विराट कोहली ने कितने रन बनाए

  1. WTC Final 2023 Virat Kohli Was Tempted By The Bowler Scott Boland, Caught In The Slip Steven Smith IND Vs AUS
  2. IND Vs AUS Final Virat Kohli 2000 Runs Against Australia In Test Cricket WTC Final
  3. Asia cup 2022 में कोहली ने बनाए भारत के लिए सबसे ज्यादा रन, जानिए रोहित, राहुल व सूर्यकुमार के कितने रन
  4. विराट कोहली 100वें टेस्ट में कितने रन बनाएंगे, कौन करेगा आउट? 12 घंटे पहले ही हो गया था ट्वीट... सहवाग बोले
  5. Virat Kohli says Getting an extra 20 25 runs on the board could have been a different story against Pakistan


Download: विराट कोहली ने कितने रन बनाए
Size: 78.7 MB

WTC Final 2023 Virat Kohli Was Tempted By The Bowler Scott Boland, Caught In The Slip Steven Smith IND Vs AUS

WTC Final: विराट कोहली को 'ललचाकर' गेंदबाज ने स्लिप में ऐसे कराया कैच आउट, रवि शास्त्री का रिएक्शन वायरल, Video WTC Final 2023 Virat Kohli Wicket: कोहली भारत की दूसरी पारी में केवल 49 रन बनाकर आउट हो गए. कोहली का विकेट बौलेंड ने लिया. स्लिप में स्मिथ ने डाइव लगाकर कमाल का कैच लेकर किंग कोहली की पारी को रोक दिया. 2018 at The Oval Virat Kohli out at 49 Tried to drive a full and wide ball, gets a thick edge and out to Root at second slip. 2023 at The Oval Virat Kohli out at 49 Tried to drive a full and wide ball, gets a thick edge and out to Smith at second slip. — Kausthub Gudipati (@kaustats) The Heartbreak moment for Indian fans. Virat Kohli is the India's biggest hope.💔 When Virat Kohli is batting all fielders become ab de Villiers 💔 यह भी पढ़ें • भारत ने स्वास्थ्य पयर्टन से पिछले दशक में 740 करोड़ डॉलर की आय अर्जित की • 2020 के बाद पहली बार न्यूजीलैंड की अर्थव्यवस्था में मंदी, वित्त मंत्री बोले- "कोई आश्‍चर्य नहीं..." • फैंस का दिल नहीं जीत पा रहा 'गुम हैं किसी के प्यार में', देखें इस हफ्ते पसंदीदा टीवी शो की लिस्ट में कौन रहा आगे... कोहली आउट होने के बाद काफी निराश दिखे तो वहीं स्टैंड में बैठी उनकी वाइफ अनुष्का भी काफी शांत नजर आई हैं. कोहली से भारतीय फैन्स को काफी उम्मीद थी, लेकिन एक बार फिर किंग कोहली की कमजोरी सामने आई और वो बाहर जाती गेंद पर बल्ला अड़ाकर पवेलियन लौटे गए. Ravi Shastri said, "Steven Smith drops nothing of Virat Kohli. He takes everything, even a blinder". वहीं, कोहली का विकेट गिरने पर कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने रिएक्ट किया और कमेंट्री के दौरान कह...

IND Vs AUS Final Virat Kohli 2000 Runs Against Australia In Test Cricket WTC Final

Virat Kohli Record India vs Australia WTC Final: भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में चौथे दिन के बाद जीत के लिए 280 रनों की जरूरत है. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान के साथ 164 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 44 रन बनाकर नाबाद हैं. उन्होंने इस पारी के दौरान एक खास उपलब्धि हासिल कर ली. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 टेस्ट रन पूरे किए. इसके साथ-साथ उन्होंने सभी फॉर्मेट्स में 5000 रन पूरे किए. कोहली ने ओवल में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. विराट ने भारत की दूसरी पारी में चौथे दिन नाबाद 44 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 60 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके लगाए. कोहली ने इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 टेस्ट रन पूरे किए. अगर सभी फॉर्मेट्स की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5000 से ज्यादा रन बना लिए हैं. कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी फॉर्मेट्स में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. इस मामले में पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं. सचिन ने 6707 रन बनाए हैं. अगर टेस्ट फॉर्मेट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जेबी हॉब्स के नाम दर्ज हैं. उन्होंने 3636 रन बनाए हैं. इस मामले में तेंदुलकर दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 39 मैचों में 3630 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में चेतेश्वर पुजारा 21वें नंबर पर हैं. उन्होंने 2074 रन बनाए हैं. कोहली ने 2013 रन बना लिए हैं. भारत के अब तक 5 खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं. इस लिस्ट में सचिन, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, चेतेश्वर पुजारा और कोहली नाम शामिल है. गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहली...

Asia cup 2022 में कोहली ने बनाए भारत के लिए सबसे ज्यादा रन, जानिए रोहित, राहुल व सूर्यकुमार के कितने रन

