4 qul in hindi

  1. Muhammadi Gyaan
  2. Charo Qul in Hindi mein
  3. चारो कुल हिंदी में अरबी में Charo Qul Hindi Me Likhe Hue


Download: 4 qul in hindi
Size: 44.17 MB

Muhammadi Gyaan

मेरे दीनी भाइयों और बहनों आज की हम सीखेंगे इमाम के पीछ जुमे की 2 रकात फर्ज नमाज पढ़ने का मुकम्मल तरीका सबसे पहले आपको नियत करनी है कुछ इस तरह से मैं नियत करता हूँ दो रकअत नमाज़ जुमे का फर्ज वास्ते अल्लाह ताअला के लिए रुख मेरा कअबे की ओर पीछे इस इमाम के“ अल्लाहु अकबर ” अब दोनों हाथों को कान के पास तक उठाएँ इस तरह कि हाथ खुले हों और हथेलियां कअबे की ओर हों और उंगलिया सीधी हों , फिर दोनों हाथ नाफ़ ( नाभि ) के नीचे बांध लें इस तरह कि दाये हाथ की छोटी उंगली से बांया हाथ पकड़ ले हाथ पकड़ने का तरीका यह है दाहिने हाथ की हथेली बायें हाथ की हथेली पर रखना है छिंगुलियों और अंगूठे से गट्टे को पकड़ना है दर्मियानी तीन उंगलियों को कलाई पर रखना है उसके बाद सना पढ़े इस तरह से सुब्हानकल्लाहुम्म् व बि हम्दिका वतबारकस्मुका वतआला जद्दुका व ला इलाह गैरुक जुमे की नमाज इमाम के पीछे ही पढ़ी जाती है तो आपको सिर्फ सना पढ़कर खामोश हो जाना है फिर इमाम साहब सूरह फातिहा और कोई सूरत या कोई आयत पढ़ेंगे और आपको वो खामोशी से सुनना है इमाम साहब कुछ इस तरह से किरत करेंगे पहले सूरह फातिहा पढ़ेगे फिर कोई सुरह या कोई आयत मिलाएंगे इस तरह से अअूजु बिल्लाहि मिनश्शैतानिर्रजीम बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम अल्हम्दु लिल्लाहि रब्बिल आलमीन अर्रहमानिर्रहीम मालिकि यौमिदुदीन अिय्याक - न - बुदु व अिय्याक नस्तअीन अिह् दिनस्सिरातल मुस्तकीम सिरातल्लज़ीन अन् - अम् - त - अलैहिम , गैरिल मग्ज़ूबि अलैहिम वलज़ - जाल्लीन बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम इन्ना अन्जल्नाहु फ़ी लैलतिल - कदरि ( १ ) व मा अदरा-क मा लैलतुल - क़द्र ( २ ) लैलतुल - क़दरि खैरुम् - मिन् अल्फ़ि शहर् ( ३ ) त - नज्ज़लुल - मलाइकतु वररूहु फ़ीहा बिइज्नि रब्बिहिम् मिन् कुल्लि अम्रिन् (...

Charo Qul in Hindi mein

यह भी पढ़ें : Surah Naas in Hindi • कुल अऊज़ु बि–रब्बिन्नास । • मलिकिन्नास । • इलाहिन्नास । • मिन शर्रिल-वसवासील खन्नास । • अल्लज़ी युवस-विसु फ़ी सुदूरिन्नास । • मिनल जिन्नति वन्नास । Surah Naas Ka Tarjuma in Hindi • (ऐ रसूल ﷺ कह दो) कि मैं इन्सानों के माबूद की पनाह लेता हूं। • जो सारे इंसानों का मालिक है। • जो इंसानों का माबूद है। • उस वस्वसा डालने वाले पीछे हट जाने वाले की बुराई से , • जो लोगों के दिलों में वस्वसा डालता है • जिन्नों में से हो या इन्सानों में से। यह भी पढ़ें : Surah Kafiroon Ka Tarjuma in Hindi • (ऐ रसूल ﷺ) कह दो कि ऐ काफिरों • तुम जिन चीज़ों को पूजते हो, मैं उनको नहीं पूजता • और जिस (ख़ुदा) की मैं इबादत करता हूँ उसकी तुम इबादत नहीं करते • और जिन्हें तुम पूजते हो मैं उनका पूजने वाला नहीं • और जिसकी मैं इबादत करता हूँ उसकी तुम इबादत करने वाले नहीं • तुम्हारे लिए तुम्हारा दीन मेरे लिए मेरा दीन माफ कीजिए! हमने आपके ब्राउजर में Ad Blocker पाया है। Advertisements के ज़रिये हम जो पैसे कमाते हैं उसका इस्तेमाल इस वेबसाईट को चलाने के लिए किया जाता है। यही एकमात्र रास्ता है इस ब्लॉग को जारी रखने का। हम आपसे गुजारिश करते हैं कि अपने ब्राउजर के Settings में जाकर Sites पर क्लिक करें। उसके बाद Ads पर क्लिक करके Ad Blocker बन्द कर दें। 💓

