टुडे इंडिया मैच

  1. Today demand for three and Tomorrow you may say best of five Sunil Gavaskar furious on Rohit Sharma 3 match WTC Final Idea
  2. India vs Australia 4th Test LIVE Score Update: अहमदाबाद में भारत का काउंटर अटैक, कोहली ने जड़ी फिफ्टी, तीसरे दिन का खेल खत्म
  3. WTC Final Live Score आईपीएल क्रिकेट का स्कोर लाइव, Live Cricket Score भारत मैच लाइव अपडेट in Hindi
  4. Live Score/ इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया लाइव क्रिकेट मैच टुडे; भारत और ऑस्ट्रेलिया के 2nd मैच का स्कोरकार्ड लाइव
  5. ODI World Cup 2023 Predicted Schedule 10 Teams Will Play Total 48 Matches Know Indian Team's Whole Schedule
  6. fih hockey mens world cup 2023 india vs england fixture match live updates rourkela odisha jst
  7. India vs Bangladesh, 1st ODI Highlights: Mehidy, Rahman Heroics Take Bangladesh To 1


Download: टुडे इंडिया मैच
Size: 58.26 MB

Today demand for three and Tomorrow you may say best of five Sunil Gavaskar furious on Rohit Sharma 3 match WTC Final Idea

भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कप्तान रोहित शर्मा द्वारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के लिए बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल्स केआइडियाकी कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि आज तीन मैच की मांग है, कल पांच की होगी। गावस्कर ने साथ ही सवाल किया कि क्या खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी इसी तरह की मांग करेंगे। बता दें कि भारत को रविवार को डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रन से हार झेलनी पड़ी। हार के बाद रोहित ने कहा कि डब्ल्यूटीसी के खिताबी मुकाबले के लिए तीन एक मैच नहीं बल्कि तीन मैचों की सीरीज होनी चाहिए। गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा, ''यह काफी समय पहले तय हुआ है। आप डब्यूटीसी चक्र के पहले मैच में उतरने केपहले से जानते हैं कि फाइनल में सिर्फ एक मैच होने वाला है। ऐसे में आपको मानसिक रूप से तैयार रहना होगा। जैसे आप आईपीएल की तैयारी करते हैं। वहां आप बेस्ट ऑफ थ्री की मांग नहीं करते। हर किसी का एक या दो दिन खराब हो सकता है लेकिन चक्र में पहली गेंद फेंक जाने से पहले आप जानते हैं कि ऐसा ही है। इसलिए आप बेस्ट ऑफ थ्री के लिएनहीं कह सकते। कल फिर आप बेस्ट ऑफ फाइव के लिए कहेंगे।'' भारतीय टीम के लंदन के ओवल मैदान पर खेले गए फाइनल में 444 रन का कठिन लक्ष्य मिला था। भारतीय टीम दूसरी पारी में महज 234 रन पर सिमट गई। भारत ने पांचवें दिन पहले सेशन में सिर्फ रन जोड़कर 7 विकेट खो दिए थे। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन जबनाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया 296 पर सिमट गई थी। गौरतलब है कि भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल में लगातार दूसरी बार शिकस्त मिली है। भारत को पहले संस्करण के फाइनल में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराया था।

India vs Australia 4th Test LIVE Score Update: अहमदाबाद में भारत का काउंटर अटैक, कोहली ने जड़ी फिफ्टी, तीसरे दिन का खेल खत्म

India vs Australia 4th Test LIVE Score Update: अहमदाबाद में भारत का काउंटर अटैक, कोहली ने जड़ी फिफ्टी, तीसरे दिन का खेल खत्म भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. स्टंप्स के समय तक भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 289 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर अभी ऑस्ट्रेलिया से 191 रन पीछे है. चौथे दिन भी भारतीय टीम से अच्छे खेल की उम्मीद है. India vs Australia 4th Test LIVE Score Update: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 480 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में भारत ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक भारत ने तीन विकेट पर 289 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 59 और रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम के लिए ओपनर शुभमन गिल ने 128 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान शुभमन गिल ने चेतेश्वर पुजारा (42) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 113 रनों की पार्टनरशिप की. भारतीय टीम के लिए अहमदाबाद टेस्ट मैच में जीत हासिल करना काफी महत्वपूर्ण है. अगर भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत लेती है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी. हार या ड्रॉ पर मुकाबला खत्म होने की स्थिति में भारत को श्रीलंका-न्यूजीलैंड सीरीज पर निर्भर रहना होगा. ऑस्ट्रेलिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है. तीसरे दिन का खेल समाप्त Posted by :- Anurag Jha अहमदाबाद टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. भारत ने अपनी पहली पारी मेंपहली पारी में तीन विकेट पर 289रन बना लिए हैं. भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 192 रन पीछे है. विराट कोहली 59 और रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर...