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। विराट कोहली की फॉर्म को लेकर जितने भी सवाल खड़े हो रहे थे एशिया कप 2022 में उन्होंने उन सारे सवालों के जवाब दे दिए। इस टूर्नामेंट की शुरुआत से ही विराट कोहली रन बनाने को बेताब दिख रहे थे और आखिरी मैच में तो उन्होंने ऐतिहासिक पारी खेल डाली जो एशिया कप टी20 क्रिकेट के इतिहास में भारत की सबसे बड़ी पारी साबित हुई। यही नहीं वो भारत की तरफ से टी20 इंटनेशनल क्रिकेट में भी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने। कोहली का फॉर्म में लौटना भारत के लिए इस एशिया कप 2022 की शायद सबसे बड़ी उपलब्धि रही। कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन की जो पारी खेली उसने काफी हद तक टीम इंडिया के फाइनल में नहीं पहुंचने के दर्द को कम करने का काम जरूर किया। भारत की तरफ से एशिया कप में कोहली ने बनाए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली भारत की तरफ से एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। कोहली ने 5 मैचों की 5 पारियों में 92.00 की बेहतरीन औसत के साथ 276 रन बनाए और दो बार नाबाद भी रहे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में एक शतक और 2 अर्धशतक लगाया और उनकी बेस्ट पारी नाबाद 122 रन की रही। एक मैच में शून्य पर आउट होने के बाद भी उनका स्ट्राइक रेट 147.59 का रहा और कोहली ने 20 चौके व 11 छक्के भी लगाए। भारत की तरफ से एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव रहे जिन्होंने 5 मैचों की 5 पारियों में एक अर्धशतक के साथ 139 रन बनाए और उनका औसत 34.75 का रहा। इस बार सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रहे जिन्होंने 4 मैचों की 4 पारियों में 33.25 की औसत से 133 रन बनाए और एक अर्धशतक भी लगाया। वहीं केएल राहुल चौथे स...

विराट कोहली 100वें टेस्ट में कितने रन बनाएंगे, कौन करेगा आउट? 12 घंटे पहले ही हो गया था ट्वीट... सहवाग बोले

नई दिल्ली. किसी क्रिकेट मैच में कोई खिलाड़ी कितने रन बनाएगा या कौन सा गेंदबाज खास प्रदर्शन करेगा, इस को लेकर कई बार भविष्यवाणी की जाती है. कुछ सच होती हैं तो कुछ झूठी साबित होती हैं. ऐसे ही एक भविष्यवाणी ट्विटर पर गुरुवार को विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर की गई. हालांकि कुछ ने इसी गंभीर तौर पर लिया तो किसी ने यूं ही इसे मात्र एक ट्वीट समझा. बाद में यही ट्वीट सटीक साबित हुआ जो अब काफी वायरल हो रहा है. भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच ( IND vs SL 1st Test) के पहले दिन 6 विकेट खोकर 357 रन बनाए. विराट कोहली के लिए यह मैच बेहद खास है क्योंकि उनके करियर का यह 100वां टेस्ट है. विराट कोहली ने मोहाली में जारी इस मुकाबले के पहले दिन पारी पारी में 45 रन बनाए, इसी को लेकर ट्वीट किया गया था जो एकदम सही साबित हुआ. इतना ही नहीं, ट्वीट में यह तक बता दिया गया था विराट का विकेट लसिथ एंबुलडेनिया लेंगे और हुआ भी ऐसा ही. पूर्व भारतीय धुरंधर ओपनर वीरेंद्र सहवाग की नजर भी इस ट्वीट पर पड़ी. उन्होंने इसे रिट्वीट करते हुए लिखा- Wow. इसे भी देखें, श्रुति #100 नाम के इस ट्विटर अकाउंट से लिखा गया था, ‘कोहली अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक नहीं लगाएंगे. वह 45 रन बनाएंगे जिसमें 4 शानदार कवर ड्राइव शामिल रहेंगे. फिर लसिथ एंबुलडेनिया उनकी पारी का अंत करेंगे. वह हैरान रह जाएंगे और निराशा में अपना सिर झुकाते हुए पवेलियन की तरफ जाएंगे.’ Wow!!! — Virender Sehwag (@virendersehwag) विराट की पारी की बात करें तो उन्होंने 76 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 45 रन बनाए. इस लिहाज से ट्वीट में कई बातें सही रहीं जैसे विराट ने ठीक 45 रन बनाए. इसके बाद एंबुलडेनिया ने ही उन्हें बोल्ड किया. विराट और हनु...

Virat Kohli says Getting an extra 20 25 runs on the board could have been a different story against Pakistan

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 के सुपर 4 के मैच में टीम इंडिया को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा। टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 181 रन बनाए, लेकिन ये रन कम पड़ गए, क्योंकि आखिरी ओवर में पाकिस्तान की टीम ने 182 रन बनाकर मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने बताया कि कितने रन और होते तो कहानी अलग होती। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने मैच को लेकर कहा, "आज हमने मिडिल फेज में कुछ विकेट गंवा दिए थे। इस वजह से हम 200 या 200 के पार नहीं जा सके। मेरे और हुड्डा (दीपक) के बाद भुवी (भुवनेश्वर कुमार) थे। इसलिए हमें गेंदबाजों को देखना था कि कौन कब गेंदबाजी करेगा। इसलिए, इससे थोड़ा फर्क पड़ा, लेकिन हम अपनी स्किल्स के मुताबिक खेलना चाहते थे और सिचुएशन के अनुसार खेलना चाहते थे।" विराट ने आगे कहा, "अगर हमें ऐसी परिस्थिति मिलती है कि हमारे हाथ में कुछ विकेट हैं तो हम ज्यादा रनों के लिए जा सकते थे। हम मिडिल ओवर्स में विकेट खोने से ज्यादा परेशान नहीं थे, क्योंकि हम इसी तरह से खेलना चाहते थे। हम कोशिश करना चाहते थे कि 20 से 25 रन और बनाएं। अगर ऐसा होता तो फिर बड़े मैच में कहानी कुछ और होती।" विराट कोहली आखिरी ओवर में आउट हो गए थे। एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का अगला मैच कल यानी 6 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ है, जबकि 8 सितंबर को टीम इंडिया को अफगानिस्तान से भिड़ना है। अगर टीम इंडिया इन दोनों मैचों को जीत जाती है तो फिर आसानी से फाइनल में पहुंच जाएगी। अगर भारत एक भी मैच हार जाता है तो फिर एशिया कप के 15वें सीजन के प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा।