What nupur sharma said about prophet muhammad in hindi

  1. Suspended BJP leader Nupur Sharma apologises for remarks on Prophet
  2. The Full Story Of Nupur's 'fault'
  3. Who Is Nupur Sharma Who Gave Objectionable Remarks On Prophet Muhammad


Download: What nupur sharma said about prophet muhammad in hindi
Size: 6.69 MB

Suspended BJP leader Nupur Sharma apologises for remarks on Prophet

Shortly after being suspended from the Bharatiya Janata Party (BJP) over her controversial remarks on Prophet Mohammad, party spokesperson Nupur Sharma on Sunday issued an apology, saying that her intention was not to hurt anyone. Nupur Sharma's remarks against Prophet Mohammad led to widespread condemnation in the country and also triggered violent clashes in Kanpur on Friday.(HT file photo) Recently, Sharma was on a TV news debate show over the Gyanvapi Mosque issue in Varanasi where she made controversial remarks against Prophet. Also Read| Amid furore over comments on Prophet, BJP suspends Nupur Sharma, expels Naveen Jindal Her remarks led to widespread condemnation in the country and also triggered violent clashes in Uttar Pradesh's Kanpur on Friday. “I have been taking part in TV debates for the past many days, where my 'Aaradhya' Lord Shiva was being insulted. It was said in front of me that it is not Shivling but a fountain that can be found on every footpath of Delhi and one should go and worship those,” Sharma tweeted in Hindi. “I could not tolerate the repeated insults made against Lord Shiva and I said some things in rage. I take back my words if they have hurt anyone's religious sentiments,” Sharma added. Her reference was in the context of Hindu litigants' claim that a shivling was found on the Gyanvapi complex during a court-ordered survey conducted last month. Also Read| AAP’s Saurabh Bharadwaj says he sympathises with Nupur Sharma, then makes a point on BJ...

The Full Story Of Nupur's 'fault'

CLOSE बीजेपी (BJP) नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर की गई विवादित टिप्पणी मामला फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है. इस मामले को लेकर विवाद बढ़ता देख नूपुर शर्मा ने माफी भी मांगी और पार्टी ने उन्हें निष्कासित भी कर दिया.खाड़ी देशों के भारी विरोध के बाद भाजपा ने अपने इन दोनों नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. हालांकि, इन बयानों से जो आग लगी वो बुझती दिखाई नहीं दे रही है क्योंकि अब तो मालदीव जैसा देश भी इस मामले में कूद पड़ा है. प्रोफेट मुहम्मद पर इन पूर्व भाजपा नेताओं ने जो टिप्पणी की वो तमाम मुस्लिम देशों को नागवार गुज़री है. सऊदी अरब से लेकर अफगानिस्तान के तालिबान तक ने इस मामले पर भारत को घेरने की कोशिश की है. विरोध करने वालों में ना सिर्फ मुस्लिम देश बल्कि ऐसे देशों का एक संगठन भी शामिल है. इस संगठन का नाम है ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन यानी ओआईसी. देखिए abp news की यह वीडियो रिपोर्ट.

Who Is Nupur Sharma Who Gave Objectionable Remarks On Prophet Muhammad

Who Is Nupur Sharma: पैगंबर मुहम्मद (Prophet Muhammad) पर विवादित टिप्पणी को लेकर भाजपा ने नूपुर शर्मा पर बड़ी कार्रवाई की है. बीजेपी (BJP) ने रविवार को पार्टी प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है. इसके अलावा नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal) को भी पार्टी से निकाला गया है. नवीन कुमार जिंदल, दिल्ली बीजेपी के मीडिया हेड हैं. ये पूरा मामला तब शुरू हुआ था जब 27 मई को नूपुर शर्मा ने एक निजी चैनल के डिबेट में हिस्सा लिया था. इस दौरान टीवी डिबेट के दौरान नुपूर शर्मा ने कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कुछ अपमानजनक टिप्पणी (Objectionable Remarks on Prophet Muhammad) कर दी थी. इस दौरान नूपुर शर्मा ने आरोप लगाया था कि कुछ लोग हिंदू आस्थाओं का मजाक उड़ा रहे हैं. इसके बाद उन्होंने इस्लामी मान्यताओं का जिक्र किया और कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणी की. इसके बाद ट्विटर पर नूपुर की वीडियो वायरल हो गई और उन पर पैगंबर का अपमान करने का आरोप लगाया. बयान के बाद कानपुर में हुई हिंसा वहीं हाल ही में उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में दो गुटों के बीच टकराव होने से स्थितियां तनावपूर्ण हो गई थी. देखते ही देखते हालात इतने बेकाबू हो गए कि लोग पथराव करने सड़कों पर उतर आए थे. इस घटना के पीछे भी बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के उस विवादित को जिम्मेदार बताया जा रहा है जो उन्होंने पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिया था. नूपुर शर्मा के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने, द्वेषभाव फैलाने और दूसरे धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोप में एफआईआर भी दर्ज हुई है. नूपुर को मिली जान से मारने की धमकी इसके बाद इस मामले को लेकर बीजेपी की भी काफी किरकरी ...