उदयपुर का 10-दिन का मौसम

  1. [10+ Best] उदयपुर में घूमने की जगह
  2. Weather udaipur 15 days
  3. उदयपुर में मौसम 2023
  4. Rajasthan Weather News Impact of cyclonic storm Biparjo Meteorological Department issued alert
  5. बिपरजॉय चक्रवात का असर उदयपुर में भी, अगले तीन दिनों तक भारी बारिश के आसार


Download: उदयपुर का 10-दिन का मौसम
Size: 19.72 MB

[10+ Best] उदयपुर में घूमने की जगह

Table of Contents • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • उदयपुर के बारे में रोचक तथ्य • उदयपुर में खूबसूरत झील होने के कारण इस शहर को पूर्व का विंस सिटी भी कहा जाता है। • उदयपुर शहर की स्थापना 1558 ईस्वी में महाराणा उदय सिंह द्वितीय के द्वारा की गई थी, इसी के कारण इसका नाम भी उदयपुर पड़ा। • उदयपुर के पास स्थित कुंभलगढ़ किले को विश्व की दूसरी सबसे लंबी दीवार मानी जाती है। पहली ऊंची दीवार चाइना मे स्थित चीन का दीवार है। यह दीवार 36 किलोमीटर तक फैली है। माना जाता है किले को दुश्मनों के आक्रमण से बचाने के लिए इस दीवार को बनाया गया था। • उदयपुर में एक पुराने आम के पेड़ पर ट्री हाउस बनाया गया है, जिसे केपी सिंह नाम के एक व्यवसाई के द्वारा बनवाया गया था। इस ट्रीहाउस को सूरत के एक छोटे कारीगर ने बनाया था। • उदयपुर में डागी, राजपूत, मीणा, भील और ब्राह्मण जैसी कई सारी जातियां निवास करती है। उदयपुर पर्यटन स्थल (Udaipur Tourist Places in Hindi) दूध तलाई झील उदयपुर के बस स्टैंड से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह दूध तलाई एक सनसेट पॉइंट है, जहां से खूबसूरत सनसेट के दृश्य को देखने का आनंद लिया जा सकता है। यहां तक पहुंचने के लिए पर्यटक को रोपवे की सवारी लेनी पड़ती है। रोपवे के जरिए जैसे-जैसे इस स्थान तक पहुंचते हैं, वैसे वैसे पहाड़ियों का एक अद्भुत नजारा पर्यटकों को देखने को मिलता है। Image: Pratap Gaurav Kendra यहां पर महाराणा प्रताप के 57 फीट ऊंची मेटल की विशाल प्रतिमा भी स्थापित है, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। पर्यटक सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे के दौरान यहां पर आ सकते हैं। मार्वल वाटर पार्क उदयपुर में स्थित यह मार्वल वाटर पार्क पर्यटकों को स्विमिंग का लुफ्त...

Weather udaipur 15 days

Our site provides current weather forecast for India. You can follow our site for weather forecast of our important cities. Our site is updated every 10 minutes. Weather forecasts: 15-day, 10-day, 7-day and 5-day forecasts, 1-month weather, 2-month and 3-month weather forecasts are presented. Dangerous weather warnings such as heavy rain and storms can be found on our site. All visitors to our site will be deemed to have accepted the

उदयपुर में मौसम 2023

उदयपुर में मौसम WeatherHindi.com वह सभी जानकारी प्रदान करता है, जो आपको उदयपुर, भारत के मौसम के बारे में जानने के लिए आवश्यक है। वर्तमान मौसम की नवीनतम स्थिति जाने जो हर 3 घंटे में अपडेट की जाती हैं। यह पृष्ठ 14 दिन का पूर्वानुमान आपको हर एक दिन के अनुमानित मौसम की जानकारी देता है। महीने का औसत मौसम आपको उदयपुर में मौसम के रुझान का एक आकलन देगा। ये रुझान उदयपुर की यात्रा की योजना बनाने या आने वाले मौसम की पहले से ही तैयारी करने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं। उदयपुर की प्रति घंटा मौसम की पूर्ण जानकारी वर्तमान मौसम पर नज़र रखने के लिए एक बहुत ही उपयोगी साधन है। उदयपुर में मौसम के लिए कई कारकों पर विचार किया जाता हैं। इन कारकों में वर्ष का समय, ऋतु, उदयपुर की समुद्र तल से ऊंचाई, आसपास के मौसम के पैटर्न के साथ ही और भी कई अन्य कारक शामिल हैं। आपको उदयपुर के मौसम की जानकारी प्रदान करने में इन सभी कारकों के साथ और भी कई अन्य कारकों को ध्यान में रखा जाता हैं।

