ट्विटर के सीईओ कौन है

  1. कौन है ट्विटर की नई CEO
  2. ट्विटर के वर्तमान सीईओ कौन है 2022
  3. TWITTER NEW CEO : कौन है ट्विटर की नई सीईओ लिंडा याकारिनो ? एलन मस्क ने किया ऐलान, क्या बड़ा प्लान ? – Khabarchalisa News
  4. Twitter New CEO : कौन हैं ट्विटर की नई सीईओ Linda Yaccarino, एलन मस्क ने किया बड़ा ऐलान
  5. Who is Parag Agarwal
  6. Current affairs quiz in hindi: 15 मई 2023


Download: ट्विटर के सीईओ कौन है
Size: 43.49 MB

कौन है ट्विटर की नई CEO

Elon Musk ने गुरुवार को ऐलान किया कि उन्होंने ट्विटर का नया सीईओ खोज लिया है. पराग अग्रवाल के बाद एलन मस्‍क खुद ही सीईओ का पद संभाल रहे हैं.अगले कुछ हफ्तों में ट्विटर की नई सीईओ अपनी जिम्मेदारी संभाल लेंगी| लिंडा याकारिनो Linda Yaccarino ट्विटर की नई CEO होंगी | कौन हैं लिंडा यासरिनो(Linda Yaccarino)? Linda की LinkedIn प्रोफाइल के मुताबिक, उन्होंने अपनी पढ़ाई Penn State University से लिब्रल आर्ट और टेलीकम्युनिकेशन में की है. एनबीसी यूनिवर्सल में करीब एक दशक से काम कर रही हैं| एडवरटाइजिंग के प्रभावों को आंकने के बेहतरीन विकल्‍प खोजने में उन्‍हें महारत हासिल है. साथ ही वे ग्‍लोबल नेशनल और लोकल एड सेल्‍स, पार्टनर्शिप, एड टेक डेटा मैजरमेंट और स्‍ट्रैटेजिक इनेशिएटिव्‍स में दक्ष माना जाता है| वॉल स्‍ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, यासरिनो और उनकी टीम ने अब तक एड सेल्‍स से 100 बिलियन डॉलर से ज्‍यादा का रेवेन्‍यू जेनेरेट किया है.रिपोर्ट्स की मानें तो रिपोर्ट्स की मानें तो Linda ने पहले Twitter CEO बनने की इच्छा जाहिर की थी| लिंडा यासरिनो के बारे में अन्य महत्वपूर्ण बातें लिंडा कंपनी के कैबल एंटरनेटमेंट ऐंड डिजिटल एडवरटाइज़िंग सेल्स की प्रेसिडेंट भी रह चुकी हैं. NBCUniversal से पहले लिंडा Turner नामक कंपनी के लिए काम करती थीं. इस कंपनी में उन्होंने तकरीबन 19 साल काम किया| पिछले महीने ही मियामी में हुई एक की-नोट कांफ्रेंस में एलन मस्‍क और लिंडा यासरिनो साथ नजर आए थे. इसके बाद ही एनबीसी यूनिवर्सल और ट्विटर के बीच विज्ञापन समझौता हुआ था| लिंडा याकारिनो के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार वह अभी एनबीसी यूनिवर्सल के साथ काम रही थीं. अब उनके पास पहले की तुलना में काफी बड़ी जिम्मेदारी आने...

