त, बुखार, पानी की कमी होना, शरीर में दर्द होना और भी कई तरह के लक्षण इसमें देखने को मिलते हैं। टोमेटो फ्लू का उपचार टोमेटो फ्लू का उपचार आप सामान्य तौर पर पेरासिटमाल लेकर भी कर सकते हैं। साथ ही तरल पदार्थों का सेवन करें। डॉक्टर्स से सला...

Tomato Flu Symptoms and Causes

Tomato Flu: केरल में टोमेटो फ़्लू या टोमेटो फ़ीवर ( Tomato Fever) के बढ़ते मामले देखने को मिल रहे हैं. ANI न्यूज़ की मानें, तो पिछले एक महीने में यहां Tomato Flu के लगभग 82 मामले दर्ज हुए हैं. वहीं, केरल के कोल्लम ज़िले के मेडिकल ऑफ़िसर का कहना है कि स्थिति अंडर कंट्रोल है और 10 दिन में पीड़ित पूरी तरह ठीक हो सकता है. हालांकि, इसे लेकर केरल से सटे ज़िलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे में आप सभी का ये जानना ज़रूरी हो जाता है कि टोमेटो फ़्लू क्या है, टोमेटो फ़्लू के कारण क्या हैं और टोमेटो फ़्लू के लक्षण क्या-क्या हो सकते हैं. इन सब के अलावा, टोमेटो फ़्लू के इलाज के बारे में भी पता होना ज़रूरी है. आइये, इस लेख में विस्तार से जानते हैं टोमेटो फ़्लू (Tomato Flu) के बारे में. क्या है टोमेटो फ़्लू – What is Tomato Flu in Hindi हिंदुस्तान टाइम्सके अनुसार टोमेटो फ़्लू ( Tomato Flu in Hindi) ये एक तरह अज्ञात बुखार या वायरल फ़्लू है. ये हाल में केरल में 5 साल से कम उम्र के बच्चों में देखने को मिल रहा है. जानकारी के अनुसार, टोमेटो फ़्लू से संक्रमित होने पर मरीज के शरीर पर टमाटर की तरह लाल रंग के दाने हो जाते हैं, इसलिए इसे टोमेटो फ़्लू या टोमेटो फ़ीवर नाम दिया गया है. इससे संक्रमित मरीज की स्किन पर जलन और खुजली होती है. इसके अलावा, टोमेटो फ्लू से संक्रमित होने पर मरीज को तेज बुखार हो सकता है. टोमेटो फ्लू (Tomato Flu) से संक्रमित होने वाले बच्चों को डिहाइड्रेशन की समस्या के साथ-साथ शरीर और जोड़ों में दर्द देखने को मिल सकता है. टोमेटो फ़्लू के लक्षण – Symptoms of Tomato Flu in Hindi ये दरअसल, टोमेटो फ्लू ( Tomato Flu Causes) एक अज्ञात फ़्लू है और 5 साल से कम उम्र के बच्चों में इस...

Tomato Flu: भारत में तेजी से फैल रहा है टोमैटो फ्लू, जानिए इसके लक्षण और उपचार, इन लोगों को है खतरा

Tomato Flu: कोरोना वायरस, मंकीपॉक्स जैसी महामारियां अभी खत्म भी नहीं हुई कि टोमैटो फ्लू (Tomato Flu) से भारत की टेशन बढ़ गई है। केरल में टोमैटो फ्लू हड़कंप मचा हुआ है। हैंड फुट माउथ डिजीज (HFMD), जिसे टोमैटो फीवर (Tomato fever) के नाम से भी जाना जाता है। यह स्वास्थ्य विशेषज्ञों के लिए चिंता का विषय बन गया है। यह बीमारी बच्चों में बहुत तेजी से फैलती है। लैसेंट स्टडी (Lancet study) के मुताबिक, 6 मई 2022 को केरल में पहला टोमैटो फ्लू का मामला सामने आया था। यह सामान्य संक्रामक रोग है। भारत में अब तक टोमैटो फ्लू के 82 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। यह एक प्रकार का फीवर है। जो कि एक से पांच साल की उम्र के बच्चों और जिन वयस्कों की इम्यूनिटी कमजोर है। उन्हें अपना शिकार बना रहा है। इसका संक्रमण हाथ, पैर और मुंह को प्रभावित करता है। अब ऐसे में टोमैटो फीवर से बचे रहने के लिए यह जानना काफी जरूरी है कि टोमैटो फ्लू या टोमैटो फीवर क्या है? यह कैसे फैलता है? लक्षण क्या हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है? टोमैटो फ्लू के लक्षण कोविड -19 वायरस के जैसे ही होते हैं। लेकिन इस वायरस SARS-CoV-2 से कोई संबंध नहीं है। यह पूरी तरह अलग है। टोमैटो फ्लू बच्चों में चिकनगुनिया या डेंगू बुखार का प्रभाव हो सकता है। फ्लू का नाम टोमैटो फ्लू शरीर पर आने वाले लाल और दर्दनाक फफोले के चलते रखा गया है। यह फफोलों का आकार टमाटर के बराबर भी हो सकता है। टोमैटो फ्लू एक संक्रामक बीमारी है, जो एक से दूसरे बच्चे में भी फैल सकती है। टोमैटो फ्लू से संक्रमित बच्चों में प्राथमिक लक्षण चिकनगुनिया के समान होते हैं। इसमें बच्चे को तेज बुखार आता है। उनके शरीर पर चकत्ते पड़ जाते हैं। जोड़ों में तेज दर्द होता है। इसके कुछ लक्षण (जैसे- शर...

