विंटर जैकेट

  1. JABALPUR: यूनियन के प्रयासों से हजारों कर्मचारी होगें लाभान्वित, WCREU की महाप्रबंधक स्तर की पीएनएम मीटिंग सम्पन्न news in hindi
  2. Heated Jacket: ठंड में कवच की तरह काम करता है हीटेड जैकेट, यूनिवर्सल यूएसबी प्लग के साथ हैं इसमें कई फीचर
  3. Jaipur Question Being Raised As Facilities Have Been Increased In Running Room For Loco Pilot Ann


Download: विंटर जैकेट
Size: 56.75 MB

JABALPUR: यूनियन के प्रयासों से हजारों कर्मचारी होगें लाभान्वित, WCREU की महाप्रबंधक स्तर की पीएनएम मीटिंग सम्पन्न news in hindi

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में WCREU की महा प्रबंधक स्तर की द्वितीय पीएनएम आज पश्चिम मध्य रेलवे के महा प्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई . जिसमें यूनियन के महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव के नेतृत्व में कई यूनियन पदाधिकारियों ने भाग लिया . मीटिंग में रेल कर्मचारियों और उनके परिवार जनों के कल्याण से सम्बन्धित कई मुद्दे उठाकर निराकरण कराया गया. यूनियन के कोटा मंडल सहा मंडल सचिव नरेश मालव ने बताया कि मीटिंग के दूसरे दिन आज WCREU और महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव के विशेष प्रयास से सहायक लोको पायलट की 279 पोस्ट हेतु GDCE का नोटिफिकेशन 31.05.23 से पूर्व जारी करने का निर्णय पीएनएम के दौरान हुआ है .साथ ही GDCE का एग्जाम भी अगले माह में पूर्ण कराने हेतु प्रशासन ने पीएनएम में आश्वस्त किया है. साथ ही आज़ हुए निर्णय के अनुसार कोटा मंडल के सिग्नल स्टाफ के लिए 04 पिक अप वैन की व्यवस्था का निर्णय PCSTE द्वारा दिया गया है. इसके अतिरिक्त सेफ्टी शूज और विंटर जैकेट की लगातर घटिया गुणवत्ता की सप्लाई के विषय को यूनियन ने PCMM के समक्ष उठाया जिस पर संज्ञान लेकर यूनियन की माग पर सेफ्टी शूज और सेफ्टी जैकेट हेतु मंडल स्तर पर ही स्पॉट परचेसिंग करने हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया है . ताकि सही गुणवत्ता के सामान कर्मचारियों को मिल सके . एवम यूनियन द्वारा संज्ञान में लाया गया है कि विगत वर्षो के बैक लॉग की भी खरीद की जाए जिसके लिए PCMM द्वारा सम्बन्धित विभाग से पोजिशन रिव्यू कर निर्णय लिया जाएगा . इसके अलावा यूनियन की मांग पर आज हुए निर्णय के अनुसार ट्रेक मशीन विभाग में आरआरसी से ग्रुप डी की 324 पदो का पैनल प्राप्त हो गया है. जिसे शीघ्र पोस्टिंग दी जा रहीं है. साथ ही...

Heated Jacket: ठंड में कवच की तरह काम करता है हीटेड जैकेट, यूनिवर्सल यूएसबी प्लग के साथ हैं इसमें कई फीचर

