वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल 2022

  1. World test championship 2021
  2. Team India in ICC World Test Championship Points Table after losing vs South Africa Johannesburg Wanderers
  3. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2022 प्वाइंट्स टेबल
  4. World Test Championship Final, india vs Bangladesh test series, WTC Final
  5. England Vs Pakistan Test: पाकिस्तान की हार से भारत को फायदा, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए कैसे हुई राह आसान समझें यहां
  6. ICC World Test Championship WTC Points Table after pakistan beat srilanka sri lanka slipped to 6th pos
  7. जीत के साथ WTC पॉइंट्स टेबल में टीम इंडियाने मारी लंबी छलांग
  8. भारत ने टेस्ट सीरीज जीतकर WTC फाइनल के लिए दावा किया मजबूत, जानिए प्वाइंट्स टेबल का हाल


Download: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल 2022
Size: 61.37 MB

World test championship 2021

World test championship 2021-22: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल मुक़ाबला अगले साल मार्च में खेला जाएगा। इसके फाइनल में जगह बनाने के लिए 5 टीमों के बीच जद्दोजहद जारी है। अभी डबल्यूटीसी की अंक तालिका के टॉप पर ऑस्ट्रेलिया है। वहीं दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका है। भारत इस लिस्ट मेन चौथे स्थान पर है। ऐसे में आइये जानते हैं भारत कैसे इस चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना सकता है और क्या है समीकरण।

Team India in ICC World Test Championship Points Table after losing vs South Africa Johannesburg Wanderers

डीन एल्गर (Dean Elgar) की नाबाद 96 रन की पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने जोहानिसबर्ग (Johannesburg) के वांडरर्स (Wanderers) मैदान में टीम इंडिया (Team India) को 7 विकेट से हराया और टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. प्वाइंट्स टेबल में उलटफेर भारत के खिलाफ इस जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के 50 परसेंटेज प्वाइंट्स हो गए हैं जिसकी वजह से वो टेबल में 5वें नंबर पर पहुंच गई है. पहले इस पोजीशन पर बांग्लादेश की टीम थी जिसने हाल ही में न्यूजीलैंड को उनकी ही सरजमीं पर करारी शिकस्त दी थी. बांग्ला टाइगर्स अब छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. यह भी पढ़ें- कितनी पोजीशन पर है टीम इंडिया? टीम इंडिया (Team India) के परसेंटेज प्वाइंट्स 55.21 है क्योंकि इसने 8 में से 4 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, वहीं 2 मैच ड्रॉ रहे. इस हिसाब से भारत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल (ICC WTC Points Table) में चौथे नंबर पर है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2022 प्वाइंट्स टेबल

विषयसूची Show • • • • • • ICC World Test Championship *** Teams are ranked on percentage of points won. ***For slow over-rates teams will lose one championship point for each over short. Standings are updated with the completion of each game M: The number of matches played. W: The number of matches won. L: The number of matches lost. T: The number of matches tied. D: The number of matches drawn. N/R: The number of matches abandoned. PT: Number of points awarded. PCT: Percentage of points. © 2022 ESPN Sports Media Ltd. All rights reserved D: Number of matches drawn PEN: Number of penalty overs W: Number of matches won T: Number of tied matches The current cycle runs from July 2021 to June 2023 and comprises the top nine Test teams, all of whom will play six series each - three at home and three away. The top two teams will compete in the Final. ICC World Test Championship 2021-23 – Points distribution Points available per match Percentage of points* Win 12 100 Tie 6 50 Draw 4 33.33 Loss 0 0 * Teams will be ranked on percentage of points won * For slow over-rates teams will lose one championship point for each over short. Curated by ऋषिकेश कुमार | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Aug 20, 2022, 6:04 PM ICC Test Championship 2021-23: आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल, आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका, आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में कौन कहां। ICC टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स। इंग्लैंड दौरे पर गई साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट मैच में पारी और 12 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में ...