Tomato Flu Latest Update : बच्चों में तेजी से फैल रहा है टोमैटो फ्लू, केन्द्र ने जारी की एडवाइजरी

Tomato Flu Latest Update : मंकीपॉक्स और कोरोना वायरस के कहर के बाद अब देश में एक नये वायरस ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिये हैं. बच्चों को अपना शिकार बना रहे इस नए वायरस का नाम टोमैटो फ्लू है. यह एक हैंड, फुट एंड माउथ डिजीज है यानि यह इंफेक्शन हाथ, पैर और मुंह के जरिए फैलता है. देश के कई राज्यों खास कर साउथ स्टेट्स में पिछले तीन महीनों में यह वायरस ने छोटे और स्कूल जाने वाले बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है. टोमैटो फ्लू का पहला केस केरल के कोल्लम जिले में सामने आया था. यहां पर 6 मई को एक बच्चे में टोमैटो फ्लू की पुष्टि हुई थी. द लैंसेट रेस्पिरेटरी मेडिसिन ने दावा किया है कि इस साल 26 जुलाई तक ही वहां के स्थानीय सरकारी अस्पतालों में 5 साल से कम उम्र के करीब 82 बच्चों में टोमैटो फ्लू का इंफेक्शन पाया जा चुका है. केन्द्र ने जारी की एडवाइजरी टोमैटो फ्लू के केस बढ़ने के बाद केंद्र सरकार द्वारा एडवाइजरी जारी की गई, इस एडवाइजरी में केन्द्र सरकार ने माता-पिता को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी है कि उनके बच्चे अपने साथियों को गले लगाने या छूने से बचें. हालांकि अभी तक टोमैटो फ्लू की वजह से देश में किसी की मौत की खबर नहीं है. टोमैटो फ्लू क्या है? टोमैटो फ्लू एक कॉक्ससैकी वायरस ए16 है जो बहुत ही तेजी से नाक, गले, मुंह के जरिए फैलता है. डॉक्टरों की माने तो देश के कई राज्यों में इस हैंड फुट एंड माउथ डिजीज के केसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. द लैंसेट रेस्पिरेटरी मेडिसिन की रिपोर्ट के मुताबिक टोमैटो फ्लू से इंफेक्टिड बच्चों में चिकनगुनिया की तरह ही तेज बुखार, पूरे शरीर में लाल रंग के चकत्ते और जोड़ों में तेज दर्द जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. इस फ्लू में शरीर पर होने वाले लाल रंग के चकत...

