ट्रैफिक के नियम

  1. How Much Are The Fine Of Traffic Challan Know Full List Of Fine
  2. यातायात के नियम सांकेतिक चिन्ह
  3. ट्रैफिक नियम ताेड़ने पर 6 पर लगा जुर्माना
  4. New Traffic Rules In Hindi: सड़क सुरक्षा नियम, Motor Vehicle Act 2020
  5. New Traffic Rules 2023 ट्रैफिक पुलिस के नए नियम और नई चालान फीस जारी, यहां देखें
  6. भारत में यातायात के नियम, चिन्ह, अर्थ India’s Traffic Rules Signs in Hindi
  7. Traffic Rules in Hindi


Download: ट्रैफिक के नियम
Size: 16.35 MB

How Much Are The Fine Of Traffic Challan Know Full List Of Fine

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कितना देना होगा चालान, जानिए- DL, पॉल्यूशन, रेड लाइट जंप सहित जुर्माने की पूरी लिस्ट हाल ही में केंद्र सरकार ने ट्रैफिक के नए नियम लागू किए हैं. ये नियम पुराने नियम से भी ज्यादा प्रभावी हैं. नए नियम के मुताबिक, अब जुर्माना राशि भी बढ़ा दी गई है. वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना अब पहले से ज्यादा भारी पड़ सकता है. देश में लगातार सड़क दुर्घटना के मामले बढ़ रहे हैं. साथ ही साथ एक्सीडेंट से मौतों की संख्या भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में केंद्र सरकार ने हाल ही में साल 2021 के लिए नए ट्रैफिक नियम लागू किए हैं. नए नियमों को पहले की तुलना में और भी प्रभावी बनाया गया है. नए नियमों के मुताबिक, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर भारी जुर्माना लगेगा. इसके अलावा, ड्राइविंग लाइसेंस, पॉल्यूशन, रेड लाइन जंप को लेकर भी कड़े नियम लागू किए गए हैं. ट्रैफिक नियमों का सही रूप से पालन कराने को लेकर देशभर में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत लोगों को सुरक्षित ड्राइव करने, हेलमेट का उपयोग करने, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने और समय समय पर प्रदूषण जांच कराने की अपील की जा रही है. सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लोगों से शराब पीकर गाड़ी ना चलाने की भी अपील की जा रही है. बता दें कि हर साल लाखों लोग शराब पीकर गाड़ी चलाने की वजह से हादसे का शिकार बनते हैं. जुर्माने की पूरी लिस्ट पर डालें एक नजर नए ट्रैफिक नियमों के मुताबिक, अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा. इसके तहत, सामान्य उल्लंघन पर 500 रुपये, सड़क विनियम उल्लंघन (Road regulation violation) पर 500 रुपये का जुर्माना, ट्रैफिक अधिकारियों के आदेशों का पालन नहीं करने पर 2,000 रुपये का जुर्मान...

यातायात के नियम सांकेतिक चिन्ह

यातायात के नियम सांकेतिक चिन्ह, ट्रैफिक रूल्स चार्ट इन हिंदी, Traffic Rules Signs and Symbols Meaning in India in Hindi (yatayat ke niyam) सड़क पर चलने वाले सभी लोगों को सड़क पर लगे यातायात के चिन्ह यानी Traffic Rules in Hindi and Road Signs के बारे में जरूर पता होना चाहिए। क्योंकि इससे खुद को और दूसरों को भी सड़क दुर्घटनाओं से बचाया जा सकता है। इस लेख में हमने करीब 100 से अधिक यातायात के नियम सांकेतिक चिन्ह (100 Traffic Rules and Road Signs in Hindi) के बारे में जानकारी शेयर की है। जिससे आपको काफी मदद मिलेगी यदि आप एक ड्राइवर है या फिर गाड़ी चलाना सीखने वाले हैं। Indian Government ने Road Safety के लिए बहुत सारे यातायात के नियम बनाये हैं। जिनका पालन करते हुए हम वाहन चलाते है, तो सड़क दुर्घटना होने की सम्भावना नहीं रहती है। लेकिन यदि हम इन Traffic Rules का उल्लघन करते है, तो ऐसी स्थित में सड़क दुर्घटना होने की सम्भावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है। Table of Contents 1 • • • • • • • • • • • • • • • सड़क चिन्ह कितने प्रकार के होते हैं? (Road Sign kitne prakar Ke hote hain) सड़क पर लगे यातायात के चिन्ह यानी Road Signs मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं: पहले वे जो आदेश देते हैं, दूसरे वे जो संकेत या चेतावनी देते हैं। और तीसरे वे चिन्ह जो सूचना प्रदान करते हैं। सभी चिन्ह अलग-अलग रंग व आकार के होते हैं जैसे गोलाकार चिन्ह आदेशात्मक होते हैं, त्रिकोणीय चिन्ह चेतावनी देते हैं तथा आयताकार चिन्ह सूचना प्रदान करते हैं। आदेशात्मक सड़क चिन्ह – Mandatory Road Signs आदेशात्मक सड़क चिन्ह गोलाकार व लाल रंग के होते हैं। ये ऐसे Road Signs हैं जिनका पालन करना अत्यंत जरूरी होता है। अगर इन Road Sig...

