विराट कोहली ने अब तक कितने शतक लगाए हैं

  1. विराट बनाएंगे कितने शतक, खूंखार गेंदबाज ने बता दिया नंबर, सचिन होंगे बहुत पीछे
  2. Virat Kohli Test Records Virat Has Played 99 Test Matches And Scored 7962 Runs With 27 Centuries 28 Half Centuries Kohli Test Cricket Career Info Stats
  3. WTC 2021


Download: विराट कोहली ने अब तक कितने शतक लगाए हैं
Size: 47.9 MB

विराट बनाएंगे कितने शतक, खूंखार गेंदबाज ने बता दिया नंबर, सचिन होंगे बहुत पीछे

अंबाती रायडू का बड़ा खुलासा, पूर्व सेलेक्टर ने अपने बेटे के कारण मेरा करियर बर्बाद कर दिया © News18 हिंदी द्वारा प्रदत्त "विराट बनाएंगे कितने शतक, खूंखार गेंदबाज ने बता दिया नंबर, सचिन होंगे बहुत पीछे" नई दिल्‍ली. विराट कोहली ने टी20 और वनडे के बाद टेस्‍ट फॉर्मेट में भी शतक का सूखा खत्‍म कर दिया है. विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्‍ट में 186 रन की बेहतरीन पारी खेली. कोहली अपने इंटरनेशनल करियर में अब तक कुल 75 शतक लगा चुके हैं. भारत को अब ऑस्ट्रेलिया से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. पिछले 7 वनडे में 3 शतक ठोकने वाले विराट से टीम और फैंस को इस सीरीज में भी बड़ी पारी की उम्‍मीद है. वहीं, दुनिया के सबसे तेज और खूंखार गेंदबाजों में शुमार रहे शोएब अख्‍तर ने बताया है कि विराट कोहली जब अपना करियर खत्‍म करेंगे तो उनके नाम कितने शतक दर्ज होंगे. पाकिस्तानी के पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर ने कहा, विराट कोहली को एक ना एक दिन फॉर्म में वापसी करनी ही थी. उनके ऐसा करने पर मुझे जरा भी ताज्‍जुब नहीं है. विराट पर पहले कप्‍तानी का दबाव था. अब वह दिमागी तौर पर पूरी तरह आजाद हैं. शोएब अख्‍तर ने एएनआई से कहा, मुझे पूरा यकीन है कि विराट कोहली अपने करियर में 110 शतक लगाएंगे. वह सचिन तेंदुलकर के अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. विराट पर कप्तानी का भार नहीं है और वह अब वर्ल्‍ड क्रिकेट का किंग बनकर खेलते रहेंगे. RCB को लगा तगड़ा झटका, 3.20 करोड़ी बैटर IPL से हुआ बाहर, इस अनसोल्‍ड खिलाड़ी पर है टीम की नजर VIDEO : 1 ओवर 3 छक्‍के, 35 साल के बैटर ने पेसर को दिया कूट, तिलमिला कर मैदान में लड़ पड़े अफरीदी मास्‍टर ब्‍लास्‍टर के नाम हैं सबसे ज्‍यादा शतक इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा शतक...

Virat Kohli Test Records Virat Has Played 99 Test Matches And Scored 7962 Runs With 27 Centuries 28 Half Centuries Kohli Test Cricket Career Info Stats

Virat Kohli Test Career: करीब 7 साल तक टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई करने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार को कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया. सोशल मीडिया पर एक भावुक नोट के साथ उन्होंने इस बात की जानकारी शेयर की. कोहली भारतीय टीम के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे और उनके कार्यकाल में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर कई रिकॉर्ड बनाए. कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ने के बाद भी खेलते रहेंगे. आज आपको बता रहे हैं कि विराट कोहली का अब तक टेस्ट करियर कैसा रहा है. अब तक कोहली ने 99 टेस्ट मैच खेले विराट कोहली ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 99 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने 168 पारियों में 50.39 के एवरेज से 7962 रन बनाए हैं. कोहली के बल्ले से अब तक टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा 896 चौके और 24 छक्के अब तक वे टेस्ट क्रिकेट में लगा चुके हैं. पिछले करीब 2 साल से विराट कोहली अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और कोई शतक नहीं लगा सके हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी वे बड़ी पारी नहीं खेल पाए. ऐसा रहा कप्तानी का रिकॉर्ड कोहली ने 68 टेस्ट मुकाबलों में टीम इंडिया की कप्तानी की, जिसमें से 40 मैचों में जीत भी मिली. 17 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि 11 मुकाबले ड्रॉ रहे. वे भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तान हैं. इस मामले में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी, सौरव गांगुली, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया. पिछले कुछ सालों से विराट कोहली अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उन्होंने शतक भी नहीं लगाया है. इसके बावजूद उन्होंने कप्तान के तौर पर 113 पारियों में 54.80 के एवरेज से 5864 रन बनाए ह...

WTC 2021

June 11, 2023 | 07:35 pm 1 मिनट में पढ़ें WTC 2021-23 में सिर्फ 1 शतक ही लगा सके विराट कोहली (तस्वीर: ट्विटर/@ICC) इस मैच में कोहली WTC के इस चक्र में केवल 1 शतक ही लगा सके हैं। उन्होंने इस बार अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है। इस बीच WTC 2021-23 में उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं। WTC 2021-23 में सिर्फ 1 शतक ही लगा सके कोहली इस चक्र में कोहली ने 17 टेस्ट खेले, जिसकी 30 पारियों में उन्होंने 32.13 की औसत से 932 रन बनाए। इस बीच उन्होंने सिर्फ 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए। उन्होंने WTC 2021-23 में 110 चौके और 2 छक्के लगाए। वह इस चक्र में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया इकलौता शतक WTC 2021-23 में कोहली के बल्ले से निकलने वाला इकलौता शतक कोहली ने भारत दौरे पर आई कंगारू टीम के विरुद्ध उनके शतक की मदद से भारत ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 571 रन बनाए थे और वो मैच ड्रा पर समाप्त हुआ था। पिछले चक्र में कैसा रहा था कोहली का प्रदर्शन? WTC के पहले चक्र में कोहली ने 15 टेस्ट खेले थे, जिसकी 24 पारियों में उन्होंने 42.45 की उम्दा औसत से 934 रन बनाए थे। WTC 2019-21 में कोहली के बल्ले से 2 शतक और 5 अर्धशतक लगाए थे। पिछले चक्र में कोहली भारत की ओर से तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। बता दें कि उनसे ज्यादा रन रहाणे (1,159) और शानदार रहा है कोहली का टेस्ट करियर कोहली का टेस्ट करियर बेमिसाल रहा है। उन्होंने अब तक 109 टेस्ट खेले, जिसमें लगभग 49 की औसत से 8,479 रन बना लिए हैं। इस बीच वह 254* के सर्वोच्च स्कोर के साथ 28 शतक और इतने ही अर्धशतक लगा चुके हैं। वह इस समय खेल के सबसे बड़े प्रारूप में भारत की ओर से छठे सबसे ज्याद...