World Test Championship Final, india vs Bangladesh test series, WTC Final

• • Cricket Hindi • World Test Championship Points Table: डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को जीतने होंगे केवल इतने मैच. जानें बाकी अन्य टीमों का हाल World Test Championship Points Table: डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को जीतने होंगे केवल इतने मैच. जानें बाकी अन्य टीमों का हाल WTC points table: भारत ने इस अवधि में अब तक 8 जीते हैं, 4 हारे हैं और दो ड्ऱॉ खेले हैं. भारत 99 प्वॉइंट्स के साथ 58.93 जीत प्रतिशत लेकर अब दूसरे पायदान पर मजबूती से कायम है. Team India (ICC) World Test Championship Points Table: दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादश के खिलाफ 2-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship Points Table) की तालिका में बंपर फायदा हुआ है. भारत अब डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) में पहुंचने के करीब पहुंच गया है. मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को हिन्दुस्तान के दो शेरों- श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने कमाल कर दिया. बांग्लादेश से मिले 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने एक समय 74 रन तक ही अपने 7 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन अय्यर और अश्विन ने 8वें विकेट के लिए 71 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी करके भारत को 3 विकेट से जीत दिला दी. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए भारत को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले पांच मैच जीतने थे और अब टीम इंडिया ने पांच में से दो जीत लिया है. ऐसे में भारत को अब डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने के लिए अपने बचे हुए तीनों मैच और जीतने हैं, जोकि उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में ब...

England Vs Pakistan Test: पाकिस्तान की हार से भारत को फायदा, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए कैसे हुई राह आसान समझें यहां

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड (Pak Vs Eng Test Series) टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में भी बाबर आजम की टीम को करारी हार मिली है. इंग्लैंड ने मुल्तान टेस्ट जीतने के साथ ही टेस्ट सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. शर्मनाक हार के बाद अब पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) के फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. पाकिस्तान की हार का फायदा टीम इंडिया को मिला है और भारतीय टीम अब रैंकिंग में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. Pakistan Vs England Test से भारत को फायदा पाकिस्तान अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है. इस रेस में बने रहने के लिए बाबर आजम की टीम का मुल्तान टेस्ट जीतना बहुत जरूरी था लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. सीरीज जीतने के बाद भी इंग्लैंड की टीम के लिए भी ज्यादा राहत नहीं है और बेन स्टोक्स की टीम के लिए अब उम्मीद लगभग न के बराबर है. प्वाइंट्स टेबल पर ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है जबकि टीम इंडिया चौथे नंबर पर है. 9 8 4 6 12 पाकिस्तान 42.42 56 4 5 2 5 0 वेस्टइंडीज 40.91 54 4 5 2 5 0 न्यूजीलैंड 25.93 28 2 6 1 4 0 बांग्लादेश 13.33 16 1 8 1 6 0 यह भी पढ़ें: WTC के फाइनल में टीम इंडिया ऐसे पहुंच सकती हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को जून से पहले 6 टेस्ट खेलने हैं जिनमें से 5 में जीतना जरूरी है. टीम इंडिया 2 टेस्ट बांग्लादेश के साथ इसी महीने खेलेगी जबकि 4 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत में खेलेगी. ऐसे में अगर टीम इंडिया बांग्लादेश को दोनों ही टेस्ट में हरा देती है तो वह प्वाइंट्स टेबल पर 3 नंबर पर पहुंच जाएगी. ड्रॉ, टाई या हारने की स्थिति में यह गणित जटिल हो जाएगा. बांग्लादेश को हराने के बाद भी टीम इंडिया क...

ICC World Test Championship WTC Points Table after pakistan beat srilanka sri lanka slipped to 6th pos

