वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप

  1. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022: नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में रजत पदक जीता
  2. IND Vs AUS Final Aaron Finch Says Team India Defeat In World Test Championship Final 2023
  3. ओलंपिक में गोल्ड और वर्ल्ड एथलेटिक्स में सिल्वर... नीरज चोपड़ा यह कमाल करने वाले भारत के पहले एथलीट बने
  4. World Athletics Championship: सिल्वर बॉय Neeraj Chopra ने रचा इतिहास
  5. Sport GK (Current Affairs) May 2023 in Hindi
  6. IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड चैंपियनशिप पर किया कब्जा भारत को 209 रनों से हराया


Download: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप
Size: 36.38 MB

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022: नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में रजत पदक जीता

भारत के यह वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का दूसरा पदक है, इससे पहले लॉन्ग जम्पर अंजू बॉबी जॉर्ज ने पेरिस 2003 में भारत को वर्ल्ड स्टेज पर पहला पदक कांस्य के रूप में दिलाया था। हेवर्ड फील्ड में फाइनल में नीरज चोपड़ा का 88.13 मीटर का सर्वश्रेष्ठ रहा, वहीं एंडरसन पीटर्स ने 90.54 मीटर की दूरी निकालकर स्वर्ण पदक जीता। टोक्यो 2020 के रजत पदक विजेता जैकब वडलेज ने 88.09 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता। नीरज चोपड़ा ने ओरेगन 2022 पुरुषों की जैवलिन थ्रो यानी भाला फेंक के क्वालीफिकेशन राउंड में 88.39 मीटर की दूरी निकालकर फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल में उनका पहला थ्रो फॉल था। फाइनल के अपने पहले थ्रो में ग्रेनाडा के मौजूदा चैंपियन एंडरसन पीटर्स ने 90.21 मीटर की दूरी निकालकर हाई बेंचमार्क सेट कर दिया। नीरज चोपड़ा ने पिछले महीने स्टॉकहोम डायमंड लीग में अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 89.94 मीटर की दूरी निकालकर हालांकि थ्रो की तीसरी सीरीज के बाद भी भारतीय पदक की रेस से बाहर था।फिर भी नीरज चोपड़ा को तीन अतिरिक्त थ्रो करने थे, जहां वह खुद को पदक की स्थिति में बरकरार रख सकते थे। क्योंकि वह तीसरे राउंड के बाद चौथे स्थान पर थे। वहीं नीचे के चार थ्रोअर पहले तीन थ्रो के बाद ड्रॉप आउट हो गए। वहीं पीटर्स ने अपने दूसरे प्रयास में 90.46 मीटर की दूरी निकालकर अपना प्रदर्शन और बेहतर कर लिया। नीरज चोपड़ा ने आखिरकार चौथे प्रयास में 88.13 मीटर की दूरी निकालकर शीर्ष तीन में पहुंच गए। इस तरह उन्हें अब चेक गणराज्य के जैकब वाडलेज और जर्मनी के जूलियन वेबर से रजत पदक के मुकाबला करना था। 24 वर्षीय नीरज चोपड़ा ने अपने पांचवें और छठे प्रयास में असफल रहे और उनका थ्रो फॉल रहा। लेकिन वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत ...

IND Vs AUS Final Aaron Finch Says Team India Defeat In World Test Championship Final 2023

WTC 2023 Final Australia vs India: ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को हराया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने खिताब पर कब्जा भी किया. भारत की हार पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आरोन फिंच ने प्रतिक्रिया दी है. फिंच का कहना है कि ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की साझेदारी भारत पर भारी पड़ गई. इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच पहली पारी के दौरान 285 रनों की साझेदारी हुई थी. फिंच ने कहा, विश्व टेस्ट चैम्पियन बनना बड़ी उपलब्धि है. मुझे लगता है कि ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की साझेदारी निर्णायक साबित हुई. स्टीव स्मिथ ऐसा ही खेलता है.'' उन्होंने कहा, ''इंग्लैंड में खेलते समय वह जब चाहता है शतक बना लेता है. यह शानदार प्रदर्शन है और मैं टीम के लिये बहुत खुश हूं.'' हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल की मांग की थी लेकिन फिंच ने कहा, ''मुझे मौजूदा प्रारूप से कोई दिक्कत नहीं है. अगर तीन टेस्ट भी खेले जायें तो वह समय की बर्बादी होगी. हम जीत या हार के लिये खेलते हैं और मुझे इस प्रारूप से कोई मसला नहीं है.'' लंदन के ओवल में खेले गए फाइनल की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाए थे. इस दौरान स्मिथ ने 268 गेंदों का सामना करते हुए 121 रन बनाए थे. ट्रेविस हेड ने 163 रनों की शानदार पारी खेली थी. उन्होंने 174 गेंदों का सामना करते हुए 25 चौके और एक छक्का लगाया था. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 285 रनों की साझेदारी हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 270 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी थी. इसके जवाब में भारतीय खिलाड़ी पहली पारी में 296 रन और दूसरी पारी में 234 रन ही बना सके थे.

