वाघा बॉर्डर कहां पर है

  1. वाघा बॉर्डर पर लहराएगा देश का सबसे ऊंचा तिरंगा, लाहौर से भी आएगा नज़र
  2. Travel
  3. \'वाघा बॉर्डर पर तनाव नहीं, राजनीति है\'
  4. बाघा बॉर्डर कहां स्थित है Doubt Answers
  5. What happened on the Wagah border before Independence Day?


Download: वाघा बॉर्डर कहां पर है
Size: 48.76 MB

वाघा बॉर्डर पर लहराएगा देश का सबसे ऊंचा तिरंगा, लाहौर से भी आएगा नज़र

वाघा बॉर्डर पर देश का सबसे ऊंचा तिरंगा लगाए जाने की योजना बनाई जा रही है. ये तिरंगा अटारी-वाघा ज्वाइंट चेकपोस्ट पर लगाया जाएगा. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स इस तिरंगे को 2017 लगाने की योजना बना रही है. ये झंडा करीब 350 फुट ऊंचा होगा. तिरंगा इतना ऊंचा होगा की अमृतसर और लाहौर से भी नजर आएगा. अटारी-वाघा चेकपोस्ट अमृतसर और लाहौर इंटरनेशनल बॉर्डर से करीब 18 किमी दूर हैं. आपको बता दें कि वर्तमान में सबसे ऊंचा राष्ट्रीय झंडा झारखंड के रांची में है. इसकी ऊंचाई करीब 293 फीट है. जनवरी में इस झंडे को रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने फहराया था. इससे पहले सबसे ऊंचे झंडे का रिकॉर्ड हरियाणा के फरीदाबाद शहर के पास था. यहां 250 फीट की ऊंचाई पर झंडा लगा है. बीएसएफ के पंजाब फ्रंटियर के कार्यवाहक इंस्‍पेक्‍टर जनरल अशोक कुमार यादव ने बताया कि बीसएफ मशहूर रिट्रीट सेरेमनी वाली जगह के करीब बने विजिटर्स गैलरी का विस्तार करने की योजना बना रहा है. झंडा लगाने की योजना उसी पहल का हिस्सा है. ये सबसे बड़ा तिरंगा होगा. रिट्रीट सेरेमनी के वक्‍त देशभक्‍त‍ि का माहौल होता है. भीड़ भी बहुत उत्साहित होती है. यह झंडा उनका उत्साह बढ़ाएगा. बीसएफ के सीनियर पब्ल‍िक रिलेशन ऑफिसर डीआईजी आरएस कटारिया ने कहा कि सीमा पर झंडे को लगाने के लिए एक प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा. मौसम के हालात का भी ख्याल रखना होगा. इसके आसपास सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे. .

Travel

दर्शनीय स्थल : वाघा सीमा भारत और पाकिस्तान के बीच में एक चौकी है। यह बीटिंग द रिट्रीट समारोह के लिए मशहूर है। इस समारोह में दोनों अंतर्राष्ट्रीय दरवाज़ों को बंद किया जाता है और भारत और पाकिस्तान के झंडे को झुकाया जाता है। करीब 5000 लोग वजह बॉर्डर पर यह देखने के लिए जाते है इसलिए यह दुनिया भर से आये लोगों के बीच काफी मशहूर है। भारत के ध्वज कोड के अनुसार भारतीय झंडा सिर्फ सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक लहराना चाहिए। यह एक मनोरंजक समारोह होता है और इसमें सभी की देशभक्ति और ऊर्जा भरी परफॉरमेंस देखने को मिलती है। जो सुरक्षाकर्मी इस बीटिंग रिट्रीट को करते हैं, उन्हें देख परख कर चुना जाता है और उन्ही लोगों को चुना जाता है जिनका कद लम्बा हो और जो यह अच्छी तरह से कर सके। वाघा बॉर्डर में कब शुरू हुआ था यह समारोह 1949 में शुरू हुआ था और दोनों देशों की सरकार ने इसपर मुहर लगायी थी। तभी से पूरे ज़ोर शोर के साथ यह समारोह किया जाता है। हालाँकि कुछ सालों बाद इस समारोह में आक्रोश देखने को मिला था। सीमा पर स्थित इस जगह में बहुत बड़ा तोरण पथ है और दोनों देश के अपने अपने दरवाज़े है। यहाँ पर बैठने की व्यवस्था हैं, ताकि लोग आराम से इस समारोह को देख सके। महिलाओं के लिए अलग सीट रिज़र्व की जाती है और यहाँ पर गेट के पास वीआईपी जगह भी है जिसके लिए ख़ास पास लिया जाता है। कहाँ है वाघा बॉर्डर यह पंजाब के अमृतसर स्थित अटारी में है। अमृतसर से करीम 27 किलोमीटर और दिल्ली से 475 किलोमीटर दूर यह भारत पाकिस्तान का अंतर्राष्ट्रीय सीमा है। यह पंजाब में एन एच 1 पर स्थित है। यह सीमा पाकिस्तान में शहर से 25 किलोमीटर दूर लाहौर में स्थित है। वाघा बॉर्डर में कब और कितना समय यह समारोह 45 मिनट तक चलता है और सूर्यास्त से पहले ख़...

