उज्जैन से सीहोर की दूरी

  1. उज्जैन से सेहोर के लिए ट्रेन
  2. उज्जैन से अन्य ज्योतिर्लिंगों की दूरी रोचक, अंकों में दिखती है अजीब समानता
  3. उज्जैन से इंदौर के लिए ट्रेन
  4. उज्जैन से ओंकारेश्वर ट्रेन
  5. उज्जैन
  6. उज्जैन के दर्शनीय स्थल। UJJAIN KE DARSHNIY STHAL
  7. जानिए, उज्जैन से शेष ज्योतिर्लिंगों की दूरी के अद्भुत आंकड़े
  8. सीहोर रेलवे स्टेशन
  9. उज्जैन से अन्य ज्योतिर्लिंगों की दूरी रोचक, अंकों में दिखती है अजीब समानता
  10. जानिए, उज्जैन से शेष ज्योतिर्लिंगों की दूरी के अद्भुत आंकड़े


Download: उज्जैन से सीहोर की दूरी
Size: 66.70 MB

उज्जैन से सेहोर के लिए ट्रेन

उज्जैन से सेहोर के लिए ट्रेन उज्जैन से सेहोर तक की ट्रेनें बुक करें - नई दिल्ली से मुंबई के बीच लगभग 8 ट्रेनें चलती हैं और लगभग 145 किलोमीटर की दूरी तय करती हैं।उज्जैन से सेहोर जाने वाली ट्रेनों की सूची, उनके शेड्यूल, टाइम टेबल और टिकट किराये के साथ नीचे दी गयी है। ixigo के साथ आप रियल-टाइम में उज्जैन से सेहोर ट्रेन में सीट की उपलब्धता भी देख सकते हैं। ixigo द्वारा आप अपनी उज्जैन से सेहोर ट्रेन की लाइव रनिंग स्टेटस ( उज्जैन से सेहोर ट्रेन रनिंग स्‍टेटस ixigo पर उज्जैन से सेहोर तक की ट्रेन का रनिंग स्टेटस ( train running status) देख सकते हैं। सर्च बॉक्स में ट्रेन नंबर या नाम दर्ज करें और सर्च बटन दबायें। आपको यात्रा के दौरान प्रत्येक स्टेशन (यदि कोई हो) पर ट्रेन की पूरी समय सारिणी, स्टॉपेज की जानकारी और समय में देरी की जानकारी मिलेगी। आप इस फ़ीचर द्वारा ट्रेन का प्लेटफ़ॉर्म नंबर और कोच पोज़िशन भी जान सकते हैं।

उज्जैन से अन्य ज्योतिर्लिंगों की दूरी रोचक, अंकों में दिखती है अजीब समानता

उज्जैन. देश के 12 ज्योतिर्लिगों में एक विश्व प्रसिद्ध भगवान महाकालेश्वर में अगले साल होने वाले सिंहस्थ के पहले उज्जैन से भारत के अन्य ज्योतिर्लिंगो की प्राचीन दूरियों के रोचक आंकड़े सामने आए हैं। एक स्थान से दूसरे स्थान की दूरियों को यदि जोड़ा जाए तो इनके अंकों में अजीब समानता आती है। जैसे 111, 777, 666, 999 किमी। हालांकि, अब कुछ नए मार्ग और बायपास बनने से इन दूरियों में बदलाव आ गया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, अतिप्राचीन मंदिर भगवान महाकालेश्वर से एमपी के विभिन्न तीर्थ स्थलों और देश के अन्य तीर्थ स्थलों की दूरी का भी एक अलग महत्व है। नए मार्ग और बायपास, बनने से आया अंतर हालांकि, वर्तमान में कुछ नए मार्गों और बायपास के बन जाने से इन ज्योतिर्लिंगों की दूरियों में आंशिक बदलाव हुआ है। अब उज्जैन से मल्लिकार्जुन 1090 किमी, केदारनाथ 902 किमी, त्रयंबकेश्वर 503 किमी, घृष्णेश्वर 533 किमी, रामेश्वरम 2091 किमी. और ओंकारेश्वर 113 किमी दूरी पर स्थित हैं।

