उदयपुर से अहमदाबाद ट्रेन

  1. उदयपुर से अहमदाबाद का सफर अब पूरा होगा 5 घंटे में, जल्द दौड़ेगी ब्रॉडगेज पर ट्रेन, पढ़ें अपडेट
  2. udaipur patrika news
  3. उदयपुर में जल्द ही दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, रेल मंत्रालय ने शुरु की तैयारी
  4. Udaipur to Ahmedabad Journey will be Exciting on Broad Gauge Rail Line


Download: उदयपुर से अहमदाबाद ट्रेन
Size: 67.46 MB

उदयपुर से अहमदाबाद का सफर अब पूरा होगा 5 घंटे में, जल्द दौड़ेगी ब्रॉडगेज पर ट्रेन, पढ़ें अपडेट

इसी महीने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर सकते हैं उद्घाटन- सांसद मीणा इस रेलवे ट्रैक पर राज्य की दूसरी सबसे बड़ी और आधुनिक टनल भी हो गई तैयार उदयपुर. इस बार त्योहारों का महीना (Festive season) उदयपुरवासियों के लिए खुशियों का एक और मौका लेकर आ रहा है. उदयपुर से अहमदाबाद (Udaipur to Ahmedabad) तक 290 किमी लंबी ब्रॉडगेज लाइन का काम पूरा हो चुका है. अक्टूबर के इस महीने में उदयपुर से अहमदाबाद की रेल यात्रा (Train Journey) के सफर फिर से लोग आनंद ले सकेंगे. गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं. ऐसे में गुजरात चुनाव में आचार संहिता लगने से पहले यह रेलवे ट्रैक शुरू हो सकता है. उदयपुर राज्य की दूसरी सबसे बड़ी टनल भी तैयार मीणा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और रेलवे मंत्री से समय मांगा गया है. ऐसे में बहुत जल्दी इस रेलवे ट्रैक पर भी रेलगाड़ियां चलना शुरू हो जाएंगी. इससे लोगों को बहुत फायदा होगा. इस महीने में पैसेंजर ट्रेन चलना शुरू हो जाएंगी. यह रेलवे ट्रैक आधुनिक तकनीक से तैयार किया गया है. इतना ही नहीं इस ट्रैक पर राज्य की दूसरी सबसे बड़ी आधुनिक टनल भी तैयार की गई है. यह टनल 821 मीटर लंबी है. दस घंटे का सफर 5 घंटे में ही तय हो सकेगा रेलवे के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस रेलवे ट्रैक पर उदयपुर से अहमदाबाद के बीच इस महीने ट्रेन चलेगी. इससे पिछले 6 बरसों से इंतजार कर रहे लोगों को उदयपुर से अहमदाबाद का सफर करने की सुविधा मिल सकेगी. अब 10 घंटे का सफर 5 घंटे में ही तय किया जा सकेगा. उदयपुर से अहमदाबाद आने जाने वाले लोगों के लिए इस ट्रैक के शुरू होने के बाद समय में भी बचत होगी. इस रूट पर 6 साल पहले मीटर गेज ट्रेन चलती थी. वह अमदाबाद पहुंचने का 10 घंटे का समय पर लेती ...

udaipur patrika news

उदयपुर. रेल मंत्रालय द्वारा शुरू की जा रही वंदेभारत ट्रेन में दो ही क्लास के ही टिकट उपलब्ध हो पाएंगे। इसमें एसी चेयर कार और एक्जिक्यूटिव क्लास के टिकट मिलेंगे। यह ट्रेन आम ट्रेनों से काफी तेज गति से चलेगी। ऐसे में इसका किराया भी अधिक रहेगा। उदयपुर से अहमदाबाद की बात करें तो इसमें चेयर कार का किराया 800 से 1000 रुपए लगेगा। वर्तमान में देश के विभिन्न क्षेत्रों में चल रही यह ट्रेन काफी लोकप्रिय हो रही है। रेल मंत्रालय की ओर से आने वाले समय में उदयपुर से दो ट्रेनों को शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसमें एक उदयपुर से दुर्गापुरा-जयपुर वाया कोटा और दूसरी उदयपुर से बांद्रा वाया अहमदाबाद होकर चलाई जाएगी। ऐसे में मेवाड़ के लोगों की उत्सुकता बढ़ गई है। ---------- किराया 2.50 से 5 रुपए प्रति किमी ट्रेन के किराये का अनुमान लगाया जाए तो उदयपुर से अहमदाबाद करीब 300 किलोमीटर का सफर होता है। अभी देश में जो वंदेभारत ट्रेन चल रही है। उनमें चेयरकार का किराया 2.50 से 3 रुपए प्रति किलोमीटर लग रहा है। ऐसे में उदयपुर से अहमादाबाद का एसी चेयरकार किराया 800 से 1000 रुपए के बीच रहने की संभावना है। एक्जिक्यूटिव क्लास में सफर का किराया 4.50 से 5 रुपए प्रति किलोमीटर रहता है। ऐसे में उदयपुर से अहमदाबाद तक का किराया 1300 से 1500 रुपए रहने की उम्मीद है। इसी अनुपात में उदयपुर से जयपुर का भी किराया लगेगा। -------- एक्सप्रेस ट्रेन में एसी कोच के बराबर किराया एक्सप्रेस ट्रेन में 300 किलोमीटर की फर्स्ट एसी का किराया देखे तो 300 किलोमीटर का 1250 से 1350 रुपए के बीच किराया रहता है। सेकंड एसी को किराया 800 से 850 रुपए तक रहता है।

उदयपुर में जल्द ही दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, रेल मंत्रालय ने शुरु की तैयारी

