उत्तराखंड पिथौरागढ़ का मौसम

  1. उत्तराखण्ड
  2. Uttarakhand Weather रविवार से करवट बदल सकता है मौसम ऊंची चोटियों पर बारिश और हल्की बर्फबारी की संभावना
  3. उत्तराखंड- मौसम का तत्कालिक अलर्ट , इन इलाकों में रात को झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश की संभावना - Uttarakhand Morning Post
  4. VIDEO: उत्तराखंड में मौसम की मार! पिथौरागढ़ जिले में भूस्खलन से बह गई मुख्य सड़क, 300 लोग फंसे
  5. पिथौरागढ़ में बदला मौसम, ऊंचे इलाकों शुरू हुई बर्फबारी


Download: उत्तराखंड पिथौरागढ़ का मौसम
Size: 70.49 MB

उत्तराखण्ड

अनुक्रम • 1 इतिहास • 2 भूगोल • 2.1 उत्तराखण्ड की नदियाँ • 2.2 हिमशिखर • 2.3 हिमनद • 2.4 झीलें • 2.5 दर्रे • 2.6 मौसम • 3 भाषाएँ • 4 सरकार और राजनीति • 4.1 मुख्यमन्त्री • 4.2 राज्यपाल • 5 मण्डल और जिले • 6 जनसांख्यिकी • 7 प्रमुख नगर • 8 अर्थव्यवस्था • 9 परिवहन • 9.1 हवाई अड्डे • 9.2 रेलवे स्टेशन • 9.3 बस अड्डे • 10 पर्यटन • 10.1 पर्यटन स्थल • 11 शिक्षा • 11.1 विश्वविद्यालय • 12 संस्कृति • 12.1 रहन-सहन • 12.2 त्यौहार • 12.3 खानपान • 12.4 वेशभूषा • 12.5 लोक कलाएँ • 12.6 उत्तराखण्डी सिनेमा • 13 उत्तराखण्ड तीव्र-तथ्य • 13.1 राजनैतिक तथ्य • 13.2 धार्मिक तथ्य • 14 इन्हें भी देखें • 15 सन्दर्भ • 16 विस्तृत पठन • 17 बाहरी कड़ियाँ इतिहास ऐतिहासिक विवरणों के अनुसार केदार खण्ड कई गढ़ों (किले) में विभक्त था। इन गढ़ों के अलग-अलग राजा थे जिनका अपना-अपना आधिपत्य क्षेत्र था। इतिहासकारों के अनुसार पँवार वंश के राजा ने इन गढ़ों को अपने अधीन कर एकीकृत गढ़वाल राज्य की स्थापना की और भारतीय गणतन्त्र में टिहरी राज्य का विलय अगस्त सन् १९६९ तक भूगोल राज्य के प्रमुख हिमशिखरों में गंगोत्री (६६१४ मी.), दूनगिरि (७०६६), बन्दरपूँछ (६३१५), हिमनद राज्य के प्रमुख झीलें राज्य के प्रमुख तालों व झीलों में गौरीकुण्ड, रूपकुण्ड, नन्दीकुण्ड, डूयोढ़ी ताल, जराल ताल, शहस्त्रा ताल, मासर ताल, दर्रे उत्तराचंल के प्रमुख दर्रों में बरास- ५३६५ मी., (उत्तरकाशी), मौसम उत्तराखण्ड का मौसम दो भागों में विभाजित किया जा सकता है: पर्वतीय और कम पर्वतीय या समतलीय। उत्तर और उत्तरपूर्व में मौसम हिमालयी उच्च भूमियों का प्रतीकात्मक है, जहाँ पर यह भी देखें: भाषाएँ सरकार और राजनीति मुख्य लेख: प्रमुख नगर और जनसंख्या # नगर जिला जनसंख्या # न...

Uttarakhand Weather रविवार से करवट बदल सकता है मौसम ऊंची चोटियों पर बारिश और हल्की बर्फबारी की संभावना

Uttarakhand Weather: रविवार से करवट बदल सकता है मौसम, ऊंची चोटियों पर बारिश और हल्की बर्फबारी की संभावना Uttarakhand Weather मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रविवार से उत्तराखंड का मौसम करवट बदलेगा। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में कहीं- कहीं वर्षा एवं हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। रविवार को चमोली रुद्रप्रयाग पिथौरागढ़ व उत्तरकाशी की ऊंची चोटियों में हल्की बर्फबारी व वर्षा होने की संभावना है। इन चार जिलों मेंहल्की बर्फबारी व वर्षा होने की संभावना मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि रविवार को चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ व उत्तरकाशी की ऊंची चोटियों में हल्की बर्फबारी व वर्षा होने की संभावना है। शहर, तापमान, अधिकतम- न्यूनतम (डिग्री सेल्सियस) में • देहरादून, 23.3, 6.0 • मसूरी, 17.5, 4.5 • हरिद्वार, 20.2, 6.8 • ऋषिकेश, 21.1, 7.4 • नैनीताल, 15.8, 5.4 • उधमसिंहनगर, 17.8, 6.4 • मुक्तेश्वर, 18.4, 4.6 • टिहरी, 19.0,6.4