उज्जैन से इंदौर के लिए ट्रेन

उज्जैन से इंदौर के लिए ट्रेन उज्जैन से इंदौर तक की ट्रेनें बुक करें - नई दिल्ली से मुंबई के बीच लगभग 16 ट्रेनें चलती हैं और लगभग 63 किलोमीटर की दूरी तय करती हैं।उज्जैन से इंदौर जाने वाली ट्रेनों की सूची, उनके शेड्यूल, टाइम टेबल और टिकट किराये के साथ नीचे दी गयी है। ixigo के साथ आप रियल-टाइम में उज्जैन से इंदौर ट्रेन में सीट की उपलब्धता भी देख सकते हैं। ixigo द्वारा आप अपनी उज्जैन से इंदौर ट्रेन की लाइव रनिंग स्टेटस ( उज्जैन से इंदौर ट्रेन रनिंग स्‍टेटस ixigo पर उज्जैन से इंदौर तक की ट्रेन का रनिंग स्टेटस ( train running status) देख सकते हैं। सर्च बॉक्स में ट्रेन नंबर या नाम दर्ज करें और सर्च बटन दबायें। आपको यात्रा के दौरान प्रत्येक स्टेशन (यदि कोई हो) पर ट्रेन की पूरी समय सारिणी, स्टॉपेज की जानकारी और समय में देरी की जानकारी मिलेगी। आप इस फ़ीचर द्वारा ट्रेन का प्लेटफ़ॉर्म नंबर और कोच पोज़िशन भी जान सकते हैं।

उज्जैन से ओंकारेश्वर ट्रेन

ओंकारेश्वर से उज्जैन की दूरी : अगर आप ओंकारेश्वर से उज्जैन (omkareshwar to ujjain distance) की ओर जा रहे है तो आपको बता दे की इसके लिए आपको लगभग 3.5 किलोमीटर की दुरी तय करनी पड़ेगी जिसमे आपको अपनी गाड़ी से 15 मिनट का समय लग सकता है। इसके अलावा अगर आप पैदल जाते है तो आपको लगभग 3 किलोमीटर की दुरी तय करनी पड़ेगी जिसमे आपको 37 मिनट तक का समय लग सकता है। श्री ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग : यह चमत्कारी मन्दिर भारत के मध्यप्रदेश राज्य के खंडवा जिले में स्थित है। प्रतिवर्ष देश-विदेश से लोग यहाँ मन्दिर के दर्शन करने के लिए आते है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंग (omkareshwar in hindi) में चौथा ओम्कारेश्वर है। ओमकार (places to visit in omkareshwar) का उच्चारण सर्वप्रथम स्रष्टिकर्ता ब्रह्मा के मुख से हुआ था। वेद पाठ का प्रारंभ भी ॐ के बिना नहीं होता है। उसी ओमकार स्वरुप ज्योतिर्लिंग श्री ओम्कारेश्वर है, इसका मतलब ये हुआ की यहाँ भगवान शिव ओम्कार स्वरुप में प्रकट हुए हैं। यह भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगओं (omkareshwar indore) में से एक है, सदियों पहले भील जनजाति ने इस जगह पर लोगो की बस्तियां बसाई और अब यह जगह अपनी भव्यता और इतिहास से प्रसिद्ध है। अगर आप भी यहाँ जाना (how to reach omkareshwar) चाहते है तो आपको बता दे की ओमकारेश्वर मंदिर प्रातः 5 बजे खुल जाता है और यहां पर आरती होती है और यह मंदिर रात के 10 बजे तक खुला रहता है। ज्योतिर्लिंग क्या होते है? ज्योतिर्लिंग वे स्थान कहलाते हैं जहाँ पर भगवान शिव स्वयं प्रकट हुए थे एवं ज्योति रूप में स्थापित हैं। प्रणव ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन से समस्त पाप भस्म हो जाते है। Shri Omkareshwar Jyotirlinga Addr...