पोस्ट ऑफिस की इस सुपरहिट स्कीम में हर महीने जमा करें 1,500 रुपये और मैच्योरिटी पर पाएं 35 लाख, जानें- क्या है स्कीम? © News18 हिंदी द्वारा प्रदत्त "उदयपुर में जल्द ही दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, रेल मंत्रालय ने शुरु की तैयारी" रिपोर्ट: निशा राठौड़ उदयपुर. पर्यटन की दृष्टि से दुनिया भर में मशहूर लेकसिटी में अब धीरे-धीरे ट्रेनों और फ्लाइट की कनेक्टिविटी बढ़ती जा रही है. पिछले दिनों आसावरा के लिए 3 नई ट्रेनों की कनेक्टिविटी के बाद अब बहू प्रतिष्ठित वंदे भारत ट्रेन भी उदयपुर से बहुत जल्द शुरू होने वाली है. इनमें जयपुर उदयपुर ट्रेन आगामी 3 माह में शुरू करने की रेल मंत्रालय ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं अहमदाबाद ट्रेन पर विद्युतीकरण का कार्य के चलते वर्ष 2024 में संचालित होने की संभावना है. रेलवे सूत्रों के अनुसार उदयपुर के लिए जयपुर उदयपुर वाया कोटा और उदयपुर से बांद्रा वाया अहमदाबाद होकर वंदे भारत ट्रेन चलाना प्रस्तावित है. अगले तीन माह में जयपुर से उदयपुर वाया कोटा ट्रेन शुरू होने की भी पूरी संभावना है इसी को लेकर रेल मंत्रालय तैयारियों में जुटा हुआ है. किस तरीके से रहेगी टिकट की व्यवस्था वंदे भारत में दो क्लास के ही टिकट उपलब्ध हो पाएंगे इसमें एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लासके ही टिकट मिलेंगे. यह ट्रेन आम ट्रेनों से काफी तेज चलेगी ऐसे में इसका किराया भी अधिक हो सकता है. उदयपुर से अहमदाबाद की बात करें तो इसमें चेयर कार का किराया 800 से 1000 रुपए लगेगा वर्तमान में देश के विभिन्न क्षेत्रों में चल रही यह ट्रेन काफी लोकप्रिय हो रही है. उदयपुर अहमदाबाद ब्रॉडगेज को चल रहा इलेक्ट्रिकल का कार्य वर्तमान में उदयपुर अहमदाबाद ब्रॉडगेज लाइन पर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम चल रहा है. यह कार्य वर्...

उदयपुर

उदयपुर-अहमदाबाद ट्रैक पर फिलहाल तीन ट्रेनें चलेंगी पीएम मोदी 31 अक्टूबर को शाम 6.30 बजे दिखाएंगे हरी झंडी अहमदाबाद के लिए दो ट्रेनें उदयपुर से और एक ट्रेन जयपुर से चलेगी उदयपुर. अहमदाबाद-उदयपुर (Ahmedabad-Udaipur) आमान परिवर्तन का काम पूरा होने के बाद अब इस ट्रैक पर ट्रेन के दौड़ने की इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं. दो दिन बाद 31 अक्टूबर से इस नए ब्रॉडगेज ट्रैक पर ट्रेनें सरपट दौड़ने लगेंगी. गुजरात के असारवा रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस नई रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे और ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहेंगे. ट्रैक के उद्घाटन के बाद इस पर लंबी दूरी तीन की ट्रेनें दौड़ेंगी. इस रेल लाइन पर ट्रेन चलने से मेवाड़ और वागड़ आंचल की गुजरात के रास्ते दक्षिण भारत तक कनेक्टिविटी हो जाएगी. उदयपुर यह रहेगा ट्रेनों का शेड्यूल इनमें गाड़ी संख्या 20963 प्रतिदिन सुबह उदयपुर से 5.30 बजे रवाना होकर 10.55 पर असारवा पहुंचेगी. यही ट्रेन वापसी में गाड़ी संख्या 20964 के रूप में असारवा से दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर रात 8 बजे उदयपुर पहुंचेगी. इसी तरह उदयपुर से असारवा के बीच दूसरी ट्रेन गाड़ी संख्या 19703 प्रतिदिन उदयपुर से शाम 5 बजे रवाना होकर रात 11 बजे असारवा पहुंचेगी. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 19704 असारवा से सुबह 6.30 बजे रवाना होकर दोपहर 12.30 बजे उदयपुर पहुंचेगी. उपरोक्त दोनों ट्रेनों का ठहराव उदयपुर सिटी स्टेशन के अलावा उमरडा, जावर, जयसमंद रोड, सेमारी, ऋषभदेव रोड, डूंगरपुर, बिछीवाड़ा, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, प्रांजित, तालोद, नाडोल, देहगाम, नरोड़ा और सरदारग्राम स्टेशन पर होगा. जयपुर से असारवा वाया उदयपुर भी चलेगी ट्र...

Udaipur to Ahmedabad Journey will be Exciting on Broad Gauge Rail Line

- धीरेन्द्र जोशी उदयपुर। उदयपुर से अहमदाबाद तक ब्रॉडगेज रेल लाइन (Udaipur To Ahmedabad Broad Gauge) पर ट्रेन का सफर काफी रोमांचक होगा। अरावली की वादियों से गुजरती यह रेल लाइन कोंकण रेलवे की तरह ही नयनाभिराम नजारों को समेटे रहेगी। कहीं हरियाली के बीच बहती नदियों की कलकल लुभाएगी तो कहीं ऊंचे पुल से गुजरने का रोमांच महसूस होगा जो सफर को यादगार बना देंगे।