डीएनए हिंदीःWinter Season Heated Jacket- सर्दियां का मौसम शुरू हो चुका है (Winter Season). ऐसे में ठंड से बचने के लिए लोग अलग अलग तरह के विंटर क्लोथ्स (Winter Clothes) खरीदना शुरू कर चुके हैं. ठंड के कपड़े खरीदते समय लोग कपड़ों की गर्माहट को लेकर कोई समझौता नहीं करना चाहते. इसके अलावा लोग कपड़ों के गर्माहट के साथ साथ अपने फैशन का भी खास ख्याल रखते हैं. इन्हीं बातों का ध्यान रखते हुए आज हम आपको ऐसे जैकेट के बारे में बताना जा रहे हैं जो फैशन के साथ साथ आपको सर्दी का अहसास ही नहीं होने देंगी. इस कड़ाके की ठंड में आप सिर्फ एक जैकेट में खुद को वॉर्म रख सकते हैं. चलिए जानते हैं इस खास (Winter Heated Jacket) हीटेड जैकेट के बारे में... क्या है हीटेड जैकेट? ( Know What is Heated Jacket) आपको इस हीटेड जैकेट के नाम से ही अंदाजा लग गया होगा कि यह गर्माहट प्रदान करेगा. इस जैकेट को आम भाषा में लोग हीटर वाली जैकेट कहते हैं. ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि ये साधारण जैकेट से ज्यादा गर्म होती होगी, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. दरअसल, ये जैकेट दिखने में आम जैकेट जैसी ही होती है. लेकिन इसमें एक ऐसा फीचर है जो इसे आम जैकेट से खास बनाता है. दरअसल इस जैकेट इनबिल्ट हीटर लगा होता है जिसको आप अपने हिसाब से मैनेज कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: हीटेड जैकेट की खासियत इस जैकेट की खूबी है कि इसमें इनबिल्ट हीटर फीचर है. ऐसे में बस एक बटन दबाने से यह जैकेट गर्म होने लगता है. यह जैकेट अलग अलग वेबसाइट पर अलग-अलग कीमतों पर उपलब्ध है जिसकी शुरुआती कीमत 3700 रुपये है. इस जैकेट में यूनिवर्सल यूएसबी प्लग और एलईडी पावर बटन भी दिया गया है. इसके साथ ही हीट को कंट्रोल करने के लिए जैकेट में तीन मोड भी दिया गया है - हाई, मीडियम और...

Jaipur Question Being Raised As Facilities Have Been Increased In Running Room For Loco Pilot Ann

Railway News: जयपुर (Jaipur) रेलवे स्टेशन के रनिंग रूम में लोको पायलट (Loco Pilot) के लिए दी गई सुविधाओं के समर्थन में अब यूनियन के अधिकारी आ गए हैं. उन्होंने सुविधाओं का समर्थन किया है. ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन (AIRF) के महासचिव शिवगोपाल मिश्रा ने रनिंग रूम (Running) में टॉयलेट्स, फुट मसाजर और कंप्यूटर लगाए जाने को लेकर समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं वे गलत हैं और यह निंदनीय है. उन्होंने कहा कि हमारा लोको ड्राइवर और ट्रेन मैनेजर कठिन परिस्थिति में दिन रात मेहनत करता है. उसके साथ ऐसा होना दुखद है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दुर्भावना बस रेलवे की इमेज को ख़राब किया जा रहा है. शिवगोपाल मिश्रा ने कहा कि एक तरफ जहां हम रेलवे की हुई दुर्घटना से दुखी हैं और दूसरी तरफ हमें लोकोपायलट और ट्रेन मैनेजर का मनोबल बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि इससे चीजें बेहतर होंगी. लोको पायलट और सहायक लोको पायलट की सुरक्षा और संरक्षा के लिए रनिंग रूम में सुविधा बेहतर होनी चाहिए. वर्ष 2013 की एक रिपोर्ट के आधार पर क्रॉकरी, फुट मसाज और विंटर जैकेट की सुविधा दी जा रही है. सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए मैन पावर के प्रशिक्षण के अलावा ट्रैक प्रबंधन प्रणाली के इस्तेमाल के लिए लैपटॉप और कंप्यूटर दिए गए हैं. इसलिए लोको पायलट के समर्थन में उतरा यूनियन जानकारी के अनुसार सिविल इंजीनियरिंग वर्क्स, सिग्नलिंग, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल वर्क्स जैसी प्राथमिकता वाली संरक्षा परियोजनाओं के अलावा, संचालन के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में मानवीय त्रुटियों की संभावना को कम करने के लिए व्यय का एक स्पष्ट प्रावधान था. शिवगोपाल मिश्रा ने कहा कि ट्रेनों के लोको पायलट घंटों ट्रेनों में ड्यूटी के दौरान खड़े रहते हैं...