WTC Final Live Score आईपीएल क्रिकेट का स्कोर लाइव, Live Cricket Score भारत मैच लाइव अपडेट in Hindi

लाइव क्रिकेट का टुडे मैच स्कोर WTC Final2023: आईपीएलक्रिकेट लाइव स्कोर, WTC FinalLive Cricket Score in Hindi, लाइव क्रिकेट टुडे मैच स्कोर, क्रिकेट का स्कोर, क्रिकेट लाइव स्कोर, IPL आईपीएल 2023, क्रिकेट सीरीज, शेड्यूल, फिक्स्चर, परिणाम, लाइव कमेंट्री, स्कोरकार्ड, प्लेइंग 11, एक्सक्लूसिव बॉल बाय मैच अपडेट्स, टॉस रिपोर्ट, मैच प्रिव्यू और समीक्षाओं के साथ। सभी क्रिकेट देशों - भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान और आयरलैंड से नवीनतम क्रिकेट भी पढ़ें। आईसीसी टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023टूर्नामेंट का 7वां संस्करण है। आईपीएल का 14वां संस्करण साल 2023में अप्रैल-मई के महीने में खेला जाएगा। इंग्लैंड का भारत दौरा 2023, क्रिकेट का लाइव स्कोर, क्रिकेट स्कोर बताओ, क्रिकेट लाइव स्कोर, क्रिकेट का स्कोर, क्रिकेट लाइव स्कोर, किरकेट लाइव, किरकेट लाइव हिंदी में। क्रिकेटआईपीएललाइव स्कोर

Live Score/ इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया लाइव क्रिकेट मैच टुडे; भारत और ऑस्ट्रेलिया के 2nd मैच का स्कोरकार्ड लाइव

पर्थ.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में बनाए गए 326 रन के जवाब में टीम इंडिया ने खेल खत्म होने तक 172 रन बना लिए हैं। उसके तीन बल्लेबाज मुरली विजय, केएल. राहुल और चेतेश्वर पुजारा आउट हो चुके हैं। विराट कोहली 82 और रहाणे 51 रन पर खेल रहे हैं। इसके पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 326 रन पर ऑलआउट हुई। इशांत शर्मा ने पारी की आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट लिए। उन्होंने मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को पवेलियन भेजा। अब दूसरी पारी में उनके पास हैट्रिक बनाने का मौका है। इशांत ने स्टार्क और हेजलवुड दोनों को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया।इस टेस्ट के पहले दिन ट्रैविस हेड छठे विकेट के तौर पर आउट हुए थे। तब टीम का स्कोर 251 रन था। इसके बाद टिम पेन और पैट कमिंस ने सातवें विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। सातवें विकेट के तौर पर कमिंस आउट हुए। उन्हें उमेश यादव ने बोल्ड किया। अगले ओवर की दूसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने पेन को एलबीडब्ल्यू कर दिया। कमिंस ने 19 और पेन ने 38 रन बनाए।ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 300 से ज्यादा का स्कोर किया। उसने घरेलू मैदान पर जब भी पहली पारी में 300+ का स्कोर किया है, ज्यादातर टेस्ट के नतीजे उसके पक्ष में गए हैं या मैच ड्रॉ रहा है। पहली पारी में 300 से ज्यादा का रन बनाने के बाद आखिरी हार उसे 2008 में मिली थी। तब एमसीजी क्रिकेट ग्राउंड पर दक्षिण अफ्रीका ने उसे बॉक्सिंग डे टेस्ट में हराया था। DainikBhaskar.com आपको इस टेस्ट मैच के LIVE UPTES IND vs AUS दे रहा है।

ODI World Cup 2023 Predicted Schedule 10 Teams Will Play Total 48 Matches Know Indian Team's Whole Schedule