ओलंपिक में गोल्ड और वर्ल्ड एथलेटिक्स में सिल्वर... नीरज चोपड़ा यह कमाल करने वाले भारत के पहले एथलीट बने

neeraj chopra becomes first indian athlete to win silver in world athletics championships ... ओलंपिक में गोल्ड और वर्ल्ड एथलेटिक्स में सिल्वर... नीरज चोपड़ा यह कमाल करने वाले भारत के पहले एथलीट बने नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीत (Neeraj Chopra wins silver medal in World Athletics Championships) लिया है. भारत के जेवलिन थ्रोअर ने अमेरिका के यूजीन में रविवार को यह मेडल अपने नाम किया. इस जीत के बाद नीरज चोपड़ा की उपलब्धियां इतनी हो गई हैं कि पूरी किताब लिखी जा सकती है या फिल्म बनाई जा सकती है. हम यहां उनके ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड और उपलब्धियां बता रहे हैं. • Last Updated :July 24, 2022, 10:07 IST • Written by विजय प्रभात शुक्ला 07 साल 2022 में नीरज चोपड़ा का स्वर्णिम सफर जारी है. उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. वे इस चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय हैं. भारत ने इससे पहले वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 2003 में मेडल जीता था. तब अंजू बॉबी जॉर्ज ने लॉन्ग जंप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. 08 नीरज के पास 2022 में ही एक बार फिर बड़ा मौका है. 28 जुलाई से इंग्लैंड के बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स होने हैं. नीरज चोपड़ा इस चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने के सबसे तगड़े दावेदार हैं. अगर वह बर्मिंघम में गोल्ड जीतते हैं, तो यह कॉमनवेल्थ गेम्स में उनका दूसरा स्वर्ण पदक होगा. इससे पहले वे 2018 में ऑस्ट्रेलिया के गोल्डकोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीत चुके हैं. (AP) ओलंपिक में गोल्ड और वर्ल्ड एथलेटिक्स में सिल्वर... नीरज चोपड़ा यह कमाल करने वाले भारत के पहले एथलीट बने नीरज चोपड़...

World Athletics Championship: सिल्वर बॉय Neeraj Chopra ने रचा इतिहास

World Athletics Championships 2022: टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट और देश के दिग्गज जेवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने अमेरिका ओरेगन में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स 2022 की जेवलिन स्पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल कर एक नया इतिहास कायम किया हैl 19 साल बाद किसी भारतीय को वर्ल्ड एथलिटिक्स चैंपियनशिप में मेडल मिला है। इससे पहले महान लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज ने साल 2003 में महिला लॉन्ग जंप में कांस्य पदक जीता था। नीरज चोपड़ा ने अपनी चौथी कोशिश में 88.13 मीटर लंबा थ्रो कियाl जिसकी मदद से वो सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहे। आईए जानते हैं सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से। Table of Contents • • • • • • • • • World Athletics Championship: मुख्य बिंदु • भालावीर नीरज चोपड़ा ने सिल्वर पदक जीतकर रचा इतिहास। • नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने 88.13 मीटर का जबरजस्त किया ज्वेलिन थ्रो। • सिल्वर सुपरस्टार नीरज बने पहले भारतीय ट्रैक एंड फील्ड पुरूष एथलीट। • चैंपियन चोपड़ा World Athletics Championships 2022 में मेडल हासिल करने वाले दूसरे भारतीय एथलीट बने। • भारत में कुल 22 एथलीट है, जिनमे से 18 पुरूष और 4 महिलाएं हैं। • भारत से दो एथलीट रोहित और नीरज वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सेदार थे। टोक्यो ओलंपिक के बाद नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन टोक्यो ओलंपिक के बाद नीरज चोपड़ा ने 14 जून को पाओ नोरमी गेम्स में 89.30 मीटर थ्रो किया था। जबकि 18 जून को उन्होंने कुआर्ताने गेम्स (Kuortane Games) में 86.79 मीटर दूर ज्वेलीन थ्रो किया था। 30 जून को डायमंड लीग में नीरज का जेवलिन 89.94 मीटर दूरी तय करने में सफल रहा। नीरज ने 88.39 मीटर थ्रो के साथ वर्ल्ड चैंपियनिशप के फाइनल में प्रवेश किया ह...