ट्रैफिक नियम ताेड़ने पर 6 पर लगा जुर्माना

पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन के निर्देश पर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शनिवार को भी पाली, काको तथा भेलावर थाने की पुलिस द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में रोको टोको जांच अभियान चलाया गया। पुलिस ने मार्ग से गुजर रहे वाहन को रोककर उनके कागजात तथा डिक्की की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को कोई आपत्तिजनक सामान तो बरामद नहीं हुआ पर कई बाइक सवार ट्रैफिक नियम का उल्लंघन कर बाइक चलाते पकड़े गये। पकड़े गए बाइक सवारों से पुलिस ने जुर्माने की वसूली कर ट्रैफिक नियम के पालन की सख्त हिदायत देते हुए छोड़ दिया। इस दौरान पाली थाने की पुलिस द्वारा दो बाइक सवार से 1000 रुपए काको थाने की पुलिस द्वारा दो बाइक सवार से 2000 रुपए तथा भेलावर पुलिस द्वारा दो बाइक सवार से 1000 रुपये जुर्माने की वसूली की गई।

New Traffic Rules In Hindi: सड़क सुरक्षा नियम, Motor Vehicle Act 2020

New Traffic Rules को 1 सितम्बर 2019 को पूरे देश में लागू कर दिया है । केंद्र सरकार द्वारा नई ट्रैफिक नियमो तथा जुर्माना/चालान (New traffic rules and fines / challans have been increased by the central government ) को बढ़ा दिया गया है ।अब मोटर व्हीकल एक्ट में कार्यान्वयन के बाद ट्रैफिक नियमो को तोड़ने पर वाहन चालकों को पूर्व की तुलना में जुर्माना (For breaking traffic rules, drivers will have to pay a penalty several times earlier.) कई गुना देना होगा । सड़क पर बढ़ रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नए ट्रैफिक नियमो को सरकार द्वारा लागू किये गए है ।अब लोग को वाहन चलते समय नए ट्रैफिक नियमो का पालन करना होगा । • • • • • • • • • • • • • • • Motor Vehicle Act 2020 भारत में यातायात नियम न्यू मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम, 2019 के अनुसार हैं। इस नए Motor Vehicle Act 2020 के तहत मानक से कमतर इंजन की गाड़ी बनाने वाली कंपनियों पर 500 करोड़ तक का जुर्माना लगाया जायेगा जैसे सामान्य (धारा-177 )और (नयी धारा -177 )के तहत ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पहले 100 रूपये का जुर्माना देना पड़ता था लेकिन अब 100 रूपये को बढ़ा कर 500 रूपये कर (Earlier, a fine of Rs 100 had to be paid but now Rs 100 was increased to Rs 500 ) दिया गया है । आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से New Traffic Rules के बारे में सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे है । About New Traffic Rules • नए कानून के तहत ड्राइविंग लाइसेंस नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगो पर 1 लाख रूपये का जुर्माना लगाया जायेगा ।सड़क पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने पर 1,000 से 2,000 रुपये का जुर्माना लगेगा। • सड़क सुरक्षा नियम के तहत अगर कोई नाबालिक के गाड़ी चलता हुआ पकड...

New Traffic Rules 2023 ट्रैफिक पुलिस के नए नियम और नई चालान फीस जारी, यहां देखें

WhatsApp Group Telegram Group New Traffic Rules 2023 ट्रैफिक पुलिस के नए नियम और नई चालान फीस जारी, यहां देखें इन नियम के आधार पर अब ट्रेफिक पुलिस चालान का निर्धारण करेगी केंद्र सरकार द्वारा अन्य ट्रैफिक नियम और चालान एवं जुर्माना राशि को बढ़ा दिया गया है जिस की नई लिस्ट जारी कर दी गई है अब इस लिस्ट के आधार पर ही ट्रैफिक पुलिस काम करेगी और चालान, जुर्माना राशि ली जाएगी यह नियम है टू व्हीलर, फोर व्हीलर और इन से अधिक व्हीलर वाले वाहन चलाने वाले मालिक पर निर्धारित रहेगा अगर वह मालिक ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करता है तो उनसे नीचे दिए गए लिस्ट के आधार पर चालान या जुर्माना लिया जाएगा जैसा कि आपको पता है ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर सड़क पर दुर्घटना होने की संभावना रहती है इसलिए भारत के प्रत्येक नागरिक को ट्रैफिक नियम का पालन करना चाहिए New Traffic Rules 2023 In Hindi, India New Traffic Police Rules 2023 Kya Hai, Rajasthan New Traffic Rules 2023 PDF List Download, New Traffic Rules In Rajasthan, Rajasthan New Traffic Challan Rates 2023 Download Link, New Traffic Rules 2023 Rajasthan, New Traffic Rules In India, All State New Traffic Rules List Release Now Table of Contents • • • • New Traffic Rules 2023 यदि आप किसी भी ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करते हैं तो आपसे ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान के तौर पर रुपए लिए जाते हैं अब इन रुपए को और अधिक बढ़ा दिया गया है केंद्र सरकार द्वारा नए ट्रैफिक नियम और चालान एवं जुर्माना राशि जारी कर दी गई है अब इसी के आधार पर चालान लिया जाएगा हम आपसे यही आग्रह करते हैं आप अपने वाहन के सभी कागज तैयार रखें अपना ड्राइविंग लाइसेंस और साथ में पीयूसी सर्ट...