WTC 2021-2023 प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान की जीत से भारत को हुआ फायदा, श्रीलंका की टीम तीसरे से छठे स्थान पर खिसकी दक्षिण अफ्रीका विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 अंक तालिका में वर्तमान में 71.43 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष स्थान पर है। दूसरे पर ऑस्ट्रेलिया है, जबकि श्रीलंका को हराकर पाकिस्तान तीसरे स्थान पर पहुंच गई। पाकिस्तान ने श्रीलंका को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 4 विकेट से हरा दिया है। इस जीत से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान को जबरदस्त फायदा पहुंचा है। पहले मैच के शुरू होने से पहले चौथेस्थान पर मौजूद पाकिस्तान की टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि पाकिस्तान की जीत से भारत को भी फायदा पहुंचा है और टीम अब टेबल में पांचवें से चौथे स्थान पर आ गई है। श्रीलंका को पहले मैच में 4 विकेट से हराने पर पाकिस्तान को लगभग 6 प्रतिशत अंक का फायदा हुआ है और टीम के अब 58.33 प्रतिशत अंक हो गए हैं। पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरे स्थान पर है। वहीं श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट में हराकर तीसरा स्थान हासिल किया था, लेकिन पाकिस्तान से हारने के बाद टीम सीधे तीन पायदान के नुकसान के साथ अब छठे स्थान पर खिसक गई है। श्रीलंका के अब 48.15 प्रतिशत अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 अंक तालिका में वर्तमान में 71.43 प्रतिशत अंकके साथ शीर्ष स्थान पर है। पिछले काफी समय से शीर्ष पर काबिज ऑस्ट्रेलिया 70.0 प्रतिशत अंकके साथ दूसरे स्थान पर मौजूदहै। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में वेस्टइंडीज 50 प्रतिशत अंक के साथ पांचवें स्थान पर है।इंग्लैंड (33.33 प्रतिशत अंक) 7वें, टेस्ट चैंपियनन्यूजीलैंड...

जीत के साथ WTC पॉइंट्स टेबल में टीम इंडियाने मारी लंबी छलांग

WTC पॉइंट्स टेबल में भारत ने मारी तगड़ी छलांग BAN vs IND 2022 भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल (ICC World Test Championship 2021 – 2023) में पहुंचने की अपनी उम्मीद को बरकार रखा है. भारतीय टीम ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में 188 रनों से हराकर टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में अपनी जगह मजबूत करने में सफल हो गई है. बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट जीतकर भारत ने 12 अंक हासिल कर लिए हैं. अब 13 टेस्ट में भारत ने 7 जीत की बदौलत 87 अंक जोड़ लिए हैं. जिसके बाद 55.77 प्रतिशत अंकों के साथ उन्होंने तीसरे पायदान पर पहुंच गई है. यहां देखें WTC की अंक तालिका WTC 2022 12 मैचों में 108 पॉइंट्स और 75 प्रतिशत अंकों वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले पायदान पर बनी हुई है. जबकि दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है, जिन्होंने 10 मैचों में 60 प्रतिशत अंक अपने नाम किए हैं बता दें कि अंकतालिका में टॉप-2 टीमें डब्ल्यूटीसी 2021-23 के फाइनल में एक दूसरे से भिड़ेंगी.

भारत ने टेस्ट सीरीज जीतकर WTC फाइनल के लिए दावा किया मजबूत, जानिए प्वाइंट्स टेबल का हाल

भारत ने मीरपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को तीन विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया, वहीं भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में भी छलांग लगाई है. भारतीय टीम का जीत प्रतिशत अब 55.77 से 58.93 हो गया है. टीम इंडिया ने प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर अपना दावा अब और मजबूत कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले स्थान पर है, जबकि साउथ अफ्रीका तीसरे स्थान पर है. A nail-biting victory against Bangladesh has helped India further consolidate their position in the Details ? — ICC (@ICC) WTC प्वाइंट्स टेबल: Photo Credit-ICC बता दें कि मीरपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 145 रन का लक्ष्य रखा था, जवाब में भारत ने आर. अश्विन (42 रन) और श्रेयस अय्यर (29 रन ) की नाबाद पारी से सात विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारतीय टीम ने लक्ष्य के जवाब में खेल के तीसरे दिन भारतीय टीम ने चार विकेट गंवा दिए थे. भारत के लिए दूसरी पारी में केएल राहुल (02 रन), चेतेश्वर पुजारा (06 रन), शुभमन गिल (07 रन) और विराट कोहली (01 रन) ने निराश किया था. खेल के आखिरी दिन टीम ने जयदेव उनादकट (13 रन), ऋषभ पंत (09 रन) और अक्षर पटेल (36 रन) का विकेट गंवा दिया, मगर इसके बाद रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 71 रन की साझेदारी कर भारत को जीत दिला दी. अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं पुजारा प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल इंग्लैंड में जून में खेला जाएगा. फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया ने लगभग क्वालीफाई कर लिया है, जबकि भारतीय टीम के अलावा साउथ अफ्रीका भी फाइनल की...