Rajasthan Weather News Impact of cyclonic storm Biparjo Meteorological Department issued alert

Rajasthan Weather News Impact of cyclonic storm Biparjo Meteorological Department issued alert | Rajasthan Weather News: राजस्थान में दिखा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट | Hindi News, जयपुर Rajasthan Weather News: राजस्थान में दिखा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट Rajasthan Weather News: राजस्थान में मौसम विभाग ने खतरनाक चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ((biporjoy cyclone) के लेकर चेतावनी जारी कर दी हैं. मौसम विभाग (Rajasthan Weather News) का कहना है कि इस तूफान का असर प्रदेश में 16 और 17 जून को सबसे ज्यादा देखने को मिलने वाला है. वर्तमान में यह तूफान ईस्ट सेंट्रल अरब सागर की खाड़ी में नजर आ रहा है. यह भी पढ़ेंः तूफान बिपरजॉय का भयंकर रूप चक्रवाती तूफान बिपरजॉय 15 जून तक सौराष्ट्र-कच्छ और उसके आसपास के पाकिस्तान तट के ऊपर पहुंच जाएगा, जिस दौरान तूफान का एक भयंकर रूप नजर आएगा. इससे बाद यह तूफान उत्तर-पूर्व दिशा की ओर बढ़ेगा और धीरे-धीरे इसका असर कम होने लगेगा. राज्य में चलेंगी तेज हवाएं मौसम विभाग के अनुसार, 14 जून को सुबह के समय चक्रवाती तूफान बिपरजॉय उत्तर दिशा की ओर बढ़ेगा. बाद में उत्तर-उत्तरपूर्व दिशा ओर पहुंचेगा. वहीं, 15 को इस तूफान का असर दिखेगा, जिसके चलते 150 किमी प्रति घंटे का रफ्तार से हवाएं चलेंगी. यह भी पढ़ेंः खतरनाक चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर जानकारी के मुताबिक, 16 जून तक राजस्थान में ये खतरनाक चक्रवाती तूफान बिपरजॉय पहुंच जाएगा और दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में प्रवेश करेगा. इसके असर से राजस्थान में आंधी-तूफान के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. उदयपुर और जोधपुर में भारी बारिश का अलर्ट वहीं, उदयपुर और ज...

बिपरजॉय चक्रवात का असर उदयपुर में भी, अगले तीन दिनों तक भारी बारिश के आसार

निशा राठौड़/ उदयपुर. प्रदेश में मंगलवार शाम को चक्रवात बिपरजॉय के असर से बाड़मेर जिले में कुछ जगह अंधड़ के साथ बारिश हुई. वहीं जोधपुर और उदयपुर संभाग में 16 जून को चक्रवात के पहुंचने के आसार हैं. जबकि इसका असर 15 जून से ही दिखने लगेगा.16 जून से भारी बारिश होने के आसार हैं. शुक्रवार को दोपहर बाद ठंडी हवा चलने के साथ तेज बरसात होगी. मुंबई पहुंचे विमान को उदयपुर किया डायवर्ट उदयपुर लखनऊ से मुंबई जा रही फ्लाइट उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर लैंड कराई गई. इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6 ई 2441 दोपहर 12 बजे लखनऊ से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी. मुंबई पहुँचने पर पायलट ने दो बार लैंडिंग की कोशिश की लेकिन खराब मौसम के कारण सफलता नहीं मिली. बाद में फ्लाइट को उदयपुर डायवर्ट कर दिया गया.अपराह्न 3:30 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लैंडिंग कराई गई. अगले तीन दिन रहेगा मौसम खराब इस तूफान ने कच्छ से करीब 700 किमी उदयपुर तक चिंता बढ़ा दी है. मौसम विज्ञान केंद्र उदयपुर के मुताबिक इस तूफान के असर से उदयपुर और जोधपुर संभाग में 3 दिन मौसम खराब रहेगा. शुरुआत गुरुवार दोपहर से हो जाएगी. शुक्रवार को आंधी के साथ तेज बारिश होगी. तीसरे दिन तूफान का असर कुछ कम पड़ सकता है.अलर्ट को देखते हुए प्रशासन और आपदा विभाग भी कमर कस रहा है. मौसम विभाग (आईएमडी) के मुतबिक बिपरजॉय 125 से 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरात के तट से टकराएगा. वहां 13 जून के लिए येलो अलर्ट, 14 को ऑरेंज और 15 जून के लिए रेड अलर्ट है. दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में हवाओं की गति 45-55 से 65 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है. 17 जून को भी इस सिस्टम का असर उदयपुर, जोधपुर व अजमेर संभाग के साथ करीबी हिस्सों में भारी बारिश के रूप में दिख सकता है. ...