Sport GK (Current Affairs) May 2023 in Hindi

लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2023 हाल ही में लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2023 के विजेताओं की घोषणा की गई। यह पुरस्कार वर्ष 2020 के बाद पहली बार पेरिस में व्यक्तिगत रूप से आयोजित किया गया है। लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स के बारे में ये पुरस्कार प्रतिवर्ष , वर्ष की सबसे बड़ी और प्रेरणादायक खेल जीत का सम्मान करने हेतु प्रदान किये जाते हैं , साथ ही लॉरियस स्पोर्ट फॉर गुड के काम को प्रदर्शित करते हैं। पहला लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड समारोह 25 मई , 2000 को हुआ था। अमेरिकी गोल्फर टाइगर वुड्स इस पुरस्कार के पहले विजेता थे। इसे प्रायः खेलों का ऑस्कर कहा जाता है। पुरस्कार श्रेणियाँ: लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर वर्ष 2023 का विजेता: लियोनेल मेस्सी (अर्जेंटीना) लियोनेल मेसी स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर ( 2020 में) से सम्मानित होने वाले पहले फुटबॉलर बन गए हैं लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर वर्ष 2023 का विजेता: शैली-एन फ्रेज़र-प्रिस (जमैका) लॉरियस वर्ल्ड टीम ऑफ द ईयर वर्ष 2023 का विजेता: अर्जेंटीना पुरुष फुटबॉल टीम लॉरियस वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर वर्ष 2023 का विजेता: कार्लोस अल्कराज (स्पेन) लॉरियस वर्ल्ड कमबैक ऑफ द ईयर वर्ष 2023 का विजेता: क्रिश्चियन एरिक्सन (डेनमार्क) लॉरियस वर्ल्ड एक्शन स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर वर्ष 2023 का विजेता: एलीन गु (चीन) लॉरियस स्पोर्ट फॉर गुड वर्ष 2023 का विजेता: टीमअप (वैश्विक) टीमअप ( TeamUp) वॉर चाइल्ड , सेव द चिल्ड्रन और यूनिसेफ नीदरलैंड द्वारा विकसित एक मनोवैज्ञानिक-सामाजिक समर्थन हस्तक्षेप है , जो कठिन परिस्थितियों में बच्चों के तनाव और चिंता को दूर करने में मदद करता है। लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर विद अ डिसेबिलिटी वर्ष 2...

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड चैंपियनशिप पर किया कब्जा भारत को 209 रनों से हराया

WTC Final, IND vs AUS, Day 5: लंदन के द ओवल ग्राउंड पर चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से करारी शिकस्त दी और पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। वह पहली ऐसी टीम है, जिसने क्रिकेट हर फॉर्मेट के विश्व कप को जीता है। वहीं भारत को लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में हार का सामना करना पड़ा। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने जिस तरह से बल्लेबाज़ी की थी, वहीं से यह तय हो गया था केि उनकी टीम इस मैच में फ्रंट फुट पर है। उसके बाद गेंदबाज़ों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया और भारतीय बल्लेबाज़ों को ज़्यादा मौक़ा नहीं दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता बन गया है। पांचवां दिन: भारतीय पारी भारत को दूसरी पारी में जीत के लिए कुल 444 रनों की जरूरत थी, लेकिन पूरी टीम 234 रनों पर ही सिमट गई। पांचवें दिन के खेल शुरु होने पर विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने पारी आगे बढ़ाई। लेकिन विराट कोहली 49 रन बनाकर आउट हो गये। उन्हें बोलैंड ने पैवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद उतरे रवींद्र जडेजा को भी बोलैंड ने बिना खाता खोले ही बोल्ड कर जिया। टीम इंडिया का छठा विकेट अजिंक्य रहाणे के रुप में गिरा। रहाणे 108 गेंदों में 46 रन बनाकर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे। पिछली पारी के हीरो रहे शार्दुल ठाकुर भी खाता नहीं खोल पाए। इन्हें लायन ने अपना शिकार बनाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस पारी में ऑफ स्पिनर नाथन ल्योन ने 4, स्कॉट बोलैंड ने 3, मिचेल स्टार्क ने 2 जबकि कप्तान पैट कमिंस ने 1 विकेट हासिल किया।