ट्विटर के वर्तमान सीईओ कौन है 2022

Explanation : ट्विटर के वर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पराग अग्रवाल है। उन्होंने जैक डोर्सी की जगह ली। हालांकि, पद छोड़ने के बाद भी डोर्सी 2022 तक बोर्ड में अपना कार्यकाल समाप्त होने तक बने रहेंगे। भारतीय मूल के पराग अग्रवाल ने आईआईटी-बॉम्बे से ग्रेजुएशन किया है और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की है। पराग अग्रवाल 2011 से ही ट्विटर में काम कर रहे हैं और 2017 से कंपनी के सीटीओ के पद पर नियुक्त हैं। जब वह कंपनी में शामिल हुए थे तब ट्विटर के कर्मचारियों की संख्या 1,000 से भी कम हुआ करती थी। ट्विटर के साथ जुड़ने से पहले पराग अग्रवाल याहू, माइक्रोसॉफ्ट और एटीएंडटी जैसी दिग्गज अमेरिकी कंपनियों के साथ काम कर चुके हैं। कौन हैं पराग अग्रवाल? इससे पहले पराग अग्रवाल ट्विटर में सीटीओ यानी चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के पद पर नियुक्त हैं। उनके पहले इस पद पर एडम मेसिंगर नियुक्त थे। एडम ने दिसंबर 2016 में कंपनी छोड़ दी थी। उनके बाद अंदरखाने तो पराग अग्रवाल को अक्टूबर 2017 में ही ट्विटर का सीटीओ बना दिया गया था, लेकिन आधिकारिक रूप से उन्हें सीटीओ पद पर नियुक्त करने की घोषणा 8 मार्च 2018 में हुई। पराग अग्रवाल ने ट्विटर पर ट्वीट्स की अहमियत को बढ़ाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर जो काम किया था, उसकी खूब सराहना हुई थी। जब वह स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे, उस दौरान उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट, याहू और एटीएंडटी जैसी दिग्गज कंपनियों में इंटर्नशिप भी की थी। ट्विटर ईवान विलियम्स (Evan Williams) ने स्थापित किया था। ट्विटर (Twitter) एक मुक्त सामाजिक संजाल (Social network) वह सूक्ष्म चिट्टाकारी सेवा है। जिन्हें ट्विट्स कहते हैं – एक दूसरे को भेजने और पढ़ने की सुविधा देत...

TWITTER NEW CEO : कौन है ट्विटर की नई सीईओ लिंडा याकारिनो ? एलन मस्क ने किया ऐलान, क्या बड़ा प्लान ? – Khabarchalisa News

TWITTER NEW CEO: Who is Twitter’s new CEO Linda Yacarino? Elon Musk announced, what a big plan? डेस्क। दुनियाभर में प्रसिद्ध माइक्रो ब्लोगिंग साइट ट्विटर की कमान संभालने के लिए एक नया सीईओ आ गया है। 12 मई, शुक्रवार को ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने घोषणा कर दी है कि प्लेटफोर्म का नया सीईओ कौन होगा। अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से मस्क ने घोषणा की है कि NBCUniversal की लिंडा याकारिनो अब ट्विटर की नई सीईओ बनेंगी। मस्क के ट्वीट्स ने पुष्टि की गई है कि NBCUniversal के लिंडा याकारिनो को सोशल मीडिया कंपनी के सीईओ के रूप में मस्क की भूमिका निभाने के लिए काम पर रखा गया है। प्लेटफॉर्म को एवरीथिंग ऐप बदलने का करेंगी काम – ट्विटर पर अपनी नौकरी की जिम्मेदारियों के बारे में साझा करते हुए, मस्क ने उल्लेख किया कि वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को एक्स, एवरीथिंग ऐप में बदलने पर काम करते हुए व्यवसाय संचालन की देखभाल करेंगी। जबकि, अरबपति एलन मस्क उत्पाद डिजाइन और नई तकनीक की देखभाल करेंगे। कौन है लिंडा याकारिनो ? – लिंडा याकारिनो पूर्व NBCUniversal विज्ञापन प्रमुख हैं, जिन्होंने Comcast मनोरंजन और मीडिया डिवीजन के विज्ञापन व्यवसाय का आधुनिकीकरण किया था। ये मीडिया उद्योग में एक जानी मानी हस्ती हैं और 20 से ज्यादा सालों से NBCUniversal के साथ हैं। साथ ही विभिन्न प्रकार के नेतृत्व पदों पर कार्य कर चुकी हैं। वर्तमान में NBCUniversal के सभी वैश्विक विज्ञापन और भागीदारी व्यवसायों के लिए जिम्मेदार है। पहले बिना नाम के किया था नए सीईओ का ऐलान – एलन मस्क ने 11 मई, गुरुवार को ट्वीट करके नए सीईओ का ऐलान किया था। हालांकि, इस दौरान मस्क ने किसी के भी नाम की घोषणा नहीं की थी लेकिन उससे पहले ही अफवाहों और लीक के ज...