उत्तराखंड- मौसम का तत्कालिक अलर्ट , इन इलाकों में रात को झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश की संभावना - Uttarakhand Morning Post

Dehradun , Nowcast For Uttarakhand State: मौसम विज्ञान केंद्र ने आज उत्तराखंड राज्य के जनपदों में गरज चमक व झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है वहीं भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड राज्य के लिए रात्रिकालीन 3 घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक रात को राज्य के कई जनपदों में हवाओं के साथ हल्की वर्षा की संभावना है। यह भी पढ़ें 👉 रुद्रप्रयाग- केदारनाथ धाम पहुंचे डीएम, निर्माण कार्यों और यात्रा व्यवस्था का लिया जायजा , Video आईएमडी के मुताबिक (देहरादून पर्वतीय क्षेत्र) और उत्तरकाशी जनपदों में कहीं-कहीं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाओं के साथ तेज बारिश की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। Nowcast For Uttarakhand State उत्तराखंड: पुरोला घटनाक्रम को लेकर CM धामी का बड़ा बयान ,कही यह बात , video उत्तराखंड- मां पूर्णागिरि मेले का विधिवत समापन , 35 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन , video Kainchi Dham Mela: बाबा नीम करौली महाराज के धाम पर उमड़ा आस्था का सैलाब बागेश्वर- सरकार जनता के द्वार , वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने किया ग्रामीणों से संवाद , video Maa Baglamukhi Mahayagya: मां बगलामुखी महायज्ञ में आहुति देकर सुख-समृद्धि की कामना , video

VIDEO: उत्तराखंड में मौसम की मार! पिथौरागढ़ जिले में भूस्खलन से बह गई मुख्य सड़क, 300 लोग फंसे

VIDEO: उत्तराखंड में मौसम की मार! पिथौरागढ़ जिले में भूस्खलन से बह गई मुख्य सड़क, 300 लोग फंसे Uttarakhand Landslide: उत्तराखंड में इन दिनों मौसम करवट बदल रहा है। राज्य के कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे नुकसान की खबरें भी सामने आ रही हैं। कहीं वाहन मलबे में दब गए हैं, तो कहीं जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। इस बीच, अब पिथौरागढ़ के लिपुलेख तवाघाट सड़क के पास भूस्खलन होने से यहां आवाजाही ठप हो गई है • • • • • • Uttarakhand Landslide News: देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) में इन दिनों मौसम की मार देखने को मिल रही है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जिले में भारी भूस्खलन (Landslide) के बाद एक महत्वपूर्ण सड़क बह जाने से कम से कम 300 यात्री फंस गए हैं। लिपुलेख-तवाघाट सड़क (Lipulekh-Tawaghat road) धारचूला से 45 किमी ऊपर लखनपुर के पास भारी चट्टान दरकने से करीब 100 मीटर बह गई है। इससे धारचूला और गुंजी में करीब 300 फंस गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार सड़क खुलने में कम से कम दो दिन का समय लग सकता है। बता दें कि उत्तराखंड में इन दिनों मौसम करवट बदल रहा है। राज्य के कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे नुकसान की खबरें भी सामने आ रही हैं। कहीं वाहन मलबे में दब गए हैं, तो कहीं जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। इस बीच, अब पिथौरागढ़ के लिपुलेख तवाघाट सड़क के पास भूस्खलन होने से यहां आवाजाही ठप हो गई है। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्री कृपया सुरक्षित स्थानों पर रहें, अनावश्यक रूप से यात्रा न करें और वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर पार्क करें। मौसम साफ होने पर ही यात्रा करें। अधिकारी ने कहा, "यमुनोत्री और गंगोत्री धाम यात्रा के लिए आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अनुरो...

पिथौरागढ़ में बदला मौसम, ऊंचे इलाकों शुरू हुई बर्फबारी

उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. जिले में बीते रात से ही अधिकांश हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है, जबकि ऊंची चोटियों में हल्की बर्फबारी हो रही है. मौसम बदलने से तापमान में भी भारी गिरावट आई है. जिला आपदा प्रबंधनधिकारी डा. आरएस राणा ने बताया कि धारचूला और मुनस्यारी की चोटियों पर मौसम विभाग ने हल्की बर्फबारी की भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित हुई है. हंसलिंग, पंचाचूली और राजरंभा की चोटियां सफेद चादर से पटी हैं. जबकि गंगोलीहाट, डीडीहाट, पिथौरागढ़, बेरीनाग तहसील क्षेत्र में अधिकांश जगह बारिश हुई है. जिन इलाकों में बारिश नहीं हो पाई है. वहां भी काले बादल छाए हुए हैं. मौसम बदलने से इन इलाकों में 5 से 6 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. तामपान गिरने से पहाड़ी इलाकों में आम जन-जीवन भी खासा प्रभावित हुआ है. जिला आपदा प्रबंधन केन्द्र मौसम के बदले हुए मिजाज पर नजर रखे हुआ है. आपदा प्रबंधनधिकारी ने बताया कि अगर मौसम ज्यादा खराब रहता है तो आपदा प्रबंधन टीमों को भी अलर्ट किया जाएगा. . Tags: ,