उज्जैन

प्रसिद्ध संस्कृत कवि कालिदास ने प्राचीन शहर उज्जैन के बारे में कहा है, "पृथ्वी को स्वर्ग बनाने के लिए यह शहर स्वर्ग से उतर आया है। "मध्य प्रदेश राज्य के बीचों-बीच स्थित, यह प्राचीन शहर गलियों से भरा हुआ है। इन गलियों के हर कोनों पर मंदिर ही मंदिर दिखाई पड़ते हैं, इसीलिए उज्जैन का एक और नाम "मंदिरों का शहर" भी पड़ा। हिंदू धर्म के सात पवित्र स्थलों में से एक, उज्जैन पवित्र क्षिप्रा (शिप्रा) नदी के तट पर बसा है; जो दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक समूह है। यहां प्रत्येक 12 वर्ष में कुंभ मेला आयोजित किया जाता है। सिंहस्थ कुंभ के दौरान यह शहर एक दुल्हन की तरह शानदार तरीके से सजाया जाता है, तथा दुनिया भर से लाखों भक्त इस विश्वास के साथ पवित्र क्षिप्रा नदी में डुबकी लगाने आते हैं कि यह उन्हें पापों से मुक्त कर देगी। हिंदुओं का यह भी मानना है कि ऐसा करने से उन्हें जन्म और मृत्यु के चक्र से मुक्ति यानि की मोक्ष प्राप्त होगा। चूंकि यह शहर विभिन्न शासकों के अधीन रहा है, इसीलिए इसकी समृद्ध विरासत के जीवंत कलाओं एवं शिल्पों में विविधता और अद्वितीयता है। यह परंपरागत रूप से छपे वस्त्रों जैसे कि बाटिक, बाघ, भैरवगढ़ प्रिंट और स्क्रीन के लिए बहुत प्रसिद्ध है। यहां से इन शिल्प शैलियों में से किसी भी शैली में छपी साड़ियों को ख़रीदा जा सकता है। उज्जैन का इतिहास 600 ईसा पूर्व पुराना है। उस समय उज्जैन में सैकड़ों की संख्या में मंदिर थे। एक समय में यह शक्तिशाली मौर्य साम्राज्य के भी अधीन था। यहां तक कि सम्राट अशोक ने भी यहां शासन किया था। ऐसा कहा जाता है कि एक बार अशोक को उसके पिता बिन्दुसार ने किसी विद्रोह को दबाने के लिए उज्जैन भेजा था। विद्रोह तो सफलतापूर्वक दबा दिया गया लेकिन इस कोशिश में युवराज अश...

उज्जैन के दर्शनीय स्थल। UJJAIN KE DARSHNIY STHAL

उज्जैन भारत के मध्यप्रदेश राज्य में स्थित एक विश्व प्रसिद्ध धार्मिक पौराणिक और ऐतिहासिक नगर हैं। इस नगर को अवन्तिका,कनकश्रृंगा,,उज्जयिनी,प्रतिकल्पा,कुमुदवती,पद्मावती,अमकावती ,कुशस्थली,भोगवती,विशाला आदि पौराणिक नामों से जाना जाता हैं। उज्जैन के दर्शनीय स्थल [Ujjain ke darshniy sthal] में ऐसे कई विश्व प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल हैं जिनके दर्शन हेतु देश विदेशों से लाखों श्रद्धालु आते हैं। वर्तमान उज्जैन 75 डिग्री 50 अंश पूर्व देशांतर व 23 डिग्री 11 अंश उत्तरी अक्षांश पर क्षिप्रा नदी के दाहिनें तट पर समुद्र से 1698 फुट की ऊँचाई पर मालवा के पठार पर स्थित हैं। प्राचीन उज्जैन नगरी वर्तमान उज्जैन के उत्तर में स्थित गढ़कालिका क्षेत्र में स्थित थी। सूर्य के ठीक नीचें की स्थिति उज्जैन के अलावा संसार के अन्य किसी स्थान की नही हैं। इसके अक्षांश व सूर्य की कांति दोनों 24 अक्षांश हैं। मन्दिर में 1500 रुपये की रसीद पर दो श्रद्धालुओं के लिए विशेष दर्शन की व्यवस्था भी की गई हैं जिसमें श्रद्धालु को गर्भगृह के अंदर से दर्शन कर शिवलिंग पर जल अर्पित करने की सुविधा मिलती हैं ,परन्तु गर्भगृह से दर्शन करने के लिये पुरुषों को धोती कुर्ता और स्त्रियों को साड़ी पहनना अनिवार्य हैं। कोरोना की वज़ह से गर्भगृह में जाना प्रतिबंधित था जिसे फरवरी 2022 में पुनः चालू कर दिया गया है। ओम्कारेश्वर मन्दिर के ऊपर नागचन्द्रेश्वर भगवान का मंदिर हैं। यहाँ दर्शन साल में केवल एक बार नागपंचमी को ही होते हैं। बाकी पूरे साल यह मंदिर बन्द रहता हैं।नागपंचमी के अवसर पर इस मंदिर में देश विदेश के भक्तों का जनसैलाब उमड़ता हैं। महाकाल मंदिर के प्रांगण में ही अनेक देवी देवताओं के मंदिर हैं जहाँ दर्शन उपरान्त श्रद्धालु तिलक लगवाते और कले...