Twitter New CEO : कौन हैं ट्विटर की नई सीईओ Linda Yaccarino, एलन मस्क ने किया बड़ा ऐलान

Who is Twitter New CEO Linda Yaccarino? लिंडा याकारिनो ट्विटर की नई सीईओ हैं. वह एक लंबे समय से मीडिया कार्यकारी हैं जो एक दशक से अधिक समय से NBCUniversal के साथ हैं. वह पहले NBCU में वैश्विक विज्ञापन और भागीदारी की अध्यक्ष थीं. ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने इसको लेकर ट्वीट किया है. एलन मस्क ने कहा- "मैं ट्विटर की नई सीईओ के रूप में लिंडा याकारिनो का स्वागत करने के लिए उत्साहित हूं! लिंडायाक मुख्य रूप से व्यवसाय संचालन पर ध्यान केंद्रित करेगी, जबकि मैं उत्पाद डिजाइन और नई तकनीक पर ध्यान केंद्रित करता हूं." WhatsApp On Spam Call: भारत सरकार की सख्ती के बाद व्हाट्सएप ने दिया जवाब, कहा- इंटरनेशनल स्पैम कॉल पर लगा रहे लगाम याकारिनो मीडिया उद्योग में एक सम्मानित व्यक्ति हैं. वह विज्ञापन में अपनी विशेषज्ञता और ब्रांडों के साथ मजबूत संबंध बनाने की क्षमता के लिए जानी जाती हैं. वह कार्यस्थल में विविधता और समावेशन की प्रबल पक्षधर भी हैं. I am excited to welcome Linda Yaccarino as the new CEO of Twitter! Looking forward to working with Linda to transform this platform into X, the everything app. — Elon Musk (@elonmusk) याकारिनो ने ऐसे समय में ट्विटर के सीईओ का पदभार संभाला है, जब कंपनी कई चुनौतियों का सामना कर रही है. कंपनी अपने उपयोगकर्ता आधार और अपने विज्ञापन राजस्व को बढ़ाने के लिए संघर्ष कर रही है. अभद्र भाषा और गलत सूचना से निपटने के लिए इसकी आलोचना भी की गई है. ट्विटर के सीईओ के रूप में सफल होने के लिए याकारिनो को इन चुनौतियों का समाधान करने की आवश्यकता होगी. उन्हें कंपनी के उपयोगकर्ता आधार और उसके विज्ञापन राजस्व को बढ़ाने के तरीके खोजने होंगे. याकारिनो सफलता के सिद्...