भारत में यातायात के नियम, चिन्ह, अर्थ India’s Traffic Rules Signs in Hindi

Table of Content • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • भारत में यातायात के नियम Traffic rules in India हमारे इस लेख में हम आपको भारत के यातायात के प्रमुख नियम और चिन्ह का मतलब बताएंगे। यातायात के नियमों का पालन करना बहुत आवश्यक होता है। जो लोग इसका पालन नहीं करते वे दुर्घटना (एक्सीडेंट) के शिकार हो जाते हैं और कई बार तो अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। आईये जनाते हैं – वो कौन से महत्वपूर्ण ट्रैफिक साइन या चित्र है (Traffic rules)जिनका नियम अनुसार पालन करना बहुत ज़रूरी होता है। LL (Learner’s License) और DL (Driving License) प्राप्त करने से पहले इन चिन्ह का ज्ञान होना आवश्यक होता है। [amazon bestseller=”road signs chart” items=”2″] महत्वपूर्ण ट्रैफिक साइन चित्र सहित Traffic Sign Name List with Hindi Meaning and Image (for LL and DL Tests in India) भारत में यातायात के प्रमुख नियम Rules of Traffic in India 1. वन वे (One Way) One Way Road Sign इस नियम का अर्थ है कि आप एक ही दिशा में गाड़ी चला सकते हैं। ध्यान रखना चाहिए कि आप सही दिशा में गाड़ी चलाएं। भारत में हमेशा बायी तरफ गाड़ी चलाई जाती है, जबकि यूरोप और पश्चिमी देशों में दाईं तरफ गाड़ी चलाई जाती है। One Way नियम के अनुसार गाड़ी को मोड़ नहीं सकते हैं। इसे सीधा ही चलाते रहते हैं जब तक कि कोई मोड़ ना आ जाए। वन वे पर गाड़ी चलाते समय दूसरे वाहनों से कुछ फासला बनाए रखना चाहिए। पढ़ें : 2. पार्किंग का ध्यान रखें Take Care of Parking No Parking Sign हमेशा अपने वाहन की पार्किंग दूसरे वाहनों से कुछ दूरी पर करनी चाहिए, जिससे उन्हें कोई दिक्कत ना हो। सही स्थान पर ही पार्...

Traffic Rules in Hindi

ट्रैफिक रूल्स के बारे में वाहन चालक को हमेशा पता होना बहुत जरुरी है। भारत में सुरक्षित वाहन चलाने के लिए सरकार द्वारा कई नियम बनाए गए हैं , जिनका पालन करना बहुत आवश्यक है। आप अक्सर टेलेविज़न, अखबारों में सड़क दुर्घटना के बारे में देखते होंगे इन दुर्घटनाओं से बचने के लिए आपको ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी देते हैं। आज इस ब्लॉग में हम सड़क यातायात से जुड़े नियमो के बारे में बात करेंगे। भारत में वैसे इन नियमों की जानकरी बहुत काम लोगों के पास होती है लेकिन ड्राइविंग करने वाले लोगों के लिए ये रूल्स के लिए महत्वपूर्ण है। तो आई जानते है Traffic Rules in Hindi के बारे में विस्तार पूर्वक। This Blog Includes: • • • • • • • • • • • Traffic Rules in Hindi अगर हर व्यक्ति यातायात नियम का पालन करने की ठान ले तो वो खुद को सुरक्षित रखने के साथ – साथ अन्य यात्रा करने वाले भी सुरक्षित रहेंगे। इससे यात्रा सुगम एवं सुख पूर्वक होगी, कुछ ऐसे नियम है जिसका पालन करके सड़क यात्रा सुरक्षित बना सकते है |Traffic Rules in Hindi में देखते है कुछ नियम जिसका पालन करना आवश्यक है। नए traffic niyam kya hai 1 सितम्बर 2019 को लागू किया गया केंद्र सरकार द्वारा ट्रैफिक नियमो में बदलाव और चालान बड़ा दिया गया। सड़क दुर्घटना बढ़ने के कारण ट्रैफिक नियमो में बदलाव किया गया। मोटर व्हीकल एक्ट 2020 भारत सरकार के नए यातायात नियम न्यू मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम, 2019, जिसके अनुसार Motor Vehicle Act 2020 के तहत गाड़ी बनाने वाली कंपनियों पर 500 करोड़ तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। जैसे सामान्य धारा-177 और नई धारा -177 के तहत ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पहले 100 रुपए का चलान देना पड़ता था लेकिन अब राशि को बड़ा कर 500 रुपए ...