जानिए, उज्जैन से शेष ज्योतिर्लिंगों की दूरी के अद्भुत आंकड़े

उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की विश्व में अलग ही ख्याति है. देश में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के अलावा 11 और ज्योतिर्लिंग है. इन सभी ज्योतिर्लिंग का उज्जैन महाकालेश्वर से दूरी के आंकड़ों पर नजर डालें तो ये आंकड़े बड़े ही रोचक नजर आते हैं. दरसअल, उज्जैन में 2016 में महाकुंभ सिंहस्थ का आयोजन होना है, इस लिहाज से यहां आने वाले साधु और संतों सहित भक्तों का जमावड़ा लगेगा. सिंहस्थ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिये यह एक रोचक तथ्य है कि उज्जैन से मध्यप्रदेश के विभिन्न तीर्थ स्थलों और देश के अन्य तीर्थ स्थलों की दूरी का एक अलग महत्व है. विख्यात सोमनाथ (गुजरात) ज्योतिर्लिंग पर जिसकी उज्जैन महाकालेश्वर से दूरी 777 किलोमीटर है. इसी तरह ओंकारेश्वर उज्जैन (मप्र) से 111 किलोमीटर, भीमाशंकर (महाराष्ट्र) 666 किमी, काशी विश्वनाथ (उत्तरप्रदेश) 999 किमी, मल्लिकार्जुन (आंध्रप्रदेश) 1000 किमी, केदारनाथ (उत्तराखंड) 888 किमी, त्रयंबकेश्वर (महाराष्ट्र) 555 किमी, बैजनाथ (झारखंड) 1000 किमी, रामेश्वर (तमिलनाडु) 2000 किमी और घृष्णेश्वर (महाराष्ट्र) 555 किमी हैं. हालांकि, आज वर्तमान में इन ज्योतिर्लिंगों की दूरियों में आंशिक बदलाव कुछ नए मार्गों और शहरों के बायपास के कारण हुआ है. आज इनकी उज्जैन से मल्लिकार्जुन 1090 किमी, केदारनाथ 902 किमी, त्रयंबकेश्वर 503 किमी, घृष्णेश्वर 533 किमी, रामेश्वरम 2091 किमी, ओंकारेश्वर 113 किमी दूरी पर स्थित है. .

सीहोर रेलवे स्टेशन

इस लेख में सन्दर्भ या स्रोत नहीं दिया गया है। कृपया विश्वसनीय सन्दर्भ या स्रोत जोड़कर (अप्रैल 2023) स्रोत खोजें: · · · · .सीहोर रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश के सीहोर जिले का एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है । इसका कोड SEH है । यह सीहोर शहर की सेवा करता है। स्टेशन में दो प्लेटफार्म होते हैं। सीहोर रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश के सीहोर जिले का एक मुख्य रेलवे स्टेशन है। इसका कोड SEH है। स्टेशन में 2 प्लेटफार्म हैं। सीहोर रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश का मुख्य स्टेशन है जो कि पश्चिम रेलवे (रतलाम झोन) के अंतर्गत आता है। यह स्टेशन राजधानी भोपाल से 37किमी की दूरी पर स्थित है भोपाल - उज्जैन( इंदौर, रतलाम) रेल्वे लाइन पर स्थित है। कुछ ट्रेनें है जो सीहोर रेलवे स्टेशन से गुजरती है। सीहोर SEH स्टेशन आंकड़े पता सीहोर(मध्य प्रदेश) ऊँचाई [ convert: needs a number] लाइनें (Broad Gauge) संरचना प्रकार स्टैन्डर्ड (on ground station) प्लेटफार्म 2 पटरियां 4 वाहन-स्थल उपलब्ध साइकिल सुविधायें उपलब्ध सामान जांच उपलब्ध अन्य जानकारियां आरंभ Error: No parameters ( ) पुनर्निर्माण Error: No parameters ( ) स्वामित्व किराया ज़ोन स्थान Location within India Madhya Pradesh स्टेशन का नाम = सीहोर SEH प्रकार = भारत में रेलवे स्टेशनों की सूची(भारतीय रेलवे स्टेशन) पता = सीहोर(मध्य प्रदेश) देश = भारत लाइन = भोपाल - उज्जैन (ब्राड गेज) संरचना = स्टैन्डर्ड (भौगोलिक स्थिति पर) प्लेटफार्म = २ भारतीय गेज(ब्राड गेज) ट्रैक = ४ भारतीय गेज(ब्राड गेज) पार्किंग = उपलब्ध सायकल = उपलब्ध विद्युतीकृत = हाँ स्टेशन कोड = SEH स्वामित्व = भारतीय रेल क्षेत्र(ZONE) = पश्चिम रेलवे(रतलाम) विभाजन = रतलाम झोन RAILWAY STATION NAME: SEHORE STATION CODE: SEH...