World Cup 2023 Schedule: इस बार का ODI World Cup 2023 भारत की मेज़बानी में खेला जाएगा. इससे पहले 2011 में वनडे वर्ल्ड कप की मेज़बानी भारत ने बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ मिलकर की थी. हालांकि, इस बार भारत अकेले वनडे वर्ल्ड कप की मेज़बानी करेगा. यह टूर्नामेंट अक्टूबर और नवंबर के बीच खेला जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई (BCCI) ने वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल ड्राफ्ट कर दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो ICC ने यह शेड्यूल सभी देशों को भेज दिया है. ड्रॉफ्ट शेड्यूल के मुताबिक, 10 टीमों के बीच कुल 48 मैच खेले जाएंगे. सभी देशों से सहमति मिलने के बाद शेड्यूल को आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया जाएगा. ड्रॉफ्ट शेड्यूल की मानें तो वर्ल्ड कप का पहला मैच 5 अक्टूबर को और फाइनल मैच 19 नवंबर को हो सकता है. पहले मैच में इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच भिड़ंत हो सकती है. दोनों टीमों ने 2019 के वर्ल्ड कप में फाइनल खेला था. वहीं 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिल सकता है. दोनों के बीच मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जा सकता है. इसके अलावा विश्व कप का फाइनल मैच भी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पहली बार हो सकते हैं वर्ल्ड कप के मैच इस बार के वर्ल्ड कप के मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भी हो सकते हैं. यहां 29 अक्टूबर को इंडिया और इंग्लैंड के बीच भिडंत हो सकती है. वर्ल्ड कप के लिए इकाना स्टेडियम में नई पिच बनाई गई है. कानपुर के बाद लखनऊ उत्तर प्रदेश का दूसरा ऐसा शहर होगा, जहां वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे. ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में कुल 9 लीग मुकाबले खेलेगी, जिसमें पहला मैच...

fih hockey mens world cup 2023 india vs england fixture match live updates rourkela odisha jst

मुख्य बातें India vs England Hockey World Cup 2023 Live: FIH हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ. हालांकि, भारतीय टीम ने इस मैच में इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी. मैच के दौरान इंग्लैंड को 8 और भारत को 3 पनेल्टी कॉर्नर मिले, पर टीमें इसका फायदा नहीं उठा सकीं और मैच ड्रा पर खत्म हुआ. बता दें कि भारतीय टीम ने हॉकी वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में स्पेन के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी. हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में आज (15 जनवरी) भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से होगा. दोनों टीमें राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में शाम 7 बजे भिड़ेंगी. भारतीय टीम ने अपने ओपनिंग मैच में स्पेन को 2-0 से शिकस्त दी थी. वहीं, इंग्लैंड ने वेल्स को 5-0 से हराया था. दोनों ही टीमें अच्छी लय में नजर आ रही है. इनके पिछले मुकाबले भी बेहद टक्कर के रहे हैं. पिछले साल भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मुकाबले खेले गए. इनमें दो ड्रॉ रहे और एक मुकाबला भारत ने जीता.

India vs Bangladesh, 1st ODI Highlights: Mehidy, Rahman Heroics Take Bangladesh To 1

India vs Bangladesh, 1st ODI Highlights: Mehidy, Rahman Heroics Take Bangladesh To 1-Wicket Win Over India IND vs BAN, 1st ODI: An unbeaten 38-run knock from Mehidy Hasan Miraz guided Bangladesh to victory by one wicket against India in the first ODI of the three-match series, at Shere Bangla National Stadium in Dhaka on Sunday • • Updated:December 04, 2022 07:35 PM IST India vs Bangladesh, 1st ODI, Highlights:An unbeaten 38-run knock from Mehidy Hasan Miraz guided Bangladesh to victory by one wicket against India in the first ODI of the three-match series, at Shere Bangla National Stadium in Dhaka on Sunday. Asked to bat first, Team India was bowled out at just a mere total of 186 with KL Rahul top-scoring with 73 runs. Shakib Al-Hasan took five wickets. Chasing 187, Bangladesh lost wickets in a quick succession and were nine down before Mehidy anchored the innings and took his side across the line, with one wicket and four overs in hand. For India, Mohammed Siraj scalped three wickets while Kuldeep Sen and Washington Sundar took two wickets each. ( Bangladesh beat India by 1 wicket Bangladesh Playing XI: Litton Das(c), Anamul Haque, Najmul Hossain Shanto, Shakib Al Hasan, Mushfiqur Rahim(w), Mahmudullah, Afif Hossain, Mehidy Hasan Miraz, Hasan Mahmud, Mustafizur Rahman, Ebadot Hossain Here are the Highlights of first ODI match between Bangladesh and India straight from Shere Bangla National Stadium​, Dhaka: IND vs BAN Live: FOUR!A short ball wide of off stump from ...