चारो कुल हिंदी में अरबी में Charo Qul Hindi Me Likhe Hue

- Advertisement - • ⇢➤ सूरह काफिरून – कुल या अय्यूहल काफिरूनला • ⇢➤ • ➜⇢➤ सूरह फलक – कुल आ ऊजू बि रब्बिल फलक • ⇢➤ सूरह नास – कुल आउज़ू बी रब्बिन्नास नाजरीन चारो कुल के नाम सूरह काफिरून, सूरह इखलास, सूरह फलक, सूरह नास है अब आइये जाने 4 कुल हिंदी में अरबी में चारो कुल हिंदी में लिखे हुए • ⇢➤ सूरह काफिरून हिंदी में– कुल या अय्यूहल काफिरूनला आ- बुदू मा ता’बुदूनवला अंतुम आ बि दूना मा आबुदवला अना आबिदुम मा आ बद्दतुमवला अंतुम आ बि दूना मा आबुदलकुम दीनुकुम वलिया दीन • ⇢➤ सूरह इखलास हिंदी में– कुल हुवल लाहू अहदअल्लाहुस समदलम यलिद वलम यूलदवलम यकूल लहू कुफुवन अहद • ➜⇢➤ सूरह फलक हिंदी में– कुल आ ऊजू बि रब्बिल फलक मिन शर्री मा खलक़ वमिन शर्री गासिकिन इजा वकब वमिन शर्रीन नाफ्फासाती फिल उकद वमिन शर्री हसिदिन इज़ा हसद • ➜⇢➤ सूरह नास हिंदी में– कुल आउज़ू बी रब्बिन्नास मलिकिन- नास इलाहिन- नास-मिन शर्रिल वसवासिल खन्नास अल- लजी युवास्विसू फी सुदुरिन्नास मीनल जिन्नती वन्नास 4 कुल तर्जुमा इन हिंदी ⇢➤ 4 Qul Tarjuma in Hindi सूरह नास अरबी में قُلْ أَعُوذُ بِرَبِّ ٱلنَّاسِمَلِكِ ٱلنَّاسِإِلَٰهِ ٱلنَّاسِمِن شَرِّ ٱلْوَسْوَاسِ ٱلْخَنَّاسِٱلَّذِى يُوَسْوِسُ فِى صُدُورِ ٱلنَّاسِمِنَ ٱلْجِنَّةِ وَٱلنَّاسِ सूरह नास अरबी में सूरह नास का तर्जुमा आप कह दीजिए की मैं लोगों के पालनहार की पनाह में आता हूं लोगों के मालिक की और लोगों के माबूद की पनाह में वस्वसा डालने वाले और पीछे हट जाने वाले के शर सेजो लोगों के दिलो में वस्वसा डालता है चाहे वो इंसानों में से हो या जिन्नातों में से सूरह नास का तर्जुमा सूरह फलक अरबी में قُلْ أَعُوذُ بِرَبِّ ٱلْفَلَقِمِن شَرِّ مَا خَلَقَوَمِن شَرِّ غَاسِقٍ إِذَا وَقَبَوَمِن شَرِّ ...

Tags: 4 qul in hindi