उज्जैन से अन्य ज्योतिर्लिंगों की दूरी रोचक, अंकों में दिखती है अजीब समानता

उज्जैन. देश के 12 ज्योतिर्लिगों में एक विश्व प्रसिद्ध भगवान महाकालेश्वर में अगले साल होने वाले सिंहस्थ के पहले उज्जैन से भारत के अन्य ज्योतिर्लिंगो की प्राचीन दूरियों के रोचक आंकड़े सामने आए हैं। एक स्थान से दूसरे स्थान की दूरियों को यदि जोड़ा जाए तो इनके अंकों में अजीब समानता आती है। जैसे 111, 777, 666, 999 किमी। हालांकि, अब कुछ नए मार्ग और बायपास बनने से इन दूरियों में बदलाव आ गया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, अतिप्राचीन मंदिर भगवान महाकालेश्वर से एमपी के विभिन्न तीर्थ स्थलों और देश के अन्य तीर्थ स्थलों की दूरी का भी एक अलग महत्व है। नए मार्ग और बायपास, बनने से आया अंतर हालांकि, वर्तमान में कुछ नए मार्गों और बायपास के बन जाने से इन ज्योतिर्लिंगों की दूरियों में आंशिक बदलाव हुआ है। अब उज्जैन से मल्लिकार्जुन 1090 किमी, केदारनाथ 902 किमी, त्रयंबकेश्वर 503 किमी, घृष्णेश्वर 533 किमी, रामेश्वरम 2091 किमी. और ओंकारेश्वर 113 किमी दूरी पर स्थित हैं।

जानिए, उज्जैन से शेष ज्योतिर्लिंगों की दूरी के अद्भुत आंकड़े

उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की विश्व में अलग ही ख्याति है. देश में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के अलावा 11 और ज्योतिर्लिंग है. इन सभी ज्योतिर्लिंग का उज्जैन महाकालेश्वर से दूरी के आंकड़ों पर नजर डालें तो ये आंकड़े बड़े ही रोचक नजर आते हैं. दरसअल, उज्जैन में 2016 में महाकुंभ सिंहस्थ का आयोजन होना है, इस लिहाज से यहां आने वाले साधु और संतों सहित भक्तों का जमावड़ा लगेगा. सिंहस्थ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिये यह एक रोचक तथ्य है कि उज्जैन से मध्यप्रदेश के विभिन्न तीर्थ स्थलों और देश के अन्य तीर्थ स्थलों की दूरी का एक अलग महत्व है. विख्यात सोमनाथ (गुजरात) ज्योतिर्लिंग पर जिसकी उज्जैन महाकालेश्वर से दूरी 777 किलोमीटर है. इसी तरह ओंकारेश्वर उज्जैन (मप्र) से 111 किलोमीटर, भीमाशंकर (महाराष्ट्र) 666 किमी, काशी विश्वनाथ (उत्तरप्रदेश) 999 किमी, मल्लिकार्जुन (आंध्रप्रदेश) 1000 किमी, केदारनाथ (उत्तराखंड) 888 किमी, त्रयंबकेश्वर (महाराष्ट्र) 555 किमी, बैजनाथ (झारखंड) 1000 किमी, रामेश्वर (तमिलनाडु) 2000 किमी और घृष्णेश्वर (महाराष्ट्र) 555 किमी हैं. हालांकि, आज वर्तमान में इन ज्योतिर्लिंगों की दूरियों में आंशिक बदलाव कुछ नए मार्गों और शहरों के बायपास के कारण हुआ है. आज इनकी उज्जैन से मल्लिकार्जुन 1090 किमी, केदारनाथ 902 किमी, त्रयंबकेश्वर 503 किमी, घृष्णेश्वर 533 किमी, रामेश्वरम 2091 किमी, ओंकारेश्वर 113 किमी दूरी पर स्थित है. .