\'वाघा बॉर्डर पर तनाव नहीं, राजनीति है\'

BBC Capital रविवार को भारत-पाकिस्तान की वाघा-अटारी सीमा पर रोज़ाना होने वाले बीटिंग रिट्रीट को देखने के लिए चार दिनों बाद लोगों को अनुमति मिली. हालांकि इस दौरान पाकिस्तानी दर्शकों की तरफ से पत्थर फेंके गए और कश्मीर के समर्थन में नारे लगाए गए. घटना के तुरंत बाद भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों के बीच पाकिस्तान के दर्शकों के व्यवहार को लेकर फ्लैग मीटिंग हुई है. इसी बीच बीबीसी ने वाघा-अटारी बॉर्डर पर मौजूद कुछ लोगों से बातचीत की. गुरुविंदर सिंह अटारी बॉर्डर ट्रक एसोसिएशन के गुरुविंदर सिंह ने बीबीसी को बताया, \"यहां लड़ाई का वैसा कोई माहौल नहीं है, जैसा कि करगिल युद्ध के समय में था, जब यहां पर फ़ौज जमा थी. यहां माहौल बिलकुल ठीक है और लड़ाई की कोई बात नहीं है.\" गुरुविंदर सिंह का कहना है, \"हमारे एसोसिएशन के पास 450 ट्रक है. इस तनाव का हमारे काम पर कोई असर नहीं पड़ा है. काम रोज़ की तरह ही चल रहा है. यह सब राजनीतिक स्टंट है, लोगों से 10 किलोमीटर पीछे जाने को कहा जा रहा है. कहां जाएंगे लोग? किसानों की पकी हुई फ़सल खेत में पड़ी है, उसे छोड़कर कहां जाएं?\" लोगों का कहना है कि पंजाब की अर्थव्यवस्था खेती पर निर्भर है और ऐसे में लोगों से अपने खेत छोड़कर जाने को कहा जा रहा है. कंवलजीत सिंह वाघा बॉर्डर के क़रीब ही दुकान चलाने वाले कंवलजीत सिंह का कहना है, \"इस जगह पर एक हज़ार लोग काम करते हैं. जो दुकान, रेहड़ी या पार्किंग से पैसे कमा कर अपना गुज़ारा करते हैं, लेकिन चार दिनों से सारा काम बंद पड़ा है.\" वहीं शो पीस की दुकान चलाने वाले कुलदीप ने बीबीसी को बताया, \"चार दिनों के बाद स्थिति थोड़ी बदली है, क्योंकि बीएसएफ़ वाले पीछे से ही लोगों को इस तरफ नहीं आने देते थे. लेकिन अब कुछ लोग इस तरफ...

बाघा बॉर्डर कहां स्थित है Doubt Answers

1 year ago वाघा (पंजाबी : ਵਾਘਾ ; उर्दू:واہگہ) भारत के अमृतसर, तथा पाकिस्तान के लाहौर के बीच ग्रैंड ट्रंक रोड पर स्थित गाँव है जहाँ से दोनों देशों की सीमा गुजरती है। भारत और पाकिस्तान के बीच थल-मार्ग से सीमा पार करने का यही एकमात्र निर्धारित स्थान है। यह स्थान अमृतसर से ३२ किमी तथा लाहौर से २२ किमी दूरी पर स्थित है। Disclaimer अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी

What happened on the Wagah border before Independence Day?

स्वतंत्रता दिवस से पहले वाघा बॉर्डर पर क्या हुआ ? पीएम मोदी ने पाकिस्तान में नई सरकार बनने से शांति की उम्मीद जताई है तो वाघा बॉर्डर पर एक अलग तस्वीर भी दिखी। अटारी-वाघा सीमा पर पाकिस्‍तान और भारतीय सुरक्षा बलों के बीच आपस में मिठाइयां बांटी गईं। इससे पहले गणतंत्र दिवस पर दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच सीमा पर मिठाइयों का आदान-प्रदान नहीं हुआ था, ऐसे में ये तस्वीरें चर्चा में हैं... • • Aug 14, 2018, 10:07 PM IST पीएम मोदी ने पाकिस्तान में नई सरकार बनने से शांति की उम्मीद जताई है तो वाघा बॉर्डर पर एक अलग तस्वीर भी दिखी। अटारी-वाघा सीमा पर पाकिस्‍तान और भारतीय सुरक्षा बलों के बीच आपस में मिठाइयां बांटी गईं। इससे पहले गणतंत्र दिवस पर दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच सीमा पर मिठाइयों का आदान-प्रदान नहीं हुआ था, ऐसे में ये तस्वीरें चर्चा में हैं...