व्हाट्सएप वेब

  1. WhatsApp Web क्या है और कैसे लॉगिन करें ?


Download: व्हाट्सएप वेब
Size: 24.29 MB

WhatsApp Web क्या है और कैसे लॉगिन करें ?

Whatsapp.web व्हाट्सएप का ही वेब वर्जन है जिसके माध्यम से हम अपना व्हाट्सएप किसी दूसरे व्यक्ति के स्मार्टफोन या लैपटॉप के ब्राउज़र में चला सकते हैं.व्हाट्सएप एक चैटिंग ऐप है जो लगभग सभी के फोन में उपलब्ध रहता है ठीक इसी प्रकार whatsapp-web के माध्यम से भी चैटिंग की प्रक्रिया की जाती है. ऐसे कई लोग होते हैं जिन्हें whatsapp-web के प्रयोग की प्रक्रिया पता नहीं होती आज आपको हम बताएंगे कि Whatsapp Web क्या है और इसे लोगिन कैसे करे? व्हाट्सएप वेब व्हाट्सएप ऐप के जैसा ही होता है दोनों में कार्य सेम होते हैं लेकिन अपना व्हाट्सएप वेब हम किसी दूसरे सिस्टम या दूसरे फोन में यूज कर सकता है. व्हाट्सएप वेब किसी दूसरे के फोन में चलाया जा सकता है अर्थात हम अपने व्हाट्सएप को whatsapp.web के माध्यम से किसी अन्य व्यक्ति के फोन में चला सकते हैं. अपने खुद का व्हाट्सएप किसी दूसरे सिस्टम में चलाना व्हाट्सएप ऐप के माध्यम से संभव हो पाता है. अपना खुद का व्हाट्सएप किसी दूसरे सिस्टम में चलाना एक डेस्कटॉप वर्जन के माध्यम से मुमकिन हुआ है जिसे हम व्हाट्सएप एप वेब कहते हैं जो एक बहुत ही प्रसिद्ध एप्लीकेशन बन चुका है जिसके माध्यम से लोग कई प्रकार की तस्वीरें, टेक्स्ट, वीडियोस, इमोजी इन सभी को चैटिंग के जरिए एक दूसरे को भेजा जाता है. व्हाट्सएप के आने से लिखित रूप से बात होना शुरू हो चुका है जिसे हम चैटिंग कहते हैं आजकल लोग चैटिंग के माध्यम से आधा से ज्यादा बात व्हाट्सएप के द्वारा ही कर लेते हैं. इस लोकप्रिय एप्लीकेशन का इस्तेमाल दुनिया भर के सभी लोगों द्वारा किया जा रहा है. व्हाट्सएप वेब किन कामों के लिए जरूरी है? व्हाट्सएप वेब एक बहुत ही लोकप्रिय एप्लीकेशन है जिसका यूज़ पूरे विश्व के लोग कई प्रकार के का...