Who is Parag Agarwal

Who is Parag Agarwal –दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम ट्विटर के नए सीईओ पराग अग्रवाल ( Twitter new CEO Parag Agarwal ) के बारे में बात करेंगे. भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट में से एक ट्विटर का नया CEO बनाया गया है. ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डॉर्सी ने 29 नवंबर 2021 को ट्विटर के सीईओ के पद से इस्तीफा दिया था और साथ ही उन्होंने पराग अग्रवाल को ट्विटर का नया सीईओ बनाने की घोषणा भी की थी. दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि पराग अग्रवाल कौन है? ( Who is Parag Agarwal ), पराग अग्रवाल कहाँ के रहने वाले है? ( Where is Parag Aggarwal from ) इसके अलावा हम पराग अग्रवाल की शिक्षा ( Parag Agarwal Education ), पराग अग्रवाल के परिवार ( Parag Agarwal Family ), पराग अग्रवाल की पत्नी ( Parag Agarwal Wife ), पराग अग्रवाल की सैलरी ( Parag Agarwal salary ) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है पराग अग्रवाल का जीवन परिचय. पराग अग्रवाल जीवनी ( Parag Agarwal Biography ) पराग अग्रवाल का जन्म साल 1984 में अजमेर के जेएलएन अस्पताल में हुआ था. पराग अग्रवाल के पिता का नाम रामगोपाल अग्रवाल है. रामगोपाल अग्रवाल मुंबई में बीएमसी में काम करते थे. पराग अग्रवाल की माता का नाम शशि अग्रवाल है. पराग अग्रवाल के जन्म के कुछ समय बाद ही उनका परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया था. पराग अग्रवाल की पत्नी ( Parag Agarwal Wife ) का नाम विनीता अग्रवाल है. पराग अग्रवाल और विनीता अग्रवाल की एक बेटी भी है, जिसका नाम अनामिका अग्रवाल है. पराग अग्रवाल की शिक्षा ( Parag Agarwal Education ) पराग अग्रवाल ने अपनी स्कूली शिक्षा परमाणु ऊर्जा सेंट्रल स्कूल से पूरी की है. इसके ...

Current affairs quiz in hindi: 15 मई 2023

1. भारत-यूरोपीय संघ व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद की पहली मंत्रिस्तरीय बैठक किस शहर में आयोजित होगी? (a) जिनेवा (b) वैंकूवर (c) ब्रसेल्स (d) ऑस्टिन 2. ट्विटर के नये सीईओ के रूप में किसे चुना गया है? (a) डेविड ज़स्लाव (b) लिंडा याकारिनो (c) एड बास्टियन (d) शांतनु नारायण 3. नासा ने एक नए भू-स्थानिक फाउंडेशन मॉडल के लिए किस प्रौद्योगिकी कंपनी के साथ साझेदारी की है? (a) ओरेकल (b) गूगल (c) हेवलेट पैकार्ड (d) आईबीएम 4. 'ब्रह्मोस' सुपरसोनिक मिसाइल को हाल ही में को किस भारतीय नौसेना के जहाज से लॉन्च किया गया था? (a) आईएनएस मोरमुगाओ (b) आईएनएस विशाखापत्तनम (c) आईएनएस विक्रांत (d) आईएनएस विक्रमादित्य 5. वाणिज्य मंत्रालय के सर्वेक्षण के अनुसार कौन सा देश अब भारत का तीसरा सबसे बड़ा निर्यातक बन गया है? (a) संयुक्त अरब अमीरात (b) नीदरलैंड (c) यूके (d) यू.एस 6. तेलंगाना की इलेक्ट्रॉनिक्स सुविधा के लिए फॉक्सकॉन इंटरकनेक्ट टेक्नोलॉजी ने कितने का निवेश किया है? (a) 400 मिलियन अमरीकी डॉलर (b) 450 मिलियन अमरीकी डॉलर (c) 500 मिलियन अमरीकी डॉलर (d) 610 मिलियन अमरीकी डॉलर 7. किस राज्य ने 13वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2023 जीती? (a) हरियाणा (b) ओडिशा (c) झारखंड (d) उत्तर प्रदेश उत्तर:- 1. (c) ब्रसेल्स भारत-यूरोपीय संघ व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद की पहली मंत्रिस्तरीय बैठक बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में आयोजित की जाएगी. इस सम्मेलन में दोनों देशों के मंत्री शामिल होंगे. डिजिटल कनेक्टिविटी, व्यापार और निवेश, स्वच्छ ऊर्जा आदि में सुधार के विभिन्न तरीकों को उत्पन्न करने के लिए एक चर्चा आयोजित की जाएगी. 2. (b) लिंडा याकारिनो एलोन मस्क ने लिंडा याकारिनो को माइक्रोब्लॉगिंग सा...