Tomato Flu in Hindi: टोमैटो फ्लू

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, इस दुर्लभ वायरल बीमारी ने केरल में पांच साल से कम उम्र के लगभग 80 से अधिक बच्चों को प्रभावित किया है। इस आर्टिकल में हम टोमैटो फ्लू वायरस के लक्षण (Symptoms of Tomato flu) और टोमैटो फ्लू फीवर से बचने के उपाय के बारे जानकारी प्राप्त करेंगे। यह भी जाने– टोमैटो फ्लू क्या है- Tomato Flu in Hindi टोमैटोफ्लूएकअज्ञातबुखारहैजोज्यादातरकेरलमेंपांचसालसेकमउम्रकेबच्चोंमेंपायागयाहै। इसफ्लूसेसंक्रमितबच्चोंकेशरीरपरचकत्तेऔरछालेहोजातेहैंजोआमतौरपरटमाटरजैसेलालरंगकेहोतेहैं– इसलिए, इसे‘टमाटरफ्लू’ या‘टमाटरबुखार’ कहतेहैं।यह छाले दर्द देते है व साथ ही मरीज को बुकजार की शिकायत रहती है। अभीतकयहबीमारीकेवलकेरलकेकुछहिस्सोंमेंहीपाईगईहै, लेकिनस्वास्थ्यअधिकारियोंनेचेतावनीदीहैकिअगरइसकासमयसेउपायनहींकियागयातोयहवायरसदेशकेअन्यहिस्सोंमेंभीफैलसकताहै। यह भी जाने – टोमैटो फ्लू किस वायरस के कारण होता है- Virus For Tomato Flu in Hindi अभीएक्सपर्ट्सऔरवैज्ञानिकइसबातकानिर्णयनहीकरपाएंहैकियहबीमारीवायरलबुखार(Viral fever) हैयाचिकनगुनियाऔरडेंगूबुखार(Dengue) कापरिणामहै। अभीटोमैटोफ्लूकेबारेमेंज्यादाजानकारीनहींमिलीहै। यह भी जाने – टोमैटोफ्लूकेलक्षण– Tomato flu symptoms in Hindi अभीतककीरिपोर्ट्सकेअनुसार, टोमैटोफ्लूहोनेपरचिकनगुनियाकीतरहतेजबुखार, शरीरमेंदर्दऔरजोड़ोंमेंसूजनकेसाथटमाटरकेआकारजैसेबड़ेफफोलेहोतेहैंजोदिखनेमेंलालरंगकेहोतेहैं। टोमैटोफ्लूकेकुछअन्यलक्षणनिम्नहैं- • पेटमेंऐंठन • मतली • उल्टी • थकान • हाथों, टोमैटोफ्लूसेबचनेकेउपाय- Prevention of Tomato Flu in Hindi टोमैटोफ्लूकेऊपरबताएगएलक्षणोंमेंसेकिसीभीएकलक्षणहोनेपरतुरंतडॉक्टरकोदिखाएं। ध्यान रखें कि कभी भी फफोलो और छालों को फोड़े नहीं और इन फफोल...

Tomato Flu In India : बच्चों को तेजी से संक्रमित कर रहा है टोमैटो फ्लू,पढ़ें क्या हैं इसके लक्षण और बचाव

Tomato Flu In India :कोरोना और मंकीपॉक्स वायरस के बाद अब देश में टोमैटो फ्लू के मामले भी सामने आ रहे हैं. केरल में अब तक 82 बच्चों में इस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार, टोमेटो फ्लू में थकान, मितली, उल्टी, दस्त, बुखार, पानी की कमी, जोड़ों की सूजन, शरीर में दर्द और सामान्य इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं. क्या है टोमैटो फीवर ? विशेषज्ञों ने इस बीमारी में निकलने वाले चकत्तों के फफोले की तुलना मंकीपॉक्स से और बुखार के लक्षणों की तुलना डेंगू, चिकनगुनिया और हाथ, पैर और मुंह की बीमारी से की है. टोमैटो फ्लू का पहला मामला केरल के कोल्लम जिले में इस साल छह मई को सामने आया था. टोमैटो फीवर एक वायरल इंफेक्शन है, जो 5 साल से कम उम्र के बच्चे को प्रभावित कर रहा है. इस वायरल इंफेक्शन का नाम टोमैटो फ्लू इसलिए रखा गया है क्योंकि टोमैटो फ्लू से संक्रमित होने पर बच्चों के शरीर पर टमाटर की तरह से लाल रंग के दानें हो जाते हैं . इसके संक्रमित होने पर बच्चे को तेज बुखार के साथ बच्चों को डिहाइड्रेशन की समस्या के साथ-साथ शरीर और जोड़ों में दर्द भी गंभीर रूप से होता है. टोमैटो फ्लू के लक्षण इसके मुख्य लक्षणों में डिहाइड्रेशन, स्किन रैशेज और खुजली शामिल हैं. लेकिन इस वायरस से पीड़ित बच्चे में ये लक्षण भी देखे जा सकते हैं. इसके अलावा शरीर पर टमाटर जैसे चकत्ते और दानें,तेज बुखार, शरीर और जोड़ों में दर्द, पेट में ऐंठन और दर्द, जी मिचलाना, उल्टी, खांसी, छींक और नाक बहना, हाथ के रंग में बदलाव, मुंह सूखना, डिहाइड्रेशन है.